शिशु

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो घर खुशियों से भर जाता है। हमारे समाज में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है, और वो घर की शान और रौनक होती हैं। ऐसे में जब उनकी जिंदगी की शुरुआत एक अच्छे नाम से हो रही हो, तो नाम भी ऐसा होना चाहिए जो उनके व्यक्तित्व को और भी निखारे। इसी सोच के साथ हम आपके लिए ‘विनीता’ जैसा एक सुंदर और प्यारा नाम लेकर आए हैं। शायद ये नाम आपको थोड़ा आम लगे, लेकिन जब आप इसका मतलब जानेंगे, तो यकीनन ये नाम आपके दिल को भा जाएगा। आइए जानते हैं विनीता नाम की क्या खासियत है।

विनीता नाम का मतलब और राशि

जब घर में बेटी पैदा होती है, तो वो अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आती है। इसलिए बेटियों को हमेशा लक्ष्मी का रूप माना गया है। शायद यही वजह है कि माँ-बाप अपनी बेटी का नाम बहुत सोच-समझकर रखते हैं, ताकि उसका नाम भी उतना ही प्यारा और खास हो जितनी वो खुद होती है। विनीता, उन्हीं खास नामों में से एक है। किसी भी नाम को रखने से पहले माता-पिता उसकी जानकारी लेते हैं। विनीता का मतलब विनम्र और सभ्य होता है, यानी एक ऐसी लड़की जो शालीन, समझदार और सबका दिल जीतने वाली होती है। इस नाम की राशि है वृषभ। इस लेख में आगे हम आपको बताएंगे कि विनीता नाम वाली लड़कियों का स्वभाव, उनका नक्षत्र और जीवन से जुड़ी कुछ और खास बातें क्या हैं।

नाम विनीता
अर्थ विनम्र, सभ्य, ज्ञान
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 11
धर्म हिन्दू
राशि वृषभ
नक्षत्र रोहिणी (ओ, बा, बी, बू, वा, वी, वू)
शुभ दिन शुक्रवार
शुभ रंग सफेद और हरा
शुभ रत्न माणिक्य

विनीता नाम का अर्थ क्या है?

विनीता नाम सुनने में भले ही पुराना लगे, लेकिन आज भी ये लोगों को बहुत पसंद आता है। इस नाम का मतलब विनम्र या नम्र स्वभाव वाली होता है। इस नाम की लड़कियां बहुत शांति से रहने वाली होती हैं, दूसरों की इज्जत करती हैं और अपने करीबियों से गहरा लगाव रखती हैं। ये लड़कियां स्वभाव से बेहद ईमानदार होती हैं और जिस पर भरोसा करती हैं, उसके लिए मुसीबत में हमेशा खड़ी रहती हैं। विनीता नाम वाली लड़कियों को बदलाव ज्यादा पसंद नहीं होते, ये अपनी जिंदगी को शांत और स्थिर रखना चाहती हैं। सबसे खास बात यह है कि इन पर भरोसा किया जा सकता है, ये कभी किसी का विश्वास नहीं तोड़ती हैं।

विनीता नाम का राशिफल

विनीता नाम की राशि वृषभ होती है। वृषभ राशि की लड़कियां स्वभाव से बहुत ही संवेदनशील होती हैं और धार्मिक चीजों को बहुत मानती हैं। इन्हें छोटी-छोटी बातों की जल्दी चिंता हो जाती है, जिसका असर इनके स्वभाव में भी देखा जा सकता है। कई बार अगर चीजें इनके मन के हिसाब से न हों, तो ये जल्दी निराश हो जाती हैं और इसी का कुछ लोग फायदा भी उठा सकते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि इस नाम की लड़कियां अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं, इसलिए ये ज्यादातर समय फिट और स्मार्ट बनी रहती हैं।

विनीता नाम का नक्षत्र क्या है?

विनीता नाम का नक्षत्र ‘रोहिणी’ है और ज्योतिष के अनुसार रोहिणी नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह बैलगाड़ी या रथ होता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – ओ, वा, वी, वू, बा, बी, बू। 

विनीता जैसे वृषभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

विनीता लड़कियों का एक सामान्य लेकिन खूबसूरत नाम है, ये नाम वृषभ राशि में आता है। यदि आप विनीता के अलावा दूसरा नाम ढूंढ़ रहे हैं, तो वृषभ राशि के अंतर्गत आने वाले अन्य अक्षर इ, उ, ए, ओ, व, ब आदि से शुरू होने वाले नामों की सूची को एक बार जरूर देखें।

नाम नाम
इशानी (Ishani) इशिता (Ishita)
उर्मी (Urmi) उर्मिला (Urmila)
उर्वशी (Urvashi) उर्वी (Urvi)
एकांशी (Ekanshi) एशा (Esha)
वागीश्वरी (Vagishwari) वाणी (Vaani)
वामिका (Vamika) वान्या (Vanya)
वीनू (Veenu) वंशिका (Vanshika)
बानी (Bani) ओवी (Ovi)
ओजस्वी (Ojasvi) ओमिशा (Omisha)

विनीता नाम से मिलते जुलते और भी नाम

विनीता काफी बेहतरीन नामों में से एक है, जिसे हर माता पिता अपनी बेटी का रखना चाहेंगे। लेकिन वहीं अन्य माता-पिता विनीता नाम के अलावा उससे मिलते -जुलते नाम की तलाश करते हैं। नीचे हम ऐसे ही मिलते-जुलते लड़कियों के नाम लेकर आए हैं। इनमें से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं। 

नाम नाम
वनिता (Vanita) श्वेता (Shweta)
एकता (Ekta) अर्शिता (Arshita)
अक्षिता (Akshita) हर्षिता (Harshita)
प्रणिता (Pranita) अमृता ( Amrita)
कविता (Kavita) संगीता (Sangeeta)
दक्षिता (Dakshita) योगिता (Yogita)
वंदिता (Vandita) अर्चिता (Archita)

विनीता नाम के प्रसिद्ध लोग

विनीता जैसे बेहतरीन नाम की खासियत की वजह से माता-पिता इसे बहुत पसंद करते हैं। इस नाम की महिलाएं भी काफी प्रसिद्ध हैं, शायद इस वजह से भी माता-पिता को इसे चुनने में आसानी होती है। यहां विनीता नाम की कुछ प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में बताया गया है –

नाम पेशा
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की संस्थापक और सीईओ
विनीता बल वैज्ञानिक
विनीता बाली उद्यमी
विनीता गुप्ता लुपिन फार्मा की सीईओ
विनीता देशमुख पत्रकार
विनीता अग्रवाल कवयित्री
विनीता मलिक अभिनेत्री
विनीता महेश टीवी अभिनेत्री
विनीता नायर अमेरिकी पत्रकार व टीवी होस्ट
विनीता पांडे शिक्षाविद व लेखिका

‘व’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

हर माता-पिता अपनी लाडली बेटी का नाम का बहुत प्यार से रखते हैं, लेकिन उसके पहले सभी जानकारी हासिल करते हैं। वैसे ही नाम के अक्षर का चुनाव भी यही सोचकर ही किया जाता है। यदि आप भी अपनी बेटी का नाम ‘व’ अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए नामों पर ध्यान जरूर दें।

नाम अर्थ
वैदेही (Vaidehi) सीता माता का नाम
विदिता (Vidita) ज्ञानी, समझदार
विपाशा (Vipasha) एक नदी का नाम, शुद्ध
वैष्णवी (Vaishnavi) देवी लक्ष्मी का रूप
वेदांगी (Vedangi) वेदों का अंग, धार्मिक ज्ञान से जुड़ी
वसुंधरा (Vasundhara) धरती माता
वारिधि (Varidhi) समुद्र, विशालता
वृष्टि (Vrishti) बारिश, बरसात
वर्णिका (Varnika) सुंदरता का प्रतीक, रंग से जुड़ी
वैभवी (Vaibhavi) ऐश्वर्य से भरी हुई

 

नाम के अर्थ की खासियत और अहमियत समझना सभी के लिए जरूरी होता है, क्योंकि बच्चे के नाम पर ही उसका जीवन का निर्भर रहता है। इसलिए अपने बच्चे का नाम चुनने से पहले माता-पिता सभी जानकरी हासिल करते हैं। बेटा हो या बेटी, दोनों के लिए बेहतर नाम ही तलाशे जाते हैं। इसलिए हमने इस लेख के जरिए विनीता नाम के अर्थ, राशि, नक्षत्र और स्वभाव के बारे में विस्तार से बताया है। इससे आपको भी नाम रखने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

विवेक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vivek Name Meaning in Hindi
वैभव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vaibhav Name Meaning in Hindi
विशाल नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vishal Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

पुलकित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Pulkit Name Meaning in Hindi

जब भी कोई माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखते हैं, तो वो सिर्फ एक नाम…

3 weeks ago

हिना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Heena Name Meaning in Hindi

हर धर्म के अपने रीति-रिवाज होते हैं। हिन्दू हों या मुस्लिम, नाम रखने का तरीका…

3 weeks ago

इवान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ivaan Name Meaning in Hindi

जब घर में बच्चे की किलकारी गूंजती है, तो हर तरफ खुशियों का माहौल बन…

3 weeks ago

आरज़ू नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aarzoo Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्म हैं और हर धर्म के लोग अपने-अपने तरीके से बच्चों…

3 weeks ago

मन्नत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mannat Name Meaning in Hindi

माता-पिता बच्चे के जन्म से पहले ही उसके लिए कई सपने देखने लगते हैं, जिनमें…

3 weeks ago

जितेंदर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitender Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बेटा जिंदगी में खूब तरक्की करे और ऐसा नाम…

4 weeks ago