शिशु

100 अच्छे नाम वृषभ राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

बच्चों के लिए वृषभ राशि नवीनतम नाम खोजना बहुत इंट्रेस्टिंग होता है। दरअसल वृषभ राशि को ‘ब’ नाम राशि, ‘व’ नाम राशि और ‘उ’ नाम राशि भी कहा जाता है। वृषभ राशि का स्वामी ग्रह ‘शुक्र’ होता है। जिसकी वजह से इस राशि में जन्मे लोगों में कोई न कोई कला जरूरी पाई जाती है, अपने बच्चे का नाम रखने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि उसकी राशि क्या है और उसकी राशि के अनुसार आपको किस अक्षर से नाम रखना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये सभी बातें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं जो बच्चे के व्यक्तित्व को संवारने में अहम भूमिका निभाती है। 

तो हम यहाँ आपको बताने वाले हैं कि वृषभ राशि में जन्मे लड़के कैसे स्वभाव के होते हैं। सबसे पहली बात इस राशि के लोग बहुत प्रतिभाशाली होते हैं, मेहनती और अपना हर कार्य बहुत लगन के साथ पूरा करने वाले होते हैं। ये लोग बहुत व्यावहारिक होते हैं और बेवजह के विवादों में नहीं उजलझते, इनमें बहुत ज्यादा धैर्य होता है, इनका करियर भी काफी अच्छा जाता है ये लोग आपने काम में भी अच्छा प्रदर्शन देते हैं, इन्हें समय के अनुसार चीजों का लाभ उठाना भली तरह से आता है, एक बार किसी काम को करने की ठान लें तो पीछे कदम नहीं हटाते हैं, इनके व्यक्तित्व के कारण लोग इनसे बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं, इन्हें इनका स्वाभिमान सबसे ज्यादा प्यार होता है, ये जिन्हें भी प्यार करते हैं बहुत सच्चे मन से करते हैं और बदले में सच्चे प्यार की अपेक्षा भी करते हैं। ये लोग अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं, वैसे तो इन्हें जल्दी किसी बात पर गुस्सा नहीं आता, लेकिन अगर इनका सब्र टूट जाए, तो सामने वाला अपनी खैर मनाए। इस राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षर ‘ब, व और उ’ हैं। इसलिए अपने राजा बेटे का नाम वृषभ राशि नाम के आरंभ के अक्षर से रखिए।

वृषभ राशि के अनुसार लड़कों के नाम

यहाँ वृषभ राशि नाम लिस्ट लड़कों के लिए दी गई है। नीचे दिए गए नामों में से कोई भी अच्छा सा नाम अपनी बेटे के लिए चुनें।  

‘ब’ से लड़कों के नाम

यदि आप हिन्दू बच्चे का नाम वृषभ राशि के लिए ढूंढ रहे हैं तो राशि में आने वाले ‘ब’ अक्षर से उसका कोई बेहतरीन नाम रख सकते हैं, इसके लिए नीचे ‘ब’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट दी गई है:

नाम अर्थ
बिनल राजकुमार, सुखी रहने वाला व्यक्ति
बाजिश शक्तिशाली, बहादुर
बृजेश बृज का राजा, भगवान
बजरंग शक्ति, ताकतवर, नारंगी रंग
बिपिन शानदार, आजाद
बद्री शिव का अवतार, ईश्वर, प्रभु
बाजील दयालु, अच्छे दिल का
बंसीधर श्रीकृष्ण, बांसुरी बजाने वाला, मोहक
बसित विशाल, फैला हुआ, विशाल
बंकिम विवेक, बुद्धि, चतुर व्यक्ति
बसंत ऋतु, ताजगी से भरा
बकुल सतर्क, चौकन्ना, चालाक
बमन महान व्यक्तित्व, अच्छे दिल का
बिदित बुद्धिमान, तेज, समझदार
बवेश ईश्वर का रूप, कृपा करने वाला
बनज पंकज,  प्राकृतिक, जंगल का जन्मा
बलवंत बहुत शक्तिशाली, भगवान हनुमान
बनवारी भगवान कृष्ण, वृंदावन के कुंज में रहने वाला
बिलास प्रतिभाशाली, आजीविका, चंचल
बरन कुलीन आदमी, महान
बिरेन्द्र योद्धाओं का राजा, वीर
बेजुल आशीर्वाद, रक्षा करने वाला
बिपिन शरण देने वाला, उत्तम
बीरल अमूल्य, कीमती
ब्रह्मा ब्रह्मांड के निर्माता, संसार के रचयिता

‘व’ से लड़कों के नाम

यदि आप वृषभ राशि के बालक के लिए नाम रखने के लिए ‘व’ अक्षर से कोई प्रभावशाली और अनूठा नाम खोज रहे हैं, तो नीचे दिए गए नामों पर एक नजर डालें:

नाम अर्थ
वेदांत धर्मशास्त्र, ज्ञान से भरा
वैदिक वेद से संबंधित
वैशंत शांत और जगमगाता सितारा, रौशन
व्रजेन्द्र इंद्र, प्रबल इंद्र
वाकुल धैर्यवान, चौकस
वामदेव भगवान शिव, नीलकंठ
वंशीधर भगवान कृष्ण, बांसुरी बजाने वाले
विबुध बुद्धिमान, पंडित, देवता
वनस सुंदरता से भरा, इच्छा, तमन्ना
वंदन अभिवादन, तारीफ के लायक
वंश पिता की आने वाली पीढ़ी, कुल
वरद अग्नि देवता, गणपति
वरदान भगवान शिव, कृपा, आशीर्वाद
वैश्रवण कुबेर,धन के देवता
वंदित सराहना, जिसे सारी दुनिया सलाम करे
वर्धन शुभ, समृद्धि बढ़ाने वाला
वर्धित विशालीकरण, विकसित
वरिन उपहार, नजरानाम, भेंट
वेदांश वेद का भाग या अंश
वनिज भगवान शिव, व्यापारी
वक्रतुंड भगवान गणेश के कई नामों में से एक
वर्चस्व जो सही मार्ग पर हो, शक्तिशाली
वेदीश वेदों के स्वामी, हिंदू पौराणिक कथाओं का पूरी तरह से ज्ञान होना
वेदिक चेतना, वेदी
वीर साहसिक, योद्धा, बिजली के समान
विराज सूर्य, वैभव, शासक
वियन ऊर्जा से भरपूर, जिंदादिल
विभय भय से मुक्त, निडर
विभास चमकदार, प्रकाशमान
विभोर प्रेरित होना, प्रायोजित
विभुम महानतम, महान कार्य को अंजाम देने वाला
विराश सभी योद्धाओं के राजा, बहादुर
विक्रांत शक्तिशाली, योद्धा
विभूति महान व्यक्तित्व, उच्च पद प्राप्त करने वाला
विबोध समझदार, बुद्धिमान
विमर्श विवेचन, विचार
विदीप उज्ज्वल, प्रकाशमान, रौशनी से भरा
विधांत सम्मान, आदर
विद्युत बिजली की चमक जैसे, हुनरमंद
विदुर समझदार, भगवान कृष्ण का मित्र
विद्यांश ज्ञानी, ज्ञान प्राप्त करने वाला
विहत सफल, प्रगति करना
विहान भोर, सवेरे
विहर्ष अभिराम, प्रसन्न
विजीश भगवान शिव, जीत का भगवान
विजीत अजेय, जीत हासिल करने वाला
विक्रम भगवान विष्णु
विकट महाकाय और विशाल, भगवान गणेश
विमल पवित्र, शुद्ध, सफेद
विकंशु शास्त्रों के अनुसार ये नाम शक्ति का प्रतीक है

‘उ’ से लड़कों के नाम

वृषभ राशि के लड़कों के लिए नीचे ‘उ’ अक्षर से कुछ नवीनतम, अनूठे व प्रभावशाली नामों की लिस्ट दी गई है। अगर आप भी ‘उ’ अक्षर से बच्चे के नाम की शुरुआत करना चाहती हैं, तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर ध्यान दें:

नाम अर्थ
उमेद उम्मीद, मंशा, भरोसा
उजेश जो प्रकाश देता है, जीता हुआ
उदंत सही संदेश देना वाला, मार्गदर्शक
उदयन उभरता हुआ, उजागर
उद्धव भगवान कृष्ण का मित्र
उपांशु जप करना, धीरे आवाज में की गई प्रार्थना
उत्कर्ष समृद्धि, जागृति, उन्नति
उत्सर्ग समर्पित, दान, त्याग
उत्तंक बादल, शिष्य
उग्रेश भगवान शिव, भोलेनाथ
उपम प्रथम, सबसे ज्यादा
उराव उत्तेजना,प्रेरणा
उपवन छोटा सा बगीचा
उपास्य पूजा, अर्चना
उपेंद्र भगवान विष्णु के कई नामों में से एक
उत्पल जल कुमुद, कमल खिलना
उत्तमेष भगवान शिव, परमात्मा
उत्तल बलवान, शक्तिशाली
उजेंद्र विजेता, जिसे हराया न जा सके
उत्सर्ग दान, बलिदान
उपकार एहसान, दयालुता
उपदेश ज्ञान, भाषण
उमंग उत्साह, जोश से भरा
उल्लास प्रकाश, खुशी, वैभव
उमानंद भगवान शिव, हिन्दू भगवान

उम्मीद है वृषभ राशि नवीनतम नाम की आपकी तलाश इस आर्टिकल में पूरी हो गई होगी। हर राशि में जन्मे बच्चे में कोई न कोई खासियत होती है ठीक उसी प्रकार वृषभ राशि में जन्मे लड़के भी सुलझे स्वभाव के होते हैं, बाकी आगे चलकर उनका व्यक्तित्व किस प्रकार से निखर के सामने आता है यह समय के साथ ही पता चलता है, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाएं और बच्चे का अच्छे अर्थ वाला नाम रखना उन्ही कर्तव्यों में से एक है।

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

2 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

2 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

2 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

2 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

2 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

2 weeks ago