शिशु

100 अच्छे नाम वृश्चिक राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

हिन्दू बच्चे का नाम वृश्चिक राशि के लिए रखते समय सभी पेरेंट्स यही चाहते हैं कि नाम एकदम अनूठा और अच्छे अर्थ वाला हो। क्या आपकी बेटी वृश्चिक राशि की है और आप राशि के अनुसार उसका नामकरण करना चाहते हैं, अगर आपका जवाब है हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। हर राशि की अपने आप में कुछ खासियत होती हैं, जैसे स्वभाव, पसंद, नापसंद, विशेषता और आने वाली जिंदगी आदि के बारे में उसकी राशि द्वारा पता चलता है। इस लेख में आपको वृश्चिक राशि के अनुसार लड़कियों के नवीनतम नाम दिए गए हैं। अपनी बेटी के लिए वृश्चिक राशि नवीनतम नाम रखने से पहले यह जानिए कि कैसी होती हैं वृश्चिक राशि की लड़कियां!

इस राशि का स्वामी मंगल है, जिसकी वजह से इस राशि की लड़कियां बहुत दिलेर, निडर और थोड़ी क्रोधी होने के साथ साथ जिद्दी स्वभाव की होती हैं। अंतर्ज्ञान की भावना इनकी एक बड़ी ताकत होती है और इस वजह से ये हर बात की तह तक जाती हैं, इस राशि की लड़कियां भले बहुत सुंदर न हो लेकिन हमेशा आकर्षण का केंद्र होती हैं। इनके साथ जो भी रहता है वे उसके प्रति अपना रिश्ता बहुत ईमानदारी के साथ निभाती हैं, ये जितनी अच्छी दोस्त होती हैं, उतनी ही बुरी दुश्मन भी बन जाती हैं, इनकी वाणी बहुत कठोर होती हैं मगर ये दिल की साफ होती हैं। यह एक अच्छी प्रेमिका और पत्नी भी साबित होती हैं, यह घर परिवार को जोड़कर चलने में विश्वास रखती हैं। वृश्चिक राशि नाम के आरंभ के अक्षर हैं ‘न और य’ तो अगर आप भी अपने बच्ची के लिए एक अनूठा या प्रभावशाली नाम तलाश कर रहे हैं, तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। 

वृश्चिक राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

यहाँ आपको वृश्चिक राशि नाम लिस्ट लड़कियों के लिए दी गई है, आप इसमें दिए गए नामों में से कोई भी अच्छा सा नाम अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।  

‘न’ से लड़कियों के नाम

अगर आप अपनी वृश्चिक राशि की बालिका के लिए नाम खोज रहे हैं और ‘न’ अक्षर से एक नवीनतम और बेहतरीन नाम रखना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट में मौजूद नामों को जरूर देखें: 

नाम अर्थ
नव्या जो प्रशंसा के काबिल हो, योग्य, सराहनीय
नैनीशा आकाश, अंबर
नवीरा शीर्ष, उच्च
नंदना बेटी, विजय प्राप्त करने वाली
नावेन देवी लक्ष्मी
नविस्ता युवा, देवी के नामों में से एक
नविया जो कुछ नया लेकर आए
नयना सुंदर आँखों वाली कन्या
नीतिका नैतिक, धार्मिक
नेहल बारिश, आकर्षक
नेर्या प्रकाश, चमकदार
निसिका जो सबसे अच्छी हो, उत्कृष्ट
निधिका सिद्धांत पर चलने वाली , धनवान
नीरा ईश्वर का अंश, नीर, जल
नीरजा कमल का फूल, पवित्र
नव्यता नवीन, नया
नैरिती अप्सरा, हूर
नीलम नीलम, कीमती नगीना
नम्रता अच्छे व्यवहार की, कोमल मन
नताली राजकुमारी, लोगों के दिलों पर राज करने वाली
नयनतारा जो सभी प्रिय है,आँखों की तारा, लाडली
नीलाक्षी नीली आँखों वाली, सुंदर लोचन
निष्ठा आधार, सम्मान, आदर
नित्या माँ दुर्गा के नामों में से एक, निरंतर
निधिमा धनी, सम्पत्ति, खजाना
नीलांबरी नीला आसमान, अम्बर
नरुवी पुष्प, खुसबूदार फूल
निमिशा आँखों की चमक, पल
नैवेद्या भगवान की आरती, ईश्वर की भक्ति में लीन रहने वाली
नभ्या ईश्वरीय शक्ति
निर्विका यौद्धा, बहादुर, सैनिक
नमस्या देवी, पवित्र, शुद्ध
नलिनी कमल, पंकज, नीर, जल
नयजा ज्ञान प्राप्त करने वाली
निर्जरा युवा, जो कभी वृद्ध न हो
निरूपा आदेश करना, हुक्म देना
नीरोशा देवी लक्ष्मी, सुखमय
निर्जला बिना जल के रखे जाने वाला उपवास
नीरा अमृत, भगवान का अंश, पवित्र पानी
निराधार आत्मनिर्भर, अपने पैरों पर खड़े होना
निखिता गंगा नदी का एक और नाम, निरंतर बहने वाली
निरंजना देवी दुर्गा, पूजा, पूर्णिमा की रात
नायसा मिलजुल करने रहने वाली, अच्छे स्वभाव की लड़की
नाव्यश्री जवान या लोगों की प्रशंसा करने के काबिल होना
नाशिका अक्षय
नमस्वी देवी पार्वती, प्रसिद्ध
नलिनी सुंदर, महकदार, पंकज
नैसिथा चतुर, तेज बुद्धि वाली
नैना खूबसूरत आँखों वाली, देवियों के नामों में से एक
नादिया शुरुवात, पहल करना, माँ काली

 

‘य’ से लड़कियों के नाम

यहाँ आपको वृश्चिक राशि के अनुसार ‘य’ अक्षर से शुरू होने वाले बेहतरीन और नवीनतम नामों की लिस्ट दी गई है: 

नाम अर्थ
योगिता क्षमता, कुछ कर दिखाने में सक्षम
यशसा लोकप्रिय, नामवर, हस्ती
यन्ति देवी पार्वती, हिन्दू देवी
यजना अर्चना, धार्मिक
युगांतिका अंत तक रहने वाली, सच्ची साथी
यशानी जिसने सफलता प्राप्त की हो
योगन्या सच की साथी, ईमानदार
याद्वा अंतर्ज्ञान, बुद्धि, मन
यती लोगों की अज्ञानता मिटाने वाली
यस्मीनी यह एक सुंदर और प्यारा फूल है जो सफेद है
यशना प्रार्थना करना; सफेद गुलाब
यशीला धनी, नामवर, जिसे सारा संसार जाने
यासना प्रार्थना, अरदास, ईश्वर से मांगना
याना जिसकी कृपा भगवान पर हो, नया जीवन देने वली
यक्षत्रा तारे की तरह जगमगाने वाली, चमकता तारा
युक्त्वा ईश्वर की भक्ति में लीन होना
याचना दुआ, निवेदन, प्रार्थना करना
यामि स्वर्ग की अप्सरा,उन्नति, राह
यज्ञाशा जिसकी कोई कीमत न लगाई जा सके, अनमोल
यजा एक धार्मिक लड़की, त्यागी
यिहांति शांति, चैन, आनंद
यज्ञा पूजा, त्याग की मूरत
योगमाया भगवान के करीब रहने वाली, प्रभु भक्त
येष्णा दिल को सुकून देने वाली, सुखमय
याम्या रात्रि, भगवान शिव और भगवान विष्णु का एक और नाम, भोर
याधना चेहरे की मुस्कान, हमेशा खश रहने वाली
यामी प्रभु, भगवान, संसार का मालिक
यामृता जो सबका भला करती हैं, अच्छे स्वभाव की लड़की
यशस्वी जिसका सारे जग में नाम हो, मशहूर होना
युभाशाना माँ लक्ष्मी, देवी
याति देवी दुर्गा, अपने उद्देश्य का पालन करने वाली
यमका यह एक लड़की का नाम जो बहुत खूबसरत फूल के समान है
याशीला प्रसिद्ध, जीत हासिल करने वाली, धनवान
यशनील बेहतरीन, विजयी, कामयाब
योगदा देवी दुर्गा, लोगों की आत्मा का मिलन
योत्शना चंद्रप्रकाश, चाँद की तेज रोशनी
यथार्था जो सच्चाई के करीब हो, इंसाफ पसंद
यामुरा चन्द्रमा का प्रकाश
येणाक्षी हिरन जैसी सुंदर आँखों वाली, आकर्षक नेत्र
यश्मिता गौरवशाली, मशहूर, लोकप्रिय
याशिका नाम कामने वाली, यश
यसिरहा दयालु, रहम दिल, लोगों के प्रति उदार
युमन जिसकी किस्मत अच्छा हो, कामयाब
युवाक्षी जिसकी आँखें बहुत सुंदर हों, खूबसूरत नैन
युक्ति रणनीति, शक्तिशाली, निडर
योषा नारी, औरत, महिला
युवरानी राजकुमारी, युवा रानी
यूशा युवा कन्या, जवान
योचना अच्छी सोच रखने वाई, विचारशील
योसिता स्त्री, संगनी, अच्छी पत्नी

बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसलिए ऐसे ही कोई भी नाम न रखें, बल्कि उसकी राशि के अनुसार ही नाम रखें। वृश्चिक राशि को न नाम राशि और य नाम राशि भी कहा जाता है। अच्छे नाम खोजने के लिए आप इस लेख की सहायता लेकर अपनी बेटी के लिए एक बेहतरीन और अलग सा नाम चुन सकते हैं।

समर नक़वी

Recent Posts

200+ ईसाई लड़कों के नाम अर्थ के साथ

नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…

11 hours ago

लड़कियों के लिए 200+ सबसे नए और यूनिक हिन्दू नाम, अर्थ के साथ

मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…

13 hours ago

मुस्लिम लड़कियों के 250+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

भारतीय मुस्लिम बच्चियों के नाम रखने की जब बात आती है, तो हो सकता है…

21 hours ago

मुस्लिम लड़कों के लिए 200+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी…

22 hours ago

लड़कों के लिए 200+ अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…

1 day ago

200+ ईसाई लड़कियों के नाम अर्थ के साथ

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…

2 days ago