शिशु

100 अच्छे नाम वृश्चिक राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

हम जानते हैं कि आप वृश्चिक राशि के अनुसार अपने बेटे के लिए कोई अच्छा सा नाम खोज रहे हैं, वृश्चिक राशि खुद में एक शक्तिशाली राशि मानी जाती है, इस राशि के अंतर्गत जो अक्षर आते हैं, वे हैं ‘न’ और ‘य’। चूंकि इन अक्षरों से नाम काफी आसानी से मिल जाते हैं इसलिए हिन्दू बच्चे का नाम वृश्चिक राशि के लिए रखते समय पेरेंट्स चाहते हैं कि एक अनूठा और प्रभावशाली नाम मिले। वृश्चिक राशि को न नाम राशि और य नाम राशि भी कहा जाता है। यह जलतत्व की राशि है और इसके स्वामी ‘मंगल’ माने जाते हैं और मंगल ग्रह को नव ग्रहों में सेनापति की उपाधि दी गई है। इस राशि के लड़कों की कद काठी बहुत अच्छी होती है, यह अपनी मन की करने में विश्वास रखते हैं, यह निडर होते हैं और अपना काम बहुत ईमानदारी के साथ पूरा करते हैं। यह एक बार जिस चीज को ठान लेते हैं उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं, इनके जिद्दी स्वभाव से इनकी जीवनसाथी को हमेशा इनके ही अनुसार चलना पड़ता है, यह अपनी भावनाएं सबके साथ साझा नहीं करते हैं। इनकी वफादारी के जितने चर्चे होते हैं, उतनी ही इनकी दुश्मनी भी मशहूर है, यह मजाकिया स्वभाव के होते हैं और इन्हें हँसी-मजाक करना पसंद होता है, यह बहुत जल्द तरक्की हासिल करते हैं, इनका व्यक्तित्व रहस्यमय होता है, इनको समझ पाना आसान नहीं होता है, इन्हें अपनी भावनाओं को अच्छी तरह से नियंत्रण करना आता है। राशि के गुण और बाकी चीजें इसके स्वामी पर आधारित होती हैं, जो बच्चे के व्यक्तित्व में आपको धीरे-धीरे नजर आएगी। तो वृश्चिक राशि वाले बालकों से जुड़ी इन जानकारियों को प्राप्त करने के बाद इस लेख में आपको वृश्चिक राशि नाम लिस्ट लड़कों के लिए दी गई है, यदि आपका बच्चा भी वृश्चिक राशि का है तो आप इस लेख की सहायता ले सकती हैं।  

वृश्चिक राशि के अनुसार लड़कों के नाम

यहाँ आपको वृश्चिक राशि नवीनतम नाम लिस्ट दी गई है। इसमें वृश्चिक राशि नाम के आरंभ के अक्षर ‘न’ और ‘य’ से बेहतरीन नामों की अलग-अलग 2 लिस्ट दी गई हैं। आप नीचे दिए गए नामों में से कोई भी अच्छा सा नाम आपके बेटे के लिए चुनें। 

‘न’ से लड़कों के नाम

यदि आपके बेटे की जन्म राशि वृश्चिक है और आप उसका नाम इस राशि के अनुसार ‘न’ अक्षर से रखने की सोच रहे हैं, तो आपको नीचे दी गई बेहतरीन नामों की लिस्ट पर एक नजर करनी चाहिए:  

नाम अर्थ
नदीश नदी के देवता, आशा, उम्मीद
नाहीम खूबसूरत आखें, लोचन
नैनेश भगवान का तीसरी आँख, नेत्र
नकुल महाभारत के चौथे पांडव राजकुमार
नमित विनीत, अभिवादन में झुकना, सम्मान करनेवाला
नंदक अनुष्ठान करना, सबका प्रिय
नंदीधर भगवान शिव
नारद संत, नारायण का भक्त
निशाम शीतल, पावन
निशव बेहतरीन, जिसकी तुलना न की जा सके
निष्य संध्या, शक्तिशाली
निवृत सारी दुनिया से अलग, आदित्य, अनोखा
निर्भय बहादुर, निर्भीक, निडर
निरूप परमेश्वर, निराकार
नरेन कल्पनाशील, उत्साही
नागेश नागों के देवता, शेषनाग
नीकम आरजू, तमन्ना, खुश
निकीर्तन लोगों की बड़ाई करना, प्रशंसा, योग्य
नीशाध हंसमुख, चंचल
निशांत भोर, शांति, एक अच्छी सुबह
नितेश कानून का देवता, निपुण, अनुयायी
नृपेश राजाओं के राजा, महाराज
नवेध भगवान का प्रसाद, चढ़ावा
नंदिन पुत्र, मनभवन
नवरंग सुंदर, आकर्षक
निरोष क्रोधहीन, शांत
निखिल खिला हुआ, प्रफुल्लित
नंदिक भगवान शिव की सवारी, जो सबके मन को भाए
नकीन आकाश में रहने वाला, तरक्की पसंद इंसान
नभन महान, प्रतापी, गौरवपूर्ण
नभिज भगवान ब्रह्मा, हिन्दू भगवान
नारुन लोगों को सही मार्ग दिखाना, नेता
नीरद बादल, मेघ, नीरद
नेल्वीन पवित्र, दिव्य, रचयता
नेविद भगवान का दिया हुआ तोहफा, आशीर्वाद
निद्धा दया का भाव रखना, परिश्रमी
निदित रचनात्मक तरीके से हर काम को पूरा करना, हुनरमंद
नीरेश किसी से भयभीत न होने वाला, निडर
निहांत कभी न खत्म होने वाला, अनंत
नमन चिन्ह, लोकप्रिय
नर्या साहसी, बहादुर, मर्दाना
नाथन देवता की तरह महान, गौरवशाली
नारून मार्गदर्शन करने वाला, नेता
नार्मन हसमुख, चंचल, प्रिय
निकुंज निवास, रहस्यमय, असीम
निध्रुवा एक सच्चा साथी, शानदार, वादा निभाने वाला
निर्जित जिसने जीत हासिल किया हो, कामयाब, वीर
निसर्ग सृष्टि, मायाशक्ति
निघण आज्ञा का पालन करने वाला, अयोध्या का राजा
नक्षित नक्श बनाने वाला, खाका खीचना

‘य’ से लड़कों के नाम

वृश्चिक राशि के अनुसार अगर आप अपने बालक का नाम ‘य’ अक्षर से रखने का सोच रहे, जो अनूठे और प्रभावशाली नाम हों तो नीचे दी गई लिस्ट जरूर देखें:

नाम अर्थ
यांनिश कृपा, दया करने वाला, रहम दिल
यसश तेज बुद्धि, अक्लमंद, सूझबूझ से काम लेना
योधिन सैनिक, साहसी, जीतने वाला
याद्विक अनोखा, जिसकी तरह कोई न हो
युज्य शक्तिशाली, बल, सक्षम
यमिर आफताब, चाँद
याधावन भगवान कृष्ण, हिन्दू देवता
यामजित भगवान शिव, नीलकंठ
याशील ऊँचाई प्राप्त करने वाला, सफल व्यक्ति
याशन नीलकंठ, शिखंडी, भगवान शिव
येधंत प्रकाशमान, चमकदार
योजित योजना बनाने वाला, चतुर
यातिष भक्तों के प्रभु, संसार के मालिक
योहान मशहूर, सबसे श्रेष्ठ
यागन्या ईश्वर का सबसे बड़ा भक्त, धार्मिक
यांचित प्रताप, दयालु, नर्म दिल
यूशन चट्टान के सामान, साहसी, पहाड़
यानीशा आशा रखने वाला, उम्मीद
याकुल समझदार, सुंदर
यशेष जिसे सब जानते है, कामयाब व्यक्ति
यशविन उगता हुआ सूरज, भगवान कृष्ण
यातन आराधक, भगवान की भक्ति में लीन रहने वाला
यत्विक प्रेम के देवता, जिसका लक्ष्य सफलता प्राप्त करना हो
यशित प्रसिद्ध, जिसकी तुलना न की जा सके
यस्विन सफल होना, विजयी
यिशाई ईश्वर का दिया उपहार, कृपा
यशस्व प्रसिद्धि व्यक्ति, नामवर
यदुवीर भगवान कृष्ण
युकिन आनंद से भरा, जिसे आजादी पसंद हो
युवानेश बहादुर, युवाकाल, अंबर
युवराज उत्तराधिकारी, राजकुमार
युपक्ष जिसका लक्ष्य जीत हासिल करना हो, विजयी
यजवी धार्मिक, धर्म की राह पर चलने वाला
युदांत्र अनंत, जिसका कोई अंत न हो
यभ्य मददगार, स्वामी, प्रभु
युगांधर ईश्वर, संसार का रचयता
यतीन्द्र जिसने सन्यास लिया हो, इंद्र देव
यायिन तुरंत, तीव्र, भगवान शिव के नामों में एक नाम
येश्वंत प्रसिद्धि और सम्मान पाने वाला, अच्छा मनुष्य
योधीन जंग जीतना, युद्ध के मैदान में विजय प्राप्त करना
योगिन भगवान शिव जो योग के देवता हैं, तपस्वी, भक्त
योगीन भगवान हनुमान के नामों में से एक नाम, सज्जन, ऋषि
योहन सब पर दया करने वाला प्रभु, कृपा, आशीर्वाद
यजत दिव्य, चंद्रमा
युधाजित युद्ध जीतने वाला, विजेता, सैनिक
यजिन भगवान का सबसे बड़ा भक्त, आध्यात्मिक
यदनेश उल्लास, खुशियां बिखेरने वाला
योगी योग करने वाला, ध्यान में मग्न रहना
यज्ञेश भगवान विष्णु, भास्कर
यतिन तपस्या करना, भक्त

हिन्दू धर्म में नाम का बहुत महत्व है, इसलिए नामकरण की प्रक्रिया भी पूरी विधि विधान के साथ की जाती है, राशि के अनुसार निकलने वाले अक्षर के आधार पर नाम रखने कि यह प्रथा बहुत समय से चली आ रही है, आपको बच्चे का नाम किस अक्षर से रखना है यह उसकी राशि के मुताबिक ही तय होता है, उम्मीद है वृश्चिक राशि के बालक के लिए ऊपर दिए गए नामों की लिस्ट में से आप अपने बेटे के लिए अब कोई अच्छे अर्थ वाला नाम चुन चुके होंगे।

समर नक़वी

Recent Posts

सिद्धांत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Siddhant Name Meaning in Hindi

जब घर में एक बच्चे का जन्म होता है, तो ऐसा लगता है जैसे भगवान…

13 hours ago

आलिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aaliya Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना एक दिलचस्प लेकिन बहुत सोच-समझकर किया जाने वाला काम होता है।…

23 hours ago

सारिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sarika Name Meaning in Hindi

क्या आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनते ही…

2 days ago

जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका…

2 days ago

35+ पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi

यह बात तो बिलकुल सत्य है कि पति के जीवन में पत्नी की भूमिका ऐसी…

2 days ago

35+ माँ और बेटे के बंधन पर कोट्स, स्टेटस और मैसेज | Mother And Son Bonding Quotes, Status And Messages In Hindi

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

2 days ago