Categories: शिशु

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल होता है और इस दिन की याद ताउम्र उन्हें मुस्कुराने की वजह देती है। जिस दिन वह नन्हा सा राजकुमार आपके जीवन में आया था वह दिन कितना खास था! इस दिन की खुशी का कोई तोड़ नहीं है और आप जरूर बार-बार उस दिन को याद करते होंगे। अब जब आपका लाडला एक साल का पूरा होने वाला है तो उसके जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए भी आपने बहुत कुछ सोच रखा होगा। बर्थडे केक, पार्टी, खिलौने और तोहफे लाने के साथ आप इस दिन उसे अपने आशीर्वाद और प्यार के साथ विशेष शुभकामनाएं देकर एक बेहतरीन याद बना सकते हैं। बच्चा भले ही अभी कुछ समझने के लिए छोटा हो लेकिन ये बर्थडे विश, बर्थडे मैसेज और बर्थडे कोट्स ग्रीटिंग कार्ड या पोस्टर पर लिखकर या सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आप लंबे समय के लिए उन्हें संजो सकते हैं और उसके बड़े होने पर उसे दिखा सकते हैं।

बेटे की पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं (1st Birthday Wishes For Baby Boy)

पहला जन्मदिन खास होता है क्योंकि पिछला साल मात-पिता को उस खुशी का अहसास करा गया होता है जो उन्हें कभी अनुभव नहीं हुई थी। दुनिया में एक ऐसा नन्हा जादूगर आया है जिसकी दुनिया आपके ही इर्द गिर्द घूमती है। तो बेटे के पहले  जन्मदिन पर उसके साथ बिताए पूरे साल की प्यारी यादों, उसकी नटखट हरकतों व प्यारी मुस्कान के मुरीद होते हुए उसे शुभकामनाएं दें।

छोटे बच्चे के लिए फर्स्ट बर्थडे विशेस और मैसेज (1st Birthday Wishes And Messages For Little Boy)

उसे प्रिंस कहें, लड्डू कहें, लिटिल चैंप कहें या लिटल स्टार, अपने बेटे को उसके फर्स्ट बर्थडे पर ऐसी शुभकामनाएं दें जो उसे जिंदगी भर की खुशियां दें। नीचे हमने बेस्ट फर्स्ट बर्थडे विशेस और मैसेज दिए हैं जिनमें से आप अपना पसंदीदा संदेश चुन सकते हैं।

  • तुम्हारा पहला जन्मदिन एक नई शुरुआत है। भगवान तुम्हारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां, प्यार और सफलता लेकर आए। जन्मदिन मुबारक हो मेरे लिटिल स्टार!
  • नन्हे से तुम्हारे जीवन का पहला साल शानदार हो! तुम्हारी मुस्कान हमेशा ऐसी ही चमकती रहे और तुम हर दिन नई खुशियां पाओ। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे प्यारे बेटे को!
  • इस पहले जन्मदिन पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा उज्जवल और खुशहाल रहे और तुम्हारी मुस्कान से यह दुनिया रोशन होती रहे। हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे जादूगर!
  • तुम्हारी क्यूट सी मुस्कान और मासूमियत से ये दुनिया और भी प्यारी बन गई है। हैप्पी फर्स्ट बर्थडे मेरे लाडले!
  • मेरे प्यारे बेटे, तुम्हारे पहले जन्मदिन पर कामना है कि तुम हमेशा हंसते रहो और हर कदम पर सफलता पाओ। भगवान तुम्हारे जीवन को ढेर सारी खुशियाँ दे। हैप्पी बर्थडे!
  • तुम्हारा पहला जन्मदिन हमारे लिए एक खास और प्यारा मौका है। ईश्वर तुम्हारी जिंदगी को ढेर सारी खुशियों, सफलता और अच्छी सेहत से भरपूर रखे। जन्मदिन मुबारक हो, नन्हे सितारे!
  • तुमसे बड़ी कोई खुशी नहीं, तुमसे प्यारी कोई चीज नहीं! तुम्हारे पहले जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे प्यारे बच्चे!
  • तुम्हारी मासूमियत और हंसी हमारे दिलों को बहुत सुकून देती है। भगवान तुम्हें हमेशा स्वस्थ और खुश रखे। हैप्पी बर्थडे मेरे लाडले!
  • तुम्हारे पहले जन्मदिन पर भगवान से यही प्रार्थना है कि तुम हमेशा खुश रहो, मुस्कुराते रहो और मम्मी-पापा की जान बने रहो। हैप्पी बर्थडे प्रिंस!
  • पिछले एक साल में तुम्हारी मुस्कान और तुम्हारी नटखट हरकतों ने सबका दिल ही जीत लिया है! ढेर सारी खुशियां तुम्हारे साथ रहें, तुम हमेशा ऐसे ही प्यारे और शरारती रहो मेरे बच्चे। हैप्पी बर्थडे चैंप!
  • हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे, तुम्हारे मुस्कुराते चेहरे को देखकर मेरी सारी थकान उतर जाती है, भगवान इस मासूमियत को सदा बनाए रखे।
  • तुम हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा हो। तुम्हारे पहले जन्मदिन पर भगवान से दुआ है कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा खुशहाल और सफल रहे। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे!
  • तुम्हारी नन्ही मुस्कान में ऐसा जादू है कि दिल खुशी से भर जाता है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरे प्यारे बच्चे!
  • तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान और शरारतें हमें हर रोज नई खुशी देती हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे छोटे से शैतान!
  • पहला जन्मदिन एक नई शुरुआत है, एक नई यात्रा का पहला कदम। हम सब तुम्हारे साथ इस यादगार दिन को हमेशा याद रखेंगे। हैप्पी बर्थडे नन्हे फरिश्ते!

प्यारे बच्चे के लिए फर्स्ट बर्थडे कोट्स (1st Birthday Quotes For Cute Baby Boy)

नीचे बेटे के लिए कुछ बेहतरीन फर्स्ट बर्थडे कोट्स दिए गए हैं। इन्हें फर्स्ट बर्थडे कोट्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करने, व्हाट्सएप पर पर्सनल या ग्रुप मैसेज के रूप में भेजने से आपके रिश्तेदार और दोस्त भी इसकी तारीफ करने को मजबूर हो जाएंगे।

  • पहला जन्मदिन है, एक साल का तू हुआ,हमारी दुनिया को तूने, खुशियों से सजा दिया।तेरी मुस्कान है जैसे, सूरज की रौशनी,तेरे बिना ये दुनिया, लगे जैसे वीरानी। हैप्पी बर्थडे मेरे लाडले!
  • तुम्हारे छोटे हाथों से लेकर तुम्हारी बड़ी मुस्कान तक, तुम हर दिन को और भी रोशन करते हो। पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरे लड्डू!
  • छोटे से इस जीवन में, तू है सबसे खास,तू है हमारी खुशियों का, सबसे प्यारा एहसास।तेरे पहले जन्मदिन पर, ढेर सारी शुभकामनाएं,तेरी जिंदगी हो रोशन, बेशुमार खुशियों से सजाएं।हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे!
  • तुम्हें बढ़ते हुए देखना एक खूबसूरत सफर रहा है। यह दिन आने वाले कई अद्भुत सालों की शुरुआत हो। पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरे चीकू!
  • तेरी नन्ही नन्ही मुस्कान में है प्यार की मिठास,तेरी हर छोटी खुशी में छुपी है जीवन की बेमिसाल आस।पहला जन्मदिन तेरा है, हम सब की दुआएं तेरे साथ हैं,तू बढ़े हंसी-खुशी, यही तो हमारी सारी चाहते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे!
  • तुम्हारा पहला जन्मदिन इस बात की याद दिलाता है कि जीवन कितना अद्भुत, सुंदर और अमूल्य है। तुम वह छोटे से जादूगर हो जिसने हमारी जिंदगी को खुशियों और उम्मीदों से भर दिया है। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो मेरे बच्चे!
  • तेरी आँखों में जो चमक है, वो है उम्मीदों की रौशनी,तेरी हर शरारत में छिपी है मासूमियत की खुशी।तू है हमारा सबसे प्यारा तोहफा, जीवन की सबसे बड़ी खुशबू,तुझे देख कर लगता है जैसे हर दिन बस हो एक खूबसूरत शुरुआत।हैप्पी बर्थडे प्रिंस!
  • तेरे छोटे से कदमों में, बड़े सपने छिपे हैं,तेरी हर हंसी में, अनगिनत खुशियां बसी हैं।भगवान से दुआ है, तुझे मिले सफलता की ऊँचाई,तेरी जिंदगी में हमेशा रहे, हंसी और सच्चाई।हैप्पी बर्थडे मेरे नन्हे राजकुमार!
  • तुम्हारी मुस्कान में दुनिया की सबसे बड़ी खुशी छिपी हुई है, और तुम्हारी हर छोटी-सी बात हमें बहुत खास लगती है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे लिटिल चैंप!
  • जिस दिन तुम घर आए, वो दिन सबसे अनमोल था,हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो तुम्हारे माता-पिता हैं।जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे बेटे!

ऊपर दिए पहले जन्मदिन के बधाई संदेशों से आपके बच्चे का जन्मदिन यादगार बन जाएगा। आशा करते हैं कि ये फर्स्ट बर्थडे विश, मैसेज और कोट्स आपको अपने लाडले बेटे के प्रति प्यार जाहिर करने में मददगार होंगे। हमें कमेंट करके जरूर बताइए की आपने अपने बच्चे का पहला जन्मदिन कैसे मनाया और कौन सी विश, कोट या मैसेज चुना। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक करना और दूसरों के साथ साझा करना न भूलें।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago