Categories: शिशु

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे वह छोटी बच्ची हो, टीनएज गर्ल हो या जॉब पर जाने वाली समझदार बेटी, उसकी मुस्कान, हंसी और खिलखिलाहट से घर में एक सकारात्मक माहौल बना रहता है। बेटियों को सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा का रूप माना जाता है और इसलिए उनका जन्म घर और परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली कहा जाता है। यही वजह है कि जब उनका पहला जन्मदिन आता है तो यह परिवार के हर सदस्य के लिए उत्साह और जश्न का अवसर बन जाता है। बेटी के पहले बर्थडे पर आप जो भी करेंगे वो सबको एक खूबसूरत याद दे जाएगा। इस विशेष दिन आप उसे अपने आशीर्वाद और प्यार के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं देकर इसे और भी यादगार बना सकते हैं। इस लेख में छोटी बच्ची के पहले जन्मदिन पर बर्थडे विश, बर्थडे मैसेज और बर्थडे कोट्स दिए गए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे। 

बेटी की पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं (1st Birthday Wishes For Baby Girl)

पहला जन्मदिन इसलिए भी खास होता है क्योंकि पिछले एक साल में आपने अपनी बच्ची को बड़ा होते, आपको पहचानते देखा होता है। यह साल मात-पिता के लिए इस बात की खुशी का अहसास करा गया होता है कि इस दुनिया में एक ऐसी परी आई है जिसके लिए सबसे महत्वपूर्ण आप हो चुके हैं। इसलिए इस दिन उसके जन्म से लेकर अब तक बिताए गए 365 दिनों की प्यारी यादों के साथ उसके प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करें। 

छोटी बच्ची के लिए फर्स्ट बर्थडे विशेस और मैसेज (1st Birthday Wishes And Messages For Little Girl)

माता-पिता के लिए उनकी बेटी एक फूल जैसी होती है जिसकी खुशबू से उनका घर महकता रहता है। अपनी बेटी को उसके फर्स्ट बर्थडे पर ऐसी शुभकामनाएं दें जो उसे जिंदगी भर खुशियां देती रहें। 

  • पहला जन्मदिन मुबारक हो छुटकी, हमेशा हंसती मुस्कुराती रहो और दुनिया में सब कुछ हासिल करो. हैप्पी फर्स्ट बर्थडे बिटिया रानी!
  • ओ नन्ही परी, तुम्हारा पहला जन्मदिन बहुत खास है। पिछले एक साल में तुमने हमें जो खुशियां दी हैं उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। तुम ईश्वर का दिया सबसे बड़ा उपहार हो! हैप्पी बर्थडे एंजेल!
  • मेरी प्यारी बेटी, तुमने आते ही हमारे जीवन को इतना खुशहाल बना दिया कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। भगवान तुम्हें हर खुशी दे और हर मुश्किल से दूर रखे। हैप्पी बर्थडे मेरी नन्ही जान!
  • तुम्हारा पहला जन्मदिन एक नई शुरुआत है, एक नई यात्रा का पहला कदम। हम सब तुम्हारे साथ इस यादगार दिन को हमेशा याद रखेंगे। हैप्पी बर्थडे मेरी डॉल!
  • हैप्पी बर्थडे मेरी गुड़िया, तुम्हारे चेहरे को देखकर मेरी सारी थकान उतर जाती है, भगवान इस मासूमियत को सदा बनाए रखे।
  • यह फर्स्ट बर्थडे तुम्हारे जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आए, तुम सदा ऐसे ही हंसती-खिलखिलाती रहो मेरी बिटिया रानी! हैप्पी बर्थडे!
  • तुम्हारी नन्ही मुस्कान में ऐसा जादू है कि दिल खुद-ब-खुद खुश हो जाता है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी बच्ची!
  • तुम्हारा पहला जन्मदिन एक नई शुरुआत है, एक नई उम्मीद है। तुम हमेशा खुश रहो और तुम्हारी जिंदगी हर दिन नये रंगों से सजे! हैप्पी बर्थडे मेरी छोटी सी गुड़िया!
  • नन्ही सी मुस्कान, प्यारी सी हंसी, तुमसे ही है घर में सबकी खुशी! पहले जन्मदिन पर तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियाँ और आशीर्वाद मेरी बच्ची!
  • तुम्हारा पहला जन्मदिन सबसे खास है। भगवान तुम्हें हमेशा खुश और स्वस्थ रखे। ढेर सारी खुशियों के साथ तुम्हारा जीवन हर दिन नया उजाला लेकर आए! हैप्पी बर्थडे मेरी गुड़िया!
  • तुम हो हमारी जिंदगी की सबसे प्यारी और क्यूट खुशी! तुम्हारे पहले जन्मदिन पर ढेर सारी आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार! हैप्पी बर्थडे मेरी क्यूटी!
  • पहला जन्मदिन एक खास और यादगार दिन होता है, और तुम्हारी मासूमियत ने इसे और भी खास बना दिया है। हमेशा खुश रहो, मेरी प्यारी परी!
  • तुम्हारी आँखों में हर ख्वाब छुपा है और तुम्हारी मुस्कान में हर खुशी। जन्मदिन के इस खास मौके पर ढेर सारी खुशियाँ और आशीर्वाद मेरी नन्ही जान!
  • तुम्हारे पहले जन्मदिन पर भगवान से यही प्रार्थना है कि तुम हमेशा खुश रहो, मुस्कुराती रहो, और मम्मी-पापा की जान बनी रहो। हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस!
  • तुम्हारा पहला जन्मदिन हमारे जीवन का सबसे खास दिन है। अपनी छोटी सी मुस्कान से तुम हमें सबसे बड़ी खुशी देती हो। भगवान तुम्हारे जीवन को ढेर सारी खुशियों, प्यार और सफलता से भर दे। तुम हमेशा ऐसे ही प्यारी और खास रहो, और हर दिन तुम्हारे लिए एक नई उम्मीद लेकर आए। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी बिटिया!

प्यारी बच्ची के लिए फर्स्ट बर्थडे कोट्स (1st Birthday Quotes For Cute Baby Girl)

नीचे कुछ बेहतरीन फर्स्ट बर्थडे कोट्स दिए गए हैं। अगर आप सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर पर्सनल या ग्रुप मैसेज के रूप में अपनी बेटी के लिए फर्स्ट बर्थडे कोट्स भेजेंगे तो ये उसके बड़े होने पर भी उसे पढ़ने को मिल सकते हैं।

  • ओ मेरी छोटी सी गुड़िया,क्या तुम हो कोई जादू की पुड़िया? लगे जैसे परियों की नगरी से आई हो,जो साथ में इतनी खुशियां लाई हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरी नन्ही गुड़िया!
  • खुशियों की तू है चाबी,अपने मन की रानी,तेरे होने से खुशहाल है घर अपना,दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना।हैप्पी बर्थडे मेरी डॉल!
  • कामना है कि तेरी खुशियों को फैला सकूँ,जो तू मांगे वो तेरे लिए ला सकूँ।ईश्वर से प्रार्थना है तेरे जन्मदिन पर,जैसा तू चाहे, वैसा संसार दे सकूँ। जन्मदिन मुबारक हो मेरी बच्ची!
  • जिस दिन तुम घर आई, वो दिन सबसे अनमोल था,हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो तुम्हारे माता-पिता हैं।जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरी बेटी!
  • कोयल जैसी चहकतीफूलों जैसी महकती, बनके आई है खुशहालीमेरी गुड़िया भोली-भाली।हैप्पी बर्थडे मेरी नन्ही परी!
  • सरस्वती की आभा, लक्ष्मी का रूप। लेकर आई मेरी बेटी, एक सुंदर स्वरूप। पहला जन्मदिन हो यादगार,तुझे मिले जीवन में खुशियां अपार।  हैप्पी बर्थडे बिटिया रानी!
  • जाओ जहां भी, खुशियां लुटाती रहो ,ऊंचा मुकाम हासिल करो और सदा सलामत रहो। ख्वाहिश है बस कि तुम सदा यूँ ही मुस्कुराती रहो,हैप्पी फर्स्ट बर्थडे मेरी गुड़िया!
  • चाँद से सुंदर है चाँदनी, चाँदनी से होती है सुहानी रात। सदा रहे खुशहाल मेरी फूल सी बेटी,प्यारी होती है जिसकी हर बात।
    हैप्पी बर्थडे मेरी क्यूटी पाई!
  • कलियों सी कोमलता और मीठी सी मुस्कान वाली,पहला केक काटेगी,आज हमारी गुड़िया रानी हैप्पी बर्थडे डॉल!
  • जिसकी नन्ही हंसी में छुपी है एक बड़ी सी दुनिया पहले जन्मदिन पर दुआ है, उसे मिले जिंदगी भर खुशियाँ!जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी प्यारी बच्ची!

उम्मीद है कि ऊपर दिए गए फर्स्ट बर्थडे विश, मैसेज और कोट्स आपको अपनी बेटी के प्रति प्यार जाहिर करने में मददगार होंगे। इन शुभकामनाओं से बच्ची का पहला जन्मदिन और भी प्यारा और यादगार बन जाएगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें और दूसरों के साथ भी साझा करें। इसके साथ ही आपने अपनी बच्ची का पहला जन्मदिन कैसे मनाया, यह हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

3 hours ago

गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi)

निबंध लेखन किसी भी भाषा को सीखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इससे…

7 hours ago

मेरे पिता पर निबंध (Essay on My Father in Hindi)

माँ अगर परिवार का दिल है तो पिता उस दिल की धड़कन होते हैं। पिता…

7 hours ago

प्रिय मित्र पर निबंध (Essay on Best Friend in Hindi)

निबंध लेखन में बच्चों का सबसे पसंदीदा विषय होता है ‘मेरा प्रिय मित्र’। यह एक…

20 hours ago

रानी लक्ष्मी बाई पर निबंध (Rani Laxmi Bai Essay in Hindi)

रानी लक्ष्मी बाई एक बहादुर और निडर योद्धा और मराठा राज्य की महिला शासकों में…

20 hours ago

मेरे माता-पिता पर निबंध (Essay On My Parents In Hindi)

हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत अगर किसी की होती है, तो वो हमारे माता-पिता…

1 week ago