150 ‘य’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब बात बच्चे के नामकरण की आती है तो आजकल के पेरेंट्स कतई टालमटोल करना नहीं चाहते हैं। अपनी आँखों के तारे को, फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का, वे एक ऐसा नाम देना चाहते हैं जो उसे एक अलग पहचान दे और साथ ही उसकी पर्सनालिटी को भी पूरक हो। हालांकि कई बार पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए नाम खोजते समय कुछ खास बातों पर अमल करके ही आगे बढ़ना चाहते हैं। यद्यपि इस मामले में प्रत्येक माता-पिता अलग होते हैं तो नाम चुनने के पीछे उनका तर्क भी अलग होता है, जैसे किसी को बच्चे के लिए ट्रेंडी नाम चाहिए होता है तो किसी को छोटा सा नाम पसंद होता है, कोई आधुनिक नाम चाहता है तो कोई एकदम ट्रेडिशनल। इसके अलावा कुछ पेरेंट्स पारंपरिक तरीके से बच्चे की जन्म राशि के आधार पर नाम चुनने को तरजीह देते हैं तो वहीं कुछ पेरेंट्स को किसी खास अक्षर से लगाव होता है और वे उसी से शुरू होने वाला नाम रखना चाहते हैं।

इन्हीं बातों का विचार करके हमने बच्चों के लिए नामों के आर्टिकल्स की एक श्रृंखला शुरू की है, जिसमें किसी विशेष अक्षर से शुरू होने वाले नामों पर अलग से लेख लिखे गए हैं। इसी के तहत इस आर्टिकल में लड़कियों के लिए ‘य’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों का कलेक्शन है। ये नाम यूनिक भी हैं और इनका बेहद सुंदर अर्थ भी है। साथ ही इन नामों को हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के आधार पर वर्गीकृत भी किया गया है।

‘य’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में लड़कियों के लिए ‘य’ से शुरू होने वाले 150 चुनिंदा नाम और उनके अर्थ दिए गए हैं। 

‘य’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
यश्वी अपने जीवन में प्रसिद्धि और अच्छा भाग्य लाने वाली हिंदू
युवांशी युवा हिंदू
येशा ईश्वर द्वारा स्वीकृत हिंदू
यति समर्पित, तपस्वी हिंदू
येशिका क्यूट, प्यारी हिंदू
युवाना युवा, मजबूत हिंदू
योशा युवा लड़की हिंदू
युक्ता चौकस, निपुण, समृद्ध हिंदू
युतिका फूल हिंदू
यशी प्रसिद्धि, नेक नीयत हिंदू
यामी जोड़ी, दो में से एक हिंदू
युवांश्री सबसे अच्छी हिंदू
युवप्रिया अच्छी लड़की हिंदू
यादवी देवी दुर्गा हिंदू
यशस्वी कीर्ति, प्रसिद्ध हिंदू
याम्या भगवान शिव, भगवान विष्णु हिंदू
यासना इच्छा हिंदू
याश्विनी सफलता हिंदू
यमका ऐसी लड़की का एक दुर्लभ नाम जो एक दुर्लभ फूल समान है हिंदू
याधना मुस्कराहट हिंदू
यादिता रात की देवी हिंदू
याद्वा अंतर्ज्ञान, बुद्धि, मन हिंदू
यागप्रिया एक राग का नाम हिंदू
यागवी उज्जवल, चमकदार हिंदू
याग्निता पूजा, उपासना हिंदू
येसिका स्वतंत्र, गंभीर, मितभाषी हिंदू
यज्ञशा बहुमूल्य हिंदू
युति दुनिया में अच्छाई के पवित्र मिलन के लिए एक पवित्र नाम हिंदू
याहवी चमकदार हिंदू
याहस्मिता ताकतवर हिंदू
याहवी स्वर्ग, पृथ्वी, स्वर्ग और पृथ्वी का मिलन हिंदू
यारा तेज प्रकाश हिंदू
यामिनी रात हिंदू
यजा धार्मिक हिंदू
यजता पवित्र, अभिमानी हिंदू
यजुषी अच्छी, प्यारी हिंदू
यक्षा ईश्वर की प्रतिनिधि, प्रकृति की रक्षक हिंदू
यालिनी देवी सरस्वती, मधुर हिंदू
यामिका रात हिंदू
याचना विनती, प्रार्थना हिंदू
यक्षत्रा तारे की तरह चमकदार हिंदू
याम्या भगवान शिव और भगवान विष्णु का एक और नाम हिंदू
यावी प्यारी, सुंदर हिंदू
युविका युवा लड़की हिंदू
यन्ति देवी पार्वती हिंदू
यासना प्रार्थना हिंदू
यशस्विनी विजयी, शानदार, प्रसिद्ध, सफल हिंदू
यशानी सफलता हिंदू
यशवंती बड़ी प्रसिद्धि के साथ हिंदू
याशिका यश को प्राप्त करने वाली हिंदू
याशीला सफल, अमीर, लोकप्रिय हिंदू
याशिनी प्यारी हिंदू
यशिता प्रसिद्धी हिंदू
यश्मिता प्रसिद्ध या गौरवशाली हिंदू
यश्ना प्रार्थना करना हिंदू
यशश्री विजय की देवी, भाग्यशाली या शुभ हिंदू
यश्री देवी लक्ष्मी हिंदू
यश्रिता खिलना हिंदू
यस्ती दुबली लड़की हिंदू
यस्मिनी एक सुंदर और प्यारा फूल है जो सफेद रंग का होता है हिंदू
यस्तिका मोतियों की माला हिंदू
यतिका देवी दुर्गा के कई नामों में से एक हिंदू
यतिष्मा क्यूट, प्यारी हिंदू
यतियषा चांदी जैसी हिंदू
यतुधनी गायत्री के समान हिंदू
यवना युवा, सुंदर, तेज हिंदू
यवनिका मंच का परदा हिंदू
यशनील प्रसिद्ध, शानदार, सफल हिंदू
याजिनी एक वाद्य हिंदू
येना शारीरिक; मानसिक और आध्यात्मिक स्वतंत्रता हिंदू
येसा प्रसिद्धि हिंदू
यष्यासृ मानवीय, आरोग्य, बुद्धि हिंदू
येणाक्षी जिसकी आँखें हिरन जैसी हो हिंदू
येशास्वी देवी लक्ष्मी, सफल स्त्री हिंदू
येष्णा आनंद, खुशी हिंदू
यिहांति शांति हिंदू
योग खुशी प्राप्त करने की एक कला; ध्यान; ऊर्जा हिंदू
योचना विचार हिंदू
योग लक्ष्मी योग की देवी हिंदू
योगजा ध्यान का जन्म हिंदू
योगदा देवी दुर्गा, योग या व्यक्ति की आत्मा का मिलन हिंदू
योगमाया भगवान के संपर्क में रहने का साधन हिंदू
योगिता मुग्ध, मोहित हिंदू
योगेश्वरी देवी पार्वती का एक रूप हिंदू
योगिनी जो इंद्रियों को नियंत्रित कर सकता है, परी हिंदू
योग्ना ईश्वर की प्रार्थना हिंदू
योग्यता उपयुक्तता, औचित्य हिंदू
योगन्या सत्य हिंदू
योषिनी रहस्यमय या अलौकिक हिंदू
योजिता संगठित हिंदू
योक्षिता स्वर्ग हिंदू
योनिता सुंदर पक्षी हिंदू
योसना लड़की हिंदू
योशिता युवती, स्त्री हिंदू
योत्षना चंद्रमा का प्रकाश हिंदू
योषा युवा लड़की हिंदू
युभाषणा देवी महालक्ष्मी हिंदू
युगांतिका अंत तक रहने वाली हिंदू
युकश्री खुशबू हिंदू
युक्ताश्री प्रतिभाशाली, नटखट हिंदू
युक्त्वा लीन होना हिंदू
यूथिका फूल हिंदू
युवाक्षी सुंदर आँखों वाली हिंदू
युवानी यौवन से भरपूर हिंदू
युवन्तिका सुंदर, सदाबहार हिंदू
युवप्रिया अच्छी लड़की हिंदू
युवरानी राजकुमारी हिंदू
यक्षिता चमत्कारी लड़की हिंदू
यथार्था सत्य के करीब हिंदू
यावनी तेज, त्वरित हिंदू
यमुना भारत की एक पवित्र नदी का नाम हिंदू
यामुरा चंद्रमा हिंदू
यशमिता प्रसिद्ध, गौरवशाली हिंदू
यास्ना सफेद गुलाब मुस्लिम
यकीना विश्वास मुस्लिम
याक्ता यूनिक, अद्वितीय मुस्लिम
यारा तितली की तरह सुंदर और कोमल मुस्लिम
यास्मीन चमेली का फूल मुस्लिम
यालीना नाजुक, मुलायम मुस्लिम
याकिज़ा सतर्क, सचेत मुस्लिम
यासिरा धनी मुस्लिम
युस्मा खूबसूरत मुस्लिम
यामना पवित्र, धार्मिक मुस्लिम
यारिका उज्जवल, सुंदर मुस्लिम
याशा प्रसिद्धि, सफलता, विजय मुस्लिम
युसरा समृद्ध मुस्लिम
यामिना सही, उचित मुस्लिम
याफिता रक्षक, उद्धारक मुस्लिम
यशराह बुद्धिमान, कीमती पत्थर मुस्लिम
युधजीत युद्ध में विजयी सिख
यादलीन भगवान के स्मरण में लीन सिख
यादिंदर देवताओं का स्मरण सिख
यशप्रीत जिसे हमेशा सफलता मिले सिख
यशनूर महिमा की सुंदरता सिख
याद जो प्रभु का स्मरण करे सिख
यीशा सजीव और अच्छी क्रिस्चियन
येट्टा घर की शासक क्रिस्चियन
येसिका जिस पर भगवान की दृष्टि हो क्रिस्चियन
येसेनिया फूल जैसी क्रिस्चियन
यारेली तितली, पानी में मिलने वाली स्त्री क्रिस्चियन
यादिरा उपयुक्त, योग्य, प्रिय मित्र क्रिस्चियन
याफा खूबसूरत क्रिस्चियन
याकिरा अनमोल, प्रिय क्रिस्चियन
यानी शांति क्रिस्चियन
यारा छोटी तितली क्रिस्चियन
याना ईश्वर का उपहार क्रिस्चियन
याफित सुंदर क्रिस्चियन
यूडला समृद्ध क्रिस्चियन
युलियाना जीवंत क्रिस्चियन
युलानी खुशमिजाज क्रिस्चियन

ये नाम पढ़कर अब आप जरूर निश्चय कर चुके होंगे कि अपनी प्यारी सी बेटी के लिए ‘य’ अक्षर से कौन सा नाम रखना है। फिर देर किस बात की, जल्दी से उसका नामकरण कीजिए और अपने पसंदीदा नाम से अपनी लाडली को पुकारना शुरू कीजिए। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

सिद्धांत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Siddhant Name Meaning in Hindi

जब घर में एक बच्चे का जन्म होता है, तो ऐसा लगता है जैसे भगवान…

3 days ago

आलिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aaliya Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना एक दिलचस्प लेकिन बहुत सोच-समझकर किया जाने वाला काम होता है।…

4 days ago

सारिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sarika Name Meaning in Hindi

क्या आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनते ही…

5 days ago

जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका…

5 days ago

35+ पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi

यह बात तो बिलकुल सत्य है कि पति के जीवन में पत्नी की भूमिका ऐसी…

5 days ago

35+ माँ और बेटे के बंधन पर कोट्स, स्टेटस और मैसेज | Mother And Son Bonding Quotes, Status And Messages In Hindi

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

5 days ago