योगिता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Yogita Name Meaning in Hindi

Yogita Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना माता-पिता के लिए एक बहुत ही अहम काम होता है। लेकिन आजकल की जिंदगी में हर माँ-बाप इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे लोगों की सोच और आदतें भी बदल रही हैं। आज के दौर में जहां कुछ लोग नए तौर-तरीकों को अपना रहे हैं, वहीं कुछ लोग भारतीय संस्कृति की तरफ लौट रहे हैं। लेकिन चाहे हम कितनी भी तरक्की क्यों न कर लें, हमें अपनी परंपराओं और संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए, विशेषतः बच्चों के मामले में। इसीलिए आज हम लड़कियों के एक प्यारे और खास नाम ‘योगिता’ के बारे में बात करेंगे। इस लेख में आप जानेंगे योगिता नाम का मतलब, इससे जुड़ी राशि, नक्षत्र और कई दूसरी दिलचस्प बातें। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए एक सुंदर और अनोखा नाम ढूंढ रहे हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

योगिता नाम का मतलब और राशि

अगर आप अपनी बेटी के लिए एक खास और अर्थपूर्ण नाम की तलाश में हैं, लेकिन अभी तक कोई पसंद नहीं आ रहा है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी यह खोज यहीं पर खत्म हो सकती है। इस लेख में हम जिस नाम की बात कर रहे हैं, वह है ‘योगिता’ जो सुनने में प्यारा है और मतलब भी बहुत अच्छा रखता है। योगिता का अर्थ मंत्रमुग्ध, मोहित, योग से जुड़ा होता है। यह नाम बहुत ही सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। इस नाम की राशि धनु होती है। अगर आपको यह नाम पसंद आया हो, तो आगे इस लेख में इसके और भी रोचक पहलुओं को जरूर पढ़ें।

नाम  योगिता
अर्थ  मंत्रमुग्ध, मोहित, योग से संबंधित, जो ध्यान केंद्रित कर सके
लिंग  लड़की
अंक ज्योतिष  7
धर्म  हिन्दू
राशि  धनु
नक्षत्र  मूल (ये, यो, भा, भी)
शुभ दिन  मंगलवार
शुभ रंग  लाल, नारंगी, पीला, चॉकलेट
शुभ रत्न  मूंगा

योगिता नाम का अर्थ क्या है?

योगिता लड़कियों के लिए एक बहुत ही खूबसूरत नाम है, जो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस नाम का मतलब मंत्रमुग्ध, मोहित, काबिल, एक जो ध्यान केंद्रित कर सकता है होता है, यानी ऐसी लड़की जो हर काम को समझदारी और हुनर से पूरा करने की क्षमता रखती है। योगिता नाम की लड़कियां आमतौर पर होशियार, समझदार और आत्मविश्वास से भरपूर होती हैं। ये जहां भी जाती हैं, अपने व्यवहार और काम से सबका दिल जीत लेती हैं। इनका चेहरा शांत और आकर्षक होता है, जो लोगों को अपनी ओर खींचता है।

योगिता नाम का राशिफल

योगिता नाम की राशि धनु होती है। योगिता नाम की लड़कियां कभी भी हालात से हार मानने वालों में नहीं होतीं। वे मुश्किल समय में भी डटकर खड़ी रहती हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। इनके अंदर हर काम को लेकर एक अलग ही लगन और समर्पण होता है, जो इन्हें बाकी लोगों से अलग बनाता है। ये लड़कियां आजादी से काम करना पसंद करती हैं और अपनी जिंदगी में किसी का दखल ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। इन्हें अपने फैसले खुद लेना अच्छा लगता है। इस नाम की लड़कियां निडर होती हैं और हर चुनौती का सामना बेझिझक करती हैं।

योगिता नाम का नक्षत्र क्या है?

योगिता नाम का नक्षत्र ‘मूल’ है और ज्योतिष के अनुसार मूल नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह एक साथ बंधी हुई कुछ पौधों की जड़ों को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – ये, यो, भा, भी।

योगिता जैसे धनु राशि के हिसाब से अन्य नाम

अगर आप अपने बच्चे का नाम ज्योतिष के अनुसार रखना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी काम की हो सकती है। धनु राशि के लिए नाम के शुरुआती अक्षर भ, ध, फ और य माने जाते हैं। ऐसे में आपके लिए इन अक्षरों से शुरू होने वाले नामों की सूची नीचे दी गई है।

नाम नाम
भाव्या (Bhavya) भाविका (Bhavika)
भैरवी (Bhairvi) भूरी (Bhuri)
भावना (Bhavna) भुवनेश्वरी (Bhuvneshwari)
याशिका (Yashika) याशि (Yashi)
यामिनी (Yamini) यशोदा (Yashoda)
धनीजा (Dhanija) धैर्या (Dhairya)
फाल्गुनी (Phalguni) फूलप्रिया (Phoolpriya)

योगिता नाम से मिलते जुलते और भी नाम

योगिता लड़कियों के लिए एक प्यारा और खूबसूरत नाम है। अगर आप योगिता जैसा कोई और नाम ढूंढ रहे हैं, तो हमने खास आपके लिए ऐसे मिलते-जुलते नामों की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपकी मदद कर सकती है।

नाम नाम
सुनीता (Sunita) सुजाता (Sujata)
विनीता (Vinita) बबीता (Babita)
वनिता (Vanita) सुष्मिता (Sushmita)
शमिता (Shamita) श्वेता (Shweta)
विशेता (Visheta) रीता (Reeta)
संगीता (Sangeeta) संचिता (Sanchita)

योगिता नाम के प्रसिद्ध लोग

जैसा कि आप जानते हैं, योगिता एक जाना-पहचाना और काफी लोकप्रिय नाम है। इस नाम की पहचान रखने वाली कई मशहूर महिलाएं हैं। तो चलिए, अब हम आपको कुछ ऐसी ही प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारे में बताते हैं जिनका नाम योगिता है।

नाम  पेशा 
योगिता बाली अभिनेत्री
योगिता लिमये पत्रकार
योगिता बिहानी अभिनेत्री
योगिता सिंह राजनीतिज्ञ
योगिता चव्हाण अभिनेत्री
योगिता गोडबोले गायिका
योगिता चितले गायिका

‘य’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

योगिता एक खूबसूरत नाम है। लेकिन अगर आप अपनी बेटी का नाम ‘य’ अक्षर से रखना चाहते हैं और कोई दूसरा नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट आपकी मदद कर सकती है।

नाम अर्थ
युविका (Yuvika) युवा लड़की
यावी (Yavi) प्यारी, सुन्दर
युवांशी (Yuvanshi) युवा
यामिका (Yamika) रात
यशस्वी (Yashasvi) कीर्ति, प्रसिद्ध
युक्ता (Yukta) चौकस, निपुण, समृद्ध
यामी (Yami) जोड़ी, दो में से एक
याम्या (Yamya) धरा, गति, रात
यति (Yati) समर्पित, तपस्वी
यासना (Yasna) इच्छा

यह लेख आपको लड़कियों के एक सुंदर, लोकप्रिय और बेहतर मतलब वाले नाम योगिता के बारे में जानकारी देता है। योगिता नाम न सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है, बल्कि इसका मतलब भी बहुत खास है। इस नाम की लड़कियां आमतौर पर आत्मविश्वासी, समझदार और मजबूत व्यक्तित्व की होती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का नाम ऐसा हो जो उसके व्यक्तित्व को और निखारे, तो योगिता एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

य’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित