बच्चों की कहानियां

शेर, चूहा और बिल्ली | The Lion,The Cat And The Mouse Story In Hindi

शेर, चूहा और बिल्ली की इस कहानी में ये बताया गया है कि कैसे एक खूंखार शेर, चूहे से परेशान होकर बिल्ली का सहारा लेता है और काम निकल जाने पर बिल्ली को ही भूखा छोड़ देता है। यह कहानी हमें सिखाती है कि कैसे कई लोग अपना काम निकल जाने के बाद आपका साथ छोड़ देते हैं, इसलिए कभी भी किसी पर अत्यधिक निर्भर नहीं होना चाहिए। जानवरों की कहानियां बच्चों को बहुत लुभाती हैं। ऐसी कहानियों को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

कहानी के पात्र (Characters Of The Story)

  • शेर
  • चूहा
  • बिल्ली

शेर, चूहा और बिल्ली की कहानी (The Lion, The Cat And The Mouse Story In Hindi)

कुछ सालों पहले की बात है, अर्बुद नाम का एक पर्वत था जिसकी गुफा में एक खूंखार शेर रहता था। वह अपनी गुफा से सिर्फ शिकार के लिए निकलता और पेट भरने के बाद वापस गुफा में आकर सो जाता था। एक दिन अचानक से उसकी गुफा में पता नहीं कहां से एक चूहा घुस गया और अपना बिल बनाकर वहीं रहने लगा।

एक दिन जब शेर अपनी गुफा में सो रहा था कि तभी चूहा अपने बिल से बाहर निकला और सोते हुए शेर के बाल कुतर दिए उसके बाद वह अपने बिल में वापस चला गया। शेर जब नींद से जागा तो उसने अपने कुतरे हुए बाल देखे और वह गुस्से से तिलमिला उठा। उसने चूहे को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहा क्योंकि चूहा अपने बिल में छुप गया था।

चूहे से परेशान होकर शेर ने एक योजना बनाई। उसने चूहे को खत्म करने के लिए उसकी दुश्मन बिल्ली का सहारा लिया। शेर जंगल गया और वहां बिल्ली को अपनी बातों में फंसाकर गुफा में ले आया। उसके बाद से शेर जब भी आराम करता तो बिल्ली पहरा देती ताकि चूहा शेर को तंग न करे। शेर, बिल्ली के लिए रोज ताजा मांस खाने को लाता था। बिल्ली हर दिन ताजा मांस खाकर काफी तंदुरुस्त हो गई थी।

वहीं बिल्ली की वजह से चूहे का बुरा हाल हो गया था। वह डर से अपने बिल के बाहर नहीं निकलता था, इसी वजह से उसे कुछ खाने-पीने के लिए नहीं मिलता। ऐसे में चूहा दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा था। एक दिन भूख से बेहाल होकर चूहा अपने बिल से बाहर निकला और उसने देखा शेर सो रहा है और बिल्ली मांस खा रही है।

लेकिन बिल्ली भी बहुत चतुर थी। चूहा जैसे ही अपने बिल से बाहर निकला, बिल्ली ने तुरंत उस पर झपट्टा मार दिया और खा गई। वह सोचकर बेहद खुश हुई कि यह बात जानकर शेर कितना खुश होगा और उसे रोज ताजा मांस खाने के लिए देगा।

शेर की जब नींद खुली, तब बिल्ली ने बड़े उत्साह से बताया कि उसने चूहे को मार दिया। बिल्ली की बात सुनकर शेर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उसे पता था कि अब उसकी परेशानी खत्म हो गई है और अब बिल्ली भी उसके किसी काम की नहीं है। शेर ने अब बिल्ली के लिए मांस लाना बंद कर दिया।

मांस नहीं मिलने की वजह से बिल्ली का हाल बेहाल हो गया और वह बहुत कमजोर हो गई। उसे तब समझ आया कि शेर उसके लिए सिर्फ इसलिए मांस ला रहा था, क्योंकि वह चूहे को मार सके। अब चूहा नहीं तो शेर को उसकी जरूरत नहीं है। इसके बाद बिल्ली ने फिर वह गुफा हमेशा के लिए छोड़ दी।

शेर, चूहा और बिल्ली की कहानी से सीख (Moral of The Lion, The Cat And The Mouse Hindi Story)

शेर, चूहा और बिल्ली की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कई बार व्यक्ति अपना काम निकल जाने के बाद आपको पूछता भी नहीं है और आप से ऐसे व्यवहार करता है जैसे कि आप उसके लिए एक अनजान इंसान हो। इसलिए कभी भी किसी पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहिए क्योंकि उसके बुरे व्यवहार से आपको चोट पहुंच सकती है।

शेर, चूहा और बिल्ली की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of The Lion, The Cat And The Mouse Hindi Story)

शेर, चूहा और बिल्ली की यह कहानी नैतिक कहानियों के अंतर्गत आती है, जो यह बताती है किसी पर हमें पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. शेर, चूहा और बिल्ली की कहानी का नैतिक क्या है?

शेर, चूहा और बिल्ली की कहानी का नैतिक यह है कि हमें कभी भी किसी पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए क्योंकि लोग समय आने पर या अपना मतलब निकल जाने पर आपको भूल जाते हैं और आपकी कोई अहमियत नहीं रहती है।

2. हमें लोगों से सीमित व्यवहार क्यों रखना चाहिए ?

हमें लोगों से जितना हो सके सीमित मतलब रखना चाहिए क्योंकि अधिक लगाव आपको कमजोर करता है और साथ ही लोगों के बदले बर्ताव के कारण बुरा भी लग सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

यह कहानी हमें जागरूक करती है कि हमें कभी भी किसी पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहिए क्योंकि समय आने पर या काम निकल जाने के बाद वह आपको भूल जाएंगे। उनके इस पराए व्यवहार से आपको तकलीफ हो सकती है। जीवन की सीख के तौर पर देखा जाए तो ये कहानी बच्चों के लिए अच्छी है और उन्हें बहुत पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें:

प्यासे कौवे की कहानी (Story Of Thirsty Crow In Hindi)
धोबी का गधा की कहानी (Story Of Washerman’s Donkey In Hindi)
स्नो व्हाइट और सात बौनों की कहानी (The Story Of Snow White And The Seven Dwarfs In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

सिद्धांत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Siddhant Name Meaning in Hindi

जब घर में एक बच्चे का जन्म होता है, तो ऐसा लगता है जैसे भगवान…

2 days ago

आलिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aaliya Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना एक दिलचस्प लेकिन बहुत सोच-समझकर किया जाने वाला काम होता है।…

2 days ago

सारिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sarika Name Meaning in Hindi

क्या आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनते ही…

3 days ago

जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका…

3 days ago

35+ पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi

यह बात तो बिलकुल सत्य है कि पति के जीवन में पत्नी की भूमिका ऐसी…

3 days ago

35+ माँ और बेटे के बंधन पर कोट्स, स्टेटस और मैसेज | Mother And Son Bonding Quotes, Status And Messages In Hindi

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

3 days ago