गर्भावस्था के कारण एक महिला के शरीर में बहुत सारे बदलाव होते हैं। यदि आप गर्भवती हैं, तो आप जानती होंगी यहाँ किस प्रकार के परिवर्तन की बात जा रही है। आपका शरीर में इस समय बहुत सारे हार्मोनल बदलाव हो रहे होंगे और आप अपने शरीर में इन बदलावों को महसूस कर पा रही होंगी जैसे वजन बढ़ना, स्तनों में दर्द और सूजन, चमकदार बाल और त्वचा इत्यादि। लेकिन गर्भावस्था में आपकी योनि में भी बहुत सारे बदलाव होते हैं जिस पर आपने शायद अभी तक उतना ध्यान न दिया हो या उन्हें महसूस न किया हो।
गर्भावस्था की शुरुआत में योनि में होने वाले परिवर्तनों पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल होता है। आपको पहली तिमाही में कोई खास बदलाव नजर नहीं आएंगे, क्योंकि शुरूआती दिनों में इसे महसूस करना संभव नहीं होता है। हालांकि, आप दूसरी और तीसरी तिमाही में कुछ बदलाव अनुभव करेंगी। हार्मोनल परिवर्तनों की वजह से आपके निजी अंगों में बदलाव होंगे, यहाँ तक कि आपको ये बदलाव बाहरी रूप से भी महसूस होने लगेंगे । शरीर में हार्मोनल लेवल में परिवर्तन के कारण वैरिकोज नसें दिखाई देने लगती हैं, ऐसा लगभग दस प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को होता है। ये नसें डिलीवरी के छह सप्ताह पहले गायब हो जाती हैं, इसलिए आपको इस बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गर्भावस्था के समय में आपकी योनि में और क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
गर्भावस्था के दौरान आपकी योनि में होने वाले परिवर्तन
गर्भावस्था के दौरान, गुप्तांगो में बहुत से परिवर्तन होते हैं । गर्भावस्था की शुरुआत में होने वाले कुछ योनि परिवर्तन आपको नीचे बताए गए हैं।
1. योनि का पीएच स्तर बदल जाएगा
गर्भावस्था के दौरान, आपके शरीर के उन हिस्सों में ब्लड फ्लो ज्यादा होगा जो डिलीवरी से संबंधित होते हैं। इसमें आपका गर्भाशय और योनि शामिल है। रक्त की सप्लाई बढ़ने की वजह पीएच बैलेंस में बदलाव होगा, जिसके परिणामस्वरूप योनि से लोई या गोंद जैसी गंध आएगी। हाँ, आपकी योनि से अलग तरह की गंध आएगी और आप इसे इसलिए पहचान जाएंगी क्योंकि आपकी ओल्फेक्ट्री सेंसेस बढ़ जाती है। हालांकि, यदि आपको यह गंध बहुत तीव्र या खराब महसूस हो, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें क्योंकि यह इन्फेक्शन का संकेत भी हो सकता है।
2. योनि का स्वाद अलग होगा
जब तक कि आपका साथी आपकी योनि के स्वाद के बारे में नहीं बताता तब तक योनि में होने वाले इस बदलाव पर ध्यान नहीं दिया जा सकता है । स्वाद में यह परिवर्तन योनि में ब्लड फ्लो बढ़ने के कारण होता है, जो आपके जेनिटल एरिया (जननांग क्षेत्र) में केमिकल के संतुलन को बदल देता है। गर्भावस्था के दौरान इसका स्वाद अधिक सॉल्टी और मेटालिक होता है।
3. योनि से अधिक स्राव निकलेगा
ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि गर्भावस्था के दौरान योनि स्राव केवल डिलीवरी के समय के करीब होता है, लेकिन यह सच नहीं है। गर्भावस्था में महिला के शरीर में हार्मोनल परिवर्तनों के कारण भगोष्ठ (लेबिया) यानी निचले अंगों में परिवर्तन हो सकता है। आपकी योनि की दीवार दूधिया स्राव बनाने के लिए उत्तेजित होंगी जिसे ल्यूकोरिया कहा जाता है, जो योनि में इन्फेक्शन होने से बचाने में मदद करता है। इसलिए, यदि योनि स्राव सामान्य से अधिक होता है, तो डरने की जरूरत नहीं है।
4. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है
आपको गर्भावस्था के दौरान यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) होने का खतरा होता है। जैसे-जैसे आपकी गर्भावस्था आगे बढ़ती है, आपका बढ़ा हुआ गर्भाशय ब्लैडर पर दबाव डालने लगता है, जो ब्लैडर को पूरी तरह से खाली होने से रोकता है । यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण होता है।
5. योनि बेहद संवेदनशील हो सकती है
गर्भावस्था के दौरान योनि में ब्लड फ्लो बढ़ने की वजह से यह बहुत ज्यादा संवेदनशील हो जाती है। यह सूज सकती है और संवेदनशील हो जाती है।
6. योनि क्षेत्र में वैरिकोज नसें उभर सकती हैं
ब्लड फ्लो के कारण योनि में एक और परिवर्तन देखने को मिल सकता है जो है वैरिकोज नसों का दिखना । नसों की वॉल्स पर दबाव होता हैं, क्योंकि उनमें ज्यादा मात्रा में रक्त, धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा होता है। यही कारण है कि गर्भवती महिलाओं में वैरिकोज नसें दिखाई देने लगती हैं।
7. योनि में यीस्ट इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाएगी
यीस्ट इन्फेक्शन महिलाओं में आम होता है, चाहे वे गर्भवती हों या न हों। लगभग 75% महिलाएं यीस्ट इन्फेक्शन से प्रभावित होती हैं। किन्तु, एस्ट्रोजन के स्तर में वृद्धि और पीएच स्तर में बदलाव के कारण गर्भवती महिलाओं को यीस्ट इन्फेक्शन होने की अधिक संभावना होती है।
8. योनि का रंग बदल सकता है
योनि का रंग आमतौर पर गुलाबी होता है, लेकिन गर्भावस्था के दौरान यह बदल सकता है। नीचे की ओर ब्लड फ्लो बढ़ने की वजह से आपकी योनि का रंग बदल सकता है । इसे चाडविक साइन के रूप में भी जाना जाता है। गर्भावस्था के दौरान हार्मोन पिगमेंटेशन को प्रभावित करते हैं जिसकी वजह से योनि का रंग गहरा नीला दिखाई देने लगता है । यह परिवर्तन गर्भवती होने के चार सप्ताह में ही होना शुरू हो जाता है और यह गर्भावस्था के शुरुआती संकेतो में से एक हो सकता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। ये नीला या बैंगनी रंग शिशु को जन्म देने के तुरंत बाद चला जाता है।
9. योनि पर अधिक इनग्रोन बाल अनुभव होंगे
रक्तप्रवाह में एस्ट्रोजन की बड़ी मात्रा के कारण प्यूबिक हेयर तेजी से बढ़ सकते हैं, इससे अधिक पसीना आने लगता है तो रोम अवरुद्ध हो जाते हैं।आमतौर पर बाल फॉलिकल और स्किन टिश्यू से बाहर आते हैं, लेकिन इनग्रोन हेयर आपकी त्वचा के अंदर घूम जाते हैं और अंदर से ही बढ़ते रहते हैं, इससे आपको स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा होता है।
10. योनि में खुजली हो सकती है
हाँ, आपको योनी के क्षेत्र में खुजली महसूस हो सकती है। योनि स्राव में वृद्धि, पीएच स्तर में परिवर्तन और अन्य परिवर्तनों के कारण आपको योनि में असहज और खजुली जैसा महसूस हो सकता है। योनी के क्षेत्र में खुजली होना गर्भावस्था के दौरान दिखाई देने वाला एक सामान्य लक्षण है, जो कभी भी अनुभव हो सकता है, लेकिन यह समस्या अगर ज्यादा समय तक बनी रहती है या आपके बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
गर्भावस्था के सफर में महिला की योनि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गर्भावस्था के दौरान, आपकी योनि में कुछ परिवर्तन जरूर होते हैं, जो हो सकता है कि आपको अजीब लगें, लेकिन वे पूरी तरह से सामान्य और अपेक्षित होते हैं। यहाँ बताए गए योनि बदलावों में से कोई भी लंबे समय तक नहीं रहता है और न ही यह किसी भी तरह से आपकी गर्भावस्था को प्रभावित करता है। इसके अलावा, आपके शिशु के दुनिया में आने के बाद आपकी योनि और शरीर का निचला भाग जल्द ही अपनी सामान्य अवस्था में लौटने लगेगा। लेकिन, यदि ये परिवर्तन दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जाते हैं और ठीक होने का नाम न ले रहे हों तो बिना देर किए आप अपनी गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) से परामर्श करें।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द की समस्या
प्रेगनेंसी के दौरान योनि स्राव