क्या आपने अभी सड़क पर एक प्यारे से फ्लफी डॉग को देखते ही अपने हाथों से पकड़ा है? तब तो बिना हाथ धोए अब आप कुछ नहीं कर सकते, है ना? और आजकल तो कोरोनावायरस इतना फैला हुआ है कि अब घर आते ही सबसे पहले हमें हाथ धोने की जरुरत पड़ती है। वैसे ऐसे में आप सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या आपको छींक आई है और आपको अपने आसपास टिश्यू बॉक्स नहीं मिल रहा है? ऐसी स्थिति में भी हैंड सैनिटाइजर आपके बहुत काम आने वाला है। सैनिटाइजर जर्मोफोब का सबसे अच्छा साथी है और यह प्रोडक्ट लगभग सबके लिए ही बहुत जरूरी होता है। हैंड सैनिटाइजर अर्ली 90 के दशक से हमारे रोजमर्रा के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है। यह बात हम सभी जानते हैं कि हमारे हाथ हर समय साफ होने चाहिए। जब हम जर्म्स और बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं, तो यह बहुत जरूरी होता है कि हम इन बीमारी पैदा करने वाले एजेंट से तुरंत छुटकारा पाएं और आप यह सैनिटाइजर की मदद से कर सकती है।
घर पर बने हैंड सैनिटाइजर का उपयोग क्यों करें?
हम लगातार धूल, गंदगी और जर्म्स के संपर्क में आते हैं। बिमारियों से दूर रहने के लिए, यह जरूरी है कि आप जब किसी अनहाइजीनिक जगह से आते हैं उसके तुरंत बाद अपना हाथ धोएं। हमें हमेशा यह बताया जाता है कि कुछ भी खाने से पहले और बाद में, टॉयलेट के इस्तेमाल के बाद, पालतू जानवरों को छूने के बाद, यहाँ तक कि खांसने या छींकने के बाद भी हाथ धोना चाहिए। हालांकि, हमारे पास हमेशा पानी और हैंडवाश उपलब्ध नहीं होता है और इस तरह की स्थिति में आपके साथ सैनिटाइजर का होना जरूरी होता है। आप सैनिटाइजर को आराम से अपने साथ कहीं पर भी ले सकती हैं और यह उतना ही असरदार होता है जितना की साबुन और साफ पानी प्रभावी होता है, हैंड सैनिटाइजर वास्तव में हाइजीन बनाए रखने में मदद करता है।
आप यह भी सोच सकते हैं कि जब हमें मेडिकल स्टोर और सुपरमार्केट में कई तरह के हैंड सैनिटाइजर मिलते हैं, तो हम घर पर सैनिटाइजर किन बनाएं? आपको घर के बने हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने को इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें केमिकल और प्रेजर्वेटिव का प्रयोग बहुत कम किया जाता है और आप इसमें एसेंशियल ऑयल व अपनी पसंद की खुशबू मिलाकर इसे तैयार कर सकती हैं। बाहर बिकने वाले हैंड सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है, इसमें केमिकल और सिंथेटिक सेंट होते हैं जिसकी वजह से हमारे हाथ रूखे और खुरदरे हो जाते हैं। इनमें से कुछ हैंड सैनिटाइजर में ट्राईक्लोसन भी होता है, जो एक एंटी-बैक्टीरियल के रूप में काम करता है। यह केमिकल जर्म्स को मारने में प्रभावी रूप से कार्य करता है, लेकिन यह आपके शरीर में हार्मोनल संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है। आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप अपनी त्वचा के अनुसार घर का बना हैंड सैनिटाइजर का विकल्प चुनें।
घर पर हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाएं
होममेड हैंड सैनिटाइटर को कमर्शियल हैंड सैनिटाइटर के मुकाबले ज्यादा बेहतर विकल्प माना जाता है। आइए इन एंटी-बैक्टीरियल हैंड सैनिटाइटर पर नजर डालते हैं:
1. एलोवेरा होममेड हैंड सैनिटाइजर
आपको चाहिए
- एलोवेरा जेल
- डिस्टिल्ड वॉटर
- लौंग (क्लोव) एसेंशियल ऑयल
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
- विटामिन ई ऑयल
कैसे तैयार करें
एक धोया और सुखाया हुआ साफ बर्तन लें। अब बर्तन में ¼ कप एलोवेरा जेल और ¼ चम्मच विटामिन ई ऑयल डालें। इस मिश्रण में, क्लोव एसेंशियल ऑयल की दो बूँद और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की दो बूँद डालें। इसे मिक्स होने के लिए कुछ मिनट छोड़ दें। इसके बाद, इसमें एक से दो बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर डालें। आपका होममेड हैंड सैनिटाइटर तैयार है। इसे एक साफ, एयरटाइट कंटेनर में ठंडी और सूखी जगह स्टोर करें। आपका खुद का बनाया हुआ सैनिटाइटर जेल तैयार है।
नोट
एलोवेरा जेल आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है और विटामिन ई ऑयल आपके हाथों की त्वचा को पोषण प्रदान करता है। अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं अगर आपको क्लोव और लैवेंडर के तेल की खुशबू पसंद नहीं है।
2. सी सॉल्ट होममेड हैंड सैनिटाइजर
आपको चाहिए
- सी साल्ट
- डिस्टिल्ड वॉटर
- सिनेमन (दालचीनी) एसेंशियल ऑयल
- यूकलिप्टस (नीलगिरी) एसेंशियल ऑयल
- क्लोव (लौंग) एसेंशियल ऑयल
- लेमन (नींबू) एसेंशियल ऑयल
कैसे तैयार करें
एक साफ, धुली और सुखी स्प्रे बोतल में आधा चम्मच सी साल्ट डालें। इसमें ऊपर बताए गए सभी एसेंशियल ऑयल मिलाएं । आप प्रत्येक एसेंशियल ऑयल की दो बूंद डाल सकती हैं। आखिर में, डिस्टिल्ड वॉटर और सभी सामग्री को धीरे से मिलाएं। इसे ठंडी और सुखी जगह पर रखें। आप इसका उपयोग तब कर सकती हैं जब आपको अपने हाथों को साफ करने की आवश्यकता हो।
नोट
सी साल्ट एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है। एसेंशियल ऑयल में विरोधी एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।
3. रबिंग अल्कोहल होममेड हैंड सैनिटाइजर
आपको चाहिए
- रबिंग अल्कोहल
- पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल
- लैवेंडर ऑयल
- विटामिन ई ऑयल
- एलोवेरा जेल
कैसे तैयार करें
एक स्प्रे बोतल या एयरटाइट कंटेनर जिसमें स्प्रे नोजल हो, उसमें रबिंग अल्कोहल के चार बड़े चम्मच डालें। सुनिश्चित करें कि यह साफ और सूखा हो। अब इसमें विटामिन ई ऑयल का एक चम्मच डालें । फिर आप प्रत्येक एसेंशियल ऑयल की दो बूंद इसमें मिला सकती हैं। आप इसे हल्के से मिलाने के लिए हैंड ब्लेंडर का उपयोग कर सकती हैं, ताकि सब सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए। फिर आप इस सैनिटाइजर का उपयोग कर सकती हैं, सुनिश्चित करें कि आप इसे एक ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें।
नोट
रबिंग अल्कोहल एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है और यह खतरनाक बैक्टीरिया और जर्म्स को मार सकता है। हालांकि, इससे आपके हाथ ड्राई हो सकते हैं, लेकिन इस प्रभाव कम करने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। विटामिन ई का ऑयल भी आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।
4. विच हेजल होममेड हैंड सैनिटाइजर
आपको चाहिए
- विच हेजल
- सेज एसेंशियल ऑयल
- थाइम एसेंशियल ऑयल
- विटामिन ई ऑयल
- टी-ट्री ऑयल
कैसे तैयार करें
एक साफ, धोए और सूखे बर्तन या कप में लगभग आधा कप एलोवेरा जेल डालें। अब इसमें डेढ़ चम्मच विच हेजल डालें। इस मिश्रण को धीरे से मिलाएं। फिर आप प्रत्येक एसेंशियल ऑयल की दो बूंद इसमें मिला सकती हैं। अब इसे एक साफ और सुखी स्प्रे बोतल या एक छोटे से हैंड सैनिटाइजर बोतल में डाल लें।
नोट
विच हेजल, रबिंग अल्कोहल का एक बेहतरीन विकल्प है। यदि आप घर के बने अल्कोहल-फ्री हैंड सैनिटाइजर की तलाश कर रही हैं, तो विच हेजल इसके लिए उपयोग किए जाने वाला एक बेहतरीन घटक है। इसमें अल्कोहल नहीं होता है इसलिए यह आपकी त्वचा को ड्राई होने से रोकता है। विच हेजल भी आपकी त्वचा पर अच्छा प्रभाव डालता है। फैक्ट यह है कि विच हेजल एक बेहतरीन कीटाणुनाशक के रूप में काम करता है, यह हैंड सैनिटाइजर के रूप में उपयोग किए जाने वाला बहतरीन प्रोडक्ट है। टी-ट्री ऑयल आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसका उपयोग कई त्वचा संबंधी बिमारियों को दूर करने व इसका इलाज करने के लिए किया जाता है।
5. टी-ट्री ऑयल होममेड हैंड सैनिटाइजर
आपको चाहिए
- टी-ट्रीऑयल
- विटामिन ई ऑयल
- डिस्टिल्ड वॉटर
- देवदार (सीडरवुड) एसेंशियल ऑयल
- क्लोव (लौंग) एसेंशियल ऑयल
कैसे तैयार करें
एक साफ, धुले और सूखे बर्तन में चार से छह चम्मच टी-ट्री ऑयल डालें। विटामिन ई, सीडरवुड और क्लोव एसेंशियल ऑयल की दो बूंद इसमें डालें। फिर धीरे-धीरे इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालें। घोल को मिलाने के लिए हैंड ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण को एक एयरटाइट स्प्रे बोतल में डाल दें और आपका एसेंशियल ऑयल से बना हैंड सैनिटाइटर स्प्रे तैयार है।
नोट
1% टी-ट्री ऑयल के इस्तेमाल से लगभग सभी प्रकार के बैक्टीरिया मर जाते हैं । इसका उपयोग बड़ी संख्या में त्वचा संबंधी विकारों के लिए किया जाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण यह घर पर बनाए जाने वाले हैंड सैनिटाइटर में उपयोग किए जाने वाला एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।
इन दिनों हैंड सैनिटाइजर बहुत जरूरी है। जब भी जरूरत हो, इसका उपयोग किया जाना चाहिए, खासकर ऐसे हालातों में जब आपके पास साफ पानी या साबुन से हाथ धोने का कोई साधन न हो। घर पर खुद से हैंड सैनिटाइजर बनाना बहुत आसान है। हालांकि, सुनिश्चित करें कि आप प्रत्येक घटक, विशेष रूप से एसेंशियल ऑयल का उचित मात्रा में उपयोग करें। इसका उपयोग उनकी खुशबू के लिए किया जाता है और इसमें कन्सन्ट्रेटेड सलूशन होता है, इसलिए इसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से बचें। इसके अलावा, ध्यान रखें कि आपको किसी ऑयल या किसी सामग्री से एलर्जी हो सकती है, इसलिए किसी भी परेशनी से बचने के लिए पहले अपनी त्वचा पर पैच टेस्ट कर लें। आपको इसे बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना होगा। इसके अलावा, इन होममेड हैंड सैनिटाइजर्स में से कुछ में अल्कोहल होता है। अल्कोहल अत्यधिक ज्वलनशील होती है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे आग से दूर रखें। साथ ही साथ ध्यान रखें कि आपने इन होममेड हैंड सैनिटाइटर को एक साफ और सूखे स्थान पर स्टोर करें।
यह भी पढ़ें: शिशुओं और बच्चों की बहती नाक के लिए घरेलू उपचार