त अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ta Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

त अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ta Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

नए अक्षर से शब्द सीखना बच्चों के भाषा उच्चारण और शब्दावली दोनों को बढ़ाता है। हिंदी वर्णमाला के अक्षरों को ध्वनियों के आधार पर अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। कुछ अक्षर गले से बोले जाते हैं, वहीं कुछ के उच्चारण में जीभ का इस्तेमाल होता है, कुछ अक्षर होंठों से और वहीं कुछ तालु की मदद से उच्चारित किए जाते हैं। इसलिए अधिक से अधिक शब्दों की जानकारी होना बच्चों के लिए अक्षरों के शुद्ध उच्चारण का बेहतरीन तरीका होता है।

अक्षर ‘त’ दन्त्य वर्ग का अक्षर है। यानी इसका उच्चारण ऊपर के दांतों पर जीभ लगाने से होता है। त अक्षर वाले शब्द हिंदी में बहुत बड़ी संख्या में हैं और आम बोलचाल में बहुत इस्तेमाल होते हैं। इस लेख में त से शुरू होने वाले शब्द दिए गए हैं। ये वे शब्द हैं जो छोटे विद्यार्थियों के लिए याद करना जरूरी हैं ताकि उनकी हिंदी भाषा पर पकड़ मजबूत हो सके।

‘त’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

यहां त से शुरू होने वाले शब्दों को चार श्रेणियों में बांटकर सूची बनाई गई है। ये श्रेणियां 2 अक्षर वाले, 3 अक्षर वाले, 4 अक्षर वाले और 5 अक्षर वाले शब्दों के अनुसार हैं। इन शब्दों में अंग्रेजी के वे आम शब्द भी हैं हम अक्सर इस्तेमाल करते हैं। त अक्षर से काफी सारे शब्द हैं जो लेकिन हमने यहां ज्यादातर वे शब्द देने का प्रयास किया है जिनकी जानकारी बच्चों के लिए काम की हो।

‘त’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्दों से शुरुआत करते हैं क्योंकि ये छोटे हैं। बच्चे इन्हें जल्दी याद कर लेते हैं और एक बार याद होने के बाद सरलता से पढ़ और लिख भी सकते हैं। त से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द हैं:

तुम तुम्हें
तब तेरा
ताल तोता
ताली तीन
तीस तक
तान तर
तार तेज
तट तली
तथा तना
तन तप
तब तथ्य
तभी तय
तीर तरु
तोंद तर्क
ताऊ ताई
ताक ताज
तारा ताला
तवा ताश
तालु तिथि
टिल तीर्थ
तीव्र तोड़
तंग तुला
तेल तोप
त्याग तारे
तीखा ताँबा

‘त’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

अब नीचे त से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं। ये सारे ही शब्द बेहद आम हैं और बच्चों ने इन्हें पहले सुना भी होगा। इन्हें याद करना उनके लिए बहुत जरूरी है।

तुमसे तुमको
तुम्हारा तुम्हारे
तीसरा तौलिया
तगड़ा तकिया
तड़का तिहाई
तथास्तु तापना
तपस्या तबेला
तमाशा तैरना
तरफ तरीका
तरस तरह
तराजू तरोई
ताकत ताजगी
तितली तिनका
तिजोरी तिरछा
तिरासी तैंतीस
तेईस तेलगु
तिलक तिहरा
तीतर तोड़ना
तुलना तुलसी
तूफान तबला
तैयार तैराक
त्यौहार ताकना
तालाब तलाश
तिकोना तमिल

‘त’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

जब दो और तीन अक्षर वाले शब्द बच्चों को अच्छी तरह याद हो जाएं तो त से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों से परिचय कराना चाहिए। बच्चों को थोड़े बड़े शब्दों की जानकारी होना उनके बेहतर हिंदी लेखन के लिए कारगर साबित होता है।

तंदुरुस्त तरकीब
तस्वीर तकदीर
तकनीक तकलीफ
तलवार तैंतालिस
तामझाम तबादला
तथ्यपूर्ण तापमान
तरकारी तनातनी
तड़पना तपोभूमि
तालमेल तराशना
तरसना तलहटी
तानाशाह ताजपोशी
तहसील तिरपाल

‘त’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

यहां त से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द हैं। ये सिर्फ वही शब्द हैं जो छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए काम के हो सकते हैं। ये शब्द बड़े लग सकते हैं पर बोलने व लिखने में कठिन नहीं हैं।

तमिलनाडु ताजमहल
तथाकथित तमतमाना
तिलमिलाना ताजगीदार
तूफानग्रस्त तारणहार
तात्कालिकता ताजातरीन

 

प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले नए शब्दों को सीखना बच्चों की शब्दावली बढ़ाता है जिससे लेखन व संवाद कौशल दोनों में सुधार होता है। आशा है कि इस लेख में विद्यार्थियों के लिए दिए गए त से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्द उनके काम आएंगे और उनकी हिंदी बेहतर करने में मदद करेंगे। अगर लेख पसंद आया हो तो लाइक और कमेंट करें और साथ ही अपने सुझाव भी हमें जरूर बताएं।