In this Article
- बड़ी बहन के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Elder Sister in Hindi)
- दीदी के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Didi in Hindi)
- दीदी के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Didi in Hindi)
- छोटी बहन के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Younger Sister in Hindi)
- छोटी बहन के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Younger Sister in Hindi)
- छोटी बहन के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Younger Sister in Hindi)
कहते हैं कि अगर आपकी कोई बहन है तो आप दुनिया में सबसे किस्मत वाले लोगों में से एक हैं। बहन के साथ की बॉन्डिंग का कोई तोड़ नहीं होता। बहन ही वह व्यक्ति होती है जो आपको सबसे ज्यादा समझती है और साथ ही आपके सारे सीक्रेट भी जानती है। बहन के साथ नोकझोंक और लड़ाई किसकी नहीं होती लेकिन माँ या पापा के डांटने पर सबसे पहले वही तो होती है जो आपकी साइड लेती है। ऐसी बहन का जन्मदिन हो तो उसे खास अंदाज में विश करना तो बनता है। बहन चाहे छोटी हो या बड़ी उसके प्यार, दुलार और साथ को ध्यान में रखते हुए हमने यहाँ ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। बहन के लिए बर्थडे विशेस, कोट्स और मैसेज हिंदी में अलग-अलग हैं। आप चाहें तो इनकी मदद से सुंदर सा संदेश ग्रीटिंग कार्ड या व्हाट्सएप के जरिए उसे भेज सकते हैं, घर या रेस्टोरेंट में पार्टी देकर अपनी भावनाएं जाहिर कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर सबको बताकर उसका जन्मदिन खास बना सकते हैं।
बड़ी बहन के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Elder Sister in Hindi)
अगर आपकी कोई बड़ी बहन है तो उसकी सालगिरह पर प्यार और आदर के साथ बधाई दें। बड़ी बहन माँ के समान होती है जो अपने छोटे भाई या बहन का पूरी जिंदगी ख्याल रखती है। वह डांटती है पर प्यार भी देती है। दीदी के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए नीचे विशेस, कोट्स और मैसेज के रूप में बधाई संदेश दिए गए हैं।
दीदी के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Didi in Hindi)
दीदी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए नीचे मैसेज और स्पेशल विशेस दी गई हैं। इनमें बड़ी बहन के प्यार, दुलार, डांट के साथ मिलने वाली खुशियों को याद करके उसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। ये विशेष दिल को छू लेने वाली भी हैं और मजेदार भी हैं।
- आज तुम्हारा जन्मदिन है, और इस खास मौके पर मैं तुम्हें ढेर सारी खुशियाँ और प्यार भेजना चाहती हूँ। तुम न सिर्फ मेरी बहन हो, बल्कि मेरी जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा भी हो। तुम्हारी समझदारी, मेहनत, और प्यार हमेशा मुझे आगे बढ़ने की ताकत देते हैं। तुमने हमेशा मुझे सहारा दिया है, चाहे वह छोटी सी मदद हो या बड़े फैसलों में मार्गदर्शन। हैप्पी बर्थडे दीदी!
- दीदी तुम मेरे लिए एक दोस्त, मार्गदर्शक, और एक आदर्श व्यक्ति हो। तुम्हारा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है, और तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल को शांति देती है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
- प्यारी दीदी, आज के इस खास दिन पर, मैं तुम्हारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियाँ, सफलता और सुकून की कामना करती हूँ। तुम जैसा प्यारा इंसान हर दिन खुश रहे, और तुम्हारे सभी सपने सच हों। हैप्पी बर्थडे!
- दीदी आज तुम्हारा खास दिन है और मैं बस यही कहना चाहती हूँ कि तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी वरदान हो। तुम न सिर्फ मेरी बहन हो, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो। तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारा प्यार और तुम्हारी समझदारी हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाती है। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
- तुमने हमेशा मेरी मदद की, मुझे समझाया, और जब भी मुझे जरूरत पड़ी, तुम हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। तुम्हारी हर बात, हर सलाह, और हर देखभाल मुझे और मजबूत बनाती है। तुम मेरी प्रेरणा हो, और मुझे गर्व है कि तुम मेरी बहन हो। हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी दीदी!
- आज के दिन, मैं बस यही प्रार्थना करती हूँ कि तुम्हारे जीवन में हमेशा खुशियाँ और सफलता रहे, चेहरे पर हमेशा मुस्कान और दिल में हमेशा प्रेम रहे। तुम्हारा यह खास दिन तुम्हारे जितना खास बने और तुम्हारे सारे सपने सच होते रहें। हैप्पी बर्थडे दीदी!
- तुम्हारा प्यार और ख्याल हमेशा मुझे मजबूत बनाता है। तुमने हमेशा मेरे अच्छे और बुरे दिनों में मेरा साथ दिया है, और आज भी तुम मेरा सबसे बड़ा सहारा हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी दीदी!
- तुमने हमेशा मुझे समझा, मेरा हौसला बढ़ाया और जब भी जरूरत पड़ी, तुम हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। मैं कितनी भी बड़ी हो जाऊँ, तुम हमेशा मेरी दीदी ही रहोगी। ऐसी प्यारी दीदी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ!
- तुमने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया है और अपनी बहन होने का गर्व महसूस कराया है। इस खास दिन पर, मैं प्रार्थना करती हूँ कि तुम्हारी जिंदगी हर दिन और हर साल खुशियों से भरी रहे।
- इस जन्मदिन पर, मैं दुआ करती हूँ कि भगवान तुम्हें ढेर सारी खुशियाँ दे, तुम्हारे सारे सपने सच हों और तुम्हारा जीवन हमेशा प्यार और सफलता से भरा रहे।
दीदी के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Didi in Hindi)
सालगिरह पर कोट्स के रूप में दिए गए संदेश यादगार साबित हो सकते हैं। ग्रीटिंग कार्ड पर लिखकर या व्हाट्सएप पर ये कोट्स भेजकर आप उसका बर्थडे खास बना सकते हैं।
- वह सिर्फ बहन नहीं, बल्कि मेरी सबसे बड़ी दोस्त है, जो हर खुशी और हर दुःख में हमेशा मेरे साथ है। जन्मदिन मुबारक हो, दीदी!
- हर दिन तुम्हारी मुस्कान से रोशन रहे, तुम्हारे होने से जीवन में उमंग रहे।यह प्यार सदा यूँ ही बना रहे, अपना साथ यूँ ही चलता रहे। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्यारी दीदी!
- दीदी, तुम मेरे लिए सिर्फ एक बहन नहीं, बल्कि मेरी ताकत हो, मेरी प्रेरणा हो। तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा हो, यही मेरी दुआ है। जन्मदिन मुबारक हो!
- तुमने हमेशा मेरी मदद की, कभी हंसाया, कभी समझाया और हमेशा प्यार दिया। तुम मेरे लिए सबसे खास हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी दीदी!
- तुम ईश्वर का सबसे प्यारा तोहफा हो। तुम्हारी तरह कोई नहीं, तुम मेरे लिए हमेशा सबसे खास हो। हैप्पी बर्थडे, दीदी!
- आपकी जिंदगी में जितनी भी खुशियाँ हों, वो दोगुनी हो जाएं। आप मुझे जितना प्यार देती हो वह चौगुना हो जाए। आज का यह दिन सौ सालों तक आए! हैप्पी बर्थडे दीदी!
- दीदी, तुम जैसा दोस्त और सहारा किसी और के पास नहीं हो सकता। तुम्हारा प्यार और देखभाल हमेशा मेरे दिल में रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो!
- तुम्हारे बिना, मेरी जिंदगी अधूरी होती। तुम्हारा प्यार और समर्थन हमेशा मेरे साथ रहता है। जन्मदिन के इस खास दिन पर, मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं!
- तुम्हारी सादगी, तुम्हारे प्यार और साथ के लिए मैं हमेशा कृतज्ञ रहूंगी। तुम जैसी बहन पाकर मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूँ। हैप्पी बर्थडे प्यारी दीदी!
- तुम्हारी मुस्कान मेरी दुनिया रोशन करती है और तुम्हारी बातों में वो जादू है जो हर मुश्किल आसान बना देती है। तुम न केवल मेरी बहन हो, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी ताकत, और मेरे जीवन का एक खास हिस्सा हो।
छोटी बहन के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Younger Sister in Hindi)
छोटी बहन हर घर की सबसे प्यारी सदस्य होती है, जो अपने मासूम व्यवहार और नटखट हरकतों से परिवार में खुशियाँ भर देती है। उसकी मुस्कान, चंचलता और नटखट बातों से घर में हमेशा चहल-पहल और खुशहाली रहती है। छोटी बहन हमेशा अपनी बड़ी बहन या भाई के पीछे-पीछे चलती है, उनसे कुछ नया सीखने की कोशिश करती है। ऐसी बहन के लिए जन्मदिन पर बधाई संदेश भी ऐसे होने चाहिए जो सबके चेहरे पर मुस्कान ला दें।
छोटी बहन के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Younger Sister in Hindi)
नीचे ऐसी विशेस और मैसेज दिए गए हैं जो छोटी बहन की मासूमियत और परिवार के हर सदस्य के लिए वह क्या मायने रखती है, इस बारे में बताते हैं। ये उसके चेहरे की मुस्कान को और भी चौड़ा कर देंगे।
- तुम्हारी हंसी और मासूमियत से मेरी दुनिया हमेशा रोशन रहती है। तुम जितनी प्यारी हो, उतनी ही शानदार इंसान भी हो। मुझे गर्व है कि तुम मेरी बहन हो और मेरी जिंदगी का हिस्सा हो। हैप्पी बर्थडे!
- प्रिय छोटी बहन, तुम जितनी प्यारी हो, उतनी ही मेहनती और समझदार भी। तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो और तुम हमेशा सफलता की ओर बढ़ो। जन्मदिन मुबारक हो!
- मेरी छोटी बहन, तुम्हारी हर एक मुस्कान मेरे दिल को खुशी देती है। तुम मेरे लिए सबसे खास हो। तुम्हारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियाँ और सफलता हो। जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां!
- तुम्हारी मासूमियत और नटखटपन मेरे दिल को बहुत भाते हैं। तुम पूरे परिवार के लिए ईश्वर का सबसे बड़ा तोहफा हो। जन्मदिन की असीम बधाइयां मेरी छुटकी!
- मेरी नटखट गुड़िया, तुम जैसी बहन हर किसी को नहीं मिलती। तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत हो। भगवान तुम्हारे जीवन को हमेशा खुशहाल रखें। हैप्पी बर्थडे!
- तुम्हारी तरह नटखट, प्यारी और चुलबुली बहन कोई और नहीं हो सकती! तुम्हारी हर शरारत और मुस्कान में वो जादू है, जो घर को खुशी से भर देता है। परिवार के सबसे शानदार और मजेदार इंसान को हैप्पी बर्थडे!
- शरारत का पैकेट! आज तुम शरारतें कम और मस्ती ज्यादा करो! तुम्हारी बड़बड़ और नटखटपन से घर हमेशा गुलजार रहता है। तुम्हारी जिंदगी भी हमेशा ऐसी ही गुलजार रहे! हैप्पी बर्थडे!
- तुम्हारी शरारतें कभी खत्म नहीं होती, लेकिन तुम्हारी हंसी हमेशा हमारे दिलों में रहती है! हैप्पी बर्थडे नटखट परी!
- यह बर्थडे मैसेज उस प्यारी सी लड़की के लिए है, जिसने हमारे जीवन में आने के बाद से सभी को खुशी दी है! तुम एक परी का रूप हो प्यारी बहन! हैप्पी बर्थडे!
- तुम मेरे जीवन का सबसे प्यारा और खुशमिजाज हिस्सा हो! तुम्हारी मुस्कान और हंसी से हर दिन बेहतर बन जाता है। तुम हमेशा मेरी ताकत हो और मेरी दुनिया को रंगीन बनाती हो।
छोटी बहन के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Younger Sister in Hindi)
नटखट, शरारती और बातूनी छोटी बहन के लिए कोट्स के रूप में दिए गए संदेश आप सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते हैं जो उसे भी अच्छे लगेंगे।
- तुम्हें देखकर कोई भी अपने आसपास मौजूद इस मासूमियत सी भरी दुनिया की खूबसूरती को देख सकता है। तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं, छोटी राजकुमारी!
- छोटी बहन, तुम मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा सिरदर्द हो! छोटे से पैकेट में बड़ा सा धमाका हो! जन्मदिन मुबारक हो नन्ही शैतान!
- तुम्हारी हंसी और शरारतें मेरे दिन को और भी बेहतरीन बनाती हैं। उम्मीद है कि इस साल तुम्हारी शरारतें दोगुनी हो जाएं! जन्मदिन मुबारक हो, छोटी शैतान बहन!”
- छोटी बहन, तुम्हारी मासूमियत के बावजूद तुम एक छुपी हुई शैतान हो! इस जन्मदिन पर, शरारतें और मस्ती तुम्हारे साथ हो! जन्मदिन मुबारक हो!
- कभी कभी मैं सोचती हूँ कि अगर तुम मेरे पास नहीं होती तो मेरी ज़िन्दगी कितनी बोरिंग होती! तुम्हारी शरारतें और मुस्कान ही तो मेरी जिंदगी की हंसी हैं! हैप्पी बर्थडे नटखट गुड़िया!
- तुम हमेशा कहती हो, ‘मैं कुछ नहीं करती!’ लेकिन तुम्हारी शरारतों के बाद मुझे समझ में आता है कि तुम सच में बहुत कुछ करती हो – घर का माहौल और भी मजेदार बना देती हो! हैप्पी बर्थडे स्वीटी!
- तुम मेरे लिए सिर्फ बहन नहीं हो, बल्कि एक दोस्त भी हो, जिस पर मैं हमेशा विश्वास कर सकती हूँ। तुम्हारी जिंदगी खुशियों से भरी रहे। हैप्पी बर्थडे प्यारी बहन!
- मेरी प्यारी छुटकी, तुम्हें जीवन में खूब सारा प्यार और खुशियां मिलें, तुम्हारा हर जन्मदिन ऐसे ही यादगार हो! जन्मदिन मुबारक हो लाड़ो!
- हैप्पी बर्थडे मेरी शुगर प्लम! तुम सबसे अच्छी और प्यारी बहन हो जिसे हर कोई पाना चाहेगा।
- ईश्वर करे हर दिन आज के दिन की तरह ही खास हो, मेरी प्यारी और खूबसूरत बहन को जन्मदिन मुबारक हो!
उम्मीद है कि ये सभी मैसेज, कोट्स और विशेस आपके काम आएंगे। आपकी बहन बड़ी हो या छोटी उसे उसके जन्मदिन पर खास महसूस कराना और उस दिन को यादगार बना देना आपके हाथ में है। इसलिए कोई कसर न छोड़ें और अपनी प्यारी सी बहन की सालगिरह को एक शानदार दिन में बदल दें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक करें और कमेंट करके हमें बताएं।