In this Article
- ससुर जी के लिए जन्मदिन की खास शुभकामनाएं
- बहू की तरफ से ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
- दामाद की तरफ से ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
- ससुर जी के लिए जन्मदिन की प्यारी शुभकामनाएं
- ईसाई ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
- स्वर्गीय ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
- ससुर जी के लिए बेस्ट जन्मदिन कोट्स
- ससुर को जन्मदिन की बधाई देना क्यों जरूरी है?
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जन्मदिन एक अच्छा मौका होता है जब हम अपने करीबियों और परिवार वालों से अपने दिल की बात कह सकते हैं, जो शायद हम आम दिन पर नहीं कह पाते। जब बात आपके ससुर जी की आती है और उनके लिए जन्मदिन की बधाई लिखनी हो, तो दिल से लिखी गई सीधी-सी लेकिन प्यारी बातें सबसे खास लगती है। उन्हें विश करने के लिए पहले एक अच्छा सा कार्ड लें और साथ में कुछ खाली कागज के टुकड़े रखें। पहले उन पर थोड़ा प्रैक्टिस करें, कभी इमोशनल, कभी हल्की-फुल्की मजेदार लाइनें सोचें। जब दिमाग चलने लगेगा, तो अच्छे आइडिया अपने आप आते जाएंगे।
थोड़ी ही देर में आप को खुद लगने लगेगा कि एक प्यारा, मजेदार और दिल छूने वाला जन्मदिन का संदेश लिखना कितना आसान हो गया है। और हां, दिल से लिखा यह मैसेज जब एक सुंदर और स्वादिष्ट केक के साथ मिलेगा, तो जन्मदिन का मजा दोगुना हो जाएगा।
ससुर जी के लिए जन्मदिन की खास शुभकामनाएं
अगर आपको अपने प्यारे ससुर जी के जन्मदिन के लिए संदेश लिखना हो तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे अपने दिल से और सीधे-सादे शब्दों में लिखें। कोई बड़ी-बड़ी बातें या भारी-भरकम लाइनें लिखने की जरूरत नहीं होती। बस अपनी भावनाओं को आसान शब्दों में लिखो, वही सबसे प्यारा लगता है। नीचे आपको अपने ससुर के लिए हिंदी में बर्थडे विशेस दिए गए हैं जिनमें उन्हें अपनापन झलकता है।
- मेरे प्रिय ससुर जी, जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं, अच्छा हुआ जो आपके बेटे से मेरी शादी हुई, नहीं तो इतना प्यारा ससुराल और आप जैसे पिता समान ससुर जी मुझे कैसे मिलते। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- डैडी, मैं आपको आपके बेटे से भी ज्यादा प्यार करती हूँ, क्योंकि आप सिर्फ पिता ही नहीं मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। हैप्पी बर्थडे!
- प्यारे ससुर जी, जो लोग हमें साथ में देखेंगे, उन्हें यकीन ही नहीं होगा कि हमारे बीच पिता-बेटी का नहीं बल्कि ससुर-बहू का रिश्ता है। आप मेरे लिए तो बिल्कुल पापा जैसे हो। जन्मदिन दिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- मैं अपने पति से बार-बार कहती हूं कि जब वो बड़े होंगे तो बस आपके जैसे बनें। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- जैसे-जैसे आपकी रिटायरमेंट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे हम भी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब आप पूरे दिन बच्चों के साथ मस्ती कर सकें। जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं!
- आपके सफेद होते बाल तजुर्बा दिखाते हैं, चेहरे की रेखाएं आपकी समझदारी, और चलने की धीमी चाल बताती है कि आपने जिंदगी में बहुत कुछ सहा और सीखा है, उम्मीद है हम आपको अब आरामदायक जीवन दें। आप पर हमें गर्व है। जन्मदिन मुबारक हो डैडी जी!
- दुनिया में दो तरह के ससुर होते हैं, एक जो सिर्फ रिश्ते के नाते ससुर होते हैं, और दूसरे जो सच में पिता बन जाते हैं। आप दूसरी श्रेणी वाले ससुर हैं, आपकी बेटी होने पर मुझे गर्व है। हैप्पी बर्थडे प्यारे ससुर जी!
- आज भले जन्मदिन आपका है पर यह दिन मेरे लिए भी खास है, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि आपने मुझे अपनी बेटी से ज्यादा प्यार और सम्मान दिया। मेरे प्यारे पापा के लिए 2025 का यह जन्मदिन बहुत शुभ हो!
- शादी के बाद जब से मैंने ससुराल में कदम रखा, आपने मुझे मेरे पापा की कमी महसूस नहीं होने दी, मेरे प्यारे ससुर जी को जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां!
- साल 2025 आपके जीवन में खूब सारी खुशियां और अच्छी सेहत लेकर आएं। आपका आशीर्वाद और प्यार सदा हम पर ऐसे ही बना रहे, हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- शादी से पहले मैं अपने डैडी की राजकुमारी थी, अब आपकी बन गई हूं ऐसा सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। आपका होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। जन्मदिन मुबारक हो आदरणीय डैडी!
- भगवान ने आपको मेरे ससुर जी के रूप में भेजकर मुझे बहुत बड़ी सौगात दी है। बस ऐसे ही हमेशा हमारे साथ बने रहिए। हैप्पी बर्थडे पापा!
- हर साल जब हम आपके बर्थडे केक काटते हैं तो हमारी एक ही प्रार्थना होती है कि आपका प्यार हमें हमेशा साल दर साल मिलता रहे। हैप्पी बर्थडे डैड!
- आप जैसे लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं, आपसे मिलना, आपकी बहु से बेटी बनना इससे बड़ी दौलत मेरे लिए कुछ भी नहीं, अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार करने का शुक्रिया। लव यू डैडी, हैप्पी बर्थडे!
- दुनिया के सबसे प्यारे ससुर जी को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं! आज का दिन आपका है, बताइए आपका क्या हुकूम है मेरे आका। जन्मदिन की बधाई!
- आज आपका जन्मदिन है, इसका मतलब आज आपको पूरी आजादी है अपनी मनमर्जी करने की जो पसंद आए वो खाइए, पहनिए और खूब मस्ती कीजिए आखिर यह आपका 70वां जन्मदिन जो है। हैप्पी बर्थडे!
- आप जैसे अच्छे इंसान बहुत कम होते हैं और ये आपकी बातों और व्यवहार में साफ नजर आता है। भगवान से दुआ है कि आपकी उम्र लंबी हो और आपकी यह सदाबहार मुस्कान हमारे चेहरों पर रौनक लाती रहे।
- आपका बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे अपने घर को मेरा संसार बनाने की अनुमति दी। मेरे लिए यह आपके साथ के बिना संभव नहीं था। जन्मदिन मुबारक हो!
- जब हम साथ होते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम दोस्त हों। आप मुझे बहुत स्पेशल महसूस कराते हैं। जन्मदिन मुबारक हो पापा जी!
- पहली बार जब आपसे मिली थी तो सोचा नहीं था हमारा रिश्ता दोस्ती वाला हो जाएगा। आप सबसे बेस्ट हो, जन्मदिन की बधाइयां पिता श्री!
- आप हमारे परिवार के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। आपकी सोच, अनुभव और प्यार ने हम सबकी जिंदगी बेहतर बनाई है। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो पापा जी!
- लोग कुछ भी कहें, मेरे लिए तो आप हमेशा सबसे प्यारे और बेस्ट ससुर हो। हैप्पी बर्थडे डैड!
- एक बात तो पक्की है, आप जैसे ससुर सबको नहीं मिलते हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। आपको यह जन्मदिन बहुत मुबारक हो!
- जबसे मैं आपके घर का हिस्सा बनी हूं, जिंदगी और भी अच्छी लगने लगी है। आपने जिंदगी को जीने के सही मायने बताए हैं, आप जैसा जिंदादिल इंसान हर घर में होना चाहिए। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- आपके साथ बैठ कर उम्र का फासला पता नहीं चलता ऐसा लगता है कि आप हमारी पीढ़ी के ही हैं, बिलकुल खुले विचार के, आपके साथ मैंने जीवन के कई सुख दुख बांटे हैं। बस ऐसे ही सालों तक आपका साथ चाहिए। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- आपके पास होने से घर की रौनक ही अलग होती है। हमेशा हमारे साथ रहिए और खुश रहिए। आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो पापा जी!
- आपसे पहली बार जब मिले थे तब से लेकर आज तक मेरे दिल आपका दर्जा सबसे ऊपर है, मैं अगले जन्म आपके घर आपकी अपनी बेटी बनकर आऊं। आप सच्चे मायनों में एक अच्छे इंसान हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- पिता तो इस दुनिया में बहुत है पर जिसके पिता आप हों वो सौभाग्यशाली होगा और मैं उनमें से एक हूँ। जन्मदिन की ढ़ेरों बधाई!
- अब समझ आता है कि आपके बेटे में इतनी अच्छी बातें कहां से आई हैं, वो सब तो आपसे सीखा है। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- शादी से पहले थोड़ा डर था कि नए परिवार में एडजस्ट कर पाऊंगी या नहीं पर शादी के बाद लगा जैसे मैं अपने ही घर वापस आ गई। इसके लिए दिल से शुक्रिया और जन्मदिन की बहुत बधाई पापा जी!
- भगवान करे कि आपके पास हमेशा खुशियां, प्यार और सुकून हमेशा बना रहे। जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे पापा जी!
- दुनिया में सात नहीं, आठ अजूबे हैं और आठवां तो आप ही हो पापा! अब तो गूगल भी आपके जैसे इंसान को सर्च नहीं कर पाता है। हैप्पी बर्थडे डैड!
- इस दुनिया के सबसे अच्छे इंसान को ढ़ेर सारा प्यार और जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
- आपने हर खुशी के मौके पर हमेशा मेरे लिए कुछ ना कुछ लाया, आज मेरी बारी है आपके लिए दिल से एक प्यारा सा संदेश, हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- हर दिन की छोटी-छोटी खुशियों में जो मिठास है, वो सिर्फ आपके होने से है। मेरा यह जो तोफहा बस छोटा सा नजराना है। जन्मदिन की बधाई, डैडी!
- हमारे बीच जो रिश्ता है, वो बहुत खास है और हमेशा रहेगा। पापा, जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
- आपने बरसों पुरानी कहावत को बदल दिया की ससुराल में कभी मायके का सुख नहीं मिल सकता, आपने बहुत प्यार दिया हर कदम पर साथ दिया मैंने आप जैसा समझदार और मजबूत व्यक्तित्व का इंसान नहीं देखा, आपके इतना प्यार देने का दिल से शुक्रिया और जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
- धूप में साया बनकर जिसने थामा हो हाथ मेरा वो मेरे प्रिय पापाजी, हर मुश्किल का जिसने हल हो दिया वो हैं मेरे प्रिय पापाजी, आज आपका जन्मदिन है, इसलिए आज के दिन कोई टेंशन नहीं बल्कि ढ़ेर सारी मस्ती और थोड़ा धमाल होना चाहिए। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- कभी दोस्त की तरह साथ देने वाले और कभी पिता की तरह सही रास्ता दिखाने वाले, आप वाकई सबसे कूल पापा में से हो जिनके साथ हर बहू खुद को खुशकिस्मत महसूस करती है। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- पापा जी, आप हमारे चेहरे की मुस्कान हो। इस साल का जन्मदिन आपको वो अवसर प्रदान करे जिसकी आपने कामना की थी आप इन खुशियों के हकदार हो। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
बहू की तरफ से ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
तो यहां कुछ खास और दिल को छू जाने वाले जन्मदिन के संदेश हैं, जो एक बहू अपने ससुर को प्यार से भेज सकती है।
- मैं बहुत किस्मतवाली हूं कि मुझे आप जैसा समझदार और साथ देने वाले पिता समान ससुर मिले। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं पापा जी!
- आपका होना ही इस घर के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। प्रार्थना करती हूं कि आपकी जिंदगी हमेशा प्यार, खुशी और तरक्की से भरी रहे। हैप्पी बर्थडे!
- जन्मदिन की शुभकामना पिताजी! आप जैसा अच्छा इंसान बहुत किस्मत वालों के नसीब में आता है। भगवान आपको हमेशा खुश रखे और आपका आशीर्वाद हम पर ऐसे ही बना रहे।
- आज का दिन आपके लिए हम यादगार बना सकें ठीक वैसे ही जैसे आपने हर दिन हमारा इतना खास बनाया, उम्मीद है आपको हमारी ओर से यह छोटा सा तोहफा पसंद आया होगा। पापा जी, हैप्पी बर्थडे!
- ससुर जी, भगवान करे जो भी सपने आपने देखे हैं, वो सब आज पूरे हों। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- एक बहू के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह होती है, जब उसे ससुर के रूप में ऐसे पिता मिलते हैं जो उसे समझते हैं और हमेशा उसका हौसला बढ़ाते हैं। आप जैसे ससुर पाकर मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं। जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
- पापा जी, आपने अपने परिवार के लिए जितने त्याग किए हैं, वो कोई महान ही व्यक्ति कर सकता है मैं पिता के रूप में आपको पाकर धन्य हो गई हूँ
- मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि पापा आपका आज का दिन बहुत खास हो, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे और दिल खुशियों से भरा रहे। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- मन से जवान व्यक्ति हमेशा जवान होता है हैप्पी बर्थडे यंग डैड!
- आप जैसे प्रतिभवान व्यक्ति से मैंने जितना भी सीखा वो कम है आपके मार्गदर्शन की मुझे उम्र के हर पड़ाव में जरूरत पड़ेगी। हैप्पी बर्थडे!
- कभी-कभी जब खून के रिश्ते हमें नहीं अपनाते तब भगवान हमारे जीवन में ऐसे लोगों को भेजता है जो हर अधूरे रिश्ते की कमी को पूरा कर देते हैं। आपका शुक्रिया डैड। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- आज का दिन आपके लिए खुद एक खास तोहफा है, तो इसे पूरे दिल से खुशी के साथ बिताइए। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं पापा जी!
- मेरी ईश्वर से कामना है कि आपका साथ हमेशा हमारे साथ बना रहे, आपसे मिली सीख ने जीवन में मुझे बहुत कामयाब बनाया और अब मेरी बारी है कि मैं आपको आपके अधूरे सपनो को पूरा करने में आपकी मदद करू। प्यारे ससुर जी जन्मदिन मुबारक हो!
- समय बदला है और समय के साथ लोग, लेकिन आपका स्वभाव कभी नहीं बदला आपके होने से परिवार परिवार लगता है! जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां पापा जी!
- आपका ये जन्मदिन ढ़ेर सारी खुशियां, मजेदार पल और यादगार अनुभव लेकर आए। जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं पिता जी!
- आज का दिन खास है और हम सबका फर्ज है कि हम अपने प्यारे पिता का जन्मदिन धूमधाम से मनाएं, क्योंकि आप हमारे लिए बहुत खास हो। हैप्पी बर्थडे पिता जी!
- आप का साया माँ जैसा लगता है, आपके होने से माँ के होने का एहसास लगता है। हैप्पी बर्थडे, पापा जी!
- दुनिया के सबसे प्यारे पापा जी को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं! साल की गिनती नहीं करिए, बल्कि जो खुशी के पल आपके हमारे साथ गुजरे हैं उन्हें याद करे और हमेशा ऐसे ही खुश रहें।
- आज आपका जन्मदिन है और आप एक साल बड़े हो गए हैं, लेकिन दिल से आप हमेशा बच्चे ही रहेंगे। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- दुनिया में बेस्ट ससुर का अवार्ड दिया जाए, तो आप नंबर वन होंगे। जन्मदिन की बधाई मेरे प्यारे ससुर जी !
दामाद की तरफ से ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
यहां दामाद की तरफ से ससुर जी के लिए कुछ दिल छूने वाली जन्मदिन की बधाइयां दी गई हैं। चलिए पढ़ते हैं ये प्यारे और खास संदेश।
- मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिन आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियां और यादगार पल लेकर आएं। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो पापा जी!
- ससुर जी, आप सिर्फ अच्छे पिता नहीं बल्कि बहुत खास इंसान हो। ईश्वर करे आज का दिन आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियां और अच्छी सेहत लेकर आए।
- बीती हुई बातों को जाने दीजिए और आने वाले सुनहरे पलों का स्वागत कीजिए, क्योंकि आपके रास्ते में अभी बहुत सारी खुशियां इंतजार कर रही हैं। हैप्पी बर्थडे डैडी जी!
- पापा जी, आपने अपनी बेटी और बहु के बीच कभी फर्क नहीं किया और आज आपके और मेरे अपने पिता में कोई फर्क नजर नहीं आता। आपकी प्यारी बिटिया की ओर से जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- आज आपका जन्मदिन है और इस दिन को खास बनाते हैं, आपका जन्मदिन हमारे लिए त्यौहार जैसा है। आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और प्यार!
- डैड, आप जैसे ससुर के लिए सिर्फ जन्मदिन शुभकामना काफी नहीं है, आपके लिए दिल से हजारों दुआएं हैं। जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां!
- आपको ससुर कहना थोड़ा अजीब लगता है, क्योंकि आपने हमेशा एक पिता की तरह प्यार और साथ दिया है। आप मेरी जिंदगी का एक खास तोहफा हो। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं डैड!
- जहां भी आप जाते हो, वहां बस खुशियां और रौनक ही होती है। जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं पापा जी!
- मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि जैसे जीवन भर आपने हम सब को संभाला वैसे ही हम आपके बुढ़ापे का सहारा बनें। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- पापा जी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि साल 2025 आपके लिए खुशियों, अच्छे बदलावों और सुकून भरे लम्हों से भरा हो। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- हमारी शुरुआत बहुत अच्छी रही और रिश्ता दिन पर दिन और भी खास बनता गया। आप जैसे इंसान बहुत कम होते हैं, जन्मदिन मुबारक हो ससुर जी!
- एक अच्छे ससुर लाखों में नहीं, करोड़ों में एक होते हैं और वो आप है! जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
- आपकी वजह से हमारी जिंदगी में और भी प्यार और अपनापन आ गया है। मेरी पत्नी तो बस एक बहाना बनी, असली तोहफा तो आप हो। सच बोलू तो मैं आपको कभी खोना नहीं चाहता। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं पापा जी!
- आज का दिन आपका है, उसे ऐसे मनाइए कि हर साल याद रहे। भगवान करे आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो और जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे। पापा जी जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- आप जैसे समझदार और प्यारे पापा जी का होना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं। हैप्पी बर्थडे!
- भगवान ने मेरी दोनों प्रार्थना सुन लीं, एक अच्छी बीवी दी और एक आप जैसे साथ देने वाले पापा आपने मेरे जीवन में एक पिता की कमी को पूरा किया है। दिल से शुक्रिया और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- आप मेरे लिए पिता जैसे हो, कभी दोस्त बनकर समझाते हो, कभी मार्गदर्शक बनकर रास्ता दिखाते हो। आप मेरे दिल के बहुत करीब हो। आपको आपके जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं डैड!
- पापा जी, आपने हमेशा मुझे प्यार, समय और अपनापन दिया है। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो!
- हमारे बीच का रिश्ता वक्त के साथ और भी गहरा होता जा रहा है। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, दिल से शुक्रिया और हैप्पी बर्थडे!
- खून का रिश्ता हो या ना हो, दिल का रिश्ता सबसे मजबूत होता है और हमारा रिश्ता ऐसा ही है। सच्चे दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा जी!
ससुर जी के लिए जन्मदिन की प्यारी शुभकामनाएं
आइए नीचे ससुर के लिए कुछ प्यारी जन्मदिन की शुभकामनाओं पर नजर डालते हैं।
- प्यारे पापा, इस खास दिन पर आपको ढ़ेर सारा प्यार और वो सारी खुशियां मिलें जो आप हर दिन इस घर को देते हैं। जन्मदिन मुबारक हो!
- दुनिया के सबसे खुशमिजाज ससुर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आप हमारे परिवार की रौनक हो।
- मैंने अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा किया होगा, जो इतने प्यारे ससुर मिले। हैप्पी बर्थडे पॉप!
- जिस दिन से इस घर में बहू बनकर आई हूँ, आपने कभी मुझे पराया नहीं समझा। आपके अपनेपन ने मुझे कभी मेरे पापा के न होने का अहसास नहीं होने दिया। इस साल आपका जन्मदिन खुशियों से भरा जो, जन्मदिन की बधाई पापा!
- आप अपनी पत्नी को रानी, बेटे को राजकुमार और मुझे अपनी राजकुमारी की तरह मानते हो, यही बात आपको खास बनाती है। हैप्पी बर्थडे पापा!
- आप मेरे ससुर ही नहीं, आप मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हो। तो आज आपका जन्मदिन आपकी पसंद की चीजों के साथ और भी खास बनाया जाए। हैप्पी बर्थडे कूलेस्ट डैड-इन-लॉ!
- सच कहूं आप मेरे लिए हमेशा एक हीरो और गाइड रहे हो। आपका ये दिन खास और यादगार हो! हैप्पी बर्थडे पापाजी!
- केक पर मोमबत्तियां चाहे जितनी बढ़ें, मेरे लिए आप हमेशा यंग और दिल के करीब रहेंगे। ऐसा ससुर मिलना वाकई किस्मत की बात है। जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्यारे डैडीजी!
- मैं अक्सर शब्दों में नहीं कह पाती/पाता, पर दिल से हमेशा महसूस करती/करता हूँ कि आपके जैसा पापा हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात हैं। आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहे, यही दुआ है। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं पापाजी!!
- एक और साल आपके साथ बीता, ये मेरे लिए किसी तोहफे से कम नहीं। जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाइए पापा!
- कई लोग फिल्मों में हीरो ढूंढते हैं, लेकिन हमें तो हीरो के रूप में आप मिल गए पापा और आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हैप्पी बर्थडे पापा!
- मेरी जिंदगी के सबसे खास लोगों में से एक को आज ढ़ेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही/रहा हूं! हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- प्रिय पापा, उम्मीद है कि आपका ये जन्मदिन सारी फिक्र भुला दे और बस खुशियां ही खुशियां लाए। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा!
- पापा, आपने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे अपने पूरे दिल से अपनाया, ये मैं कभी नहीं भूल सकता/सकती हूँ। आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- दुनिया के सबसे प्यारे और प्यार देने वाले ससुर को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। पापा, आप बहुत खास हो हमारे लिए। हैप्पी बर्थडे! खूब सारा प्यार।
- आपका जन्मदिन हमारे रिश्ते को और खास बना देता है। चलिए आज इसे सेलिब्रेट करते हैं, जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं प्यारे ससुर जी!
- पापाजी, आप जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं, वैसे-वैसे हमारी जिंदगी में आपकी अहमियत और भी बढ़ती जा रही है। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- आपने हमेशा मुझे प्यार दिया है और आपकी वजह से ही हमारे चेहरों पर मुस्कान आती है। साल 2025 भी आपके जन्मदिन के साथ हमारे चेहरों पर मुस्कान लेकर आए और आपका आशीर्वाद हमारे ऊपर हमेशा बना रहे। हैप्पी बर्थडे डैडी जी!
- आप मेरे ससुर जरूर हैं, लेकिन पिता से कम नहीं लगते। सबसे प्यारे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- पापा, आज आपका दिन है और हम चाहते हैं कि आपकी हर मनोकामना पूरी हो। आपने हमेशा हमारा साथ दिया है, अब हम भी आपका ख्याल रखेंगे। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे डैडी!
ईसाई ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
यहां आपके लिए हिंदी में ईसाई धर्म के लोगों के लिए ससुर जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं।
- डैड, आज आपके लिए बस यही दुआ है कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे, जैसे आप हमारे घर को रोशन करते हैं। हैप्पी बर्थडे!
- पापा, सिर्फ आप हमारे घर की खुशियों की वजह हो। आपके बिना सब सूना और अधूरा सा लगता है। जन्मदिन पर ढ़ेर सारा प्यार और खूब सारी शुभकामनाएं!
- मैं सच में खुद को बहुत खुशनसीब मानती/मानता हूं कि आप जैसे प्यारा और समझदार ससुर मुझे मिले है। आपने हमेशा मुझे बेटी/बेटे की तरह अपनाया, इसके लिए दिल से आपका शुक्रिया। येशु आपको लंबी उम्र और ढ़ेर सारी खुशियां दे। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- इस घर में आने के बाद आपने हमेशा मुझे बेटी जैसा प्यार दिया, यही बात मुझे सबसे अच्छी लगती है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- आप जैसे इंसान से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जिन्होंने रिश्तों को समझना और उसको महत्व देना सिखाया है। जन्मदिन की दिल से बधाई पापा!
- आपसे बात करके हमेशा अच्छा लगता है, ऐसा लगता है जैसे कोई अपना साथ हो। आप सिर्फ ससुर नहीं, मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। येशु आपको लंबी उम्र और खूब खुशियां दे। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- पापा, आपकी सलाह और आपकी बातें हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाती हैं। आज का दिन बहुत आपके साथ-साथ हमारे लिए भी खास है। जन्मदिन की शुभकामनाएं, भगवान आपको लंबी उम्र दे !
- साल दर साल आपकी उम्र बढ़ती है, लेकिन हमारे दिलों में आपकी जगह हमेशा वैसी ही खास रहती है। जन्मदिन मुबारक हो पापा जी!
- डैड, मैं हर दिन खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि ससुर के रूप में मुझे आप मिले हो। आपके प्यार और अपनेपन ने मुझे मेरे पापा की कमी महसूस नहीं होने दी है। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- एक और साल आपकी सीख और साथ के बिताया, इससे बड़ा गिफ्ट मेरे लिए कुछ नहीं है। जन्मदिन की ढ़ेरों बधाइयां!
- पापा, इस साल आपके जन्मदिन पर मैं ये कहना चाहता/चाहती हूँ कि आपका बड़ा दिल और आपका मेरे ऊपर विश्वास मुहे आगे बढ़ने की शक्ति देता है जो भरोसा आपने मुझ पर दिखाया वो मेरे लिए अनमोल है। मैं हमेशा आपका सम्मान करती/करता हूँ। हैप्पी बर्थडे !
- आपके लिए ये दिन बहुत खास है, इसलिए प्यार और दुआओं के साथ मैं यही चाहती हूं कि प्रभु आपको हमेशा खुश रखे। आपका साथ हमारे लिए सबसे कीमती है। जन्मदिन मुबारक हो पापा!
- पापा, मैं प्रार्थना करती हूं कि साल 2025 का यह जन्मदिन आपके लिए आराम, सुकून, अच्छी सेहत और ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आए। हैप्पी बिर्थद!
- आपने जब मुझे इस परिवार में अपनाया, तब से मैं खुद को इस घर का हिस्सा मानती हूं। आज आपके जन्मदिन पर आपको ढ़ेरों शुभकामनाएं।
- आप जैसे प्यारे और नेक दिल इंसान से जुड़कर मुझे बहुत खुशी है। दिल से जन्मदिन मुबारक हो पापा!
- हर साल आपका जन्मदिन हम सभ को और करीब ले आता है। चलिए इस साल भी यह दिन हंसी, खुशी और प्यारी यादों से भर दें। जन्मदिन पर आपको ढ़ेरों शुभकामनाएं!
- पापा, आपकी उम्र चाहे जितनी भी बढ़ती जाए, पर आपकी मुस्कान, आपका प्यार और आपका अंदाज हर साल आपको और भी खास बना देता है। बर्थडे की बहुत बधाई!
- डैडी आपने मुझे हमेशा अपनी बेटी की तरह प्यार दिया है और आज मेरी बारी है कि मैं आपकी वो बेटी बन पाऊं जिस पर आपको गर्व हो। हैप्पी बर्थडे पापा !
- पापा जी, शुरू से ही आपने मुझे बेटी की तरह अपनाया, कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि आप मेरे ससुर हैं। हमेशा पापा जैसा प्यार दिया है और आपके इसी अपनेपन के लिए दिल से शुक्रिया और जन्मदिन पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- पापा, इस जन्मदिन में आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों और ये दिन आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियां और बेहतर सेहत लेकर आए।
स्वर्गीय ससुर जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
यहां स्वर्गवासी ससुर जी के लिए कुछ प्यारी और भावनात्मक जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं, आप इन विशेस के साथ उनके लिए प्यारा सा सन्देश लिखें।
- पापा जी, भले इस जन्मदिन में आप हमारे साथ नहीं है, लेकिन आज भी आपकी यादें हमारे दिल में बसी है। हैप्पी बर्थडे पापा, आपकी बहुत याद आती है !
- पापा जी, आज आपका दिन है, पर आप हमारे साथ नहीं हो, फिर भी आपकी यादें हर जगह साथ हैं। हैप्पी बर्थडे पापा!
- प्रिय ससुर जी आपके बिना सब अधूरा लगता है, लेकिन आप हमेशा हमारे साथ हो, जन्मदिन मुबारक हो।
- पापा जी, आप ऊपर जहां भी हो, भगवान आपको सुकून और प्यार दे। हैप्पी बर्थडे!
- डैडी, आज आप हमारे बीच नहीं हो, लेकिन आपका आशीर्वाद हर वक्त साथ महसूस होता है। आज आपके जन्मदिन पर आपको बहुत याद कर रही हूँ।
- ससुर जी आप हमें छोड़ कर चले गए, लेकिन आपकी यादें, आपकी बातें आज भी हमारे साथ हैं। जन्मदिन मुबारक हो!
- हर साल इस दिन आपका चेहरा सबसे ज्यादा याद आता है, पापा। जन्मदिन मुबारक हो!
- पिता जी, आपने हमें जो प्यार और अपनापन दिया है वो कोई नहीं दे सकता है। आज आपका जन्मदिन है, इसलिए आपको बहुत मिस कर रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो!
- पापा जी, आप ऊपर से हम सबको देख रहे होगे और मुस्कुरा रहे होगे। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- प्यारे पापा, आपके बिना ये घर अधूरा सा लगता है, लेकिन आपकी दी हुई खुशियां अब भी इसे रोशन करती हैं। हैप्पी बर्थडे पापा!
- आज आपके जन्मदिन पर हम बस यही दुआ करते हैं कि आप जहां भी हों पापा, खुश हों!
- पापा, आज आपके जन्मदिन पर आप हमारे साथ नहीं हो, लेकिन आपकी यादें और आपका प्यार हर दिन मेरे साथ रहता है। मिस यू पापा!
- पापा आज आपका जन्मदिन का दिन है, पर दिल भारी है क्योंकि आप साथ नहीं हो। आपको बहुत याद करते हैं!
- मेरे प्यारे डैडी, आपने जो हमें सिखाया, वो आज भी हमारे काम आता है। जन्मदिन की बहुत सारी दुआएं!
- ससुर जी, आपके बिना जिंदगी में बहुत खालीपन है, लेकिन आपकी यादें इसे थोड़ा आसान बना देती हैं।
- पापा जी, हमेशा लगता है कि आप यहीं कहीं पास में हो। जन्मदिन पर आपको दिल से याद कर रहे हैं।
- आज का दिन आपके नाम, आपकी मुस्कान, आपके प्यार और आपके आशीर्वाद के लिए, पापा जी!
- पापा ससुर नहीं, आप तो मेरे लिए पिता जैसे थे। आज आपका दिन है, आपको बहुत मिस कर रहे हैं।
- हर फोटो, घर का हर कोना आपकी याद दिलाता है। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं आपको ऊपर भेज रहे हैं।
- पापा आपका आशीर्वाद आज भी हमारे साथ है। जन्मदिन पर बस एक ही ख्वाहिश है, आप जहां हों, खुश हों।
ससुर जी के लिए बेस्ट जन्मदिन कोट्स
यहां आपको आपके ससुर के जन्मदिन पर बेहतरीन कोट्स दिए गए हैं, तो इन प्यारे कोट्स को अपना पसंदीदा कोट्स चुन उनके इस खास दिन को और भी खास बनाएं।
- आज का दिन आपका है पापा जी, दिल से दुआ है कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे। हैप्पी बर्थडे!
- मेरे प्यारे ससुर जी, आपकी हंसी, आपकी बातों की मिठास और आपका मजाकिया अंदाज सबके लिए एक प्रेरणा है। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- प्रिय ससुर जी, आपका साथ हमारे परिवार की सबसे बड़ी ताकत है। भगवान आपको लंबी उम्र दे ताकि जीवन जीना का सही मार्ग बताने वाला हमेशा हमारे साथ हो।
- हमने अपने जीवन में जो कुछ भी सीखा है, उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है। आपकी सीख ने हमें बेहतर इंसान बनाया है। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- आपके जैसा शांत, समझदार और प्यार देने वाला इंसान मिलना किस्मत की बात है। जन्मदिन की शुभकामनाएं !
- ससुर जी, आप हमारे लिए सिर्फ रिश्ते से नहीं, दिल से पिता जैसे हैं। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- पापा जी, हर साल की तरह इस बार भी हम मिलकर आपका जन्मदिन खास और धूमधाम से मनाएंगे। हैप्पी बर्थडे !
- डैड आपकी बातें और सलाह हमेशा काम आती हैं। आपने जैसा जीवन जिया वो हमारे लिए प्रेरणा है, स्वाभिमान के साथ जीना बहुत लोगों में बुरा बनाता है, लेकिन रात की नींद को सुकून से भर देता है। ईश्वर ने मेरी किस्मत सुनहरे कलम से लिख जो आप हमें मिले हमेशा मुस्कुराते रहें मेरी बस यही दुआ है। हैप्पी बर्थडे डैड!
- डैड, भले ही रिश्ते से तो आप मेरे ससुर हैं, लेकिन जिस तरह आपने मुझे अपनाया और हर मोड़ पर पापा की तरह साथ दिया, उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, डैड-इन-लॉ!
- पापा जी, आपकी देखभाल और प्यार की कोई कीमत नहीं लगा सकता। जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं पापा जी!
- घर में बच्चों के होने से घर में रौनक होती है और मेरे घर में आपके होने से। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं पापा!
- आपने जो त्याग दिया वो हम आज खुद माता पिता बनकर समझ पाए, पिता का साया होना कितना जरूरी होता है आज मैंने ये जाना। हैप्पी बर्थडे!
- भगवान करें आपका हर दिन आज जैसा ही खास हो। जन्मदिन की मुबारक हो पापा जी!
- पापा जी, आप दिल के बहुत अमीर हैं, हमेशा सबको खुशी देना जानते हो। आज आपका दिन है और आज हम आपको ढ़ेरों खुशियां देना चाहते हैं। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- मेरे प्यारे डैडी जी, आपके जन्मदिन के इस मौके पर बस यही कहूंगी/कहूंगा, हैप्पी बर्थडे, आप हैं तो सबकुछ है!
- पापा जी, आपसे मिला प्यार और अपनापन कभी नहीं भूल सकते। आज के इस खास दिन पर आपको जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
- ससुर जी, आपके जैसा कूल डैड सबको नहीं मिलता है, मैं इस मामले में बहुत लकी हूं। जन्मदिन मुबारक डैडी!
- प्यारे पापा आप जैसे हो वैसे ही हमेशा बने रहो। आपकी सादगी, समझदारी और प्यार से पूरा घर साथ मिलकर रहता है। हैप्पी बर्थडे!
- ससुर होने के बावजूद आपने हमेशा मुझे एक पिता की तरह प्यारा और मेरा साथ दिया है। दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- जन्मदिन मुबारक हो पापा जी! दुआ है कि हर साल आपके चेहरे की ये मुस्कान बनी रहे।
- पापा जी, आपके साथ बैठकर बातें करना हमेशा सुकून देता है, आज आपके जैसे खास इंसान का खास दिन है। जन्मदिन मुबारक हो, एन्जॉय करो !
- आप हमेशा चुपचाप सबका ख्याल रखते हैं, लेकिन आज हम सब मिलकर आपका दिन खास बनाएंगे। हैप्पी बर्थडे पापा!
- ससुर होने के बावजूद भी आपने हमेशा मुश्किल समय में मेरा पिता से भी बढ़कर साथ दिया है, भगवान से यही प्रार्थना है कि आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा ऐसे ही मिलता रहे। हैप्पी बर्थडे!
- आपकी बातें सुनकर, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैं ये जरूर कह सकती हूँ कि आप मेरे सच्चे मार्गदर्शक हो। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- आप सिर्फ हमारे पापा नहीं, पूरे परिवार की जान हो। जन्मदिन मुबारक डैडीजी!
- आपको देखकर लगता है कि दुनिया के बेस्ट पापाजी हमें ही मिलें हैं। जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
- पापाजी, हमेशा मेरा साथ देने और ध्यान रखने के लिए दिल से शुक्रिया, आपके जैसी सोच और समझ हो तो जिंदगी बहुत आसान लगने लगती है। हैप्पी बड़े पापा !
- जो भी आपके करीब आता है, खुद को खुशकिस्मत समझता है। और मैं उनमें से एक हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- हैप्पी बर्थडे ससुर जी! आपकी हर बात में अपनापन और हर सलाह में अनुभव है, यही तो आपको खास बनाता है।
- पापा जी, आप जैसे लोग ही हमेशा घर को जोड़े रखते हैं। भगवान करे आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों और सुकून से भरी रहे। आज के खास दिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
ससुर को जन्मदिन की बधाई देना क्यों जरूरी है?
जब आप ऊपर दिए गए कोट्स और मैसेज के माध्यम से अपने पिता जैसे ससुर जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं, तो उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है। इससे उन्हें ये एहसास होता है कि आप उन्हें कितना मानते हैं, उनकी इज्जत करते हैं और वो आपके लिए बहुत खास हैं। ऐसी भावनाएं उनके दिल को छू जाती है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. ससुर जी के लिए जन्मदिन का संदेश लिखते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए?
जब आप ससुर जी के लिए बर्थडे विश लिखें, तो उसमें दिल से अपनापन और सम्मान जरूर हो। अगर कोई प्यारी याद जुड़ी हो तो उसे भी जरूर शामिल करें, इससे संदेश और भी खास बन जाएगा। आप उनके अच्छे गुणों की तारीफ भी कर सकते हैं और उन्हें ये जताइए कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं।
2. अगर ससुर जी रिटायर हो चुके हों तो उनके लिए कैसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दें?
यहां कुछ आसान और भावनाओं से भरे जन्मदिन के संदेश हैं जो आप रिटायर हुए ससुर जी को दे सकते हैं:
- जन्मदिन मुबारक हो पापा जी! भगवान आपको हमेशा खुश और सेहतमंद रखें।
- ससुर जी, जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं! दुआ है आगे का समय भी उतना ही अच्छा बीते जितना आपका बीता हुआ सफर रहा है।
- मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मुझे आप जैसे समझदार और अच्छे ससुर मिले। जन्मदिन मुबारक हो!
इन प्यारे संदेशों को किसी अच्छे से कार्ड पर लिखकर ससुर जी को दीजिए, उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। इतना ही नहीं आप चाहें तो इनमें अपनी कोई पुरानी याद या दिल की बात भी जोड़ सकते हैं। इससे संदेश में और भी अपनापन लगेगा। जब आप दिल से कुछ लिखते हो, तो सामने वाला जरूर महसूस करता है। और हां, ससुर जी को शुभकामनाएं देने के बाद जन्मदिन का मजा लेना मत भूलिए और एक स्वादिष्ट केक भी ले जाना न भूलें!
यह भी पढ़ें:
पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज
पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज
माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज