In this Article
हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। उन्हीं में से एक हमारे पति हैं। वो न सिर्फ हमारे जीवनसाथी, बल्कि हमारे सबसे अच्छे दोस्त, सबसे बड़े समर्थक और हमारी जिंदगी की सबसे मजबूत दीवार भी होते हैं। पति हर दिन किसी न किसी रूप में अपना प्यार जताते हैं, चाहे वो छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखना हो या मुश्किल वक्त में हमारे साथ मजबूती से खड़े रहना हो। ऐसे में क्या हमने कभी उन्हें ‘शुक्रिया’ कहा है? कभी-कभी एक छोटा सा शुक्रिया या दिल से निकला एक प्यारा सा संदेश भी उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और दिल छू लेने वाले धन्यवाद संदेश, कोट्स और प्यारे नोट्स लाए हैं, जो आप अपने पति को किसी भी खास मौके पर या बिना किसी वजह के भी भेज सकती हैं। ये शब्द आपके दिल की बात को उन तक पहुंचाने में मदद करेंगे और आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे।
पति के लिए धन्यवाद संदेश
पति सिर्फ जीवन के हमसफर नहीं होते, बल्कि हमारे जीने की असली वजह होते हैं। वो हर दिन अपने तरीके से हमें प्यार जताते हैं, कभी अपनी एक प्यारी सी मुस्कान से या कभी बिना कहे कुछ खास करके। ऐसे पलों के लिए एक छोटा-सा ‘धन्यवाद’ भी बहुत मायने रखता है। यहां कुछ प्यारे से मैसेज और थैंक्यू नोट्स हैं, जो आप अपने पति को किसी भी खास मौके पर कह सकती हैं।
- तुम्हारा प्यार और साथ पाकर लगता है जैसे मेरी हर दुआ कबूल हो गई हो। सच में, तुम जैसे समझदार और देखभाल करने वाले पति के लिए मैं हर दिन ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करती हूं।
- हर बार जब तुम मेरे लिए अपनी सहूलियत छोड़कर मेरे आराम का ख्याल रखते हो, दिल से दुआ निकलती है, शुक्रिया मेरे हमसफर।
- जिंदगी चाहे जैसी भी रही हो, चाहे जितने उतार हो या चढ़ाव हो लेकिन तुमने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। तुम मेरी ताकत हो, मेरा सहारा हो।
- अगर तुम न होते तो शायद मैं एक कटी पतंग की तरह भटक रही होती। शुक्रिया मुझे संभालने और रास्ता दिखाने के लिए।
- मेरे हर मूड स्विंग को झेलने के लिए, मेरा साथ निभाने के लिए दिल से धन्यवाद।
- हमारा झगड़ा हो जाए तो भी तुम पहले ये देखते हो कि मैं ठीक हूं या नहीं। यही तुम्हारा प्यार है। उसके लिए दिल से शुक्रिया !
- जब पूरी दुनिया ने मेरा साथ छोड़ा, तब तुमने मेरा हाथ थामा और मुझ पर भरोसा किया। तुम्हारा ये यकीन ही मेरी ताकत है।
- हमारे बच्चों के लिए जो मिसाल तुमने कायम की है, उसके लिए तुम्हारा शुक्रिया। तुम सिर्फ अच्छे पति नहीं, बल्कि एक बेहतरीन पिता भी हो।
- तुमसे शादी करवा के मेरे माता-पिता ने मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला किया था। तुम वाकई मेरे लिए सबसे बेहतरीन इंसान हो।
- जिस दिन मैंने तुम्हें शादी के लिए हां’ ‘कहा था, वो मेरी खुशियों की शुरुआत का पहला दिन था। उस पल को कभी नहीं भूलूंगी।
- तुम मुझे उन जगहों पर ले गए, जिनका मैं सिर्फ सपना देखती थी। तुम्हारा साथ मेरी दुनिया को रंगीन बनाता है।
- तुम्हारे प्यार के लिए ‘थैंक्यू’ शब्द शायद छोटा है, लेकिन दिल से कहूं तो तुमने मेरी जिंदगी को आसान बना दिया है।
- मेरी मुस्कुराहट की सबसे बड़ी वजह तुम हो। हर लम्हा मुझे हंसाने के लिए शुक्रिया।
- तुम भले ही ‘आई लव यू’ कम कहते हो, लेकिन हर काम में तुम्हारा प्यार साफ झलकता है। दिल से शुक्रिया मेरे हमदम।
- तुम वो ख्वाब हो जो हर लड़की अपनी जिंदगी में देखती है। मेरे मिस्टर परफेक्ट, तुम्हारा होना ही मेरे लिए सब कुछ है।
- मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इतनी खुश रह पाऊंगी। तुम्हारा साथ ही मेरी असली खुशी है।
- मैं कोई शायर नहीं, जो तुम्हारे लिए कविताएं लिख सके, पर इतना जरूर कहूंगी हर चीज के लिए दिल से तुम्हारा शुक्रिया!
- शादी सिर्फ तारीखों और ट्रिप्स से नहीं चलती, बल्कि मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहने से चलती है और तुमने हर बार मेरा हाथ थामा है।
- हर सेकंड तुम्हारे प्यार का एहसास होता रहता है। तुम्हारा ख्याल और समय मेरे लिए सबसे कीमती है।
- तुमने जितना मेरा ख्याल रखा है, शायद मैं खुद भी इतना ध्यान नहीं रख पाई। तुम सच में खास हो।
- तुम्हारी अच्छाई ही हमारे रिश्ते को इतना खुशहाल बनाती है। उसके लिए शुक्रिया जान!
- तुम हमेशा मेरी मुस्कान की वजह बनते हो। तुम्हारी प्यार भरी छोटी-छोटी हरकतें मुझे बहुत खास महसूस कराती हैं।
- तुम मेरी जिंदगी को हर दिन आसान बनाते हो। तुम्हारे बिना कुछ अधूरा सा लगता है।
- तुम्हारी समझदारी भरी बातें और ख्याल रखने वाले स्वभाव ने मुझे हमेशा खुश रखा है। तुमसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता है।
- भगवान ने जब तुम्हें पति के रूप में मेरी जिंदगी में भेजा, तब मुझे एहसास नहीं था कि मैं कितनी खुशकिस्मत हूं। आज हर दिन उसके लिए धन्यवाद करती हूं।
पति के लिए तारीफ भरे शब्द
रिश्ते में तारीफ के कुछ शब्द बहुत जरुरी होते हैं। यहां हम आपके लिए पति के लिए कुछ प्यारे और दिल से निकली तारीफ के शब्द लेकर आए हैं। इन शब्दों पर जरूर एक नजर डालें।
- मेरे जीवन के हर पल में मेरा साथ देने के लिए, तुम्हारा शुक्रिया जान! तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे हमसफर और मेरा सबसे बड़रा सहारे हो।
- तुम्हारा प्यार और साथ मेरे लिए पूरी दुनिया से बढ़कर है और मैं अपनी जिंदगी में तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं सोच सकती हूं। तुम मेरी ताकत हो, मेरा सहारा हो। मैं आभारी हूं कि तुम मेरे पति के रूप में मेरे जीवन में हो।
- तुम हमेशा हमारे परिवार को प्राथमिकता देते हो और हमें सब खुशियां देने के लिए बिना थके मेहनत करते हो। तुम्हारी मेहनत सचमुच में तारीफ के काबिल है। मैं हर उस चीज के लिए आभारी हूं जो तुम मेरे लिए करते हो।
- तुम मेरे सच्चे साथी हो, मेरी सच्ची मोहब्बत हो और मेरा सबसे अच्छा दोस्त हो। मैं अपनी जिंदगी तुम्हारे बिना नहीं सोच सकती और मैं हर दिन तुम्हारे लिए आभारी हूं।
- तुम हमेशा मेरे साथ होते हो, चाहे कुछ भी हो। तुम्हारा प्यार और साथ मेरे लिए सबसे कठिन वक्त में मलहम की तरह काम करता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ हो।
- तुम्हारी ममता, धैर्य और समझदारी हमेशा मुझे हैरान करती है। तुम वो सबसे अद्भुत पति हो, जिसकी कोई और महिला कल्पना भी नहीं कर सकती है।
- तुम्हारा हंसी-मजाक, तुम्हारी चंचलता, ये सब मुझे तुमसे और भी ज्यादा प्यार करने पर मजबूर करती हैं। तुम्हारी हंसी हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाती है और तुम मेरे जीवन के रोशन सितारे हो।
- तुम हमेशा मुझे मुस्कुराने का कारण देते हो, मुझे प्यार का अहसास कराते हो। तुम सबसे प्यारे पति हो और मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि तुम मेरे जीवन का हिस्सा हो।
- तुम्हारा निस्वार्थ प्यार स्वभाव मुझे हर दिन तुम्हे और प्यार करने के लिए प्रेरित करता है। तुम हमेशा दूसरों के बारे में सोचते हो और ये सब तुमसे बहुत प्यार करने का एक और कारण है।
- तुम मेरे जीवन के हर पहलू में मेरे साथ हो। तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो और मेरी जीवनसाथी हो। मैं तुमसे जितना भी कहूं, वो कम ही होगा। तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा करूंगी।
पति के जन्मदिन पर उनके लिए धन्यवाद संदेश
यहां कुछ प्यारे और दिल से निकले धन्यवाद संदेश दिए गए हैं, जो आप अपने पति को उनके जन्मदिन पर कह सकती हैं:
- मेरे प्यारे पति, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आप मेरी जिंदगी में रोशनी बनकर आए हो, उसके लिए धन्यवाद। आप मेरे लिए सब कुछ हो और मैं हर दिन आपके लिए आभारी हूं।
- आज का दिन मेरे लिए सबसे खास है, क्योंकि आज उस आदमी का जन्मदिन है जिससे मेरी पूरी दुनिया है। धन्यवाद पतिदेव कि आप मेरे जीवनसाथी हो और हमारे हर पल को खास बनाते हो। जन्मदिन मुबारक हो!
- मेरे दिल को चुराने वाले और कभी उसे जाने न देने वाले पति को जन्मदिन की बधाई! आप मेरा सहारा, मेरे जीवनसाथी और मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। आप मेरी जिंदगी का प्यार हो और मैं हर दिन आपके लिए आभारी हूं।
- आज के दिन, मैं इस पल में आपको धन्यवाद कहना चाहती हूं कि आप हमारे परिवार के लिए और मेरे लिए हर दिन कुछ खास करते हो। आप सबसे लाजवाब पति हो और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मेरी जिंदगी में हो। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यार!
- मेरे प्यारे, स्मार्ट, मजेदार और रोमांटिक पति को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! धन्यवाद कि आप हर दिन को एक रोमांचक सफर बना देते हो और मुझे हमेशा खुश रखते हो।
पति को शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
यहां कुछ प्यारे और खास धन्यवाद संदेश दिए गए हैं, जो आप अपनी शादी की सालगिरह पर अपने पति को कह सकती हैं।
- मेरे प्यारे पतिदेव, हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो! धन्यवाद कि आप मेरे जीवनसाथी हो और हमारे हर पल को इतना खास बना देते हो। मैं आपके प्यार, साथ और हमारी शादी के प्रति आपके समर्पण के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।
- आज हमारे प्यार, हंसी और रोमांच से भरे एक और साल का जश्न है, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवनसाथी को शादी की सालगिरह मुबारक हो! धन्यवाद कि आप सबसे अच्छे पति हो, जिसकी चाहत हर महिला को हो सकती है।
- मेरे जीवन के प्यार और मेरे पसंदीदा मर्द को हमारी सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं! आप मेरे हर दिन को और भी रोशन बनाते हो और हमेशा मुसीबत में मेरी ढाल बनकर खड़े रहते हो, जिस पर मैं हमेशा भरोसा कर सकती हूं। आपके इस प्यार और अपनापन के लिए शुक्रिया।
- एक और साल बीत गया है और मैं अब भी आपसे पहले से भी ज्यादा प्यार करती हूं। आपका धन्यवाद कि आप मेरे पति, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवनसाथी हो। मैं आपके प्यार, समझदारी और हमारी शादी के प्रति वफादारी के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।
- मेरे जीवनसाथी को शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं! मैं आपके प्यार, दयालुता और निरंतर समर्थन के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी और मैं आगे भी बहुत सालों तक आपके साथ अपना जीवन बिताने का इंतजार कर रही हूं।
पति के लिए धन्यवाद कोट्स
पति को दिल से धन्यवाद देना एक बहुत ही प्यारा और भावनात्मक तरीका है यह जताने का कि आप उन्हें कितना चाहती हैं और उनकी कितनी परवाह करती हैं। ऐसे छोटे-छोटे धन्यवाद भरे संदेश न सिर्फ उन्हें अच्छा महसूस कराते हैं, बल्कि उन्हें ये भी एहसास दिलाते हैं कि उनका हर छोटा-बड़ा प्रयास आपकी नजर में है। यहां कुछ ऐसे धन्यवाद कोट्स दिए गए हैं।
- तुम मेरे बचपन के साथी भी रहे, दिल की धड़कन भी और अब जिंदगी भर के हमसफर भी। इतने सालों में न तुम थके, न कभी मुझसे ऊब गए, इसके लिए मैं तुम्हारी तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।
- जब मैं तुम्हारी बीवी बनी, तब समझ आया कि शादी का असली मतलब क्या होता है। तुम्हारे साथ हर दिन कुछ नया सीखने को मिला है। मुझे अपनी जिंदगी में इतनी अहमियत देने के लिए शुक्रिया!
- तुमने मुझे सिर्फ अपना जीवनसाथी नहीं बनाया, बल्कि मुझे माँ बनने का सुख भी दिया। आज जो भी हूं, तुम्हारे साथ और प्यार की वजह से हूं। मेरी जिंदगी को पूरा करने के लिए शुक्रिया।
- जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो जाए, मुझे पता है कि जब तक तुम साथ हो, मैं कभी डगमगाऊंगी नहीं। तुम हमेशा मेरे जीवन के काबिल कप्तान बने रहे हो और मुझे तुम पर पूरा भरोसा है।
- तुम्हारे लिए ‘शुक्रिया’ कहना काफी नहीं है, क्योंकि जो कुछ तुम मेरे लिए करते हो, वो शब्दों से परे है। लेकिन फिर भी, दिल से कहती हूं कि मैं तुम्हें बहुत चाहती हूं और हमेशा चाहूंगी।
- तुम्हारे साथ बिताए हर छोटे-बड़े लम्हे चाहे वो साथ चलना हो, साथ बैठकर बातें करना हो या बस यूं ही पास होना, मेरे लिए अनमोल हैं। तुम्हारे प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।
- तुम्हारा बिना शर्त दिया हुआ प्यार मुझे हर दिन और भी मजबूत बनाता है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे तुम्हारा साथ मिला है।
- तुम मेरे मूड स्विंग्स झेलते हो, मेरी बेमतलब की बातें सुनते हो और मेरी हर बात में मेरा साथ देते हो। सच कहूं, तो भगवान ने मुझे तुम्हारे रूप में बहुत खास इंसान दिया है।
- तुम हमेशा हमारी जिंदगी को बिना थके, बिना शिकायत के बेहतर बनाने की कोशिश करते हो। हर दिन मुझे ये एहसास दिलाते हो कि मैं एक सपनों जैसे पति के साथ हूं।
- तुमने मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया, मुझे मेरी अहमियत समझाई और मुझे एक बेहतर इंसान बना दिया। इस जिंदगी के लिए तुम्हारा दिल से धन्यवाद।
- कहते हैं खुश लड़कियां सबसे सुंदर लगती हैं और मैं जब भी तुम्हारे साथ होती हूं, खुद को सबसे खूबसूरत महसूस करती हूं। तुमने मुझे हमेशा स्पेशल फील कराया है।
- जब मैं बीमार होती हूं, बच्चों को संभालने से लेकर मुझे संभालने तक तुम जो भी करते हो, वो सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, सच्चे प्यार की पहचान है। मैं तुम्हारी बहुत इज्जत करती हूं।
- तुम्हारे साथ जिंदगी इतनी आसान लगती है। जब से तुम आए हो, मैंने सीखा है कि कोई कितना भी बिजी हो, अगर प्यार सच्चा हो तो साथ हमेशा बना रहता है।
- तुमने सिर्फ मेरा साथ नहीं दिया, बल्कि मुझे नया नजरिया दिया, नई सोच दी। तुम्हारे साथ जिंदगी को देखने का तरीका ही बदल गया। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।
- जब मैं थक जाती हूं, तुम मुझे आगे बढ़ने का हौसला देते हो। तुम्हारा साथ मुझे हर मोड़ पर हिम्मत देता है।
- हर सुबह जब तुम्हें देखती हूं, तो दिल को सुकून मिलता है। तुम हर दिन मुझे यकीन दिलाते हो कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। यही भरोसा मुझे जीने की ताकत देता है।
- मैं हर दिन भगवान से दुआ करती हूं कि मेरी जिंदगी में तुम हमेशा रहो। तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं।
- तुमने हमेशा मुझ पर भरोसा किया, मुझे समझा और अब मेरी बारी है कि मैं तुम्हारे भरोसे पर हमेशा खरी उतरूं।
- तुम ही वो वजह हो जो मुझे हर दिन बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है। तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है।
- जान, तुम्हारे छोटे-छोटे काम, चाहे वो एक प्यारी सी मुस्कान हो या चुपचाप मेरी थकान समझना मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। इन सबके लिए तुम्हारा शुक्रिया।
- इस रिश्ते को इतने प्यार से निभाने के लिए, हर कदम पर मेरा साथ देने के लिए और मुझे कभी अकेला महसूस न होने देने के लिए दिल से शुक्रिया।
- कभी-कभी लगता है तुम इंसान नहीं, फरिश्ते हो। मैंने इतनी अच्छाई और सच्चाई किसी में देखी नहीं है।
- तुमने जो भी किया, छोटा या बड़ा सब मेरे लिए खास है। मैं सब महसूस करती हूं और उसका सम्मान करती हूं।
- मेरे दिल में तुम्हारे लिए जो एहसास है, उसे शब्दों में बता पाना मुश्किल है। लेकिन एक बात कह सकती हूं कि तुम मेरी जिंदगी की सबसे कीमती चीज हो।
- तुम्हारे साथ होने से ऐसा लगता है जैसे सपनों को उड़ान मिल गई हो। तुम्हारे साथ हर दिन एक नई शुरुआत जैसा लगता है।
पति के लिए धन्यवाद नोट
कई बार मन करता है कि पति को उनके प्यार और साथ के लिए दिल से ‘धन्यवाद’ कह दें। ऐसे समय में छोटे-छोटे प्यार भरे संदेश बहुत काम आते हैं। यहां पति के लिए पत्नी की तरफ से प्यार भरे नोट्स दिए गए हैं।
- मैं हमेशा नहीं कहती, लेकिन सच में बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे पति हो। हर चीज के लिए दिल से शुक्रिया।
- मैं बहुत आभारी हूं कि मेरे पास तुम हो, मेरे पति भी और मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी।
- जो नाश्ता तुमने मुझे सुबह बेड पर लाकर दिया, वो बहुत स्वादिष्ट था, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जान! अब तो मेरा मूड भी ठीक हो गया है।
- जिस तरह से तुम मेरा ख्याल रखते हो, मुझे प्यार करते हो और मुझे खास महसूस कराते हो उसके लिए दिल से शुक्रिया।
- हर मुश्किल स्थिति का हल इतनी आसानी से ढूंढ लेते हो, सच में तुम कमाल के हो। धन्यवाद मेरे जान!
- पता नहीं क्यों, पर मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। मेरा पति बनने के लिए शुक्रिया।
- जब मैंने कार देखी तो साफ-सुथरी देखकर बहुत अच्छा लगा। उसे साफ कराने का टाइम निकालने के लिए शुक्रिया।
- कल रात का डिनर बहुत शानदार था। उसके लिए शुक्रिया मेरे प्यार, आज मेरी तरफ से मिठाई तुम्हारे लिए!
- मेरे काम और सपनों में हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया जानू।
- आज मैंने तुम्हारा पसंदीदा खाना बनाया है, कोई खास वजह नहीं बस तुम्हें ‘धन्यवाद’ कहना था।
- भगवान ने मुझे तुम्हारे रूप में सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है। मैं उनका जितना शुक्रिया करूं, कम है।
- कभी-कभी हमारी बहस हो जाती है, लेकिन फिर भी तुम हमेशा समझदारी से काम लेते हो, इसके लिए धन्यवाद।
- मुझे पता है मैं कभी-कभी तुम्हे पागल कर देती हूं, फिर भी तुम मेरा साथ नहीं छोड़ते। शुक्रिया मेरे धैर्यवान पतिदेव!
- हर सफर में, हर एडवेंचर में मुझे अपने साथ रखने के लिए शुक्रिया। आगे भी ऐसे ही साथ चलना है।
- परिवार के लिए हर हाल में मजबूत बने रहने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। तुम पर मुझे बहुत गर्व है।
- तुम हमेशा मुझे किसी न किसी तरह से खुश कर देते हो। मेरी जिंदगी में खुशियां भरने के लिए शुक्रिया।
- जब भी मैं थोड़ा असुरक्षित महसूस करती हूं, तुम्हारी एक नजर सब ठीक कर देती है। उस भरोसे के लिए धन्यवाद।
- मैं हमेशा नहीं कह पाती, लेकिन दिल से जानती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। हर चीज के लिए शुक्रिया, मेरे प्यार।
- मेरे माँ-बाप का ख्याल रखने के लिए दिल से धन्यवाद। शुरू में सब आसान नहीं था, लेकिन तुमने सब प्यार से संभाल लिया ।
- ऑफिस से आते वक्त सब्जियां लेकर आने की तुम्हारी आदत बहुत प्यारी है। तुम्हारी ये छोटी-छोटी बातें बहुत मायने रखती हैं।
- मैं हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि मेरी शादी तुमसे हुई। हम सच में एक-दूसरे के लिए बने हैं।
- अगर मैं हमारे रिश्ते में शुक्रिया कहने वाली सारी बातें गिनने लगूं, तो लिस्ट कभी खत्म ही न हो।
- तुमने हमारी शादी को दोस्ती और प्यार का खूबसूरत मेल बना दिया है। इसके लिए दिल से शुक्रिया!
- तुम सिर्फ मेरे पति नहीं, मेरे जीवन के सच्चे साथी हो। शुक्रिया मेरे प्यार, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
- मैं बस इतना कहना चाहती हूं, मुझे दुनिया की सबसे खुश और नसीब वाली बीवी महसूस कराने के लिए शुक्रिया।
अपने पति को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कैसे कर सकती हैं?
यहां कुछ आसान और जरूरी तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप अपने पति का उनकी जिंदगीभर की मदद और साथ के लिए धन्यवाद कर सकती हैं:
- अपनी जुबान से शुक्रिया कहें: अपने पति को उनका साथ देने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप उन्हें अपने दिल से धन्यवाद कहें। बस उनसे सीधा बोलिए कि ‘तुम्हारा साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है’ या ‘तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं कर पाती’। ऐसे छोटे-छोटे शब्द बहुत असर करते हैं।
- प्यार जताना: प्यार से किया गया एक छोटा सा स्पर्श, जैसे गले लगाना, हाथ पकड़ना या एक प्यारी सी मुस्कान बहुत कुछ कह जाता है। इससे उन्हें महसूस होगा कि आप सच में उनकी अहमियत समझती हैं।
- उनके लिए कुछ खास करना: कभी-कभी उनका पसंदीदा खाना बना दीजिए, या उन्हें कोई छोटी-सी चीज गिफ्ट कर दीजिए जो उन्हें पसंद हो। ऐसे छोटे-छोटे सरप्राइज दिल छू लेते हैं और बताते हैं कि आप उनकी कद्र करती हैं।
- एक छोटा सा नोट लिखिए: कभी-कभी बोलने से ज्यादा असरदार लिखना होता है। एक छोटा सा धन्यवाद वाला नोट या चिट्ठी लिख दीजिए, जिसमें आप बता सकें कि उन्होंने आपकी जिंदगी में क्या-क्या अच्छा किया है। ये उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
- साथ में अच्छा समय बिताइए: कभी बाहर घूमने चले जाइए, साथ में फिल्म देखिए या बस साथ बैठकर बातें करिए। जब आप दोनों मिलकर समय बिताते हैं, तो एक-दूसरे की अहमियत और ज्यादा समझ में आती है।
- उनका पूरा साथ दीजिए: जैसे उन्होंने आपका साथ दिया, वैसे ही जब उन्हें आपकी जरूरत हो, तब आप भी उनके साथ खड़ी रहिए। उनकी हिम्मत बढ़ाइए, उन्हें समझिए और उनका सहारा बनिए। यही असली प्यार और शुक्रिया जाताना होता है।
अगर आप किसी खास मौके पर अपने दिल की बात कहने के लिए या बस अपने पति का दिन खास बनाने के लिए कोई तरीका ढूंढ रही हैं, तो ऊपर बताए गए सुझाव जरूर आजमाएं। ये छोटे-छोटे कदम आपके रिश्ते में और प्यार भर देंगे। पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, समझदारी और छोटे-छोटे पलों की कदर से ही मजबूत होता है।
यह भी पढ़ें: