In this Article
बच्चों में लर्निंग डिसेबिलिटी यानी सीखने में अक्षमता असामान्य बात नहीं है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने चुने हुए क्षेत्र में सफल होने से पहले बचपन में लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रसित थे लेकिन इस पर काबू पाकर आगे बढ़ गए। अगर आपका बच्चा भी कुछ सीखने-समझने में उतना सक्षम नहीं है तो यह भी इसी तरह की बात हो सकती है लेकिन ऐसे मामलों में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करना जरूरी है, ताकि आप अपने बच्चे को डिसेबिलिटी से निजात पाने के लिए सही साधन दे सकें।
लर्निंग डिसेबिलिटी क्या है?
पुरानी मान्यता के विपरीत, लर्निंग डिसेबिलिटी का यह मतलब नहीं होता है, कि आपका बच्चा कम बुद्धिमान है। बल्कि विंस्टन चर्चिल और वाल्ट डिजनी जैसे कई प्रसिद्ध लोग लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रस्त थे।
लर्निंग डिसेबिलिटी मस्तिष्क की ग्रहण करने की, विश्लेषण करने की या किसी नई जानकारी को स्टोर करने की क्षमता को प्रभावित करती है। ऐसी क्षमताओं के कारण व्यक्ति को अन्य लोगों की तुलना में किसी चीज को सीखने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
चाइल्ड लर्निंग डिसेबिलिटीज के प्रकार
लर्निंग डिसेबिलिटीज कई प्रकार की होती हैं, जो कि मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करती हैं। हर एक प्रकार अलग तरह से व्यवहार करता है और सीखने के अलग-अलग क्षेत्रों को प्रभावित करता है।
1. ऑडिटरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर (एपीडी)
यह डिसऑर्डर व्यक्ति तक जाने वाले ऑडिटरी इनपुट की व्याख्या करने वाले या प्रोसेस करने के दिमाग के तरीके को प्रभावित करता है। मस्तिष्क शब्दों में एक जैसी लगने वाली दो अलग आवाजों के बीच अंतर नहीं कर पाता है। साथ ही आवाजें कहां से आ रही हैं और किस क्रम में आ रही हैं, यह बताने में भी सक्षम नहीं होता है। ऐसे लोग बैकग्राउंड आवाजों को ब्लॉक करने में कठिनाई महसूस करते हैं।
2. डिस्केलकुलिया
डिस्केलकुलिया नंबर्स और मैथ्स के प्रतीकों को समझने के मस्तिष्क के तरीकों को प्रभावित करता है। इस डिसऑर्डर से ग्रस्त लोग अंकों के क्रम और गिनती के साथ-साथ समय बताने में भी कठिनाई महसूस करते हैं।
3. डिसग्राफिया
यह डिसेबिलिटी लिखने की क्षमता को प्रभावित करती है और आप खराब हैंडराइटिंग के साथ-साथ, शब्दों के बीच असमान स्पेस भी नोटिस करेंगे। डिसग्राफिया व्यक्ति के फाइन मोटर स्किल्स को प्रभावित करती है और यह कागज पर स्पेस प्लानिंग, स्पेलिंग और एक साथ सोचने और लिखने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकती है।
4. डिस्लेक्सिया
डिस्लेक्सिया एक डिसऑर्डर है, जो पढ़ने और भाषा संबंधी समझ को प्रभावित करता है। बल्कि इसे लैंग्वेज बेस्ड लर्निंग डिसेबिलिटी के नाम से भी जाना जाता है। यह डिसऑर्डर पढ़ने, लिखने, कॉम्प्रिहेंशन पढ़ने, याद करने, स्पेलिंग और यहां तक की स्पीच को भी प्रभावित कर सकता है।
5. लैंग्वेज प्रोसेसिंग डिसऑर्डर
यह डिसऑर्डर ऑडिटरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर का एक प्रकार है। इस डिसऑर्डर में मस्तिष्क को आवाजों के एक सेट को अर्थ के साथ जोड़ने में कठिनाई महसूस होती है, जिनसे वाक्य, कहानियां या फिर शब्द भी बन सकते हैं। यह डिसऑर्डर केवल भाषा की समझ को प्रभावित करता है।
6. नॉन वर्बल लर्निंग डिसेबिलिटी
इस डिसऑर्डर में आमतौर पर व्यक्ति में वर्बल स्किल की क्षमता बहुत अच्छी होती है, लेकिन उसके मोटर स्किल्स, स्पाशियल अंडरस्टैंडिंग और सामाजिक गुण कमजोर होते हैं। यह डिसेबिलिटी नॉनवर्बल संकेतों की समझ को प्रभावित करती है, जैसे चेहरे के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज।
7. विजुअल मोटर डिफिसिट
यह डिसऑर्डर आमतौर पर नॉनवर्बल लर्निंग डिसेबिलिटी या डिसग्राफिया से ग्रस्त लोगों में लोगों में देखी जाती है। व्यक्ति को दिखने वाली जानकारी से अर्थ को समझने में दिक्कत होती है। इस डिसऑर्डर में व्यक्ति की ड्रॉ करने की या कॉपी करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। कुछ अन्य समस्याओं में काटने में दिक्कत, पेन या पेंसिल को कसकर पकड़ना और आकृतियों या प्रिंटेड अक्षरों में बारीक अंतरों को नोटिस करने में कठिनाई महसूस करना शामिल है।
बच्चों में लर्निंग डिसेबिलिटीज के संकेत और लक्षण
अगर आपके बच्चे को सीखने में किसी तरह की कठिनाई हो रही है, तो ऐसे कई संकेत हैं जिन्हें आप देख सकते हैं:
1. प्रीस्कूल आयु
- आप देखेंगे, कि आपके बच्चे को जिपर्स, बटन और शू-लेस को बांधने में कठिनाई महसूस होती है।
- राइमिंग वर्ड्स के साथ कठिनाई
- उच्चारण करने में कठिनाई
- सही शब्द ढूंढने में कठिनाई
- आकृति, सप्ताह के दिन, अल्फाबेट और अंक सीखने में कठिनाई
- रूटीन या दिशा सीखने में कठिनाई
- कैंची या क्रेयॉन्स पकड़ने में कठिनाई, लाइन के अंदर रंग भरने में कठिनाई
2. 5 से 9 साल की उम्र
- आपका बच्चा शब्द बनाने के लिए आवाजों को आपस में मिलाने में कठिनाई महसूस करेगा
- समय और घटनाओं के क्रम बताने में दिक्कत
- स्पेलिंग के साथ बार-बार होने वाली दिक्कत
- मैथ के कांसेप्ट के साथ कठिनाई
- पढ़ते समय बेसिक शब्दों को पहचानने में अक्षमता
- अक्षरों को उनसे संबंधित आवाज के साथ जोड़ने में कठिनाई
- किसी नए गुण को सीखने में धीमी गति
3. 10 से 13 साल की उम्र
- आपके बच्चे को चीजों को सही तरह से रखने में कठिनाई होगी और उसका बेडरूम या टेबल अस्त व्यस्त रह सकता है।
- ओपन एंडेड सवालों के साथ कठिनाई खासकर टेस्ट में
- खराब हैंडराइटिंग
- एक ही कागज पर एक ही शब्द के लिए अलग-अलग स्पेलिंग
- जोर से पढ़ने में कठिनाई और परीक्षा को नापसंद करना
- पढ़ने की समझ के साथ-साथ मैथ के कंसेप्ट समझने में कठिनाई
- क्लास डिस्कशन फॉलो करने में कठिनाई और क्लास में भागीदारी न लेना
कारण
जहां लर्निंग डिसेबिलिटी के वास्तविक कारणों को लेकर वैज्ञानिकों की सहमति आपस में मेल नहीं खाती है, वहीं ऐसे कुछ खास तत्व हैं, जिन्हें लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रस्त लोगों में अक्सर देखा जाता है। कृपया ध्यान रखें, कि ये थ्योरी एकपक्षीय रूप से प्रमाणित नहीं हुई हैं और इन क्षेत्रों में अभी भी रिसर्च की जा रही हैं। इनमें से कुछ आम थ्योरी इस प्रकार हैं:
1. जेनेटिक्स
ऐसा देखा गया है, कि लर्निंग डिसेबिलिटीज परिवारों में चलती है। अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रस्त है, तो परिवार के दूसरे बच्चों को भी यह हो सकता है। काउंटर क्लेम है, कि बच्चे केवल बड़ों के व्यवहार को देखकर सीख लेते हैं।
2. दिमाग का विकास
दूसरी थ्योरी कहती है, कि लर्निंग डिसेबिलिटी को जन्म के पहले और जन्म के बाद बच्चे के दिमाग के विकास से संबंधित समस्याओं के साथ जोड़ा जा सकता है। ऑक्सीजन की कम सप्लाई, प्रेगनेंसी के दौरान खराब न्यूट्रिशन और यहां तक कि प्रीमैच्योर बर्थ जैसे कारक भी दिमाग के विकास को प्रभावित कर सकते हैं। सिर में लगने वाली कोई चोट भी दिमाग के विकास से संबंधित समस्याएं पैदा कर सकती है, जिनसे लर्निंग डिसेबिलिटी जैसी समस्या हो सकती है।
3. पर्यावरण के प्रभाव
विशेष रुप से शिशुओं और बच्चों को पर्यावरण से संबंधित प्रभावों का खतरा अधिक होता है, जो कि टॉक्सिन से लेकर न्यूट्रीशन तक कुछ भी हो सकते हैं। ये फैक्टर्स मस्तिष्क के लर्निंग सेंटर को भी प्रभावित कर सकते हैं और लर्निंग डिसेबिलिटी का कारण बन सकते हैं।
पहचान और जांच
ज्यादातर लर्निंग डिसेबिलिटीज की पहचान तब होती है, जब बच्चा स्कूल में सीखना शुरू करता है। एजुकेटर्स आरटीआई प्रोसेस या द रिस्पांस टू इंटरवेंशन प्रोसेस का इस्तेमाल करेंगे। इस प्रक्रिया में निम्नलिखित बातें शामिल होती हैं:
- डिसेबिलिटी के प्रकार को पहचानने के लिए स्टूडेंट की प्रगति पर नजर रखना
- विभिन्न स्तरों या पड़ाव पर बच्चे की मदद करना
- सीखने में मदद करते हुए विभिन्न स्तरों को पार करना
बच्चे को व्यक्तिगत इवैल्यूएशन भी मिल सकती है, जो कि निम्नलिखित बातों का निर्धारण करती है:
- बच्चे को लर्निंग डिसेबिलिटी है या नहीं
- डायग्नोसिस के आधार पर एक एजुकेशनल प्लान सेट करना
- बच्चे की एजुकेशन में बेंच मार्क स्थापित करना
इवैल्यूएशन में कई तरह की बातों की टेस्टिंग या निर्धारण शामिल होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
- संकेतों और लक्षणों के लिए जिम्मेदार किन्हीं अन्य कारणों को पहचानने के लिए फुल मेडिकल इवैल्यूएशन। इसमें इमोशनल डिसऑर्डर, इंटेलेक्चुअल डिसऑर्डर और यहां तक कि नजर में समस्याएं भी शामिल हो सकती हैं
- बच्चे के सामाजिक विकास की सीमा के साथ-साथ स्कूल में उसके प्रदर्शन का निर्धारण
- पारिवारिक इतिहास
- शारीरिक जांच के साथ शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन करने के लिए टेस्ट
इलाज
जहां लर्निंग डिसेबिलिटी के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, वहीं डिसेबिलिटी से निपटने में बच्चे की मदद के लिए कई तरह के तरीके मौजूद हैं। बल्कि बहुत से लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपनी डिसेबिलिटी पर काम किया है और जीवन में सफलता और पूर्णता हासिल की है। इनमें से कुछ इलाज इस प्रकार हैं:
- लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रस्त बच्चों को सिखाने के लिए विशेष स्कूल
- स्कूल के अलावा एक्सपर्ट लेड प्रोग्राम, जो कि विशेष रूप से लर्निंग डिसेबिलिटीज से ग्रस्त बच्चों की आवश्यकताओं की आपूर्ति करते हैं
- आरामदायक वातावरण में सिखाने के लिए घर पर खास ट्यूशन के साथ-साथ थेरेपी
- एडीएचडी (अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) जैसी कुछ लर्निंग डिसेबिलिटी को दवाओं से ठीक किया जा सकता है
- सीखने के लिए कुछ खास उपकरण, जो विशेष अक्षमता को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, इनमें विशेष रूप से डिस्लेक्सिया या डिसग्राफिया से ग्रस्त बच्चों के लिए ऑडियो टेप और लैपटॉप शामिल हैं
लर्निंग डिसऑर्डर से ग्रस्त बच्चे को संभालने के लिए कुछ टिप्स
ऐसे कई तरीके हैं, जिनके द्वारा आप अपने बच्चे को लर्निंग डिसेबिलिटीज को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं। यहां पर ऐसे 5 टिप्स दिए गए हैं, जो आपको बच्चों में लर्निंग डिसेबिलिटी को संभालने में आपकी मदद करेंगे।
1. अपने बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएं
अपने बच्चे के स्कूल से बात करें और सुनिश्चित करें, कि उनके पास ऐसे शिक्षक हों, जो सीखने में अक्षमता से ग्रस्त बच्चों को पढ़ाने या उनकी मदद करने के लिए प्रशिक्षित हैं। इसमें एक व्यक्तिगत एजुकेशनल प्लान (आईईपी) शामिल है, जो कि डिसेबिलिटी पर विचार करता है और आपके बच्चे को मजबूत बनाता है।
2. अपने बच्चे की पढ़ाई के सबसे बेहतरीन तरीके को पहचानें
एक बार जब आप समझ जाते हैं, कि आपका बच्चा कैसे सीखता है, तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर आपके बच्चे को एक पेज से सीखने में दिक्कत है, लेकिन उसकी सुनने की मेमोरी बहुत अच्छी है, तो आप उसे किताब पढ़कर सुना सकते हैं या किताब के ऑडियो वर्जन ढूंढ सकते हैं। इस तरह से बच्चा अपनी सामर्थ्य का इस्तेमाल करके सीख सकता है।
3. सफलता के सही मायने
हममें से ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं, कि स्कूल में सफलता ही जीवन में सफलता लाती है। लेकिन स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक पाने की तुलना में जीवन के मुख्य गुणों को सीखने से आपके बच्चे को वास्तविक दुनिया में अधिक मदद मिल सकती है। अपने बच्चे को कड़ी मेहनत, अनुशासन और सेल्फ अवेयरनेस का महत्व सिखाएं। आपके बच्चे को यह सीखने की जरूरत है, कि सक्रिय होना भी एक तरह की जिम्मेदारी होती है, जिसके अच्छे नतीजे मिलते हैं।
4. लाइफस्टाइल
जहां यह हर किसी के लिए सच है, वहीं लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रस्त बच्चा भी यह समझता है, कि जब उसका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होता है, तब वह फोकस करने में और ध्यान को अच्छी तरह से केंद्रित करने में सक्षम होता है। बच्चे को सही भोजन, पर्याप्त एक्सरसाइज और हर दिन पर्याप्त नींद लेने के महत्व सिखाएं।
5. सेल्फ केयर
यह टिप आपके लिए है, क्योंकि आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आपके बच्चे के लिए बेहद जरूरी है। खुद के लिए समय जरूर निकालें, ताकि आप खुद का ध्यान रख पाएं।
बच्चे को डिसेबिलिटी के बारे में समझाने के सिंपल तरीके
आपके बच्चे में डिसेबिलिटी हो या ना हो, उसमें सहानुभूति की भावना का विकास होना जरूरी है। इसके लिए यहां पर कुछ टिप्स दिए गए हैं:
1. अलग होना कोई बुरी चीज नहीं है
जहां स्कूल के ज्यादातर बच्चे फिट बैठने को लेकर चिंतित रहते हैं, वही यह जरूरी है कि आपका बच्चा यह समझे कि जो चीज उसे अलग बनाती है वही चीज उसे खास भी बनाती है। अक्षमता से ग्रस्त बच्चे की कुछ खास जरूरतें होती हैं, जो उसे अनोखा बनाती हैं और वह किसी भी तरह से दूसरे बच्चों से कमतर नहीं होता है।
2. समानता
अगर किसी को केवल देखकर ऐसा लगता है, कि वह कोई विशेष काम नहीं कर सकता है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि वह वास्तव में नहीं कर सकता। बच्चे की डिसेबिलिटी को उसकी पहचान बनाना सही नहीं है। अक्षमता और वैल्यू के बारे में विचार करते समय बच्चे को समानताओं के बारे में सोचना सिखाएं।
3. डिसेबिलिटी का मतलब बीमारी नहीं है
अपने बच्चे को यह समझाना बहुत जरूरी है, कि अक्षमता कोई बीमारी नहीं है, जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो जाए या आपको बीमार कर दे।
4. सही शब्दों का चुनाव
डिसेबिलिटी के बारे में बच्चे से बात करते समय ‘बीमार’ या ‘गलत’ और खासकर ‘सामान्य’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें, कि बच्चे को यह पता हो कि किसी की अक्षमता के लिए उसे चिढ़ाना स्वीकार्य नहीं है।
5. सवाल पूछें
अपने बच्चे को यह विश्वास दिलाएं, कि वह डिसेबिलिटी के अलग-अलग पहलुओं के बारे में सवाल पूछने से हिचकिचाए नहीं और ऊपर बताई गई बातों को याद रखे। यानी कि उसे एक स्वाभाविक उत्सुकता और सहानुभूति के साथ सवाल पूछने चाहिए।
लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रस्त बच्चे का पालन पोषण चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन आज के वातावरण में डिसेबिलिटी आपके बच्चे के जीवन और विकास के मार्ग में नहीं आना चाहिए। चाइल्डहुड लर्निंग डिसऑर्डर को लेकर सही विशेषज्ञों से परामर्श लेना न भूलें।
यह भी पढ़ें:
बच्चों के विकास में देरी
बच्चों के लिए स्पीच थेरेपी
बच्चों के बोलने में देरी होना