पिता दिवस पर ससुर के लिए कोट्स, विशेस और मैसेज l Father’s Day Wishes, Messages & Quotes for Father-In-Law In Hindi

Father’s Day Wishes, Messages & Quotes for Father-In-Law In Hindi

जब कोई शादी के बाद एक नए परिवार का हिस्सा बनता है, तो शुरुआत में बहुत कुछ नया होता है। लेकिन अगर ससुराल में प्यार और अपनापन मिल जाए, तो ये सफर और भी खास बन जाता है। ससुर जी, खासकर पिता की तरह अगर साथ निभाएं, सही वक्त पर सलाह दें और जीवन के उतार-चढ़ाव में मार्गदर्शन करें, तो वो रिश्ता सिर्फ औपचारिक नहीं रहता, बल्कि दिल से जुड़ जाता है।

फादर्स डे जैसे खास मौके पर यह एक सुनहरा अवसर होता है कि हम अपने ससुर को दिल से धन्यवाद कहें और उनके प्यार, अनुभव और उस भरोसे के लिए जो उन्होंने हमें परिवार का हिस्सा मानकर दिया है। एक अच्छे ससुर जी सिर्फ रिश्ते से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार और सोच से पिता बन जाते हैं और यही बात उन्हें खास बनाती है। ऐसे रिश्तों की कद्र करना और उन्हें सम्मान देना ही इस दिन की असली भावना है। इस खास दिन पर दिल से कुछ प्यारे फादर्स डे संदेशों के जरिए अपने ससुर के प्यार, विश्वास और समझदारी के लिए आभार जताएं।

फादर्स डे पर ससुर जी के लिए शुभकामनाएं और संदेश

इन प्यारे फादर्स डे के संदेशों के जरिए आप अपने ससुर जी के लिए प्यार और शुक्रिया जरूर जाहिर कर सकते हैं। इन संदेशों और शुभकामनाओं के जरिए उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं और आपके जीवन में उनके क्या मायने हैं।

  • पापा, ससुर के रूप में आप मेरे दूसरे पिता हो, इससे ज्यादा लकी कौन हो सकता है। फादर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं पापा!
  • डैडी, आपके घर में जब से आई हूं मैं आई और आपने जिस तरह मुझे अपनाया, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हैप्पी फादर्स डे ससुर जी!
  • आपका प्यार हमेशा मेरे लिए एक ढाल की तरह रहा है। फादर्स डे की शुभकामनाएं पापा जी!
  • जब भी किसी ने पूछा कि ससुर कैसे होते हैं, मैंने मुस्कुरा कर आपका नाम लिया। फादर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं।
  • पापा, भले ही मैं आपका दामाद हूं लेकिन आपने मुझे कभी पराया नहीं समझा है। इस फादर्स डे पर यही कहना है, आप मेरे दिल के बहुत करीब हैं।
  • पहले दिन से आपने हमेशा मेरा सम्मान बढ़ाया, मुझे सुना और समझा और किसी की बात न मानते हुए आपने मुझे हमेशा पहले रखा है। फादर्स डे की बहुत शुभकामनाएं पापा!
  • फादर्स डे के इस खास मौके पर मैं ये कहना चाहती/चाहता हूं कि मैंने एक अच्छा ससुर नहीं बल्कि एक महान इंसान पाया है। हैप्पी फादर्स डे!
  • जब जिंदगी में कुछ भी समझ नहीं आया, आपने हमेशा शांति से मुझे सही रास्ता दिखाया है। इस फादर्स डे पर दिल से शुक्रिया।
  • हर पिता की तरह आपने भी बिना दिखाया सब कुछ खुद ही संभाला है। इस फादर्स डे पर आपको मेरा सलाम!
  • आप जैसे ससुर मिलना हर किसी के नसीब में नहीं होता और जब पहली मुझे आप पिता के रूप में मिलें, तो उसी दिन से मैं खुद को खुशकिस्मत समझने लगा/लगी हूं। हैप्पी फादर्स डे, पापा जी!
  • पापा जी, आपने हर मौके पर मुझे हिम्मत दी और पिता जैसा साथ दिया है। इस फादर्स डे पर आपको दिल से आभार और ढेरों शुभकामनाएं!
  • मैं जब भी सही और गलत में उलझ जाता/जाती हूं, आपकी बातें रास्ता दिखाती हैं। फादर्स डे के इस खास दिन पर आपको दिल से प्रणाम!
  • आप ससुर कम, मेरे लिए एक पिता जैसे रहे हैं जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। हैप्पी फादर्स डे, पापा जी!
  • इस घर में आने के बाद भी कभी पराया महसूस नहीं हुआ, क्योंकि आपने मुझे अपने जैसा ही माना है। फादर्स डे पर दिल से धन्यवाद!
  • डैड, आपकी सादगी और सोच ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है, आप मेरे लिए एक आदर्श हैं। फादर्स डे पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • आपने जो अपनापन और सम्मान दिया है, वो मैं कभी नहीं भूल सकती/सकता हूं। हैप्पी फादर्स डे, पापा जी आप मेरे लिए खास हैं!
  • जब मायके की याद आती है, तो आपके शब्द और प्यार उस कमी को थोड़ा कम कर देते हैं। फादर्स डे के दिन बस इतना कहूंगी शुक्रिया पापा जी!
  • आपने कभी बहू/दामाद नहीं समझा, हमेशा बेटी/बेटा की तरह अपनाया है और यही तो असली रिश्ता होता है। हैप्पी फादर्स डे!
  • पापा जी, आपके जैसा शांत, समझदार और तारीफ करने वाला इंसान हर किसी को नहीं मिलता, लेकिन भगवान ने मुझे आपको ससुर के रूप में दिया है। आपको फादर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं!
  • आपके साथ बैठकर बातें करना सुकून देता है, आपकी सोच हमारे जीवन के लिए एक नई सीख है। हैप्पी फादर्स डे, पापा जी!
  • पापा जी, आपने कभी मुझे बहू की तरह नहीं देखा, हमेशा बेटी जैसा अपनाया है। इस फादर्स डे पर दिल से शुक्रिया और आपका आशीर्वाद यूं ही बना रहे, बस यही दुआ है।
  • घर में आपके जैसा शांत और समझदार इंसान होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हैप्पी फादर्स डे पापा जी, आपने हमेशा बिना कहे सबकुछ सिखा दिया।
  • जब भी किसी चीज में मुश्किल होती है, तो आपकी एक सही सलाह सब सही कर देती है। पापा जी, फादर्स डे पर दिल से शुक्रिया, हमारे जीवन की सबसे अहम हिस्सा आप हैं।
  • आपने कभी हमारे रिश्ते को बोझ नहीं बनने दिया, बल्कि हर कदम पर मेरा साया या पिता बनकर साथ दिया है। इस खास दिन पर बस कहना है- हैप्पी फादर्स डे, पापा जी।
  • आपकी सोच, आपका व्यवहार और आपका प्यार हमेशा हमेशा मेरे लिए खास रहा है। ससुर होकर भी जो अपनापन आपने दिया, वो हर किसी के नसीब में नहीं होता। फादर्स डे के इस खास मौके को मैं आपके लिए और भी खास बनाना चाहता /चाहती हूं।
  • पापा जी, आपने कभी मुझसे ऊंची आवाज में बात नहीं की है, लेकिन आपकी हर बात दिल से होती है। इस फादर्स डे पर आपको दिल से धन्यवाद करता/करती हूं।
  • आपने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मैं बाहर से आई हूं। फादर्स डे के इस मौके पर आपको दिल से धन्यवाद, आपने इस रिश्ते को प्यार से निभाया है।
  • जब लोग पूछते हैं कि ससुराल में सब कैसा है, तो मेरा जवाब बस इतना होता है, पापा जी जैसे लोग हों तो ससुराल भी मायका लगने लगता है। हैप्पी फादर्स डे डैडी जी!
  • पापा जी, आपने कभी भी अपने अनुभव मुझपर थोपे नहीं, बल्कि हर बार हर स्थिति को प्यार से समझाया है। इस फादर्स डे पर प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।
  • पापा जी, आपके साथ बैठकर बीते कुछ पल मेरे लिए बहुत कीमती हैं। आपने ना सिर्फ रिश्ते निभाए, बल्कि एक मिसाल भी कायम की। हैप्पी फादर्स डे!
  • पापा जी, आपकी दी हुई सीखें मेरे जीवन भर काम आएंगी। फादर्स डे पर बस दिल से शुक्रिया कहना चाहता/चाहती हूं।
  • आपने जब पहली बार मुझे बेटा/बेटी कहा था, उस दिन से मैं खुद को इस घर का हिस्सा मानने लगा/लगी हूं। फादर्स डे पर आपको दिल से धन्यवाद!
  • पापा, आपने सिर्फ रिश्तों को निभाया नहीं, बिना किसी अपेक्षा के उन्हें संवारा भी है। इस खास दिन पर दिल से कहता/कहती हूं, हैप्पी फादर्स डे, पापा जी!
  • आप घर की वो नीव हो जिन पर सब टिका है और आपने कभी खुद को जताया भी नहीं। फादर्स डे पर आपको ढेर सारा सम्मान और प्यार पापा।
  • डैडी, आपकी मुस्कुराहट पूरे घर का माहौल हल्का कर देती है। ससुर जी नहीं, आप इस परिवार की सबसे बड़ी ताकत हैं। हैप्पी फादर्स डे!
  • हमारे साथ बिताए हर पल मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे। आपके साथ का हर लम्हा बहुत कीमती है। हैप्पी फादर्स डे, पापा जी!
  • शादी के बाद आपने मुझे कभी पराया महसूस नहीं होने दिया है। आपका दिल से शुक्रिया कि आपने हमेशा मुझे खुले दिल से अपनाया है। फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं, पापा !
  • पापा जी, आप जैसे ससुर मिलना किस्मत की बात होती है। आप हमेशा हमारे लिए सहारा बने रहे। आज का दिन सिर्फ आपका है, हैप्पी फादर डे!
  • आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया और हर मुश्किल में मेरा साथ दिया है। इस फादर्स डे पर दिल से धन्यवाद कहना चाहता/चाहती हूं!
  • डैड, आपने अपनी पूरी जिंदगी परिवार को समर्पित कर दी। ऐसे प्यारे पिता और ससुर को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • आज का दिन आपको याद दिलाने का है कि आप हमारे लिए कितने खास हैं। जितना हम आपको चाहते हैं, शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हैप्पी फादर्स डे पापा!
  • जबसे आप मेरी जिंदगी में आए हैं, तभी से समझ आया कि ससुर भी पापा जैसे हो सकते हैं। फादर्स डे पर आपको ढेर सारा आदर भरा प्यार!
  • पापा जी, आपकी बातें, आपकी कहानियां और आपकी मुस्कान, सब कुछ हमारे लिए खास है। आज का दिन है आपका है और इसे अच्छे से मनाइए और वो सब कीजिए जो आपको खुश करे! हैप्पी फादर्स डे!
  • आप हमारे घर की रौशनी हैं, जो हर दिन को खास बना देते हैं। इस फादर्स डे पर आपको सबसे अच्छा दिन मिलने की दुआ करता/करती हूं।
  • जब मैं आपको देखता/देखती हूं, तो पापा और ससुर में कोई फर्क महसूस नहीं होता है। आपने कभी मुझे बहू/दामाद नहीं, बेटी/बेटा माना है। हैप्पी फादर्स डे!
  • पापा आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है, क्योंकि आप जैसे लोग बहुत कम होते हैं। मेरी यही दुआ है कि मेरे बच्चे भी आपके जैसे ही बनें। फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • शायद मैंने पिछले जन्म में कुछ अच्छा किया होगा, जो आप जैसे ससुर मुझे मिले हैं। आपकी समझदारी और सहयोग के लिए दिल से शुक्रिया। हैप्पी फादर्स डे!
  • आप मेरे ससुर ही नहीं, मेरे जीवन के एक बहुत बड़े सहारे भी हैं। आपने हमेशा मुझे अपनाया और  इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। फादर्स डे की शुभकामनाएं!
  • हर किसी के बस की बात नहीं होती बहू को बेटी जैसा अपनाना, लेकिन आपने ये किया और पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गए। हैप्पी फादर्स डे डैड !
  • जब भी मैं आपको देखती/देखता हूं, तो लगता है जैसे अपने पापा के पास बैठी/बैठा हूं। आपने कभी भी अपने बच्चों और मुझ में फर्क नहीं किया है। इस फादर्स डे के खास दिन पर आपको ढेर सारा प्यार !

फादर्स डे पर ससुर जी के लिए कोट्स

इस फादर्स डे पर अपने ससुर जी के लिए वो बातें कहिए जो दिल में हैं और वो भी पूरे प्यार, सम्मान और आभार के साथ। ये कुछ खूबसूरत पंक्तियां हैं जिन्हें आप कार्ड या मैसेज में लिखकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।

  • एक पिता वही होता है, जिसकी इज्जत उम्र भर बढ़ती ही जाती है, चाहे हम कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं। पापा, हैप्पी फादर्स डे!
  • पापा जी, आपने ये साबित कर दिया कि रिश्ता खून से नहीं, दिल से बनता है और आपने ये साबित कर दिया है। आज के इस खास मौके पर हैप्पी फादर्स डे डैड !
  • दुनिया आपको मेरा ससुर मानती है, लेकिन हमारे लिए आप पिता की तरह हैं, जिस पर पूरा घर टिका है। पापा जी, आई लव यू एंड हैप्पी फादर्स डे!
  • पिता बनना आसान है, लेकिन डैड बनना बहुत खास लोगों के बस की बात है।
  • हर खुशहाल परिवार के पीछे एक मजबूत ससुर होता है और हमारे लिए वो आप हैं। फादर्स डे की शुभकामनाएं!
  • आपके जैसे ससुर बहुत कम होते हैं, जो चुपचाप सब सह लेते हैं, लेकिन हमेशा मजबूत बने रहते हैं। आप घर की नींव हो पापा, हैप्पी फादर्स डे!
  • मैं चाहे जितना बड़ा होता जा रहा हूं, उतना ही समझ आता है कि आप कितने समझदार हैं। पापा, आपका होना ही हमारी जिंदगी में सब कुछ है।
  • परिवार सिर्फ खून से नहीं बनता, परिवार वही होता है जो अपना समझे और साथ दे, वही असली परिवार होता है और आप हमारे लिए वही हैं।
  • एक ससुर उस पेड़ की तरह होते हैं, जिसकी छांव में पूरा परिवार सुकून पाता है। उनकी छत्रछाया में पूरा परिवार हमेशा खुश रहता है।
  • आपने मुझे जन्म नहीं दिया, लेकिन हर मोड़ पर बिल्कुल पापा की तरह साथ दिया। इस खास मौके पर मैं आपको फादर्स डे विश करती हूं!
  • एक इंसान की असली पहचान इस बात से होती है कि वो अपने करीबियों से कैसा व्यवहार करता है और आप इसमें सबसे आगे हैं। पापा, हैप्पी फादर्स डे!
  • पापा जी, आपसे एक बात कहूं कि ये मजबूत जड़ें ही परिवार को टिकाकर रखती हैं और हमारे लिए वो जड़ आप हैं। इस फादर्स डे मैं आपको शुभकामनाएं देता/देती हूं!
  • आपका प्यार और परवाह ही इस परिवार को एक साथ जोड़े हुए हैं। पापा आप नहीं होते तो ये परिवार इतना खुशहाल नहीं होता।
  • पापा जी, भले ही आपने मुझे पाला नहीं, लेकिन फिर भी मुझे हमेशा अपना ही माना है। इस फादर्स डे की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • एक ससुर धीरे-धीरे उस इंसान में बदल जाते हैं, जिसे आप पूरे दिल से मानने लगते हैं। ऐसे में आपको अपने पिता की कोई कमी महसूस नहीं होती है।
  • डैडी, आपकी समझदारी, आपकी मुस्कान और आपकी शांति पूरे घर का सुकून है। ऐसे में घर में आपका होना बहुत जरूरी है।
  • अच्छे ससुर मिलना किस्मत की बात है और मेरी किस्मत सच में बहुत अच्छी है। आपसे ज्यादा मुझे बेटी की तरह कोई प्यार नहीं कर सकता है।
  • आप सिर्फ एक पिता नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर भी हमें हमेशा प्रेरित करते हैं। आपके होने से ही हमारा होना है।
  • पापा जी, आप हमेशा चुपचाप हमारे पीछे खड़े रहे और कभी कुछ मांगा नहीं, लेकिन हमेशा सब कुछ दिया। आप ससुर नहीं, बल्कि उस इंसान जैसे हैं जिसकी छांव में पूरा घर महफूज महसूस रहता है।

फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उस इंसान को शुक्रिया कहने का मौका है जिसने हमें हमेशा अपनेपन और समझदारी से संभाला है। ससुर जी के साथ हमारा रिश्ता वक्त के साथ और भी मजबूत हुआ है, कभी एक पिता की तरह, तो कभी एक दोस्त की तरह। इस खास दिन पर कुछ शब्दों के जरिए ही सही, उन्हें ये एहसास जरूर दिलाइए कि वो आपके लिए कितने अहम हैं और आपने उन्हें दिल से अपनाया है।