In this Article
अगर आपकी कोई बहन है, तो आप जानते होंगे कि वो आपके लिए कितनी खास है। बहन से रिश्ता ऐसा होता है कि बिना कुछ कहे भी आपके मन में क्या चल रहा है वो समझ जाती है। बचपन में भाई-बहन के बीच प्यार, लड़ाई-झगड़े तो आम थे ही और कई बार वे एक-दूसरे को ऐसे नामों से बुला देते थे जो मम्मी-पापा सुन लेते तो डांट पड़ जाती थी। अब जब आपके खुद के बच्चे हैं और वो आपस में बहन-भाई हैं, तो उनका रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है। वो दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते हैं, पर जब लड़ते हैं तो वो भी एक-दूसरे के लिए अलग-अलग नाम अपने ही तरीके से अपना प्यार और नाराजगी दिखाते हुए बोलते हैं। अगर वो अपने भाई-बहन के लिए कुछ मजेदार या प्यारे नाम ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हमने ऐसे कई नाम दिए हैं।
बहन के लिए अनोखे नाम
अगर आप अपनी बहन के लिए कोई अलग और प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो इससे आपका रिश्ता और भी खास बन सकता है। यहां हमने कुछ अनोखे और अलग नामों की लिस्ट बनाई है। यकीन मानिए, आपकी बहन को ये नाम जरूर पसंद आएंगे!
- चटर-पटर – ऐसी बहन जो बिना रुके दिनभर बक-बक और बिना बात रह नहीं सकती है।
2. राजकुमारी – ये नाम उस बहन के लिए है, जो घर में राजकुमारी की तरह रहती है और पापा की लाडली है।
3. नटखट – ये नाम उस बहन के लिए बिलकुल सही है, जिसकी शरारतें किसी बच्चे से कम नहीं होती है।
4. मिस झल्ली – जब बहन बिना बात के गुस्सा हो जाए तो यही नाम सही है।
5. डब्बू – जो बहन थोड़ी सी गोल-मटोल और बहुत क्यूट हो।
6. झांसी की रानी – ये नाम उस बहन के लिए परफेक्ट है जो किसी से डरती नहीं और सबका सामना करती है।
7. मीठी – ये नाम उन बहनों के बेहतर होता है, जो अपनी मीठी-मीठी बातों से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
8. झगड़ालू क्वीन – जो हर बात पर तकरार करने में एक्सपर्ट हो।
9. टॉमबॉय – ये नाम उन लड़कियों के लिए बना है, जो लड़कों जैसी एक्टिव हो और कपड़े और बातें भी वैसे करती हों।
10. किट्टी – जब बहन नन्ही और प्यारी सी, एकदम बिल्ली जैसी हो।
बहन के लिए प्यारे नाम
अगर आप अपनी बहन के लिए कोई प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं, तो ये लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। यहां कुछ ऐसे अच्छे और क्यूट निकनेम दिए गए हैं, जिन्हें सुनकर आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी।
- गुड़िया – अगर आपकी बहन दिखने में नाजुक, प्यारी और हमेशा सजी-धजी रहती है तो ये नाम उस पर खूब जमेगा।
2. लड्डू – अगर वो थोड़ी गोल-मटोल है और उसकी हंसी मिठाई जैसी मीठी है, तो ये नाम उसके लिए सही है।
3. छोटी – अगर वो घर में सबसे छोटी है और सबकी लाडली भी, तो यही नाम सबसे सही रहेगा।
4. टिंकल – अगर उसकी हंसी पूरे घर का माहौल बदल देती है, तो ये नाम बिल्कुल फिट बैठता है।
5. मिशी – जब वो मासूम दिखती है लेकिन उसका दिमाग खूब तेज है, तो ये नाम उस पर जचता है।
6. प्यारी – जब बहन हर किसी से अच्छे से बात करती है और सबको खुश रखती है, तो यही नाम बनता है।
7. मिनी – यदि आपकी बहन छोटी कद की है पर उसका एटीट्यूड बड़ा है, तो ये नाम सही रहेगा।
8. चिन्नू – अगर वो बचपन से ही आपकी नन्ही जान रही है, तो ये नाम अभी भी काम करता है।
9. बबलू – आपकी बहन हर वक्त मस्ती और हंसी में डूबी रहती है, तो ये नाम उसके लिए बहुत प्यारा लगेगा।
10. सोनू– अगर वो बहुत समझदार और जिम्मेदार है, तो ये नाम उसे स्पेशल फील कराता है।
11. पिंकू – यदि आपकी बहन को गुलाबी रंग बहुत पसंद है और वो हर चीज को क्यूट बनाना चाहती है, तो ये नाम उसके लिए सही रहेगा।
12. चिकी – अगर आपकी बहन होशियार, चालाक और थोड़ी शरारती है, तो ये नाम उसे सूट करता है।
13. मुन्नी – अगर वो सबकी दुलारी है और सबसे ज़्यादा मम्मी के करीब है, तो ये नाम बढ़िया है।
14. पगली – जो कभी-कभी अजीब हरकतें करके सबको हंसा दे, ये नाम उस बहन पर सूट करता है।
15. टप्पू – जो हमेशा मस्ती में डूबी रहती है, हर जगह हलचल मचाना उसका शौक है, तो फिर यही नाम परफेक्ट है।
16. गप्पू – अगर बात करने में उसे कोई रोक नहीं सकता, तो ये नाम उसके लिए बनाया गया लगता है।
17. बिट्टू – बचपन से अगर घर में यही पुकारा जाता है और अब भी वही अपनापन महसूस होता है, तो ये नाम बेमिसाल है।
18. धमाका – कुछ लोग आते ही माहौल बना देते हैं, और अगर आपकी बहन भी वैसी है तो इससे बेहतर नाम क्या होगा?
19. शेरनी – जब वो किसी बात से डरती नहीं और खुद के लिए खड़ी रहना जानती है, तो ये नाम पूरी तरह फिट बैठता है।
20. राजकुमारी – अगर उसे हर चीज में रॉयल फील चाहिए और वो खुद को वीआईपी समझती है, तो यही नाम देना बनता है।
21. नटखट –जब उसकी शरारतें किसी का भी मूड ठीक कर देती हैं, तो यही नाम सबसे ज़्यादा सूट करता है।
22. पगली – कुछ बहनें होती ही इतनी अलग हैं कि उनके लिए ये नाम प्यार से ही निकलता है।
23. कटरीना –अगर स्टाइल में, तैयार होने में और अदाओं में कोई जवाब नहीं है उसका, तो ये नाम सबसे हटके है।
24. स्माइली –जिनकी स्माइल दिल जीत लेती है, उनके लिए ये नाम बिल्कुल सही लगता है।
25. बुलबुल – अगर वो अपनी मीठी आवाज और बातें करके सबको इंप्रेस कर देती है, तो ये नाम एकदम सही है।
26. मिठास – उसकी बातों और अंदाज में अगर सच में मिठास हो, तो ये नाम बहुत प्यारा लगेगा।
27. टिक्की – जब उसकी बातें कम लेकिन जोरदार हों, और मजा तड़के वाला आए, तो ये नाम उसके लिए बिल्कुल फिट है।
28. बटरफ्लाई – जो कभी एक जगह टिके ही नहीं, हर वक्त कुछ नया करती रहे, तो फिर ये नाम एकदम सटीक है।
29. रॉकेट – अगर आपकी बहन बहुत तेज है। सोचना हो या बोलना, तो ये नाम उसे रुकने नहीं देगा।
30. गुड़धनिया – अगर उसमें देसीपन भी है और मिठास भी, तो ये नाम एकदम अनोखा और प्यारा है।
31. ढींगली – नखरे इतने कि सबको नचाकर रख दे, तो इससे बढ़िया नाम नहीं हो सकता है।
32. घुंघरू – जब उसकी मौजूदगी से ही माहौल में रौनक आ जाती हो, तो ये नाम उसका स्टाइल बन सकता है।
33. बिल्लो – अगर चाल-ढाल में भी उसका स्वैग हो और हर एंट्री स्टाइलिश हो, तो ये नाम एकदम परफेक्ट है।
34. नन्ही परी – वो बहन जो दिल से मासूम हो और दिखने में भी क्यूट, तो ये नाम उसे और भी स्पेशल बना देगा।
35. झुनझुना – अगर वो सबका मूड बदल देती है अपनी बातों और हरकतों से, तो फिर ये नाम कमाल का है।
36. खुशबू – जिनकी मौजूदगी से आसपास का माहौल अच्छा लगने लगे, उनके लिए ये नाम बेमिसाल है।
37. सुपरस्टार – अगर वो हर बात में सबसे आगे रहना चाहती है, फिर चाहे स्टाइल हो या सेल्फी, तो यही नाम सही रहेगा।
38. बेवकूफ – ये नाम थोड़ा मस्ती वाला है, लेकिन अगर वो ऐसी प्यारी गलतियां करती है कि गुस्से में भी हंसी आ जाए, तो ये नाम उसके लिए ही बना है।
39. दिलरुबा – जिसकी बातों में जादू हो, और अंदाज ऐसा हो कि सबका दिल जीत ले, तो ये नाम सबसे सही है।
40. छोटी सरकार – ये नाम से ही जाहिर है, ये लड़कियां घर में सब पर बॉस बनकर हुक्म चलाती हैं।
बहन के लिए मजेदार नाम
सिर्फ नाम लेकर बहन को बुलाना कहां मजा देता है। अगर उसे थोड़ा चिढ़ाना है और प्यार जताना है, तो फनी नाम होना जरूरी है। तो ऐसे में आपकी प्यारी बहन के लिए कुछ मजेदार नामों की लिस्ट तैयार है।
- चिंपू – जो हर छोटी सी बात पे घबरा जाती है और चेहरा ऐसा बना लेती है जैसे दुनिया खत्म हो गई हो।
2. झगड़ू – इसको तो लड़ाई करने का बहाना चाहिए, चाहे सामने वाला बोल भी ना रहा हो।
3. भुक्खड़ – जब भी किचन में कुछ भी नया बने तो सबसे पहले वही प्लेट लेकर खड़ी हो जाती है।
4. नखरेबाज – इसके नखरे इतने हाई लेवल के हैं कि मम्मी भी थक जाती हैं सम्हालते-सम्हालते।
5. बकबक मशीन – अगर ये बोलने लगे तो न लंच टाइम रुकता है न डिनर, बस बकबक चालू रहती है।
6. चपड़-चपड़ – एक बार मुंह खुला, तो उसके बाद कोई दूसरा बोल ही नहीं सकता।
7. गुदगुदी – इसे गुदगुदाओ मत, वरना हंसते-हंसते पेट पकड़ लेगी और सब हंसी में गिर पड़ेंगे।
8. नासमझी रानी – जब किसी बात को समझाने पर भी कुछ समझ ना आए, तो ऐसे ही टाइटल मिलते हैं।
9. कंप्लेंट बॉक्स – दिन में कम से कम 10 बार तो मम्मी के पास शिकायत लेकर जाती ही है, ये नाम सबसे परफेक्ट है।
10. ढीली बैटरी – जब काम करने की बारी आए तो ऐसे बहाने बनाए कि लगे शरीर में जान ही नहीं है।
11. ड्रामा क्वीन – हल्की सी चोट लगे और वो ऐसे रोए जैसे हॉस्पिटल ले जाना पड़े।
12. पलटू – हर बात करते वक्त हर दो मिनट में अपनी राय पलट लेती है, कोई भरोसा नहीं कब क्या बोलेगी।
13. क्यूटू-प्युटू – वो खुद को शीशे में देखकर खुद ही वाह बोलने वाली बहनों के लिए ये नाम सबसे सही है।
14. सोती रानी – सुबह 10 बजे तक ना उठे तो घर में सब सोचने लगते हैं कि बहन ठीक तो है?
15. पलंग तोड़ – सोने में ऐसी प्रो है कि पूरा दिन बिस्तर से निकलना इसे गुनाह लगता है।
16. रोताड़ू – अगर इसे डांट दो तो आंखों में आंसू तुरंत आ जाते हैं और प्यार से बोलो तो भी रोने का बहाना ढूंढ लेती है।
17. झपटमारी बेबी – कोई चॉकलेट, फोन या रिमोट दिखे, तुरंत हाथ साफ हो जाता है।
18. हॉर्न वाली – जिसके बोलने का टोन इतना ऊंचा है कि लगता है मोहल्ले को बुला रही है।
19. साफ-सुथरी झूठी – झूठ ऐसे बोले कि खुद को भी यकीन हो जाए कि वो सच कह रही है।
20. सेल्फी सनकी –100 सेल्फी खींचती है लेकिन फिर भी इसे एक भी ठीक नहीं लगती है।
21.नालायक नंबर 1 – जब भी कोई जरूरी काम हो, तभी गायब हो जाना इसका टैलेंट है।
22. राउडी – पूरे घर में सबसे ज्यादा शोर और धमाल अगर किसी से होता है, तो बस इससे।
23. फैशनिस्टा – इसे कपड़े पहनने में दो घंटे लगते हैं और फिर भी बोले मेरे पास पहनने को कुछ नहीं है!
24. झूठी सखी – दूसरों को सलाह देने में नंबर वन, लेकिन खुद कभी फॉलो नहीं करती।
25. मोबाइल बाबा – फोन से इतना लगाव है कि लगता है इस जनम में इंसान नहीं, मोबाइल बनी थी।
26. भूतनी – कभी-कभी ऐसी आवाजें निकालती और हरकतें करती है कि सच में डर लगने लगता है।
27. चिकन फैन क्लब – चिकन का नाम सुनते ही जिसकी आंखों में चमक और पेट में भूख जाग जाती है।
28. दादी अम्मा – हर बात पर घिसे-पिटे पुराने डायलॉग मारती है या ज्ञान देती है जैसे उम्र 70 साल हो गई हो।
29. टेप रिकॉर्डर – एक ही बात को ऐसे रिपीट करती है कि दीवारें भी उसे याद कर लें।
30. कंट्रोल फ्रीक – घर की हर चीज अपने कंट्रोल में चाहिए, वरना पूरा ड्रामा चालू हो जाता है।
31.चाय वाली दीदी – जिसकी दिन की शुरुआत और खत्म दोनों चाय के बिना नहीं हो सकती, उसपर ये नाम बिलकुल सूट करता है।
32. चीखू रानी – जरा सी मस्ती हो और आवाज इतनी तेज कि लगता है फायर अलार्म बज रहा हो।
33. डेली सोप हीरोइन – जो ऐसी एक्टिंग करती है जैसे कोई सीरियल चालू हो गया हो, किसी सीरियल की हीरोइन से कम ड्रामा नहीं करती है।
34. नौटंकी देवी – जो बहने बिना ड्रामा किए पूरा दिन गुजरने नहीं होने देती है।
35. मिनी बॉस – हर किसी को हुक्म देना जिसका फुल टाइम काम है बॉस बनने की कोशिश करती है।
36. झूला झूल – मूड ऐसा है कि हर पांच मिनट में नया रंग दिखता है।
37. फालतू आइटम – जो खुद को हीरोइन समझती है लेकिन असल में सबसे बड़ी कॉमेडियन है।
38. कटप्पी – कोई कुछ बोले उससे पहले ही उसकी बात काट देना इसकी खासियत है।
39. परी-फिरी – जो हकीकत में कम और सपनों में ज्यादा जीने वाली बहन के लिए परफेक्ट नाम है।
40. गॉसिप गर्ल – जिसको इधर-उधर की बातें और गॉसिप करना बहुत पसंद होता है।
बड़ी बहन के लिए नाम
बड़ी बहन को प्यार से बुलाने के लिए कोई खास नाम होना चाहिए, जो उसके दुलार, मस्ती भरे अंदाज या घर की महारानी जैसी भूमिका को दिखाए।
- सीरियल क्वीन – जो टीवी सीरियल्स की इतनी दीवानी है कि हर डायलॉग उसे याद रहता है और घर में भी कभी-कभी वही ड्रामा चल पड़ता है।
2. एटीएम दीदी – जब भी पैसे की जरूरत पड़े, सीधा उसी के पास जाना पड़ता है और वो हमेशा कहती है, बस इस बार आखिरी है।
3. दीदी माँ – जब बड़ी बहन मम्मी जैसी देखभाल करती है, डांटती भी है और दुलार भी देती है।
4. बॉस दीदी – हर बात में उसका ही आखिरी फैसला चलता है, जैसे घर की मिनी मैनेजर हो।
5. पढ़ाकू दीदी – हमेशा किताबों में डूबी रहती है, और सबको लेक्चर देना इसका शौक है।
6. मिस समझदार – हर बात में दिमाग से काम लेने वाली बहन, जिसकी सलाह हमेशा काम आती है।
7. कड़क बहनजी – ये थोड़ी सख्त लेकिन दिल से बहुत प्यारी होती है, जो हर बात को लेकर सीरियस रहती है।
8. नखरीली दी – बड़ी बहन होने के इनके नखरे भी सबसे ज्यादा ऊपर होते है।
9. गाइडिंग स्टार –जैसे अंधेरे में रोशनी दिखाए, वैसे ही हर कदम पर राह बताती है।
10. ड्रामा दीदी- हर छोटी बात को फिल्मी बना देती है और एक्टिंग में नंबर वन है।
छोटी बहन के लिए नाम
छोटी बहन के लिए नाम ऐसा होना चाहिए जो प्यार, मस्ती और अपनापन दिखाए। यहां कुछ सबसे प्यारे और दिल से जुड़े नाम हैं जो आप उसे प्यार से कह सकते हैं।
- नन्ही मुन्नी – क्योंकि जब से आई है, घर की रौनक बन गई है। छोटी-सी, मासूम और सबकी जान है।
2. लाडो रानी – इस पर सबका इतना प्यार बरसता है कि लगता है घर की रानी यही है।
3. चैटर बॉक्स – दिनभर ऐसे बोलती है जैसे मुंह में स्पीकर लगा हो। हर वक्त बिना रुके के बकबक करना।
4. गोलू-मोलू – जिसके गाल ऐसे कि बस खींचते रहो और गोल-मटोल इतना कि गले लगाकर छोड़ने का मन ही ना करे।
5. नींद की रानी – जब देखो सोती रहती है, ऐसा लगता है जैसे नींद उसकी सबसे बड़ी दोस्त हो।
6. फिसड्डी – खेल में जीतने का टैलेंट भले ना हो, लेकिन हारने के बाद बहाने बनाने में मास्टर है।
7. घोंचू – कभी-कभी ऐसी बात कर जाती है कि समझ ही नहीं आता क्या ये सीरियस है या जोक था।
8. झींगुर – रात को जब सब सोना चाहते हैं, तब इसकी बातें शुरू होती हैं और खत्म कब हों, कोई नहीं जानता है।
9. छोटी शेरनी – जो बाहर से मासूम दिखती है, लेकिन अंदर से दमदार होती है और अपनी बात पर अड़ी रहती है।
10. खट्टी-मीठी – कभी गुस्सा, कभी प्यार, एकदम झटपट मूड बदलने वाली, पर हर हाल में अपनी जान होती है।
बहन के लिए अलग-अलग भाषाओं में नाम
अगर आप अपनी बहन को किसी नए और खास अंदाज में बुलाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए हैं दुनियाभर की भाषाओं में बहन के लिए कुछ अलग और प्यारे नाम।
- सरीला – कोर्सिका
- शॉएर – वेल्श
- ददा – स्वाहिली
- एर्माना – स्पेनिश
- ईरमा – पुर्तगाली
- काकाक – मलेशिया
- मासा – लातविया
- मोटेर – अल्बानिया
- श्वेस्टर – जर्मन
- सेस्त्रा – चेक, बोस्निया, स्लोवाकिया, क्रोएशिया, स्लोवेनिया
- ओपा – उज़्बेकिस्तान
- सिओस्त्रा – पोलैंड
- सिस्को – फिनलैंड
- सॉर – फ्रेंच
- सोरेल्ला– इटालियन
- सोरोर– लैटिन
- सस्टर – अफ्रीकी
- सिस्टेर – स्वीडन
- सिस्टिर – आइसलैंड
- ज़ुस – डच
बहनों को चिढ़ाने वाले उपनाम
भाई-बहन का रिश्ता हमेशा प्यार भरा होता है, लेकिन साथ में थोड़ी बहुत तकरार और चिढ़ाना भी चलता रहता है। ऐसे में एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए थोड़े फनी और हल्के-फुल्के ताने मरने वाले नाम रखना मजेदार होता है। ये नाम ज्यादा मतलबी नहीं होते, बस थोड़ा मजाकिया और पंगा लेने वाले होते हैं, जो रिश्ते में मस्ती बनाए रखते हैं। अगर आप भी अपनी बहन को थोड़ा चिढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे पास कुछ ऐसे ही मतलबी नाम हैं जो आपकी नोक-झोंक को और भी मजेदार बना देंगे।
- डरपोक – जो बहन हर छोटी-छोटी बात पर डर जाती है।
2. शरारती – जो हमेशा मस्ती और नोक-झोंक में लगी रहती है।
3. छोटी गुड्डी – जो बहन छोटी हो लेकिन बड़ा धमाल मचाती हो।
4. लालची – जो अपनी चीज़ें दूसरों से छुपाकर रखती है।
5. बदमाश – जो हमेशा मस्ती और शरारत करती रहती है।
6. आलसी – जो बहन ज्यादा काम करने से कतराती है।
7. चंटू – जो बहन बहुत चालाक और तेज है।
8. बकबक – जो हमेशा बातें करती रहती है।
9. नखरेवाली – जो अपनी हर छोटी-छोटी बात पर नखरे करती है।
10. मूर्ख – जो थोड़ा भोली-भाली लगती है, लेकिन मूर्खों वाली हरकत करती है।
11. कंजूस – जो पैसे या चीजें खर्च करने में कंजूसी दिखाती है।
12. धमाकेदार – जो बहन हर जगह अपनी मौजूदगी दिखाती है।
13. टपोरी – जो थोड़ी मस्ती-ठहाके वाली है।
14. हल्ला गर्ल – जो घर में हमेशा शोर मचाती रहती है।
15. टमाटर – जो जल्दी गुस्सा हो जाती है लेकिन जल्दी माफ भी कर देती है।
16. गुंडी – जो हर चीज में अपनी चलवाना चाहती है, चाहे वो टीवी से लेकर सब्जी तक का फैसला हो।
17. रंग बदलू – जो पल में आपकी दोस्त और पल में दुश्मन बन जाती है।
18. एडॉप्टेड – जो बहन थोड़ा अलग लगे, पर फिर भी सबसे प्यारी हो।
19. नखरीली अफसर – जो हर काम को ऐसे कहती है जैसे सब उसके नीचे काम करते हों।
20. स्वार्थी दीदी – हर बार पहले अपनी सोचती है, फिर बाकियों बारे में उनका ध्यान जाता है।
बहन का निकनेम रखने के लिए सुझाव
बहन के लिए कोई भी नाम यूं ही रखने से अच्छा है कि आप उसमें थोड़ी अपनी यादें, मस्ती और प्यार भी जोड़ें। जब आप कोई ऐसा नाम रखते हो जो सिर्फ आप दोनों की कहानी से जुड़ा हो, तो वो नाम सालों तक दिल में बस जाता है।
- उसके व्यक्तित्व पर नाम रखें – अगर बहन मजाकिया है, शर्मीली है, गुस्सैल है या बहुत केयरिंग है, तो उसी के हिसाब से कोई प्यारा नाम सोचें।
- बचपन की याद से जुड़ा नाम – कोई ऐसा नाम जो किसी पुरानी शरारत या घर की मस्ती से जुड़ा हो, जिससे वो नाम सुनते ही हंसी आ जाए।
- नाम में थोड़ा ट्विस्ट डालें – जैसे उसके नाम के पहले अक्षर से कुछ जोड़कर या उसकी किसी आदत, पसंदीदा रंग या स्टाइल को मिलाकर कुछ यूनिक बना दें।
- नाम को फनी और क्यूट रखें – ऐसा नाम रखो जो बहन सुनकर मुस्कुराए बल्कि चिढ़े नहीं। नाम प्यार भरा हो, लेकिन थोड़ा मजेदार भी हो।
हां, माना कि बचपन में न जाने कितनी बार बहन से झगड़ा हुआ होगा, कभी कामों को लेकर, कभी कोई चीज गायब करने पर, तो कभी बेकार की बातों पर। लेकिन जब मुश्किल आती है, तो मम्मी-पापा के बाद सबसे पहले उसी के पास जाते हैं। बहन ही तो है जो हमें सिखाती है कि चीजें कैसे बांटी जाती हैं, प्यार कैसे किया जाता है और बिना कहे कैसे समझा जाता है। इसी वजह से बहन के लिए रखा गया एक छोटा-सा नाम भी बहुत बड़ी याद बन जाती है। ये नाम सालों बाद भी दिल में हमेशा बना रहता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या बहन को दिए गए नाम रिश्ते को मजबूत करते हैं?
हां बिल्कुल, जब आप अपनी बहन को प्यार से कोई खास नाम देते हो, तो उससे नजदीकी बढ़ती है और वो नाम दोनों की यादों का हिस्सा बन जाता है।
2. बहनों के कौन से नाम खाने से जुड़े हुए होते हैं?
ऐसे कई क्यूट नाम हैं जो खाने की चीजों से लिए गए हैं, जैसे मफिन, कपकेक, पुडिंग, कुकी वगैरह। ये नाम बहनों के लिए बहुत प्यारे और मजेदार लगते हैं।
यह भी पढ़ें:
पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम (Nicknames For Wife In Hindi)
पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम (Nicknames For Husband In Hindi)