Categories: मैगज़ीन

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है। पति-पत्नी सिर्फ जिम्मेदारियों का रिश्ता नहीं निभाते, बल्कि छोटे-छोटे पलों में खुशियां भर देते हैं। इन्हीं पलों को खास बनाने के लिए कई बार हम अपने पार्टनर को प्यार से अलग-अलग नामों से बुलाते हैं। खासतौर पर जब आप अपनी पत्नी को कोई क्यूट या रोमांटिक निकनेम देते हैं, तो इससे रिश्ते में न सिर्फ मिठास आती है, बल्कि आपका प्यार भी बढ़ता है। पत्नी सिर्फ घर ही नहीं संभालती बल्कि समय आने पर वो आपके कदम से कदम मिलाकर हर पड़ाव में आपके साथ खड़ी रहती हैं और आपका साथ नहीं छोड़ती है। अगर आप अपनी लाइफ पार्टनर के लिए कोई अनोखा और खास नाम ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में आपको हिंदी में वाइफ के लिए क्यूट, रोमांटिक और फनी निकनेम के सुझाव मिलेंगे, जो आपके रिश्ते को और भी खास बना देंगे।

पत्नी के लिए क्यूट नाम (Cute Nicknames For Wife In Hindi)

पति अक्सर अपनी पत्नी की क्यूट आदतों और मासूमियत से खुश हो जाते हैं। इसी प्यार को जताने के लिए वे उन्हें खास निकनेम से बुलाते हैं, जिससे रिश्ते में और भी नजदीकी और मिठास आ जाती है। अगर आप भी अपनी पत्नी के लिए कोई प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए सुझाव आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

क्यूट निकनेम                                     क्यों पुकारें यह नाम
शोना अगर आपकी पत्नी बहुत ही प्यारी और क्यूट हो, तो उसके लिए आप यह प्यारा नाम रख सकते हैं।
जान जो आपकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो।
परी जो आपके सपनों की परी की तरह हो, उसे यह नाम दें।
गुड़िया आपको अगर आपकी पत्नी डॉल की तरह सुंदर लगती है, तो उन्हें आप प्यार से गुड़िया कह कर बुला सकते हैं।
क्यूटी अगर आपकी पत्नी दिखने में बहुत क्यूट है तो आप उसे क्यूटी बुला सकते हैं।
मिष्टी अगर आपकी पत्नी की वाणी में मिठास घुलती है तो आप उसे इस नाम से बुलाएं।
गोलू यदि आपकी पत्नी गोल मटोल और बहुत प्यारी दिखती है, तो उसे इस नाम से बुलाएं।
पुचकी यह भी बहुत क्यूट निकनेम है जिसे आप अपनी पत्नी के लिए चुन सकते हैं।
गुलाबो वो पत्नी जो गुलाब की तरह दिखती है और बहुत नाजुक है, उसे आप अपनी गुलाबो बुला सकते हैं।
दिलरुबा जो आपके दिल पर राज करती हो, उसके लिए यह नाम आपका बेहतर चुनाव होगा।
बार्बी जो पत्नियां बार्बी डॉल जैसी क्यूट दिखती है, उन्हें यह नाम दें।
मिनी आप अपनी पत्नी को मिकी और मिनी माउस के कार्टून की मिनी का क्यूट-सा नाम दे सकते हैं।
डिंपल अगर आपकी पत्नी के गालों पर डिंपल पड़ते हों, तो उन्हें इसी नाम से बुलाएं।
चेरी जो पत्नी बहुत ही शांत स्वभाव की होती है, उसे यह नाम दिया जा सकता है।
मीठी जिन पत्नियों की बोली बहुत ही मीठी होती है, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
स्लीपिंग ब्यूटी अगर आपकी पत्नी का पसंदीदा काम सोना है, तो यह नाम उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
टेडी आपकी भोली और क्यूट दिखने वाली पत्नी के लिए यह नाम बेहतर होगा।
चश्मिश वो पत्नी जो चश्मा पहनती हो और मासूम दिखती हो उन्हें आप इस नाम से बुला सकते हैं ।
चुलबुली जिस पत्नी का स्वभाव चुलबुला हो उसे यह नाम दिया जा सकता है।
तितली सुंदर पत्नी को तितली भी कह सकते हैं। यह पत्नी के लिए क्यूट निकनेम होगा।
बटरस्कॉच यदि पत्नी का फेवरेट फ्लेवर बटरस्कॉच है, तो उसे यह नाम दिया जा सकता है।
छुई-मुई नाजुक और कोमल दिल वाली पत्नी के लिए यह नाम बेहतर है।
बाबू यह अपनी पत्नी को लाड और प्यार से बुलाने वाला नाम है।
स्क्विरल आपकी छोटी कद काठी और प्यारी दिखने वाली पत्नी के लिए यह नाम हो सकता है।
शोनु शोनु आप अपनी पत्नी को क्यूट और प्यारे अंदाज में बुला सकते हैं।

पत्नी के लिए रोमांटिक नाम (Romantic Nicknames For Wife In Hindi)

पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ प्यार और दोस्ती का होता है। जब पति अपनी पत्नी को किसी खास नाम से बुलाते हैं, तो यह उनके प्यार और अपनेपन को दर्शाता है। नीचे कुछ रोमांटिक नाम दिए गए हैं, जो आप अपनी पत्नी के लिए चुन सकते हैं।

रोमांटिक निकनेम                                     क्यों पुकारें यह नाम
स्वीटहार्ट जो दिल के बहुत करीब हो, उसके लिए इस नाम का प्रयोग किया जाता है और पत्नी से ज्यादा दिल के करीब कौन हो सकता है।
लव अपनी पत्नी को प्यार दर्शाने का तरीका।
हनी जिसकी बातें शहद से भी ज्यादा मीठी हों
बेबी जिसे आप अपने बच्चे की तरह रखते हैं।
एंजल जो पत्नी एक खूबसूरत परी की तरह हो।
डार्लिंग जिसे आप अपनी सबसे खास और प्यारी चीज मानते हों।
रोज जिसे आप गुलाब की तरह समझते हैं।
जान जिसमें आपकी जान बसती है।
जानम अपनी प्यारी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में आप जानम भी कह सकते हैं।
किशमिश किशमिश जैसी मीठी पत्नी को यह नाम दिया जा सकता है।
माय वर्ल्ड जिस पत्नी में आपकी पूरी दुनिया बसती हो, उसे यह नाम दिया जा सकता है।
जानू यह नाम अक्सर पति अपनी पत्नी को प्यार से बुलाने के लिए उपयोग करते हैं।
ड्रीम गर्ल क्या आपने जिस लड़की के साथ जीवन जीने का सपना देख था, आज वो आपकी पत्नी है, तो यह नाम आपकी पत्नी के लिए ही बना है।
बेस्टी यह वो रोमांटिक नाम है जो बताता है कि आपकी पत्नी एक बहुत अच्छी दोस्त भी है।
सनशाइन अगर आपकी पत्नी आपके जीवन का उजाला है, तो उसे यह प्यारा सा नाम दें।
प्रिंसेस वो पत्नियां जो अपने पति के दिल पर राज करती हैं।
अनमोल रत्न जो अपने पति के लिए बहुत खास हैं, पति उसे प्यार से अनमोल रत्न बुला सकते हैं।
लाइफ आपके जीवन में आपकी पत्नी का महत्व बताने के लिए यह शब्द ही काफी है।
सोनियो यह प्यारा और रोमांटिक नाम भी पत्नी के लिए सबसे अच्छा हो सकता है।
माय क्वीन जो अपने पति की दिल की शहजादी है।
हनी पाई यह नाम अपनी प्यारी पत्नी, जो शहद से भी मीठी हो उसके लिए बेस्ट है।
वंडर वुमन वो पत्नी जो हर काम परफेक्ट तरीके से करती है।
क्यूटी पाई वो पत्नी जो अपनी मासूमियत से आपको दीवाना बनाती है।
हार्टबीट ऐसी पत्नी जो आपके दिल की धड़कन की तरह हो।
माय लव जिसे आप बेहद प्यार करते हैं, तो यह निकनेम आपकी पत्नी के लिए ठीक रहेगा।

पत्नी के लिए फनी नाम (Funny Nicknames For Wife In Hindi)

अगर शादीशुदा जिंदगी में हंसी-मजाक न हो, तो रिश्ता थोड़ा फीका सा लगने लगता है। ऐसे में पत्नी को मजेदार नामों से बुलाना पति के लिए न सिर्फ प्यार जताने का अनोखा तरीका है, बल्कि इससे रिश्ते में मस्ती और नयापन भी बना रहता है। नीचे कुछ फनी नाम दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी पत्नी को बुलाकर खुश कर सकते हैं।

फनी निकनेम                                   क्यों पुकारें यह नाम
चटर-पटर जिसकी बातें कभी खत्म ही नहीं होती, पति उसे यह नाम दे सकते हैं।
गोलगप्पा यदि आपकी बीवी थोड़ी गोलू मोलू और क्यूट है, लेकिन बात बात पर मुंह फुला लेती है तो आप उसे गोलगप्पा बुला सकती हैं।
भुक्खड़ रानी जो खाने के नाम पर हमेशा एक्साइटेड रहती है।
घंटी जब भी बोलती हो, पूरी दुनिया सुनती है। अगर आपकी पत्नी भी ऐसी है तो यह फनी नाम आप उन्हें दे सकते हैं।
सोशल क्वीन हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पत्नी के लिए।
घुमक्कड़ जिस पत्नी को घूमना-फिरना बहुत पसंद हो।
झल्ली जो उटपटांग हरकतें करती है उस प्यारी पत्नी को झल्ली भी बोल सकते हैं।
रोतलू वो पत्नी जो बात-बात में परेशान हो जाती हो या रोने लगती हो।
भुलक्कड़ जो पत्नी हर चीज कहीं रखकर भूल जाती है।
ड्रामा क्वीन जो बिना ड्रामा किए नहीं रुक पाती हो आप उसे प्यार से ड्रामा क्वीन बुला सकते हैं।
लेजी पांडा जिसे जब नींद आती है, तो वह दुनिया भूल जाती है, बिल्कुल पांडा की तरह।
मिसचीफ क्वीन जो दिनभर छोटी-छोटी शरारतें करती रहती है।
मैडम जलेबी सीधी बात कभी नहीं करती, हमेशा घुमा-फिराकर जवाब देती है।
गब्बर जिन्हें जब गुस्सा आता है, तो पूरा घर शांत हो जाता है, अगर आपकी पत्नी भी गुस्से वाली है, तो उन्हें इस नाम से बुलाएं।
चटोरी अगर आपकी पत्नी खाने की बड़ी शौकीन है तो उनके लिए यह निकनेम फिट बैठेगा।
मूडी अगर आपकी पत्नी का पल पल में मूड बदलता रहता है, तो आप उन्हें मूडी बुला सकते हैं।
लेडी डॉन जिसका डर पति के साथ-साथ पूरे घर को हो, उसे लेडी डॉन न कहा जाए तो क्या कहा जाए।
टेंशन की दुकान जो हर छोटी-छोटी बात पर टेंशन लेने लगती है।
भोंदू जिसे बातें सुनने के बाद भी समझ में नहीं आती।
फिल्मी ड्रामा जो फिल्मों की तरह घर पर ड्रामा करती है।
पार्टनर इन क्राइम पत्नी जो पति के हर काम में उसका साथ दे, आप उसे यह प्यारा सा नाम दे सकते हैं।
शेरनी जो पत्नी किसी से डरती नहीं है और किसी से भी लड़ने को तैयार रहती है। वो आपकी शेरनी ही हो सकती है।
गॉसिप क्वीन जिसे हर जगह की खबर रहती है, आप अपनी ऐसी पत्नी को यह फनी निकनेम दें।
खर्चीली जो पत्नी बिना सोचे समझे खर्चा करती है, आप उसका यह नाम रख सकते हैं।
बब्ली जो हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती है, ऐसी पत्नी को आप बब्ली नाम दे सकते हैं।

 

अपनी पत्नी को क्यूट, रोमांटिक या फनी निकनेम से बुलाना सिर्फ एक अच्छी आदत नहीं, बल्कि प्यार जताने का खास तरीका है। इन प्यार भरे नामों से रिश्ते में नयापन बना रहता है और भावनाओं को गहराई से व्यक्त करने में मदद मिलती है। क्यूट नाम जहां मासूमियत और अपनापन दिखाते हैं, वहीं रोमांटिक नाम रिश्ते में प्यार और मिठास घोलते हैं। इसी तरह फनी नाम हंसी-मजाक को बनाए रखते हैं और आम जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं। ये नाम पति-पत्नी के बीच खास रिश्ता बनाते हैं, जिससे उनका बांड और भी ज्यादा खास हो जाता है।

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago