Categories: मैगज़ीन

पत्नी के लिए 17 रोमांटिक प्रेम पत्र l Romantic Love Letters For Wife In Hindi

हर शादीशुदा औरत के दिल में एक छोटी सी ख्वाहिश होती है कि उसका पति पहले जैसा रोमांटिक बना रहे। शादी से पहले जो प्यार भरे मैसेज, सरप्राइज, गिफ्ट और लव लेटर मिलते थे, वही सब शादी के बाद कहीं खो जाते हैं। गिफ्ट तो अब भी मिलते हैं, लेकिन वो पुराने लव लेटर जैसे जज्बात कम ही नजर आते हैं। गिफ्ट अपनी जगह ठीक हैं, लेकिन जो बात एक प्रेम पत्र में होती है, वो किसी और चीज में नहीं होती। एक ऐसा खत जिसे बीवी जब चाहे पढ़ सके और हर बार आपके प्यार को महसूस कर सके। उसे पता होता है कि आप उससे प्यार करते हैं, लेकिन जब वो प्यार शब्दों में सामने आता है, तो उसका असर कुछ और ही होता है। इसलिए, हर पति को कभी-कभी अपने दिल की बात कागज पर उतारनी चाहिए। अपनी बीवी के लिए एक सच्चे दिल से लिखा गया प्रेम पत्र न सिर्फ उसे खुश कर देगा, बल्कि उसे ये भरोसा भी देगा कि आपका रिश्ता आज भी पहले जैसा खास है।

प्रेम पत्र क्या होता है?

प्रेम पत्र पत्नी को प्यार जताने का एक खूबसूरत तरीका है, जिसमें कोई पति अपने दिल की बात लिखकर अपनी बीवी को भेजता है। इसमें लिखे गए शब्द पति सच्चे जज्बात और प्यार को दिखाते हैं। ये खत छोटा भी हो सकता है या थोड़ा बड़ा भी, ये इस पर निर्भर करता है कि दिल में कितनी बातें हैं और कितना कुछ कहना है।

ADVERTISEMENTS

अपनी प्यारी पत्नी के लिए 17 खूबसूरत प्रेम पत्र

एक अच्छा और दिल छू लेने वाला प्रेम पत्र लिखने के लिए पति को ना तो शायर होना जरूरी है, ना ही कोई बड़ा लेखक। बस दिल में जो सच्चा प्यार है, वही सीधी-सादी भाषा में कागज पर उतार देना काफी है। आपकी पत्नी पहले से जानती है कि आप उससे प्यार करते हैं, लेकिन एक प्यारा सा लव लेटर उस प्यार को महसूस कराने का तरीका है।

हमेशा याद रखिए, शादीशुदा जिंदगी में रोमांस वो खास तड़का है जो रिश्ते को हमेशा नया और मजबूत बनाए रखता है। ये जरूरी नहीं कि आपका खत बहुत लंबा हो, जरूरी ये है कि उसमें आपकी असली भावनाएं हों। तो जो दिल में है, वही लिखिए। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करें या क्या लिखें, तो नीचे दिए गए कुछ प्यारे और इमोशनल लव लेटर के विकल्प आपकी मदद कर सकते हैं। ये पत्र जन्मदिन के लिए भी हैं, प्यार जताने के लिए भी और उन खास लम्हों के लिए भी जब आप अपनी बीवी को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास है। इन पत्रों से आइडिया लेकर आप भी अपनी बीवी के लिए एक खास खत लिख सकते हैं, जो वो हमेशा संभालकर रखेगी।

ADVERTISEMENTS

1. मेरी प्यारी (पत्नी का नाम),

मुझे पता है ये चिट्ठी देखकर तुम थोड़ी हैरान तो जरूर हुई होगी, इस मॉडर्न जमाने में कौन पत्र लिखता है, पर तुम मेरे लिए बहुत खास हो, इसलिए ये खत मैंने दिल से लिखा है।

तुम ही वो हो जिसकी वजह से आज मैं अकेला नहीं हूं। तुम्हारे प्यार ने मेरी जिंदगी में एक नई रोशनी लाई है। हर नया दिन तुम्हारे साथ शुरू होता है और तुम्हारे साथ ही पूरा होता है। आज मेरे पास तुम हो, हमारा प्यारा सा बेटा है और मेरी पूरी दुनिया अब तुम दोनों में ही बसती है।

ADVERTISEMENTS

जब-जब मैं तुम्हें देखता हूं, मुझे हमारी पहली मुलाकात याद आ जाती है। जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो मैं बस देखता ही रह गया था और आज भी मैं तुम्हें देखकर वैसे ही खो जाता हूँ जैसे यह सब कल की बात हो। तुम्हारी वो मासूम सी आंखें और तुम्हारी प्यारी मुस्कान, आज भी मेरा दिल पिघला देती है। मेरे साथ जिंदगी बिताने के लिए शुक्रिया मुझे अपना हमसफर चुनने के लिए शुक्रिया। लेकिन उस दिन, तुम्हारी मुस्कान ने ही मन बना दिया था कि जिंदगी तुम्हारे साथ ही बितानी है, हर दिन तुम्हारी यही मुस्कान देखकर जीना है।  

आज जब तुम मेरी जिंदगी में हो, हर दिन खुशियों और रोशनी से भरा लगता है। मैं खुद को पूरा महसूस करता हूं। और सबसे बढ़कर, मैं खुश हूं। इसलिए, तुम्हारा दिल से शुक्रिया इतनी खुशियां देने के लिए।

ADVERTISEMENTS

सिर्फ तुम्हारा,
(पति का नाम)

2. माय लव (पत्नी का नाम),

तुम मेरी जिंदगी की सबसे खास और सबसे प्यारी इंसान हो। शायद मैं तुम्हें ये बात रोज नहीं कह पाता, लेकिन सच ये है कि मैं तुम्हारे बिना रह ही नहीं सकता।

ADVERTISEMENTS

जब हमारा झगड़ा हो जाता है और तुम मुझसे बात नहीं करती, तो ऊपर से भले ही मैं नार्मल दिखूं, लेकिन अंदर ही अंदर बहुत दुखी होता हूं। तुम्हारा बिना मुस्कान वाला चेहरा मुझे बहुत तकलीफ देता है। उस वक्त बस एक ही ख्वाहिश होती है कि किसी भी तरह से तुम्हारे चेहरे पर फिर से मुस्कान लाऊं।

जब मैं माफी मांगता हूं और तुम्हारी आंखों में वो चमक वापस लौट आती है, तो ऐसा लगता है जैसे फिर से सब कुछ ठीक हो गया हो। और जब तुम मुझे प्यार से कहती हो कि ‘आई लव यू’, तो सच मानो, ऐसा लगता है जैसे मैं सारी दुनिया जीत गया।

ADVERTISEMENTS

तुम मेरी रानी हो और मैं हमेशा तुम्हारा राजा बनकर रहना चाहता हूं।

हमेशा तुम्हारा,
(पति का नाम)

ADVERTISEMENTS

3. मेरी प्रियतमा (पत्नी का नाम),

तुम अक्सर मुझसे कहती हो कि मैं अपने दिल की बात कभी नहीं कहता, तुम्हारी तारीफ नहीं करता, ये नहीं बताता कि तुम मेरे लिए कितनी खास हो। तो आज, तुम्हारे जन्मदिन के इस खास मौके पर, मैंने सोचा तुम्हें अपने दिल की बात बता ही दूं।

तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं हो, तुम मेरी जिंदगी हो। मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा। हां, तुम बहुत खूबसूरत हो लेकिन मैं सिर्फ तुम्हारे चेहरे की वजह से तुमसे प्यार नहीं करता, बल्कि तुम्हारा दिल भी उतना ही खूबसूरत है जितना तुम्हारा चेहरा है। तुम्हारा प्यार भरा दिल, तुम्हारी समझदारी और तुम्हारा नेक दिल मुझे हमेशा ये सोचने पर मजबूर करता है कि मुझे तुम जैसी जीवनसाथी अच्छे भाग्य से मिली है।

ADVERTISEMENTS

मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं और ये प्यार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। मैं खुद को तुम्हारे बिना सोच भी नहीं सकता। तुम हमेशा हर मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ी रही हो। जब मैं टूटा, तुमने मुझे संभाला और तुम्हारी ताकत ने ही मुझे आज मजबूत इंसान बनाया है।

इसलिए दिल से शुक्रिया, मेरे प्यार, मेरी लाइफ में आने के लिए और मुझे इतना सच्चा प्यार देने के लिए। हैप्पी बर्थडे लव!

ADVERTISEMENTS

हमेशा तुम्हारा चाहने वाला,
तुम्हारा पति

4. मेरी जान (पत्नी का नाम),

ऐसा लगता है जैसे ये कल की ही बात हो जब मैं तुम्हें पहली बार मिला था। मेरी दोस्त की शादी में तुम उसकी ब्राइड्समेड्स में से एक थीं। उस दिन तुम गुलाबी रंग की ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहां और भी लड़कियां थीं, सबने वही ड्रेस पहनी थी, लेकिन मेरी नजर तो बस तुम पर ही टिक गई थी।

ADVERTISEMENTS

तुम्हारी वो प्यारी मुस्कान और तुम्हारे खुले हुए बाल, उन्हें देखकर जैसे मेरा दिल थम सा गया हो। सच बताऊं, आज तक मैंने तुमसे ज्यादा खूबसूरत लड़की कभी नहीं देखी। आज भी तुम्हारी मुस्कान, दिल में वही पहली वाली धड़कन महसूस करती है।

मुझे याद है, शादी के बीच में ही मैंने अपनी दोस्त से तुम्हारे बारे में पूछा था और वो गुस्से से मुझे देख रही थी। लेकिन क्या करूं, तुम्हें देखकर पहली ही नजर में प्यार जो हो गया था। जब तुमने मेरे साथ डांस करने के लिए हां कहा, उस पल मैं सातवें आसमान पर था। उसी दिन मैंने यह तय किया था अगर तुमसे शादी नहीं हुई तो मैं जीवन भर किसी से शादी नहीं करूंगा बस मेरे दिल को यकीन था कि तुम ही हो जिसके साथ मेरा जीवन कामयाब रहेगा।

ADVERTISEMENTS

और देखो, ठीक एक साल बाद हम उसी डांस फ्लोर पर पति-पत्नी बनकर साथ में नाच रहे थे। उस दिन यकीन हो गया था कि सच में, कुछ सपने पूरे होते हैं।

तुम्हारा प्यार
(पति का नाम)

ADVERTISEMENTS

5. मेरी डार्लिंग मेरी प्यारी (पत्नी का नाम),

जबसे मैं तुमसे दूर हूं, तबसे हर पल ये अहसास हो रहा है कि तुम मेरे लिए कितनी जरूरी हो। इस चिट्ठी के साथ मैं अपना ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं। उम्मीद है कि जैसे तुमने मेरी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है, वैसे ही ये खत तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान ला दे।

सबसे पहले तो ये कहना चाहता हूं कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं और तब से करता हूं जबसे तुम मेरी पत्नी बनी हो। तुम्हारा मेरी जिंदगी में होना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बस तुम्हारा साथ होना ही मेरी दुनिया को खूबसूरत बना देता है।

ADVERTISEMENTS

तुम ही मेरी ताकत हो। तुम्हारी हिम्मत और तुम्हारा साथ ही है जिसने मेरे सबसे बुरे दिनों को भी बेहतर बना दिया। तुमने हमेशा मुझे संभाला और मुझे वो इंसान बनाया जिस पर तुम गर्व कर सको।

जब तक मैं जिंदा हूं, मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा और तुम्हें सम्मान देता रहूंगा।

ADVERTISEMENTS

तुमसे बेहद प्यार करता हूं, मेरी जान।

सिर्फ तुम्हारा,
(पति का नाम)

ADVERTISEMENTS

6. मेरी प्रिय पत्नी,

मैं तुमसे सिर्फ इसलिए प्यार नहीं करता क्योंकि तुम मेरी पत्नी हो, बल्कि इसलिए भी करता हूं क्योंकि तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो। हमारे रिश्ते में सबसे पहले दोस्ती है, फिर शादी। खुश रहूं या उदास, सबसे पहले मुझे तुम्हारा ही ख्याल आता है।

तुम ही हो जो मेरे मूड स्विंग्स, मेरी शिकायतें और मेरी बातें बिना किसी नखरे के सुन लेती हो। मुझे तुम्हारी ये बात सबसे ज्यादा पसंद है कि मैं तुम्हारे सामने जैसा हूं, वैसा ही रह सकता हूं और वो भी बिना किसी डर या दिखावे के। यहां तक कि अपने सभी राज भी तुम्हें बिना झिझक के बता सकता हूं। और जब भी मैं उदास होता हूं, तुम हमेशा मुझे हंसाने की कोशिश करती हो और कामयाब भी होती हो।

ADVERTISEMENTS

मुझे गर्व है कि तुम मेरी पत्नी हो और उससे भी ज्यादा इस बात पर गर्व है कि तुम मेरी दोस्त हो। हम दोनों बराबर हैं, लेकिन सच कहूं तो तुमने इस रिश्ते को हमेशा मुझसे ज्यादा दिया है। मैं तुमसे हर रोज और भी ज्यादा प्रेम करने लगा हूँ। 

सिर्फ तुम्हारा प्यार,
(पति का नाम)

ADVERTISEMENTS

7. मेरी खूबसूरत पत्नी,

तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी को पूरा बनाता है। तुम्हारा साथ मेरी दुनिया को खूबसूरत बना देता है। जब भी मेरी लाइफ में मुश्किलों आई है, तुम हमेशा एक ढाल बनकर मेरे और मुश्किलों के बीच खड़ी रही हो। जब अंधेरी रातें डराने लगती हैं, तुम सुबह की रौशनी बनकर मेरी जिंदगी में उजाला करती हो।

तुम्हारा साथ मेरी हर परेशानी को आसान बना देता है। मेरी खुशियों की असली वजह सिर्फ तुम हो। तुम मेरे दिल पर, मेरी जिंदगी पर एक रानी की तरह राज करती हो और मेरे साथ-साथ मेरे पूरे परिवार का भी इतना अच्छे से ख्याल रखती हो।

ADVERTISEMENTS

मेरी जिंदगी में आने और मुझे इतना सारा प्यार और खुशी देने के लिए दिल से शुक्रिया। मैं तुम्हें हमेशा-हमेशा प्यार करता रहूंगा।

8. मेरी अर्धांगिनी,

मेरा प्यार तुम्हारे लिए हर दिन बढ़ता जा रहा है और रात होते-होते दोगुना हो जाता है। हर सुबह और हर शाम मुझे ये अहसास होता है कि मैं कितना खुशनसीब हूं जो तुम मेरी जिंदगी में हो।

ADVERTISEMENTS

हर दिन दिल करता है तुम्हें अपने प्यार का अहसास कराऊं, लेकिन कभी-कभी शब्द कम पड़ जाते हैं। तुम्हारी अहमियत चंद शब्दों में नहीं बताई जा सकती, तुम्हारी भूमिका मेरे जीवन में बहुत बड़ी है। मुझे पता है कि जब मैं कुछ नहीं कहता तो तुम्हें बुरा लगता है। लेकिन यकीन मानो, मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूं। हाँ बस यह जरूर है कि मुझे अपना व्यक्त करना नहीं आता है। मैं अब अपने प्रेम का इजहार करना सीख रहा हूँ, उम्मीद है तुम्हें यह पत्र पढ़कर अच्छा लगा हो।  

तुम मेरी जिंदगी में आई और मेरे जीवन को संपूर्ण कर दिया। मैं रोज ऊपर वाले का शुक्रिया करता हूं कि उसने तुम्हें मेरे लिए भेजा। तुम सिर्फ मेरी हो और मैं तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक प्यार करता रहूंगा।

ADVERTISEMENTS

तुम्हारा प्यार करने वाला पति,
(पति का नाम)

9. मेरी मोहब्बत,

मैं तुम्हें जिंदगी भर प्यार करता रहूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि तुम भी मुझे हमेशा उतना ही प्यार दोगी। हम दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। भगवान बुरी नजर से बचाए हमारी परफेक्ट जोड़ी।

मैं सोच भी नहीं सकता था कि मुझे इतना अच्छा जीवनसाथी मिलेगा। तुम खास हो, प्यारी हो, समझदार हो और सबसे बड़ी बात, तुम जैसी हो, वैसी ही एकदम परफेक्ट हो।

मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि तुम मेरी पत्नी बनीं और हमारे बच्चों की मां भी। तुम्हारा शुक्रिया, कि तुमने हमेशा मेरी गलतियों को माफ किया और हमेशा एक बेहतर इंसान बनने के लिए हर संभव प्रयास किया।

मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं, मेरी जान!

10. माय लवली वाइफ (पत्नी का नाम),

मैंने शायद कभी खुलकर नहीं बताया कि मैं खुद को कितना खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरी जिंदगी में तुम हो। इसलिए आज ये खत लिख रहा हूं, सिर्फ तुम्हें ये बताने के लिए कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं।

सच कहूं तो, मैं तुमसे जितना प्यार करता हूं, उसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। फिर भी मेरी कोशिश यही है कि जितना ज्यादा हो सके इस पत्र के माध्यम से मैं अपना प्यार व्यक्त कर सकूं। जब भी मुझे कमजोर या हारा हुआ महसूस हुआ तो तुमने मुझे बहुत संभाला मेरी बेरंग जिंदगी में रंगों की बारिश कर दी। मेरे जीवन की सबसे प्यारी यादें या तो तुम्हारे साथ जुड़ी हैं या तुम्हारी वजह से बनी हैं।

मैं सच में ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरे पास भेजा है। अगर तुम मुझे नहीं मिलती, तो शायद मेरी जिंदगी बहुत बेरंग और उदास होती। आज मैं तुम्हारे बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता। तुमसे ज्यादा मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी और कुछ भी नहीं है। हमेशा ऐसे ही हंसती मुस्कुराती रहना।

तुम्हारा पतिदेव,
(पति का नाम)

11. मेरी जानेमन,

तुममें मेरी सारी दुनिया बसती है और मेरे जीवन का सबसे बड़ा कारण तुम ही हो। तुम्हारी हंसी और तुम्हारा सकारात्मक स्वभाव मेरी हर परेशानियों को दूर कर देता है। जब मैं अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था, तब वो तुम ही थी जिसने मुझे संभाला और कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। तुम्हारा बिना शर्त मुझे प्यार करना मेरी सबसे ताकत है।

तुम जैसी जीवनसाथी की कामना बहुत लोग करते होंगे पर कुछ ही लोगों का नसीब होता है, ऐसे स्वभाव की पत्नी मिलना। तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी जीने की सबसे बड़ी वजह है। तुमसे ज्यादा कीमती मेरे लिए कुछ भी नहीं है।

मेरी जिंदगी में आने के लिए और मुझे इतना प्यार देने के लिए दिल से शुक्रिया।

12. मेरी जिंदगी,

आज से 5 साल पहले जब तुम मेरी पत्नी बनी थीं, उस दिन से लेकर आज तक तुमने हर दिन मुझे प्यार और सम्मान दिया। मुझे गर्व है कि तुम मेरी पत्नी हो लेकिन सिर्फ पत्नी नहीं, तुम मेरी दुनिया हो, मेरा सब कुछ हो।

तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी और भी खूबसूरत हो गई है। मैं हमेशा तुम्हें संभालकर रखूंगा और मेरा तुमसे यह वादा है कि मैं उम्र के साथ-साथ और भी ज्यादा चाहूंगा, क्योंकि तुम्हारी खूबसूरती तुम्हारे मन में समाई हुई है।

आज हमारी शादी को 5 साल पूरे हो गए, इस खूबसूरत रिश्ते के हर लम्हे के लिए तुम्हारा तहे दिल से शुक्रिया। हैप्पी एनिवर्सरी लव!

तुम्हारा प्यार,
(पति का नाम)

13. मेरी जानू,

मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि मैं खुद को कितना खुशनसीब मानता हूं कि तुम मेरी जिंदगी में पत्नी बनकर आई। तुम्हारा प्यार उतना ही खूबसूरत है जितनी तुम खुद हो। मैं तुम्हें जितना प्यार करता हूं, उतना शायद जाता नहीं पता हूं।

तुम मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हो, ऐसा प्यार मैंने कभी किसी से नहीं किया है। तुमने मुझे अपना आदि बना दिया है तुम मेरी पत्नी हो, मेरी जान हो और हमारे बच्चों की मां हो, तुम्हारा साथ मेरी जिंदगी को और भी खूबसूरत बना देता है।

तुम्हारी मौजूदगी मेरे जीवन की उस सुबह की तरह है, जैसे किसी पहाड़ी जगह पर सूरज की पहली किरण सब कुछ चमका देती है।

मैं तुम्हें बहुत, बहुत प्यार करता हूं मेरी जान!

14. मेरी प्यारी धर्मपत्नी,

तुम मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश और सपना थीं और वो सपना उस दिन पूरा हो गया जब तुमने मुझसे शादी के लिए हां कहा था। तब से आज तक एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा न करता हूं।

तुम मेरी किस्मत का सबसे खूबसूरत तोहफा हो। तुम्हारा प्यार और देखभाल ने मेरी जिंदगी को सुकून और खुशी से भर दिया हैं। मेरा प्यार तुम्हारे लिए असीम है। तुमने हमेशा एक पत्नी के नाते अपना धर्म निभाया है और मुझे आपके साथ की जीवन भर जरूरत पड़ने वाली है। 

मेरा हर दिन तुम्हारे साथ बीतता है और ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि मेरे जीवन के आखिरी क्षण सिर्फ तुम्हारे साथ बीतें।

तुम्हारे प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया, मेरी जान।

तुम्हारा पति परमेश्वर,
(पति का नाम)

15. मेरी प्यारी पत्नी,

हम दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं – लेकिन फिर भी हमारी जोड़ी सबसे खास है। हम पहले अच्छे दोस्त थे और बाद में पति-पत्नी बने। शायद यही वजह है कि हमारा रिश्ता इतना मजबूत और सच्चा है।

आज भी मुझे समझ नहीं आता कि तुमने मुझ जैसे शांत और शर्मीले इंसान में क्या देखा। लेकिन यह तुम्हारा प्यार ही है जो मुझे भी मजबूत बनाता है और हर मुश्किल से लड़ने की ताकत देता है।

तुम्हारा अच्छा स्वभाव ही है जिसकी वजह से मेरा परिवार और दोस्त भी तुम्हें इतना पसंद करते हैं। तुम एक अच्छी दोस्त हो, एक शानदार पत्नी हो, और एक बेहतरीन मां भी हो।

मैं अपनी पूरी जिंदगी ये कोशिश करता रहूंगा कि जैसा प्यार तुमने मुझे दिया, मैं भी तुम्हें उतना ही प्यार और सम्मान दे सकूं।

मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं, मेरी जान।

16. मेरी प्यारी जान,

तुम जानती हो मेरी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है? तुम्हारा उदास होना। जब भी तुम्हें परेशान या दुखी देखता हूं, तो दिल टूट जाता है। जिस दिन से तुमसे मिला हूं, बस एक ही ख्वाहिश रही है, वो है बस तुम्हें हमेशा खुश देखना और तुम्हारी खुशी के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं।

मुझे पता है मैं परफेक्ट नहीं हूं, मुझसे बहुत गलतियां हो जाती हैं, लेकिन हर दिन मैं खुद को तुम्हारे लिए और बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। यकीन मानो, तुम्हारे साथ हर दिन एक नए दिन जैसा लगता है। 

हमेशा तुम्हारा,
(पति का नाम)

17. मेरी खूबसूरत बीवी,

जब भी हम बाहर जाने की तैयारी करते हैं, हमारा वही पुराना प्यारा रूटीन शुरू हो जाता है। तुम अपने कपड़े ट्राय करती हो और मैं तुम्हें देखते ही रह जाता हूं। जब तुम मुझसे पूछती हो, कैसी लग रही हूं?, ये ड्रेस ठीक है न?, मोटी तो नहीं लग रही?, तो मैं अक्सर हंसते हुए तुम्हारी चिढ़ाता हूं।

लेकिन आज मैं सच बताना चाहता हूं। जब भी तुम कोई नई ड्रेस पहनकर मेरे सामने आती हो, सच में मेरी नजरें तुमसे हटती ही नहीं। मेरा दिल जोर से धड़कता है और मैं अक्सर कुछ भी बोल देता हूं क्योंकि तुम्हारी खूबसूरती देखकर मैं शब्द ही भूल जाता हूं।

मैं भले मजाक करता हूं, लेकिन दिल से कहूं तो मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं और जब बाहर लोग तुम्हें देखते रह जाते हैं। ऐसे में मुझे अंदर से तो जलन होती है, गुस्सा आता है लेकिन फिर याद आता है कि तुमने मुझे चुना है और ये सोचकर दिल खुश हो जाता है।

मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि मैं तुम्हारा पति हूं और हमेशा रहूंगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं !

तुम्हारा जीवनसाथी,
(पति का नाम)

पत्नी के लिए प्यारा और अच्छा प्रेम पत्र लिखने के आसान टिप्स

अगर आप अपनी पत्नी के लिए एक दिल से लिखा हुआ, प्यारा सा प्रेम पत्र लिखना चाहते हैं, तो नीचे दी गई बातें ध्यान में रखें:

  • अपने पत्र की शुरुआत उन नामों या निकनेम से करे, जो आप अपनी पत्नी को बुलाते हैं, जैसे जानू, मेरी रानी आदि। इससे पत्र में अपनापन लगेगा।
  • पत्र की शुरुआत में ही बता दें कि आप ये पत्र क्यों लिख रहे हैं। जैसे उन्हें सरप्राइज देना चाहते हैं या बस अपने दिल की बात कहनी है।
  • अपने प्रेम पत्र में अपनी पत्नी की उन बातों का जिक्र करें जो आपको हमेशा अच्छी लगती हैं। जैसे उनकी मुस्कान, समझदारी, देखभाल करना, बच्चों का ख्याल रखना आदि। उन्हें बताएं कि आप उनके साथ कितना अच्छा महसूस करते हैं।
  • अपने खत में कोई ऐसा पल जो आपने साथ बिताया हो और जो बहुत खास हो उसकी याद जरूर लिखें। इससे आपकी भावनाएं और गहराई से सामने आएंगी।
  • इस खत में किसी पुरानी लड़ाई या ऐसी बात का जिक्र न करें जिससे उन्हें बुरा लगे या वो दुखी हों। बस सकारात्मक और प्यार भरी बातें लिखें।
  • खत पूरा होने के बाद उसे जरूर पढ़ें और देखें कहीं कोई ऐसी लाइन तो नहीं जो गलत लग सकती है या जिसका मतलब कुछ और निकले। अगर जरूरत पड़े, तो ठीक करें।
  • जब लेटर देना हो, तो उसे किसी खास तरीके से दें। जैसे एक गुलाब के साथ, उनकी फेवरेट चॉकलेट के साथ, या तकिए के नीचे रख दें। इससे पत्र और भी खास लगेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. अपनी पत्नी को प्रेम पत्र क्यों लिखना चाहिए?

अपनी पत्नी को प्रेम पत्र लिखना किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं होता, बल्कि ये अपने सच्चे प्यार को शब्दों में बयान करने का एक खूबसूरत तरीका होता है। कई बार हम जो महसूस करते हैं, वो सामने बोल नहीं पाते या हिचकिचाते हैं। ऐसे में लव लेटर उन भावनाओं को कहने का आसान और असरदार तरीका बन जाता है। इसमें आप वो सब कह सकते हैं जो दिल में होता है लेकिन जुबान से नहीं निकलता। साथ ही, ये पत्र आपकी पत्नी के लिए एक यादगार तोहफा बन जाता है जिसे वो जब चाहे पढ़ सकती हैं और आपके प्यार को फिर से महसूस कर सकती हैं।

2. पत्नी के लिए प्रेम पत्र में क्या लिखना चाहिए ?

जब आप अपनी पत्नी के लिए प्रेम पत्र लिखें, तो उसमें सबसे पहले ये बताएं कि आप ये पत्र क्यों लिख रहे हैं। क्या कोई खास दिन है या बस यूं ही उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहते हैं। इसके बाद आप उनके बारे में वो सारी बातें लिख सकते हैं जो आपको हमेशा अच्छी लगती हैं, जैसे कि उनका स्वभाव, उनका प्यार, उनकी मुस्कान या वो छोटे-छोटे पल जो उन्होंने आपके लिए खास बना दिए। साथ ही, उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितनी अहम हैं और आप उनकी कितनी कद्र करते हैं। बस ध्यान रखें कि आपका लिखना का अंदाज प्यार भरा और दिल से हो, ताकि आपकी भावनाएं सीधे उनके दिल तक पहुंच सकें।

अपनी पत्नी को एक रोमांटिक लव लेटर लिखना न सिर्फ आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि आपके प्यार को भी गहराई देता है। यह एक खूबसूरत तरीका है अपने दिल की बातें, अपने जज्बात अपनी पत्नी तक पहुंचाने का। चाहे कोई खास मौका हो या बस यूं ही, ऐसे पत्र हर बार रिश्ते में एक नई मिठास और नजदीकी लाते हैं। तो बस दिल से लिखिए, प्यार से लिखिए और अपनी पत्नी को बताइए कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।

यह भी पढ़ें:

पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश और कोट्स
पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज और कोट्स

समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

3 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

3 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago