शिशु

अंजलि/अंजली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Anjali Name Meaning in Hindi

किसी भी व्यक्ति का दूसरों पर पड़ने वाला पहला प्रभाव उसके नाम और तौर तरीकों से ही होता है। आज के समय में आप जितना यूनिक नाम रखेंगे उतना ही लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने से पहले हमेशा उसके अर्थ और प्रभाव का ध्यान रखते हैं। आपके द्वारा बच्चे को दिया गया नाम आगे चलकर उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है और ये बातें हम सभी ने किसी न किसी से जरूर सुनी होंगी कि नाम से भी व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, भाग्य और भविष्य का पता लगाया जा सकता है। नाम सिर्फ हमारी पहचान नहीं होता बल्कि यह हमारे ग्रह-नक्षत्र का भी प्रतिनिधित्व करता है। 

अंजलि या अंजली नाम का मतलब और राशि

‘अंजलि’ नाम तो आप सभी ने ही बहुत सुना होगा। ये लड़कियों के बहुत ही ज्यादा सुने जाने वाले नामों में से एक है। वैसे तो इस नाम के कई अर्थ है, जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताएंगे। इसे लिखने के दो तरीके प्रचलित हैं। कुछ लोग यह नाम ‘ल’ में बड़ी ई की मात्रा लगाकर लिखते हैं यानी अंजली। खैर, इस नाम का अर्थ है – दोनों हथेलियों को जोड़कर बनाई जाने वाली ऐसी मुद्रा जिसमें कुछ रखा जा सके। साथ ही इसका अर्थ अर्पित करना, श्रद्धांजलि देना और सम्मान देना आदि है। जैसे की अंजलि नाम ‘अ’ अक्षर से शुरू होता है, तो उस हिसाब यह ‘मेष’ राशि के अंतर्गत आता है। इस नाम से जुड़ी अहम जानकारियों और राशि के प्रभाव को जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें। 

नाम अंजलि/अंजली
अर्थ अर्पित करना, भेंट, प्रार्थना
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 2
धर्म हिंदू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, उ, ए)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग लाल, पीला और सफेद
शुभ रत्न मूंगा

अंजलि नाम का अर्थ क्या है?

‘अंजलि’ बेहद प्रसिद्ध नामों में से एक है। यह एक ऐसा नाम है जिसे हम हर दस में से 5 घरों में सुनते हैं। अगर आपको भी यह नाम बेहद पसंद है और अपनी बच्ची का नाम आप अंजलि रखना चाहती हैं, तो सबसे पहले आपको इस नाम का अर्थ जानने की जरूरत है। वैसे तो इस नाम के कई अर्थ है जिनमें से कुछ ये रहें – अर्पित करना, भक्ति करना, श्रद्धांजलि देना, खूबसूरत होना और उपहार आदि। आपको बता दें कि अंजलि नाम की लड़कियां संवाद करने में तेज होती हैं आप इस नाम की लड़कियों को शायद ही कभी शांत बैठा देखें। इतना ही नहीं ये लड़कियां बेहद साहसी और महत्वाकांक्षी होती हैं। इनका मन जिज्ञासा से भरा हुआ होता है और इन्हें खुद पर पूरा विश्वास होता है। इनके सामने कोई भी मुसीबत आ जाए ये उसका सामना करने से बिलकुल भी डरती नहीं हैं। 

अंजलि नाम का राशिफल

आपको बता दें कि अंजलि ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाला नाम है, जो कि मेष राशि में आता है। ऐसा माना जाता है कि इस नाम वाली लड़कियां हमेशा एनर्जी से भरी रहती हैं और कितना भी काम करके थकती नहीं हैं। हालांकि कभी-कभी ये थोड़ी गुस्सैल स्वभाव की भी होती हैं। इन्हें नेतृत्व करना पसंद होता है। इस नाम की लड़कियां सेना, आर्किटेक्ट या वास्तुशास्त्र में करियर बना सकती हैं। इस नाम वाली लड़कियों को कुछ परेशानियांहो सकती हैं, जैसे सिरदर्द, बुखार, पायरिया और पेट दर्द से पीड़ित रह सकती हैं लेकिन योग और सेहत की अच्छी देखभाल से इनकी बीमारियां दूर हो सकती हैं। 

अंजलि नाम का नक्षत्र क्या है?

व्यक्ति का नक्षत्र उसके जन्म की जगह और समय पर मौजूद ग्रहों की दशा को देखकर पता चलता है, जो कि जन्म कुंडली के जरिए ही जाना जा सकता है। अंजलि/अंजली नाम का नक्षत्र कृतिका होता है। कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य होते हैं। कृतिका नक्षत्र का चिन्ह अग्निशिखा है। वहीं इससे जुड़े अक्षर हैं – अ, ई, उ, ए। हो सकता है कि आप इसे न मानती हों, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि आप अपने बच्चे की जन्म कुंडली जरूर बनवाएं जिससे आप उसका सही नक्षत्र जान सकें। 

मेष राशि के हिसाब से अंजलि नाम से मिलते-जुलते लड़कियों के अन्य नाम

अंजलि की मेष राशि के हिसाब से और नाम अगर आप जानना चाहती हैं तो हमने यहाँ कुछ चुनिंदा नामों की लिस्ट बनाई है। मेष राशि के अनुसार अंजलि नाम के जैसे अन्य नाम हैं: 

नाम नाम
अंजूषा अंकिता
अंजना अंकशा
अंजुरी अंगारा
अंजरी अंकना
अंजुला अंगजा
अंजी अंशुका
अंजा अंशुमाला
अंजुलिका अंशिका
अंजनी अंगी
अंजसी अंबिका
अंजू अंशवी

अंजलि नाम की प्रसिद्ध लोग

ऐसे कई जानी मानी हस्तियां हैं जिनका नाम अंजलि या अंजलि है। यहाँ हम उन्हीं प्रसिद्ध नाम वाली महिलाओं के बारे में बता रहे हैं।

नाम पेशा
अंजली भागवत निशानेबाज
अंजलि तेंदुलकर गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी
अंजलि इला मेनन पेंटर
अंजली दमानिया एंटी-करप्शन एक्टिविस्ट और राजनेता
अंजली अब्रोल टेलीविजन एक्ट्रेस
अंजलि पेंढारकर क्रिकेटर
अंजली पाटिल फिल्म अभिनेत्री
अंजली शर्मा क्रिकेटर
अंजली भारद्वाज सोशल एक्टिविस्ट
अंजली देवी तेलुगु व तमिल अभिनेत्री और निर्माता
अंजलि जोसेफ लेखिका और पत्रकार
अंजलि कुलकर्णी गायिका

‘अं’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आप अपनी बेटी का ‘अं’ अक्षर से शुरू होने वाला कोई यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम अर्थ
अंजिका सौभाग्यशाली
अंजिशा सुखद, प्यारा
अंबरा आकाश
अंजुश्री दिल के पास
अंतरा गीत का एक भाग
अंचिता
सम्मान के योग्य, आदरणीय
अंबुधि समुद्र
अंगारिका लाल फूल
अंबाली देवी
अंशुमी
पृथ्वी का हर एक तत्व

तो यह थी अंजलि और अ अक्षर से जुड़े नामों की लिस्ट। उम्मीद करते हैं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और इसके साथ ही आपको अंजलि नाम की राशि, उसका मतलब, नक्षत्र और उसके व्यक्तित्व के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। अंजलि नाम की न जाने कितनी बेटियों ने देश का नाम रोशन किया और कर रही हैं। अगर आप माता-पिता होने के नाते अपनी बेटी का नाम अंजलि रखने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आपकी खोज पूरी हो गई होगी। 

यह भी पढ़ें:

नेहा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Neha Name Meaning in Hindi
अनन्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ananya Name Meaning in Hindi
प्रियंका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priyanka Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago