शिशु

अविनाश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Avinash Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता अपने बच्चे का नाम चुनने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करते हैं, ताकि भविष्य में बच्चे को नाम से जुड़ी कोई परेशानी न हो। बच्चे बेहद नाजुक होते हैं और उन्हें बहुत ही नाजों से पाला जाता है। उनसे जुड़ी हर बात का ध्यान रखना माँ-बाप की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है उनके लिए ऐसा नाम चुनना जो अच्छा भी हो और उनके व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से निखारे भी। इस लेख के माध्यम से लड़कों के लोकप्रिय नाम अविनाश के बारे में विस्तार में बात करेंगे। इस नाम से जुड़े व्यक्ति का कैसा स्वभाव होता है और इनकी राशि का इन पर कितना असर पड़ता है सभी जानकारी आपको नीचे इस लेख द्वारा मिल जाएगी।

अविनाश नाम का मतलब और राशि

माता पिता और रिश्तेदार बच्चे के लिए कई नामों की लिस्ट तैयार रखते हैं। इस लिस्ट में अविनाश नाम भी शामिल हो सकता है। अविनाश एक सिंपल लेकिन लोकप्रिय नाम है। अगर आपके मन में अविनाश नाम को लेकर कोई शंका है तो चलिए हम आपकी सभी चिंता को दूर करते हुए इसके अर्थ और इसकी राशि के बारे में बताते हैं। यह नाम सुनने में जितना आकर्षक लगता है इसका मतलब भी उतना ही खास है। इस नाम का मतलब अमर, जिसकी मृत्यु न हो सके, अनंत आदि होता है। साथ ही इस नाम की राशि मेष है। अगर आपको इस नाम के लड़कों के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में विस्तार में जानना है तो आगे जरूर पढ़ें।

नाम अविनाश
अर्थ अमर, जिसकी मृत्यु न हो सके, अनंत
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 11
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, उ, ए, इ, ऊ)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, पीला और लाल
शुभ रत्न मूंगा

अविनाश नाम का अर्थ क्या है?

अविनाश नाम का मतलब अमर, जिसकी मृत्यु न हो सके, अनंत होता है। अविनाश नाम के व्यक्तियों में एक अनोखा चार्म होता है। इस नाम को चुनते वक्त माता-पिता का पूरा ध्यान इसके अर्थ पर रखते हैं। अविनाश नाम के व्यक्तियों के स्वभाव के बारे में बात की जाए तो इनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है और साथ ही ये किसी भी काम को करने से पहले बिलकुल भी डरते नहीं है। ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में सफलता का स्वाद देर से ही सही चखते जरूर हैं। इन्हे दूसरों के जीवन में दखल देना बिलकुल पसंद नहीं होता है और साथ ही ये खुद भी दूसरों के पचड़ों से दूर रहते हैं।

अविनाश नाम का राशिफल

अविनाश नाम की राशि मेष है। मेष राशि के व्यक्तियों में हर काम को करने की ललक होती है और वो किसी भी काम को करते वक्त आसानी से हार नहीं मानते है। ये जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इनके आस-पास के लोग इनके व्यवहार से हमेशा खुश रहते हैं क्योंकि ये दूसरों की परेशानियों में उनका साथ देते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर अ, ल, च को माना जाता है।

अविनाश नाम का नक्षत्र क्या है?

अविनाश नाम का नक्षत्र कृतिका है और ज्योतिष के अनुसार  कृतिका नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा को माना जाता है। कृतिका नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – अ, इ, उ, ए।

अविनाश जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

अविनाश नाम की मेष राशि के अनुसार यहाँ आपको और भी नाम बताए गए हैं। ये सभी नाम ज्यादातर मेष राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षर अ, च और ल से लिए गए हैं, आइए नामों को जानते हैं।

नाम नाम
अर्पण (Arpan) अरूप(Aroop)
अरिंजय (Arinjay) अनूप (Anoop)
आभास (Aabhas) आरिश (Aarish)
अंश (Ansh) अंकुर (Ankur)
लक्ष्य (Lakshya) लक्ष्मण (Laxman)
चिरंतन (Chirantan) लक्षित(Lakshit)
चिरायु (Chirayu) चैतन्य (Chaitanya)

अविनाश नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

वैसे तो अविनाश लड़कों को दिया जाने वाला बहुत अच्छा नाम है लेकिन आप अगर चाहते हैं कि आपके लाडले का नाम अविनाश न होकर उससे मिलता-जुलता कोई नाम हो तो हमारे द्वारा बनाई गई लिस्ट को एक बार ध्यान से देखें।

नाम   नाम
अविनेश (Avinesh) अविराज (Aviraj)
अविजित (Avijit) अविश (Avish)
अविरल (Aviral) अव्युक्त (Avyukta)
अव्यांश (Avyansh) अविरूप (Aviroop)
अवि (Avi) अविक (Avik)

अविनाश नाम के प्रसिद्ध लोग

अविनाश नाम तो आप सभी ने बहुत बार सुना होगा, लेकिन आज उन प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारे में बताएंगे जिनका नाम अविनाश है। ये रहे वो नाम-

नाम पेशा
अविनाश तिवारी फिल्म अभिनेता
अविनाश सचदेव टीवी अभिनेता
अविनाश अरुण सिनेमेटोग्राफर
अविनाश मुखर्जी अभिनेता
अविनाश सचदेव टीवी अभिनेता
अविनाश साबले एथलीट
अविनाश यादव क्रिकेट खिलाड़ी
अविनाश जाधव राजनीतिज्ञ
अविनाश वधावन अभिनेता

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे के लिए बहुत ‘अ’ अक्षर से नाम रखना चाहते है, तो हमने आपके लिए इस अक्षर से शुरू होने वाले कुछ लड़कों के नाम चुने हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।

नाम अर्थ
अनय (Anay) भगवान हनुमान, संतृप्ति
अभिभव (Abhibhav) शक्तिशाली, विजयी
अगेंद्रा (Agendra) पहाड़ों के राजा
अंशल (Ansal) मजबूत, ताकतवर
अभिनिवेश (Abhinivesh) मन लगाकर काम करना
अर्जित (Arjit) प्राप्त करना
अर्नब (Arnab) महासागर
अलभ्य (Alabhya) अद्वितीय, कठिनाई से मिलने वाला
अवी (Avi) सूरज और हवा
अधिरज (Adhiraj) राजा, शासक

अविनाश लड़कों का बहुत ही लोकप्रिय नाम है। इस आर्टिकल के जरिए हमने इस नाम के अर्थ, राशि और उससे जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में बताया है। अगर माता-पिता है या फिर आपसे किसी ने अच्छा सा नाम बताने के लिए कहा है तो आप उसे यह नाम सुझा सकते हैं। साथ ही अगर आपको अविनाश नाम का मतलब अच्छा लगा है तो आप अपने बच्चे का नाम भी अविनाश रखकर उसके जीवन को संवार सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अरुण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Arun Name Meaning in Hindi
अक्षत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Akshat Name Meaning in Hindi
आशीष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ashish Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago