शिशु

आयुष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ayush Name Meaning in Hindi

अपने बच्चे का नाम रखने से पहले हर माता-पिता बहुत सारे नामों को ढूंढते हैं, इतना ही नहीं आपके दोस्त, करीबी और रिश्तेदार बच्चे के लिए बहुत सारे नाम बताते हैं, जो उनका बच्चे के लिए प्यार दिखाने का एक तरीका है, लेकिन नाम तो कोई एक ही होगा और यह अधिकार सबसे पहले माता-पिता का होना चाहिए। जब नाम की बात हो ही रही है तो हम आपको एक ऐसे नाम के बारे में बताते हैं जो बहुत लोगों की पसंद है और वो नाम है ‘आयुष’। अगर यह नाम आपकी भी पसंद है तो इसका अर्थ व अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आगे पढ़ना जारी रखें।

आयुष नाम का मतलब और राशि

हर नाम का अपना एक अर्थ होता है, इसी प्रकार आयुष नाम का मतलब आशीर्वाद से संबंधित है। इस नाम के लोगों की राशि मेष होती है। ऐसे लोग जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर बेहद गंभीर होते हैं। आयुष नाम वाले लड़कों के स्वभाव और उसकी राशि से जुड़ी जानकारी आप नीचे पढ़ सकती हैं। 

नाम आयुष
अर्थ लंबा जीवन जीने वाला, आशीर्वाद, उम्र
जेंडर लड़का
अंक ज्योतिष 2
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ऊ, ए)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, लाल और पीला
शुभ रत्न मूंगा

आयुष नाम का क्या अर्थ है?

आयुष नाम का मतलब होता है – उम्र, आदमी, जीवन जीने का समय और आशीर्वाद आदि। यह कहना गलत नहीं होगा कि आयुष नाम के व्यक्तियों पर उनके नाम का प्रभाव देखने को मिलता है। यह नाम छोटा, सरल और सुनने में भी बहुत प्यारा लगता है। इस नाम के व्यक्तियों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है और साथ ही ये किसी भी काम को करने से पहले बिलकुल भी डरते नहीं है। ऐसे व्यक्ति अपने पैसे और करियर से जुड़ी चीजों के साथ बिलकुल भी समझौता नहीं करते हैं। 

आयुष नाम का राशिफल

आयुष नाम की राशि मेष होती है। इस राशि के नाम वालों का स्वामी मंगल ग्रह होता है। आयुष नाम की राशि के लड़के काफी ऊर्जावान होते है और इसी कारण ये कम समय में काफी काम करने की क्षमता रखते हैं और अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से आगे बढ़ते हैं।

आयुष नाम का नक्षत्र क्या है?

आयुष नाम के लड़कों का नक्षत्र ‘कृतिका’ होता है जिसका प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा होता है। इससे जुड़े अक्षर हैं – अ, ई, ऊ, ए। 

मेष राशि के हिसाब से आयुष नाम से मिलते-जुलते लड़कों के अन्य नाम

यदि आप  भी अपने बेटे का नाम आयुष या उससे मिलता-जुलता कोई भी नाम रखने के बारें में सोच रही हैं, तो हमारी बनाई गई नामों की लिस्ट को एक बार जरूर देखें।  

नाम नाम
आशुतोष आशिम
आयुषराज आश्मान
आयुष्मान आरुष
अवनीश अव्यांश
अश्मित आकाश
आयुष्य मारुश
आयुष्मिथिल आमयुष
पीयूष प्रत्युष

आयुष नाम के प्रसिद्ध लोग

आयुष वैसे तो काफी सुने जाने वाले नामों में से है लेकिन यहां हम आपको आयुष नाम के उन लोगों के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने देश का नाम रोशन किया। 

नाम पेशा
आयुष बडोनी क्रिकेट खिलाड़ी
आयुष्मान खुराना फिल्म अभिनेता
आयुष आनंद टेलीविजन अभिनेता
आयुष शर्मा फिल्म अभिनेता
आयुष जोशी वीडियो जॉकी
आयुष महेश खेडेकर बाल कलाकार
आयुष टंडन फिल्म अभिनेता
आयुष्मान मित्र फैशन डिजाइनर, पेंटर और अभिनेता
आयुष सहगल टेलीविजान, फिल्म और वेब अभिनेता
आयुष मेहरा अभिनेता और मॉडल

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के नाम के बारें में यदि आपको जानकारी चाहिए या आप अपने बच्चे का नाम अ से रखना चाहते हैं, तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम अर्थ
अंशल मजबूत और ताकतवर
अनमोल अमूल्य, कीमती
अगेंद्रा पहाड़ों के राजा
अभिभव शक्तिशाली और विजयी व्यक्ति
अनूप अतुलनीय, सर्वश्रेष्ठ
अनय भगवान हनुमान का रूप
अंकुर कोंपल, कली
अधीर चन्द्रमा
अच्युतन अविनाशी
अभिजीत समझदार इंसान

आयुष लड़कों का बहुत ही प्यारा नाम है। इस आर्टिकल के जरिए हमने इस नाम के अर्थ, राशि और उससे जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में बताया है। अगर आपसे किसी ने अपने बेटे के लिए अच्छा सा नाम बताने के लिए कहा है तो आप यह नाम चुन सकते हैं। साथ ही यदि आप खुद नए माता-पिता हैं या फिर आपको आयुष नाम का मतलब अच्छा लगा है तो आप अपने बच्चे का यह नाम रखकर उसके जीवन को संवार सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

आदित्य नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aditya Name Meaning in Hindi
हर्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Harsh Name Meaning in Hindi
राहुल नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rahul Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

7 hours ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

8 hours ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

2 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

2 days ago

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास…

2 days ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

2 days ago