शिशु

पृशा/प्रिशा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Prisha Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के जहन में यही आता है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग हो। जिसको सुनकर सबको जिज्ञासा हो कि आखिर इस नाम का क्या मतलब है। ऐसे में एक नाम आजकल ट्रेंडिंग है और काफी सुनने को मिल रहा है वो है ‘प्रिशा’। इसे कुछ लोग ‘पृशा’ भी लिखते हैं। यह एक बेहद ही खूबसूरत और प्यारा नाम है जिसे आप अपनी बेटी को दे सकते हैं। चलिए इससे जुड़ी अहम जानकारियों पर भी नजर डालते है।  

पृशा/प्रिशा नाम का मतलब और राशि

प्रिशा / पृशा लड़कियों को दिया जाने वाला बेहद ही खूबसूरत नाम है। इस नाम का मतलब भगवान का खास तोहफा है। इसलिए ज्यादातर माता-पिता अपनी बेटी का नाम प्रिशा (पृशा) रखते हैं। यह नाम कन्या राशि में आता है। अगर आप भी अपनी बेटी का नाम प्रिशा या पृशा रखना चाहते हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें ताकि आप इस नाम से जुड़ी अधिक जानकारी जान सकें। 

नाम पृशा/प्रिशा
अर्थ ईश्वर का उपहार, भगवान द्वारा दी गई प्रतिभा
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 8
धर्म हिन्दू
राशि कन्या
नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी (टे, टो, पा, पी)
शुभ दिन बुधवार
शुभ रंग हल्का पीला, हरा, नीला और सफेद
शुभ रत्न पन्ना

पृशा/प्रिशा नाम का अर्थ क्या है?

प्रिशा एक बेहद ही खूबसूरत नाम है और अगर आप भी अपनी बेटी का नाम यह रखना चाहते हैं, तो आपके लिए इसका अर्थ जानना बेहद जरूरी है। प्रिशा का मतलब होता है – भगवान का खास उपहार। इस नाम की लड़कियां हमेशा अपने भविष्य को बेहतर बनाने में लगी रहती हैं और ये बेहतर कलाकार भी बनती हैं। जितना खूबसूरत इनका नाम होता है उतना ही खूबसूरत इसका मतलब होता है। इस नाम की लड़कियां दूसरों की जिंदगी में अपने व्यक्तित्व की अच्छी छाप छोड़ती हैं। 

पृशा/प्रिशा नाम का राशिफल

प्रिशा नाम कन्या राशि में आता है। कन्या राशि की महिलाएं जिनका नाम प्रिशा हो वो जीवन में किसी भी चीज से समझौता नहीं करती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस राशि की महिलाएं धार्मिक चीजों में बेहद आस्था रखती हैं। इतना ही नहीं इनका व्यवहार लोगों के प्रति बेहद दयालु होता है और साथ ही ये अपने आसपास मौजूद जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इस राशि से जुड़ी प्रिशा नाम की लड़कियां भविष्य में बेहतरीन सिंगर और लेखिका बन सकती हैं। 

पृशा/प्रिशा नाम का नक्षत्र क्या है?

इस नाम का नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी है और इस नक्षत्र का चिन्ह चारपाई के पिछले दो पायों को माना जाता है। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – टे, टो, पा, पी। 

कन्या राशि के हिसाब से पृशा/प्रिशा नाम से मिलते-जुलते लड़कियों के अन्य नाम

पृशा/प्रिशा नाम सुनने में बहुत अच्छा लगता है और अगर आपके मन में इस नाम को लेकर शंका है तो इस नाम से मिलते-जुलते नाम की लिस्ट हमने तैयार की है उस पर एक नजर डालें। 

नाम नाम
प्रियता (Priyata) प्रियांगी (Priyangi)
पृथा (Pritha) प्रियंगा (Priyanga)
प्रियांशी (Priyanshi) प्रणाली (Pranali)
प्रिया (Priya) प्रियाला (Priyala)
प्रियासा (Priyasa) प्रियाशा (Priyasha)
प्रेक्षा (Preksha) प्रियकांक्षी (Priykankshi)
प्रियदर्शनी (Priydarshini) प्राशी (Prashi)
प्रियानी (Priyani) प्रिंसी (Princy)
प्रियंशा (Priyansha) प्रीतिशा (Pritisha)
प्रीतिका (Pritika) प्रियल (Priyal)
ईशा (Isha) निशा (Nisha)
मीशा (Misha) साशा (Sasha)
कृशा (Krisha) स्नुषा (Snusha)

पृशा/प्रिशा नाम के प्रसिद्ध लोग

प्रिशा / पृशा नाम तुलनात्मक रूप से नया है और इसलिए इस नाम की प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 

‘प’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी लाड़ली का प्रिशा के अलावा लेकिन ‘प’ अक्षर से ही कोई खास नाम रखने के बारे में सोच रही हैं या फिर प्रिशा से मिलता-जुलता नाम रखना चाहती हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम अर्थ
पालवी (Palavi) नई पत्तियां, कली
पावनी (Pavni) जिसके छूने से आप शुद्ध या पवित्र हो जाएं
प्रत्यूषा (Pratyusha) सुबह
पलक (Palak) आंखों की रक्षा करने वाले बाल
पान्या (Panya) प्रशंसनीय
प्रथिता (Prathita) आत्मविश्वास से भरी
प्रवर्षा (Pravarsha) बारिश
पुष्यजा (Pushyaja) फूल से निकली हुई
पिया (Piya) प्रिय
पर्णिका (Parnika) छोटी पत्ती

नाम का मतलब जितना खास होता है उतना ही व्यक्तित्व में निखार आता है। हमने आपके साथ प्रिशा नाम के अर्थ, राशि, नक्षत्र और स्वभाव के बारे में चर्चा की है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपको अपनी बेटी या किसी रिश्तेदार की बेटी के नाम के लिए इस नाम का सुझाव देना बेहतर होगा तो हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें। इससे आपको यह नाम चुनने में मदद जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

अनुष्का नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Anushka Name Meaning in Hindi
सृष्टि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Srushti Name Meaning in Hindi
मनीषा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Manisha Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

आर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aar Name Meaning in Hindi

अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई नया, अलग और खास नाम ढूंढ़ रहे हैं,…

2 days ago

170 भगवान का उपहार अर्थ वाले लड़कों और लड़कियों के नाम

जब माता-पिता अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना शुरू करते हैं, तो उनमें से कुछ…

2 days ago

बच्चों के याद करने और पढ़ने के लिए 20 श्लोक |Shlokas for Kids to Learn and Recite In Hindi

भारतीय संस्कृति में श्लोकों का महत्व बहुत पुराना है। ये सिर्फ कुछ शब्द नहीं होते,…

2 days ago

60+ नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं, कोट्स, विशेज, मैसेज, शायरी और स्टेटस

नवरात्रि के नौ शुभ दिन माँ दुर्गा के नौ अवतारों के उत्सव और उनकी पूजा…

2 days ago

बच्चों के लिए नवरात्रि और दशहरा से जुड़ी जानकारियां

सामान्य तौर पर भारत में साल का दूसरा हिस्सा अनेकों त्योहार और सेलिब्रेशन से भरा…

2 days ago

बच्चों के लिए गणेश जी की रोचक कहानियां

हिन्दू धर्म में सभी देवी-देवताओं में गणपति का स्थान सबसे प्रथम आता है। वैसे तो…

3 days ago