शिशु

लक्ष्मी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Laxmi Name Meaning in Hindi

इस बात की सहमति तो कई लोग देते हैं कि बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है और परिवार में उनके कदम पड़ने से घर का भाग्य बदल जाता है। उस पल की खुशियों की कोई कीमत नहीं होती है जब माता पिता अपनी नन्ही सी जान को अपने हाथों में लेते हैं। बेटियों के आने से घर में रौनक आ जाती है। इसी के चलते कई माता-पिता अपनी बेटी को माँ लक्ष्मी का रूप मानते हुए उसका नाम लक्ष्मी रख देते हैं। इस नाम से हर कोई वाकिफ होगा लेकिन इस नाम के व्यक्तियों की क्या खासियत होती है वह हम इस लेख में विस्तार से बताएंगे। यदि आप भी अपनी बेटी के लिए इस नाम को चुनना चाहते हैं तो आपको इस नाम का मतलब, राशि और इन लड़कियों का स्वभाव जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

लक्ष्मी नाम का मतलब और राशि

जिस घर में बेटियां पैदा होती हैं उस घर को हमारे समाज के मुताबिक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। परिवारवाले अपनी इस खुशी को दूसरों के सामने जाहिर करने से बिलकुल भी संकोच नहीं करते है। ऐसे में अपनी बेटी को लक्ष्मी नाम देना, एक बेहतरीन फैसला हो सकता है। लक्ष्मी का मतलब धन की देवी लक्ष्मी, भाग्य की देवी और भाग्यशाली होता है। इस नाम की राशि मेष होती है। इस नाम की महिलाओं का स्वभाव और व्यक्तित्व तारीफ के काबिल होता है। आगे पढ़ने पर आपको इस नाम के बारे में बेहतर तरीके से जानने को मिलेगा।

नाम लक्ष्मी
अर्थ भाग्य की देवी, देवी लक्ष्मी, भाग्यशाली
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 5
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र अश्विनी (चु, चू, चे, चो, ल, ला)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग सफेद, लाल और पीला
शुभ रत्न मूंगा

लक्ष्मी नाम का अर्थ क्या है?

लक्ष्मी, लड़कियों का बेहद ही धार्मिक और संस्कारी नाम है। इसका अर्थ इसे और खास बनाता है। लक्ष्मी का मतलब भाग्य की देवी या धन की देवी होता है। इसके अर्थ से प्रेरित होकर कई माता-पिता इसे अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस नाम की लड़कियों का स्वभाव बेहद सभ्य होता है। जीवन में इनका भाग्य इनका बहुत साथ देता है और मेहनत करने पर इन्हे सफलता भी हासिल होती है। इस राशि की लड़कियों के अंदर कुछ नया और बेहतर करने का जज्बा हमेशा बना रहता है। ये लड़कियां दूसरों पर हमेशा ही अच्छा प्रभाव डालती हैं। ये लड़कियां सादगी में ज्यादा विश्वाश रखती हैं और उन्हें व्यर्थ के कामों में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं होती है। इस नाम की लड़कियां बेहद साहसी होती है और किसी भी फैसले को लेने से पहले यह दुबारा सोचती नहीं है।

लक्ष्मी नाम का राशिफल

लक्ष्मी नाम की राशि मेष होती है। जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि ये लड़कियां बेहद साहसी होती हैं और इनके सामने आने वाली कोई चुनौती या परेशानी को बिना डरे हल करने की कोशिश करती हैं। इस राशि की लड़कियों का ध्यान हर समय अपने लक्ष्य की तरफ ही रहता है। इन लोगों को अपने ऊपर दूसरे के मुकाबले अधिक विश्वास होता है और यह हर उस काम को पूरा करती हैं, जो इन्होनें ठाना होता है। यही वजह है कि यह किसी भी तरह की समस्या और हालात में यह घबराती नहीं है। इनके जीवन का उद्देश्य बिलकुल साफ होता है और उसके लिए यह कड़ी मेहनत करने को तैयार रहती हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर अ, ल, च को माना जाता है।

लक्ष्मी नाम का नक्षत्र क्या है?

लक्ष्मी नाम का नक्षत्र ‘अश्विनी’ है और ज्योतिष के अनुसार अश्विनी नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह घोड़े का मुख माना जाता है। अश्विनी नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार है – चू, चे, चो, ल, ला।

लक्ष्मी जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

लक्ष्मी लड़कियों का काफी धार्मिक नाम है और यह ल अक्षर से शुरू होने के कारण मेष राशि के अंतर्गत आता है। अगर आपको मेष राशि के हिसाब से और भी अन्य नाम की जानकारी चाहिए तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमे से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
लुनाशा (Lunasha) लावण्या (Lavanya)
लविश्का (Lavishka) लहर (Laher)
लतिका (Latika) लवीना (Lavina)
आकर्षिका (Aakarshika) आर्ची (Aarchi)
अंकिता (Ankita) अवनि (Avani)
चेतना (Chetna) चिन्मयी (Chinmayi)

लक्ष्मी नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

लक्ष्मी पहले से ही लड़कियों का बेहतरीन नाम है लेकिन अगर आप फिर भी इस नाम से मिलते-जुलते नाम के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट को जरूर देखें।

नाम   नाम
लक्षिता (Lakshita) लक्षिका (Lakshika)
विजयलक्ष्मी (Vijaylaxmi) भाग्यलक्ष्मी (Bhagyalaxmi)
सक्षमी (Sakshami) रेशमी (Reshmi)
रश्मि (Rashmi) अश्मी (Ashmi)

लक्ष्मी नाम के प्रसिद्ध लोग

लक्ष्मी नाम की कई हस्तियां मौजूद हैं जो देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इनमें से कुछ महिलाओं के बारे में हम आपको बताएंगे।

नाम पेशा
लक्ष्मी त्रिपुरसुंदरी साहित्यकार
लक्ष्मी वेणु उद्यमी
लक्ष्मी अभिनेत्री
लक्ष्मी त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता
लक्ष्मी मेनन अभिनेत्री
लक्ष्मी हेब्बालकर राजनीतिज्ञ
लक्ष्मी अय्यर फिल्म निर्माता
लक्ष्मी कन्नन कवयित्री
लक्ष्मी सिंह पत्रकार
लक्ष्मी सुब्रहमण्यम लेखिका

‘ल’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

आपके मन में अपनी बेटी का नाम ‘ल’ अक्षर से रखने का विचार आ रहा है या फिर आज के नए नामों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा ढूंढे गए कुछ नामों को आप जरूर देखें।

नाम अर्थ
लतिका (Latika) छोटी सी बेल
ललिता (Lalita) सुंदर, संगीत
लवलीन (Lavleen) भगवान की आराधना में लीन
लारा (Lara) उज्जवल, प्रसिद्ध
लिपिका (Lipika) छोटा लेखन, लिपि
लकिशा (Lakisha) जीवन,अस्तित्व
लोलिता (Lolita) माणिक
लिनता (Linata) विनम्रता, निपुणता
लता (Lata) एक अप्सरा, बेल
लयरा (Lyra) वीणा

आज के समय में जहाँ कुछ पेरेंट्स नए नामों को अपनाते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ पुराने नामों को महत्व देते हैं, लक्ष्मी उन्हें नामों में से एक नाम है। यह नाम न केवल आपकी बेटी की खूबसूरती को और निखारेगा बल्कि इस नाम से उसके भाग्य भी खुलेंगे। हमने इस नाम से जुड़ी सभी जरूरतमंद जानकारी इस आर्टिकल के जरिए दी है। उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी के आधार पर आपको अपनी बेटी का नाम रखने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें:

लावण्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Lavanya Name Meaning in Hindi
मुस्कान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Muskan Name Meaning in Hindi
निकीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Nikita Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

जल संरक्षण पर निबंध (Essay On Save Water In Hindi)

जल हमारे जीवन का एक आवश्यक भाग है। बिना जल के धरती पर जीवन संभव…

2 days ago

दोस्ती पर निबंध (Essay On Friendship In Hindi)

दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो जीवन को खुशियों से भर देता है। यह एक…

2 days ago

बाल दिवस पर निबंध (Essay On Children’s Day In Hindi)

बाल दिवस एक ऐसा अवसर है, जो कि हम में से ज्यादातर लोगों के लिए…

2 days ago

जवाहरलाल नेहरू पर निबंध (Jawaharlal Nehru Essay in Hindi)

निबंध लिखना बच्चों और विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास है। जब विषय ‘पंडित जवाहरलाल…

3 days ago

भाई दूज पर निबंध (Essay On Bhai Dooj in Hindi)

भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…

3 weeks ago

पति के लिए 120 धन्यवाद संदेश और कोट्स

हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…

3 weeks ago