शिशु

वंदना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Vandana Name Meaning in Hindi

हमारे समाज में ऐसा पुराने समय से होता आया है और घर में अगर बेटी का जन्म होता है तो उसे देवी का रूप माना जाता है। बेटियां घर की शान होती हैं और ऐसे में उनके नाम को चुनने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बेटी को अगर बहुत मान दिया जाता है तो उनके नाम में भी उतना दम होना चाहिए। इसी सिलसिले के चलते हम आपके लिए बेटियों के चहेते और प्रसिद्ध नाम लेकर आए हैं, वो नाम है वंदना!!! भले ही यह नाम सुनने में पुराना हो लेकिन इसका अर्थ जानकर आप बहुत खुश होंगे। आइए आपको इस नाम की खासियत के बारे में विस्तार में आगे बताते हैं। 

वंदना नाम का मतलब और राशि

बेटियों के पैदा होने से लेकर उनके बड़े होकर शादी कर लेने तक, हर जगह उन्हें लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है। ऐसी कहावत है जिस घर में लड़कियों के कदम पड़ेंगे उस घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी। कई मायनो में यह बात बिलकुल सच भी है, शायद यही वजह है कि माता पिता उनका नाम बहुत सोच समझकर रखते हैं। हम यहाँ लड़कियों के बहुत ही पसंद किए जाने वाले नाम वंदना की बात करेंगे। जो सुनने में भले ही आम लगता है लेकिन इसका मतलब माता पिता के दिलों को जरूर छू लेगा। वंदना का अर्थ पूजा और दुआ होता है। ऐसे में इस नाम को अनदेखा करना मुमकिन ही नहीं है। वहीं इसकी राशि वृषभ है। आगे हम इसके नक्षत्र और इस नाम की लड़कियों का कैसा व्यक्तित्व और स्वभाव होता है बताएंगे। 

नाम वंदना
अर्थ पूजा, दुआ
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 2
धर्म हिन्दू
राशि वृषभ
नक्षत्र रोहिणी (ओ, बा, बी, बु, वा, वि, वी, वू)
शुभ दिन बुधवार
शुभ रंग सफेद, हरा, गुलाबी
शुभ रत्न पुखराज

वंदना नाम का अर्थ क्या है?

वंदना नाम भले ही बहुत आम है लेकिन लोग इसे आज भी बेहद पसंद करते हैं। इस नाम के अर्थ को जानकर माता-पिता इसे अपना सकते हैं। लेकिन किसी भी नाम को फाइनल करने से पहले उसके बारे अच्छे से जानकारी लेना भी आपके लिए बेहद जरूरी है। वंदना का अर्थ पूजा, दुआ होता है। इस नाम की लड़कियों में इसके मतलब का असर जरूर दिखाई पड़ता है। ये लड़कियां बेहद ही शांत स्वभाव की होती हैं। इन्हें अपने करीबियों से बेहद लगाव रहता और उनके प्रति ईमानदार रहती हैं। इन्हे अपने जीवन में किसी भी तरह का बदलाव बिलकुल भी पसंद नहीं है। इस नाम की महिलाओं पर आप किसी भी बात को लेकर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह आपका भरोसा कभी नहीं तोड़ती हैं। 

वंदना नाम का राशिफल

वंदना नाम की राशि वृषभ होती है। वृषभ राशि की महिलाएं बेहद ही सवेंदनशील और धर्म को मानने वाली होती है। ये महिलाएं छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाती है जिसका असर इनके व्यवहार और स्वभाव में भी साफ देखने को मिलता है। इतना ही नहीं कभी-कभी अगर परिस्थितियां इनके मुताबिक नहीं होती हैं तो ये बहुत जल्दी हार मान लेती है जिसका कई लोग फायदा भी उठा सकते हैं। हालांकि वंदना नाम की लड़कियां अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग होती है जिसकी वजह से ये काफी स्वस्थ और बुद्धिमान बनी रहती हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर ब, व, उ को माना जाता है।

वंदना नाम का नक्षत्र क्या है?

वंदना नाम का ‘रोहिणी’ नक्षत्र होता है और जिसका प्रतीक चिन्ह बैलगाडी है जिसे दो बैल खींच रहे हैं। इससे जुड़े दूसरे अक्षर हैं – ओ, बा, बी, बु, वी, वा, वि, वू।

वंदना जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

वंदना लड़कियों का काफी प्यारा नाम है और यह व अक्षर से शुरू होने के कारण वृषभ राशि के अंतर्गत आता है। अगर आपको वृषभ राशि के हिसाब से और भी अन्य नाम की जानकारी चाहिए जो वृषभ राशि के अन्य अक्षरों से शुरू होते हैं तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमें से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
बबिता (Babita) बबली (Babli)
बिपाशा (Bipasha) वनिशा (Vanisha)
वाणी (Vani) वर्तिका (Vartika)
ओवी (Ovi) ओजस्वी (Ojasvi)
बेनिशा (Benisha) बियांका (Biyanka)
बानी (Bani) विश्वा (Vishwa)

वंदना नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

वैसे तो वंदना काफी बेहतरीन नाम है जिसे हर माता पिता अपनी बेटी का रखना चाहेंगे। लेकिन वहीं कुछ ऐसे माता पिता भी होते हैं जिन्होंने अपने मन में दूसरा विचार बनाया होता है, उनके लिए हम वंदना नाम से मिलते-जुलते लड़कियों के नाम लेकर आए हैं। जिन्हे वह देख कर और सोच समझकर अपने बेटी को दे सकते हैं। यह रही नाम की लिस्ट –

नाम   नाम
संजना (Sanjana) अंजना (Anjna)
वृंदा (Vrinda) वान्या (Vanya)
वंशिका (Vanshika) वंदिता (Vandita)
वंदिनी (Vandini) साधना (Sadhna)
वनिष्का (Vanishka) वनिता (Vanita)

वंदना नाम के प्रसिद्ध लोग

वंदना बहुत अच्छा नाम है शायद यही वजह है कि इस नाम की महिलाएं काफी प्रसिद्ध हैं। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि अगर आप अपनी बेटी का नाम वंदना रखेंगे तो वो जरूर आपका नाम रौशन करेगी और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाएगी। यहाँ वंदना नाम की कुछ प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में बताया गया है –

नाम पेशा
वंदना शिवा एक्टिविस्ट
वंदना लूथरा उद्यमी
वंदना चव्हाण एडवोकेट और राजनीतिज्ञ
वंदना गुप्ते अभिनेत्री
वंदना राव पूर्व एथलीट
वंदना निरंकारी गायिका
वंदना पाठक अभिनेत्री
वंदना असवानी अभिनेत्री
वंदना अस्थाना साहित्यकार
वंदना कटारिया हॉकी खिलाड़ी

‘व’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

बेटी का नाम हमेशा से ही बहुत सोच समझकर और जानकारी हासिल कर के ही रखा जाता है, क्योंकि उसका पूरा भविष्य उसके नाम पर निर्भर होता है। वैसे ही नाम के अक्षर का चुनाव भी यही सोचकर ही किया जाता है। यदि आप भी अपनी बेटी का नाम ‘व’ अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई ट्रेंडिंग नाम रखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए नामों पर ध्यान जरूर दें।

नाम अर्थ
विदुषी (Vidushi) संस्कृत, बौद्धिक मूल
विपाशा (Vipasha) असीमित, एक नदी
वरदा (Varda) देवी लक्ष्मी, वरदान
वृषाली (Vrushali) सफलता
वारिजा (Varija) कमल
विधि (Vidhi) प्रणाली, भाग्य की देवी
विनिशा (Vinisha) प्यार या विनम्र, ज्ञान
विद्या (Vidya) ज्ञान
वत्सला (Vatsala) प्यार, बेटी
वनीशा (Vanisha) शुद्ध, पवित्र

नाम के अर्थ की अहमियत हर कोई समझता है और इसलिए किसी भी नाम को चुनने के पहले की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल होती है। बेटे हो या बेटी दोनों के लिए बेहतर नाम ही तलाशे जाते हैं। इसलिए हमने इस आर्टिकल के जरिए से वंदना नाम के अर्थ, राशि, नक्षत्र और स्वभाव के बारे में विस्तार से बताया है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपको अपनी बेटी या किसी करीबी की बेटी के लिए इस नाम का सुझाव देना एक बेहतर विकल्प होगा तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़े और अपने रिश्तेदारों को भी भेजे ताकि वो भी इस नाम की अहमियत को समझ सकें। ये आपकी नाम रखने में मदद जरूर करेगा।

यह भी पढ़ें:

निधि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Nidhi Name Meaning in Hindi
आरती नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aarti Name Meaning in Hindi
साक्षी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sakshi Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

माँ के लिए 300 से अधिक प्यारे उपनाम – Maa Ke Liye 300 Se Adhik Pyare Nicknames

हर दिन जब माँ की प्यारी आवाज सुनाई देती है, तो दिल को एक अलग…

3 hours ago

फातिमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Fatima Name Meaning in Hindi

हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों में बच्चों के नाम रखने की अपनी-अपनी परंपराएं होती हैं,…

11 hours ago

नगमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Nagma Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे चलकर नाम कमाए और जब लोग उसका…

1 day ago

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago