शिशु

शिवानी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shivani Name Meaning in Hindi

किसी भी इंसान के जीवन में उसके नाम का काफी योगदान होता है। आपको शायद यह सुनकर ये हैरानी हो, लेकिन नाम व्यक्तित्व पर कई सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है इसलिए आप भी अपने बेटे या बेटी का नाम सोच समझकर ही रखें, ऐसे टिप्स आपको मिलते भी होंगे। लेकिन इन सभी बातों को मानना या न मानना आपका व्यक्तिगत फैसला हो सकता है। मगर जब इन सबसे हट कर नाम ढूंढ़ने की बात आती है तब भी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए अच्छे से अच्छा नाम रखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में आपको ‘शिवानी’ नाम से जुड़ी सभी संभव जानकारी दी जाएगी क्योंकि हो सकता है आप उनमें से एक हों जो अपनी बेटी का नाम शिवानी रखना चाहते हों, यह लेख खास आपके और उन लोगों के लिए है जो इस नाम को पसंद करते हैं या इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। 

शिवानी नाम का मतलब और राशि

शिवानी एक बेहद ही सरल और लुभावना नाम है और इस नाम की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में बहुत सारे लोग उन हस्तियों के नाम पर अपनी बच्ची का नाम रख देते हैं मगर इतना पर्याप्त नहीं है। आपको हमेशा बच्चे का नाम रखने से पहले उसका अर्थ, राशि और स्वभाव से जुड़ी अन्य जानकारी जरूर लेनी चाहिए। जरूरी नहीं कि नाम का असर हर व्यक्ति पर एक जैसा ही हो क्योंकि और भी कई पहलू होते हैं जिनको ध्यान में रखना पड़ता है। शिवानी नाम का मतलब देवी पार्वती, देवी दुर्गा का रूप होता है। वहीं शिवानी नाम की राशि कुंभ होती है। आइए इस नाम के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

नाम शिवानी
अर्थ देवी पार्वती का एक नाम
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 11
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सू)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग बैंगनी, लाल और हल्का नीला
शुभ रत्न नीलम

शिवानी नाम का अर्थ क्या है?

शिवानी नाम का अर्थ होता है – भगवान शिव की पत्नी यानी देवी पार्वती। इस नाम का मतलब ही इस नाम को और भी ज्यादा सुंदर बनाता है। शिवानी नाम के कई गुणों को आप इस नाम वाली लड़कियों के व्यवहार में आसानी से देख सकते हैं। इस नाम की लड़कियां बेहद सुंदर और मिलनसार स्वभाव की होती हैं। इनमें खुद पर नियंत्रण और स्मरण की अनोखी शक्ति होती है जिस पर इन्हें गर्व होता है। यह अपने समय को बर्बाद करना बिलकुल पसंद नहीं करती है। 

शिवानी नाम का राशिफल

शिवानी नाम की राशि कुंभ होती है। इस नाम की लड़कियां ऊर्जावान, प्रतिभाशाली और बुद्धिमान होती हैं और साथ ही इन्हें दूसरे व्यक्तियों को परखना भी अच्छे से आता है जिसके आधार पर ही वे अपने दोस्त बनाती हैं।  इतना ही नहीं इस नाम की लड़कियों में अपने बड़ों के प्रति काफी आदर सम्मान होता है और वो अपने काम को बेहद जिम्मेदारी के साथ करती हैं।

शिवानी नाम का नक्षत्र क्या है?

शिवानी नाम का नक्षत्र शतभिषा है जिसका प्रतीक चिन्ह खाली चक्र होता है। इससे जुड़े अक्षर होते हैं – गो, सा, सी, सू

कुंभ राशि के हिसाब से शिवानी नाम से मिलते-जुलते लड़कियों के अन्य नाम

अगर आपको भी शिवानी नाम पसंद आया है और आप अपनी बेटी का नाम शिवानी या उससे मिलता-जुलता रखना चाहते हैं, तो आगे नाम की लिस्ट पर जरूर ध्यान दें। 

नाम नाम
शिवांगी शीतल
शिवन्या शिची
शिवि शिला
शिवाक्षी शीतिका
शिवली शिल्पीका
शिंपी शिनी
शिल्पी शिवाली
शितिका शिंजनी
शिवांजलि शिवप्रिया
शिक्षा शिवांसी
शिवांकी शिव्या
शिलांगी शिवशक्ती

शिवानी नाम के प्रसिद्ध लोग

हमने कई प्रसिद्ध हस्तियों का नाम शिवानी सुना हुआ है। यहां उनमे से कुछ के बारे में बताया गया है। आइए एक नजर डालते हैं।  

नाम पेशा
शिवानी हिंदी लेखिका और उपन्यासकार
बीके शिवानी आध्यात्मिक गुरु
शिवानी कटारिया तैराक
शिवानी रांगोले मराठी अभिनेत्री
शिवानी रघुवंशी फिल्म अभिनेत्री
शिवानी सुर्वे टेलीविजन अभिनेत्री
शिवानी घई ब्रिटिश अभिनेत्री
शिवानी टंकसले थियेटर और फिल्म अभिनेत्री
शिवानी रावत अमेरिकी फिल्म निर्माता
शिवानी वजीर पसरीचा मॉडल, अभिनेत्री और डांसर

‘श’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम ‘श’ अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम अर्थ
शार्वी मासूमियत
शारीणी रक्षा करने वाली
शैलजा पहाड़ों की बेटी, देवी पार्वती का नाम
शोनिता तेज, लाल रंग
शुभिका फूलों का हार, मान
शमिता अनुशासन का पालन करने वाली
शगुन भाग्यशाली
श्लोका जाप, मंत्र
शर्विला पवित्र, सबको साथ रखनेवाली
शुक्ति मोती, सीप

शिवानी बहुत ही सरल और सीधा सा नाम है। इस नाम का मतलब जितना अच्छा है उतना ही इस नाम की लड़कियों का स्वभाव भी अच्छा होता है। इसलिए अगर आप अपनी बेटी का नाम शिवानी रखना चाहते हैं, तो हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख ने इस नाम से जुड़ी सभी अहम जानकारी पाने में आपकी मदद की होगी। अब आप ही तय करें कि आपको अपनी बेटी का नाम शिवानी रखना है तो क्यों। 

यह भी पढ़ें:

प्रीति नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priti Name Meaning in Hindi
नेहा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Neha Name Meaning in Hindi
अंजलि/अंजली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Anjali Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

शारदीय नवरात्रि 2025 – तिथि, मुहूर्त और महत्व

हिन्दू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का एक विशेष स्थान है। वैसे तो नवरात्रि साल…

4 hours ago

150 ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

आजकल बच्चों के लिए छोटे और क्यूट नामों का बहुत चलन है। ऐसे ही नाम…

12 hours ago

जुड़वां बच्चों के लिए मजेदार कोट्स l Quotes About Twins In Hindi

एक बच्चे का इस दुनिया में आना किसी भी माता-पिता के लिए सबसे खुशी भरा…

24 hours ago

नवरात्रि 2025 के रंग

नवरात्रि हिंदुओं का एक बेहद पवित्र पर्व है। हमारे देश में नवरात्रि के दौरान हर…

2 days ago

पत्नी के लिए 17 रोमांटिक प्रेम पत्र l Romantic Love Letters For Wife In Hindi

हर शादीशुदा औरत के दिल में एक छोटी सी ख्वाहिश होती है कि उसका पति…

2 days ago

बच्चों के लिए 12 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियां

30जैसे–जैसे बच्चे बड़े होते हैं, आपको उनमें एक अलग ही व्यक्तित्व दिखाई देगा। क्योंकि बच्चे…

2 days ago