शिशु

शुभम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shubham Name Meaning in Hindi

बच्चे का आपके घर में जन्म लेना ही इस बात का सबूत है कि ईश्वर की कृपा आपके परिवार पर बनी हुई है। कुछ बच्चों का घर में प्रवेश इतना शुभ होता है कि जीवन के हर बिगड़े काम बनने लगते हैं। ऐसे में अगर बेटा हुआ हो तो ‘शुभम’ नाम उसके लिए कितना अच्छा रहेगा, जो एकदम सरल और सुंदर नाम है। हर नाम की कुछ न कुछ विशेषता होती है, तो आइए जानते हैं इस नाम का अर्थ, राशि, और इसके स्वभाव से जुड़ी जानकारियां।

शुभम नाम का मतलब और राशि

कई माता-पिता सिर्फ इसके अर्थ की वजह से अपने बच्चे के लिए इस नाम को अधिक महत्व देते हैं। इस नाम का अर्थ ‘शुभ’ और ‘अच्छा’ होने से जुड़ा है। ये नाम कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। तो चलिए जानते हैं शुभम नाम के लड़कों के व्यक्तित्व और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारियां। 

नाम शुभम
अर्थ जो अच्छा और शुभ हो
जेंडर लड़का
अंक ज्योतिष 9
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सू)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग हल्का नीला, लाल और बैंगनी
शुभ रत्न नीलम

शुभम नाम का अर्थ क्या है?

शुभम नाम का मतलब अच्छा और शुभ होना होता है। शुभम नाम वाले व्यक्ति काफी मिलनसार होते हैं और दूसरों पर अपना प्रभाव भली भाती छोड़ते हैं। इनकी बुद्धि दूसरों के मुकाबले अधिक तेज होती है तभी ये किसी भी कार्य को करने से पहले पीछे नहीं हटते हैं। इतना ही नहीं ये दयालु स्वभाव के होते हैं और दूसरों के प्रति दया की भावना रखते हैं। ये निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा करना पसंद करते हैं। 

शुभम नाम का राशिफल

इस नाम की राशि कुंभ है। इस राशि के लड़के कई अहम गुणों से भरपूर होते है और अपने लक्ष्य के प्रति पूरे ईमानदार होते हैं। बड़ों का सम्मान भी ये दिल से करते हैं। कुंभ राशि के शुभम नाम के लड़के किसी भी परिस्थिति के हिसाब से खुद को उसमे ढाल लेते हैं। ये मित्रता भी बहुत सोच समझकर और इंसान को परखकर करते हैं। इस नाम के लोगों को साहित्य और कला में रूचि होती है। 

शुभम नाम का नक्षत्र क्या है?

इस नाम का नक्षत्र शतभिषा है और इस नक्षत्र का चिन्ह खाली चक्र होता है। शतभिषा नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – गो, सा, सी, सू।

कुंभ राशि के हिसाब से शुभम नाम से मिलते-जुलते लड़कों के अन्य नाम

यदि आपने अपने बेटे का शुभम या इससे मिलता जुलता हुआ ही नाम रखने का निर्णय किया है तो नीचे दिए गए नामों की लिस्ट पर एक नजर डालें। 

नाम नाम
शुभांक शुभदीप
शुभंक शुभानन
शुभांकर शुभेंदु
शुभंकार शुभीत
शुभांग शुभकाराम
शुभानंद शुभ्रनील
शुभुंग शुभोजित
शुभ्रतो शुभाय
शुभेय शोभन
शुभक्ष शुभ्रांशु
शुभन शुभागमन
शुभाशीष श्लोक

शुभम नाम के प्रसिद्ध लोग

आप सभी ने शुभम नाम के कई प्रसिद्ध लोगों के बारे में सुना तो होगा ही लेकिन आज हम उनमें कुछ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप प्रेरित होकर अपने बेटे का नाम शुभम रखें। ये रहे वे लोग –

नाम पेशा
शुभम सराफ अभिनेता
शुभम झा बाल कलाकार
शुभम गौर अभिनेता और कॉमेडियन
शुभमन गिल क्रिकेटर
शुभम सैनी टेलीविजन अभिनेता
शुभम रांजने क्रिकेटर

‘श’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप शुभम न चुनकर अपने बेटे का ‘श’ अक्षर से ही कोई रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट में ‘श’ अक्षर से लड़कों के बेहतर नामों और उनके अर्थ के बारे में बताया गया है।

नाम अर्थ
शौविक जादूगर
शुचित बुद्धिमान, शुद्ध
श्यामक भगवान कृष्ण, भगवान वासुदेव के भाई
शार्दूल शेर की तरह
शिवम भगवान शिव, भाग्यशाली
शिखर ऊंचाई पर पहुंचना, पर्वत की चोटी
शरमन आश्रय, खुशी
शरुण मीठा, शहद जैसा खुशबूदार
शौर्य बहादुरी
शाश्वत सनातन, निरन्तर

शुभम नाम लड़कों को दिया जाने वाला बहुत ही सरल और बेहतरीन नाम है। अगर आपको इस नाम के लिए हमारे द्वारा बताई सभी जानकारी समझ आई तो आप जरूर अपने लाडले का नाम शुभम रखें, ताकि उसके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें और सब शुभ हो।

यह भी पढ़ें:

अमित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Amit Name Meaning in Hindi
अमन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Aman Name Meaning in Hindi
अभिषेक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Abhishek Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago