शिशु

श्रेया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shreya Name Meaning in Hindi

हम आपको इस लेख के जरिए श्रेया जैसे बेहतरीन नाम का मतलब, राशि और इन नाम वाली लड़कियों के स्वभाव के बारे में बताएंगे। श्रेया नाम से प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल का नाम तो आपके मन में भी जरूर आया होगा और ऐसे कई माता-पिता हैं जिन्होंने उनकी मीठी आवाज सुनकर ही अपनी बेटी का नाम श्रेया रखा होगा। अगर आपको भी अपनी बेटी का नाम श्रेया रखना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर इस नाम से जुड़ी तमाम जानकारियां प्राप्त करें, क्योंकि कोई भी नाम उससे जुड़े व्यक्ति पर पर गहरा प्रभाव डालताहै। 

श्रेया नाम का मतलब और राशि

अपने बच्चे के लिए किसी भी नाम को चुनने से पहले आपको उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। आपको बता दें कि श्रेया नाम का मतलब गरिमा, समृद्धि, श्रेष्ठ, शुभ, और एक संगीत के राग से होता है। यह नाम कुंभ राशि में आता है। इस नाम के बारे में विस्तार में जानने के लिए आगे पढ़ें।  

नाम श्रेया
अर्थ शुभ, समृद्धि, सुंदर और देवी लक्ष्मी का रूप
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 4
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सू)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग लाल, बैंगनी, और हल्का नीला
शुभ रत्न नीलम

श्रेया नाम का अर्थ क्या है?

श्रेया नाम की कई महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। ऐसे में अगर माता पिता होने के नाते आप अपनी बेटी का नाम श्रेया रखने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके मतलब को जानना आपका सबसे पहला कदम होना चाहिए। श्रेया नाम का अर्थ है – शुभ, समृद्धि, सुंदर और देवी लक्ष्मी का रूप। यह कहना गलत नहीं होगा कि श्रेया नाम की लड़कियों को अपने नाम के अनुरूप ही व्यवहार करते हुए ज्यादातर देखा गया है। इस नाम की महिलाएं आकर्षक होने के साथ-साथ लोगों से बात-चीत करने में भी अच्छी होती हैं। श्रेया नाम की लड़कियों की बुद्धि तेज होती है और वे बेहद समझदार भी होती हैं। इसीलिए ये दोस्त चुनने से पहले सामने वाले व्यक्ति को अच्छे से पहचान लेती हैं। 

श्रेया नाम का राशिफल

श्रेया नाम की राशि कुंभ होती है। श्रेया नाम की लड़कियों में बुद्धि और ऊर्जा काफी देखने को मिलती है जिस कारण ये बिना थके लंबे समय तक अपना काम करने में भी सक्षम होती हैं। इस राशि की श्रेया नाम की लड़कियां अपने से बड़े लोगों का आदर और सम्मान करती हैं। ये स्वभाव सामाजिक होती हैं और दोस्त बनाना इन्हें काफी पसंद होता है। 

श्रेया नाम का नक्षत्र क्या है?

श्रेया नाम का नक्षत्र शतभिषा है जिसका प्रतीक चिन्ह खाली चक्र होता है। इससे जुड़े अक्षर हैं – गो, सा, सी, सू।

कुंभ राशि के हिसाब से श्रेया नाम से मिलते-जुलते लड़कियों के अन्य नाम

वैसे तो श्रेया ही बहुत खूबसूरत नाम है लेकिन अगर आप श्रेया के अलावा उसे कोई मिलता-जुलता नाम रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट जरूर देखें। 

नाम नाम
श्रीधा श्राव्या
श्रेष्ठा श्रन्या
श्रेता श्रवनिका
श्रीता श्रिया
श्रेनिका श्रुतिका
श्रेयांशी श्रेयसी
श्रेयांजली श्रम्या
श्रेत्मा श्रीदा
श्रीवेला श्रद्धा
श्रेयान्वी श्रीमायी
श्रुजा श्रीजा
श्रीशा श्रीमा

श्रेया नाम के प्रसिद्ध लोग

श्रेया नाम की कई प्रसिद्ध हस्तियां देश-दुनिया में अपना नाम रौशन कर रही हैं, तो चलिए उनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

नाम पेशा
श्रेया घोषाल प्लेबैक गायिका
श्रेया गुहाठाकुरता रबिन्द्र संगीत गायिका
श्रेया नारायण मॉडल व अभिनेत्री
श्रेया शंकर मॉडल और पूर्व मिस इंडिया
श्रेया धनवंतरी अभिनेत्री और मॉडल
श्रेया शर्मा अभिनेत्री
श्रेया सिंघल वकील
श्रेया त्रिपाठी स्वास्थ्य कार्यकर्ता
श्रेया धिताल नेपाली ओलम्पियन तैराक
श्रेया मेहता अभिनेत्री

‘श्र’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम ‘श्र’ अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम अर्थ
श्रव्या मोहक आवाज, राग
श्रेष्ठी सबसे महान
श्रीजिता मन मोह लेने वाली
श्रीवल्ली भगवान सुब्रमण्यम की पत्नी, देवी लक्ष्मी का नाम
श्रावणी सावन की पूर्णिमा
श्रीमिका भक्त
श्रीनिजा खजाना, धन
श्रृंगारिका श्रृंगार करने वाली
श्रुति वेदों को जानने वाली, ज्ञानी
श्रीविका कला में रुचि रखने वाली

श्रेया नाम बहुत ही प्यारा और कई माता-पिता द्वारा पसंद किया जाने वाला नाम है। अगर आप भी अपनी लाड़ली बेटी का नाम श्रेया या उससे मिलता-जुलता हुआ रखना चाहते हैं, तो हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको मदद जरूर मिली होगी। इस लेख के जरिए आपने ये जाना कि आखिर श्रेया नाम की लड़कियों में क्या खासियत होती है जिससे लोग इस नाम को रखने में इतनी रुचि दिखाते हैं। 

यह भी पढ़ें:

प्रीति नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Priti Name Meaning in Hindi
नेहा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Neha Name Meaning in Hindi
रिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riya Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

गाय और शेर की कहानी | The Cow And The Lion Story In Hindi

ये कहानी लक्ष्मी नाम की गाय की है, जो की गलती से शेर की गुफा…

3 days ago

कौवा और कोयल की कहानी। The Crow And The Cuckoo Story In Hindi

कौवा और कोयल की इस कहानी में हमें ये बताया गया है कि कैसे कोयल…

3 days ago

कबूतर और मधुमक्खी की कहानी | The Story Of The Dove And Bee In Hindi

यह कहानी एक कबूतर और एक मधुमक्खी के बारे में है कि कैसे दोनों ने…

1 week ago

हाथी और बकरी की कहानी | Elephant And Goat Story In Hindi

ये कहानी जंगल में रहने वाले दो पक्के दोस्त हाथी और बकरी की है। दोनों…

1 week ago

चांद पर खरगोश की कहानी | The Hare On The Moon Story In Hindi

इस कहानी में हमें जंगल में रहने वाले चार दोस्तों के बारे में बताया गया…

1 week ago

एक राजा की प्रेम कहानी | A King Love Story In Hindi

ये कहानी शिवनगर के राजा की है। इस राजा की तीन रानियां थीं, वह अपनी…

1 week ago