शिशु

सोनी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Soni Name Meaning in Hindi

कुछ नाम इतने छोटे और प्यारे होते हैं जिनको सुनकर ही अच्छा है। लड़कियों के ऐसे बहुत से नाम है जो माता-पिता घर पर उन्हें प्यार से बुलाने के लिए रखते हैं। उनमें से एक नाम है सोनी। यह नाम घर के साथ-साथ बाहर का भी नाम हो सकता है। यह नाम न सिर्फ बोलने और सुनने में अच्छा लगता है बल्कि इसे लिखना भी बहुत सरल है। अगर आप भी नन्ही परी के माता पिता बने हैं और अपनी बेटी का नाम सोनी रखने के बारे में सोच रहें है तो आपको इस नाम से जुड़े सभी फायदे और नुकसान का पता होने चाहिए। अगर आप भी सोनी नाम की राशि, मतलब, शुभ अंक और स्वभाव के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ें।

सोनी नाम का मतलब और राशि

सोनी छोटा और प्यारा नाम है। सोनी माता-पिता द्वारा अपनी बेटी को प्यार से दिया जाने वाला नाम है। अगर आपके मन में सोनी नाम रखने का विचार आ रहा है तो आप इस नाम की जानकारी इस लेख से हासिल करके नाम को अपना सकते हैं। सोनी नाम का मतलब बुद्धिमान महिला, लाल कमल, प्यारी आदि होता है और यही मतलब व्यक्ति के व्यवहार और व्यक्तित्व में अच्छे विचारों को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं। इस नाम की राशि कुंभ है। सोनी नाम की महिलाओं के व्यवहार और राशि के कारण होने वाले सभी प्रभाव को जानने के लिए आगे जरूर पढ़ें।

नाम सोनी
अर्थ बुद्धिमान महिला, लाल कमल, प्यारी
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 3
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद (से, सो, दा, दी)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग लाल, बैंगनी और हल्का नीला
शुभ रत्न नीलम

सोनी नाम का अर्थ क्या है?

बच्चे का नाम रखना एक जिम्मेदारी वाला काम होता है और इसलिए माँ-बाप अपने बच्चे का नाम रखने से पहले उस नाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हासिल करना जरूरी समझते हैं। सोनी नाम का मतलब बुद्धिमान महिला, लाल कमल, प्यारी होता है। इस नाम की महिलाओं का स्वभाव बहुत ही मिलनसार होता है और यह अनजान लोगों से बहुत जल्दी ही घुल मिल जाती हैं। इस नाम के व्यक्तियों का खुद पर पूरी तरह से नियंत्रण रहता है और ये किसी की भी बातों में जल्दी नहीं आती हैं। ये लोग कोई भी काम नि:स्वार्थ भावना के साथ करती है और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।

सोनी नाम का राशिफल

सोनी नाम की राशि कुंभ है। इस राशि की लड़कियां अपने ईमानदार स्वभाव के कारण लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाती हैं। यह किसी भी परिस्थिति के हिसाब से अपने आप को ढाल लेती हैं। इन लड़कियों में अक्सर यह देखा गया है कि वे दोस्ती करने से पहले सामने वाले व्यक्ति को अच्छे से परखती है। इस राशि की लड़कियों के करियर की बात करें तो यह अच्छी फोटोग्राफर, लेखक व वकील सफलता पूर्ण बन सकती हैं। यह लड़कियां मेहनत करने से बिलकुल भी कतराती नहीं है और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन-रात एक कर देती हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर ग, श, ष, स, श्र को माना जाता है।

सोनी नाम का नक्षत्र क्या है?

सोनी नाम का नक्षत्र ‘पूर्वाभाद्रपद’ है और ज्योतिष के अनुसार शतभिषा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह दो धारी तलवार को माना जाता है। शतभिषा नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – से, सो, दा, दी।

सोनी जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

सोनी लड़कियों का काफी प्यारा और दिलचस्प नाम है और यह स अक्षर से शुरू होने के कारण कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। अगर आपको कुंभ राशि के अक्षरों के हिसाब से और भी अन्य नाम की जानकारी चाहिए तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढा है। इनमे से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
संजना (Sanjana) सावनी (Sawani)
सारा (Sara) स्वरा (Swara)
गिरिशा (Girisha) गार्गी (Gargi)
गौरिका (Gaurika) गौतमी (Gautami)
शेफाली (Shefali) शायला (Shayla)
शुचि  (Shuchi) श्रेया (Shreya)

सोनी नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

कभी कभी माता-पिता सोनी नाम से मिलते-जुलते दूसरे नामों को भी महत्व देते हैं। ऐसे में हमने भी सोनी नाम से मिलते-जुलते नामों को आपके लिए ढूंढ कर रखा है, तो एक बार जरूर देखिए। ये रहे वो नाम –

नाम   नाम
मोनी (Moni) गिन्नी (Ginni)
अवनी (Avni) वानी (Vani)
सोनिका (Sonika) सोनिया (Soniya)
सोना (Sona) सोनम (Sonam)
साना (Sana) सोनाक्षी (Sonakshi)
सोनाली (Sonali) हिमानी (Himani)

सोनी नाम के प्रसिद्ध लोग

सोनी नाम के वैसे तो काफी लोग प्रसिद्ध है लेकिन इस नाम को चार चांद लगाते हैं वो लोग जिन्होंने अपने जीवन में मेहनत कर के यह मुकाम हासिल किया है और दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया है।

नाम पेशा
सोनी राज़दान अभिनेत्री
सोनी यादव क्रिकेट खिलाड़ी
सोनी सिंह टीवी अभिनेत्री

‘स’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

‘स’ अक्षर अक्सर लड़कियों के लिए बहुत लकी माना जाता है और ज्यादातर माता-पिता अपनी बेटी का नाम स अक्षर से चुनते हैं ताकि जीवन में भाग्य हमेशा उनका साथ दे। इसी के चलते स अक्षर के कुछ खूबसूरत और प्यारे नाम नीचे दिए गए हैं और यदि आप भी अपनी लाड़ली बेटी का नाम ‘स’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो एक बार जरूर चेक करें।

नाम अर्थ
साधिका (Sadhika) बहुत गहरा
सजल (Sajal) बारिश के बादल
समाया (Samaya) ओस की बूँद, भगवान राम
समृता (Samrita) अमीर
साम्या (Saamya) अच्छा
सौरभी (Saurabhi) शानदार, खुसबू
स्मृति (Smriti) याद,
स्वास्तिका (Swastika) शुभ
सहेज (Sahej) मूल, प्राकृतिक
सहर (Sahar) भोर, सुबह

सोनी भले ही एक साधारण नाम है लेकिन कई माता-पिता और रिश्तेदारों को यह नाम बहुत पसंद आता है। इसलिए हमने इस नाम की सभी जरूरी जानकारियों जैसे कि इस नाम के व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व आदि कैसा होता है उसके बारे में आर्टिकल में विस्तार में बताया है। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हो तो आप कमेंट में अपने सुझाव हमसे साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

सोनाली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sonali Name Meaning in Hindi
संजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sanjana Name Meaning in Hindi
संगीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sangeeta Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

पत्नी के लिए 17 रोमांटिक प्रेम पत्र l Romantic Love Letters For Wife In Hindi

हर शादीशुदा औरत के दिल में एक छोटी सी ख्वाहिश होती है कि उसका पति…

20 hours ago

बच्चों के लिए 12 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियां

30जैसे–जैसे बच्चे बड़े होते हैं, आपको उनमें एक अलग ही व्यक्तित्व दिखाई देगा। क्योंकि बच्चे…

20 hours ago

250 आधुनिक और स्टाइलिश लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे का नाम रखना एक खास काम होता है। खासकर जब आप पहली बार माता-पिता…

2 days ago

आर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aar Name Meaning in Hindi

अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई नया, अलग और खास नाम ढूंढ़ रहे हैं,…

5 days ago

170 भगवान का उपहार अर्थ वाले लड़कों और लड़कियों के नाम

जब माता-पिता अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना शुरू करते हैं, तो उनमें से कुछ…

5 days ago

बच्चों के याद करने और पढ़ने के लिए 20 श्लोक |Shlokas for Kids to Learn and Recite In Hindi

भारतीय संस्कृति में श्लोकों का महत्व बहुत पुराना है। ये सिर्फ कुछ शब्द नहीं होते,…

5 days ago