शिशु

स्मृति नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Smriti Name Meaning in Hindi

आज के समय में लोगों का बच्चों के नाम चुनने का तरीका बहुत बदल गया है। पहले के लोग अपने से बड़े बुजुर्गों की सलाह लेकर ही बच्चों का नाम रखा करते थे लेकिन अब मातापिता खुद ही बच्चे का नाम ढूंढते हैं और रिश्तेदारों से सिर्फ राय मांगी जाती है। ऐसे में हम लेख में लड़कियों के बहुत ही प्यारे नाम स्मृति के बारे में चर्चा करेंगे, जिसे न सिर्फ आज के मातापिता बल्कि दादा और दादी भी बेहद पसंद करेंगे। अगर आप भी इस नाम का राशिफल, मतलब, शुभ अंक और स्मृति नाम के लोग कैसे होते हैं जानना चाहते हैं तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

स्मृति नाम का मतलब और राशि

अगर आपको हमारे द्वारा बताया गया नाम स्मृति पसंद आया है और आप अपनी बेटी को यह नाम देना चाहते हैं या फिर रखने का विचार कर रहे हैं, तो ऐसे में हम आपका काम आसान कर देते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर इस नाम की क्या खासियत है। स्मृति नाम का अर्थ स्मरण शक्ति यानि याददाश्त और बुद्धि होता है और साथ ही यह नाम कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। तो आइए इस नाम से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में जानते हैं।

नाम स्मृति
अर्थ बुद्धि, स्मरण शक्ति
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 7
धर्म हिन्दू
राशि कुंभ
नक्षत्र शतभिषा (गो, सा, सी, सु, स,सि)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग हल्का नीला, लाल और बैंगनी
शुभ रत्न नीलम

स्मृति नाम का अर्थ क्या है?

स्मृति लड़कियों के कुछ लोकप्रिय नामों में से एक है। जितना खास इसका अर्थ है उतना ही खास इन नाम वाली लड़कियों का स्वभाव होता है। अगर आप भी अपनी लाड़ली का नाम स्मृति रखना चाहते हैं तो इस नाम का अर्थ जानना आपके लिए जरूरी है। इस नाम का मतलब बुद्धि, स्मरण, बैठक आदि होता है। ये लड़कियां दिखने में जितनी सुन्दर होती है उतनी ही मन की साफ होती हैं। इनका स्वभाव काफी मिलनसार और प्यार से भरा होता है। इनकी बुद्धि काफी तेज होती है और जिस क्षेत्र में ये जाने का प्रयास करती है उसमें एपीआई मेहनत से सफल भी होती है। इनका निस्वार्थ भाव इन्हे दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रखता है लेकिन कभीकभी ये मुश्किल में भी पड़ जाती हैं।

स्मृति नाम का राशिफल

स्मृति नाम की राशि कुंभ होती है। इस राशि की लड़कियां सभी गुणों से भरपूर होती है और जिस लक्ष को हासिल करना चाहती है उसके लिए और अपने उद्देश्य के प्रति पूरी ईमानदार होती हैं। इतना ही नहीं सुमन नाम लड़कियां पूरे दिल से अपने से बड़े लोगों का सम्मान करती हैं। इस राशि की लड़कियां किसी भी परिस्थिति के हिसाब से अपने को ढाल लेती हैं। इनकी दोस्ती बहुत खास होती है, पहले तो यह बहुत देख परख कर दोस्ती करती हैं लेकिन जब करती है तो पूरी जिंदगी उसे निभाती भी हैं। यह लड़कियां अपने करियर और उद्देश्य को लेकर बहुत सीरियस होती हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर ग, , , स और श्र को माना जाता है।

स्मृति नाम का नक्षत्र क्या है?

स्मृति नाम का नक्षत्र शतभिषा है और इस शतभिषा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह खाली वृत्त को माना जाता है। शतभिषा नक्षत्र के अन्य अक्षर इस प्रकार हैगो, सा, सी, सू ।

स्मृति जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

स्मृति लड़कियों का काफी प्यारा नाम है और यह स अक्षर से शुरू होने के कारण कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। अगर आपको कुंभ राशि के हिसाब से और भी अन्य नाम की जानकारी चाहिए जो तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमे से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
ग्रीष्मा (Greeshma) गार्गी (Gargi)
गौरी (Gauri) गहना (Gehna)
सान्वी (Sanvi) सानिध्य (Sanidhya)
शुभ्रा (Shubhra) शिविका (Shivika)
शैली (Shelly) सना (Sana)
समीरा (Samira) सारिधि (Saridhi)
श्रेष्ठी (Shreshthi) श्रुतिका (Shrutika)

स्मृति नाम से मिलतेजुलते और भी नाम

वैसे तो स्मृति बहुत खूबसूरत नाम है लेकिन अगर आप इस नाम के अलावा उसे मिलताजुलता नाम रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट को देखें।

नाम नाम
श्रुति (Shruti) श्रीति (Sriti)
जागृति (Jagriti) अदिति (Aditi)
उन्नति (Unnati) प्रगति (Pragati)
विनती (Vinti) प्रीति (Preeti)
प्रिटी (Preity) मिन्टी (Minty)

स्मृति नाम के प्रसिद्ध लोग

स्मृति नाम की कई प्रसिद्ध हस्तियां दुनिया भर में अपना नाम रौशन कर रही हैं, तो चलिए उनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

नाम पेशा
स्मृति ईरानी अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ
स्मृति कोप्पिकर पत्रकार
स्मृति मंधाना क्रिकेट खिलाड़ी
स्मृति बिस्वास अभिनेत्री
स्मृति केशरी फिल्म निर्माता
स्मृति मिश्रा अभिनेत्री
स्मृति कालरा टीवी अभिनेत्री
स्मृति ठाकुर गायिका

से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आप असमंजस में हैं कि आखिर अक्षर से आप अपनी बेटी का क्या नाम रखें उसके लिए आप हमारे द्वारा बनाई गई नामों की लिस्ट को देखें और उसमें से चुनें बेटी का खूबसूरत नाम।

नाम अर्थ
सरान्या (Saranya) दयालु
सरगुन (Sargun) सर्वगुण संपन्न
संस्कृति (Sanskriti) सभ्यता
सुनिधि (Sunidhi) सर्वोत्तम, भाग्यशाली
सांची (Sanchi) सच बोलने वाली
सर्विका(Sarvika) सर्व ज्ञानी
साराक्षी (Sarakshi) दृष्टि, नजर
स्वाधिका (Swadhika) विचार करने वाली, बुद्धिमान
संचिता (Sanchita) संग्रह
संध्या (Sandhya) शाम, समय


अगर आप भी अपनी लाड़ली बेटी का नाम स्मृति
या उससे मिलता
जुलता नाम रखना चाहते है, तो हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख से आपको मदद जरूर मिली होगी। इस लेख के जरिए आपने ये जाना की आखिर स्मृति नाम की लड़कियों का कैसा स्वभाव होता है और उनसे जुड़ी कई अहम बातें। उम्मीद है कि अब आपको नाम रखते ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

श्वेता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shweta Name Meaning in Hindi
सुधा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sudha Name Meaning in Hindi
सिद्धि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Siddhi Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

जुड़वां लड़कों के लिए अर्थ सहित 140 आकर्षक नाम

बेटों के लिए सही नाम का चुनाव करना आसान काम नहीं है और अगर आपका…

2 days ago

लड़कों के लिए शिव जी के 150 बेहतरीन नाम

भगवान शिव हिंदुओं के आराध्य और सबसे प्रिय देवताओं में से एक हैं। वे दुष्टों…

3 days ago

तीज 2025 – तारीख, महत्व, परंपरा और रेसिपी आइडियाज

तीज एक हिंदू त्योहार है जो भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक…

3 days ago

जुड़वां लड़कियों के लिए 140 आकर्षक नाम

माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम चुनना एक बड़ा काम होता है। वहीं अगर…

3 days ago

लड़कों के लिए भगवान गणेश के 150 नाम

हमारे देश में भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना बहुत आम है। देश…

3 days ago

नवजात शिशु के लिए बेहतरीन शीर्षक | 100+ Best Captions for a Newborn Baby Boy & Girl in Hindi

बदलते जमाने के साथ-साथ आजकल लोगों का अपनी खुशियों के इजहार करने का तरीका भी…

4 days ago