In this Article
बच्चों में डायपर रैश एक ऐसी परेशानी है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। बल्कि इसमें ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। बच्चों में डायपर रैश अक्सर गीलेपन के कारण स्किन में पीएच बैलेंस बढ़ जाने से होता है जिससे उन्हें जलन और खुजली हो सकती है। डायपर रैशेस की वजह से आपके बच्चे को बहुत ज्यादा असुविधाएं हो सकती हैं।
अच्छी खबर यह है कि अब ऐसा नहीं होगा। यदि आप अपने लाडले/लाडली को डायपर रैश से छुटकारा दिलवाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। यहाँ आपको कुछ बेबी डायपर रैश क्रीम के बारे में पता चलेगा जिससे आपके बेबी की डायपर रैश की दिक्क्तें चुटकियों में ठीक हो जाएंगी।
यदि आप मार्केट में या ऑनलाइन बेस्ट बेबी डायपर रैश क्रीम खोज रही हैं तो अब आपको इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है। यहाँ बताई हुई सभी क्रीम बच्चे की स्किन में पीएच बैलेंस को रिस्टोर करने और सूजन को ठीक करने की गारंटी देती हैं। यह क्रीम आपके बच्चे की सेंसिटिव और सौम्य त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। अपने बच्चे के लिए इनका इस्तेमाल करें और बेहतर रिजल्ट पाएं।
सेबामेड बेबी रैश क्रीम एक बेस्ट डायपर रैश क्रीम है क्योंकि यह क्रीम स्किन के पीएच को बैलेंस करके उसे 5.5 पीएच स्केल तक लाती है। यह त्वचा की सूजन को ठीक करती है और साथ ही उसे नरिश भी करती है।
इस क्रीम का इस्तेमाल करके आप अपने बच्चे के डायपर रैश को टाटा-बाय-बाय कर सकते हैं क्योंकि इसमें हर्ब्स और जिंक ऑक्साइड का कॉम्बिनेशन है। हिमालया हर्बल डायपर रैश क्रीम एक बेस्ट ऑरगैनिक बेबी डायपर रैश क्रीम है।
क्युरेशियो बी4 नैपी क्रीम सबसे पसंदीदा डायपर रैश क्रीम इसलिए है क्योंकि यह बच्चों में डायपर रैशेस को बहुत प्रभावी तरीके से ठीक करता है। पर फिर भी आप खुद इसका उपयोग करें और रिजल्ट देखें। डॉक्टर की सलाह के बिना भी इस बेबी डायपर रैश क्रीम का उपयोग करने से बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं।
सेटाफिल बेबी डायपर क्रीम एक डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड डायपर रैश क्रीम है और यहाँ तक कि हाइपोएलर्जेनिक भी है। यह बाजार उपलब्ध कुछ ऐसी डायपर रैश क्रीमों में से एक है जो पैराबेन-फ्री है। यदि आप एक बेहतरीन और सुखदायक डायपर रैश क्रीम की तलाश में हैं, तो इसे आजमा सकती हैं।
यदि आपको कोई ऐसी बेबी डायपर रैश क्रीम चाहिए जो बहुत जल्दी रिजल्ट देती है तो द मॉम्स को. नेचुरल डायपर रैश क्रीम ही आपके लिए बेस्ट है। द मॉम्स को. नेचुरल डायपर रैश क्रीम क्लीनिंकली टेस्टेड होने के साथ-साथ आपके बच्चे की सेंसिटिव स्किन के लिए भी परफेक्ट है।
अपने बच्चे को यूनिक फार्मूलेशन के साथ नेचुरल एक्टिव इंग्रेडिएंट्स की ताकत का अनुभव करने दें।
मदर स्पर्स प्लांट पावर्ड डायपर रैश इसके नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और हर्ब के एक परफेक्ट के कारण बच्चों के लिए सुरक्षित मानी जाती है। यह त्वचा को शांत करती है और इसे जल्दी ठीक करने में मदद करती है, इसके अलावा यह डायपर रैशेस से भी प्रोटेक्ट करती है। इस नेचुरल फार्मूले से बच्चों को जीरो परसेंट एलर्जी होने के चांसेस होते हैं।
पिजन डायपर रैश क्रीम बच्चों के रैश को ठीक करने के लिए एक बेस्ट क्रीम है। यदि आप इसका लगातार उपयोग करती हैं तो आपका बच्चा बार-बार डायपर रैश से पीड़ित नहीं होगा।
चिको डायपर रैश क्रीम एक ऐसी क्रीम है, जो डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है जो त्वचा को पोषण प्रदान करती है और उसे मॉइस्चराइज करती है। यह सबसे बेहतरीन डायपर रैश क्रीमों में से एक है जिसे शीया बटर, विटामिन ई और ग्लिसरीन जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किया गया है।
सोफ्टेंस बेबी नेचुरल डायपर रैश क्रीम बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सबसे अच्छी डायपर रैश क्रीमों में से एक है। यह पैराबेन्स से मुक्त है और इसे 6 प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके तैयार किया गया है।
क्या आपके पास डायपर रैश क्रीम से संबंधित कुछ सवाल हैं और क्या आप जानना चाहते हैं कि इसका बेस्ट उपयोग कैसे किया जाए? चिंता न करें हम यहाँ हैं आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए, जानने के लिए आगे पढ़ें;
सबसे पहले आप अपने बच्चे का गंदा डायपर निकालें और फिर बच्चे के बॉटम को वेट वाइप्स से साफ करें। अब बच्चे को साफ डायपर पहनाने से पहले थोड़ी मात्रा में डायपर क्रीम लेकर अपने बच्चे के डायपर एरिया में लगाएं। फिर बच्चे को साफ डायपर पहना दें, अपने हाथ में लगी क्रीम को धो लें और बस हो गया।
इसका जवाब इस पर निर्भर करता है कि आपके बच्चे को कितनी जल्दी-जल्दी डायपर रैशेस होते हैं और उसकी स्किन कितनी सेंसिटिव है। कई माएं अपने बच्चे में इरिटेशन और रैशेस होने से बचाने के लिए लगातार डायपर रैश क्रीम का उपयोग करती हैं। बच्चे को क्रीम लगाने का सबसे बेस्ट समय रात का है जब वे लंबे समय तक सोते हैं जिसके कारण उसका उनके डायपर एरिया में नमी आती है और हानिकारक इरिटेंट्स के संपर्क में ज्यादा देर तक भी रहता है। यदि इस समय आपके बच्चे के दाँत निकल रहे हैं, उसे कोल्ड है या डायरिया हो रहा है तो बच्चे की सुरक्षा के लिए आप हर बार डायपर चेंज करते समय उसे यह क्रीम लगाएं।
हाँ, आप यह क्रीम अपने न्यूबोर्न बेबी पर भी लगा सकती हैं पर तभी जब आपकी डायपर रैश क्रीम नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाई गई हो और उसमें हार्मफुल केमिकल मौजूद न हों। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप डर्मेटोलॉजिस्ट से बात कर सकती हैं।
एक बेस्ट डायपर रैश क्रीम में 4 इंग्रेडिएंट होते हैं – जिंक ऑक्साइड, कैलेंडुला ऑयल, लैनोलिन ऑयल और एलोवेरा। यह सभी इंग्रेडिएंट्स त्वचा को हाइड्रेट रखने और सूजन को ठीक करने के साथ-साथ आपके बच्चे को हानिकारक इरिटेंट्स से भी सुरक्षित रखती है। थिक डायपर रैश क्रीम, पेस्ट, और ओवर थेकाउंटर क्रीम लेना गंभीर रैश और इरिटेशन के लिए सही हैं लेकिन विशेषकर न्यू बॉर्न बेबी के लिए इसका उपयोग करने से पहले एक बार डर्माटोलॉजिस्ट से टेस्ट करवाना हमेशा सही रहता है।
डायपर रैश क्रीम का उपयोग करना अच्छा होता है और आप इसके लिए थैंकफुल भी रहेंगे। एक माँ के लिए अपने बच्चे को रैशेस के दर्द और डिस्कम्फर्ट में देखने से ज्यादा दुःख और कुछ नहीं है। पर अब दुःख के दिन गए क्योंकि अच्छी खबर यह है कि यह क्रीम और ओटीसी प्रोडक्ट जो आपको बताए गए हैं उनसे आपके बच्चे को बहुत आराम मिल सकता है।
10 बेस्ट बेबी डायपर
10 बेस्ट बेबी वाइप्स
बेबी डायपरिंग प्रोडक्ट
बेबी डायपरिंग ब्रांड
बेबी डायपरिंग ऑफर और डील्स
डायपरिंग प्रोडक्ट सेल
यह भी पढ़ें:
10 बेस्ट बेबी हेयर ऑयल
10 बेस्ट बेबी मसाज ऑयल
10 बेस्ट बेबी पाउडर
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…