शॉपिंग

10 बेस्ट बेबी डायपर रैश क्रीम

बच्चों में डायपर रैश एक ऐसी परेशानी है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। बल्कि इसमें ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। बच्चों में डायपर रैश अक्सर गीलेपन के कारण स्किन में पीएच बैलेंस बढ़ जाने से होता है जिससे उन्हें जलन और खुजली हो सकती है। डायपर रैशेस की वजह से आपके बच्चे को बहुत ज्यादा असुविधाएं हो सकती हैं।

अच्छी खबर यह है कि अब ऐसा नहीं होगा। यदि आप अपने लाडले/लाडली को डायपर रैश से छुटकारा दिलवाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। यहाँ आपको कुछ बेबी डायपर रैश क्रीम के बारे में पता चलेगा जिससे आपके बेबी की डायपर रैश की दिक्क्तें चुटकियों में ठीक हो जाएंगी।

भारत में टॉप 10 बेस्ट डायपर रैश क्रीम की लिस्ट

यदि आप मार्केट में या ऑनलाइन बेस्ट बेबी डायपर रैश क्रीम खोज रही हैं तो अब आपको इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है। यहाँ बताई हुई सभी क्रीम बच्चे की स्किन में पीएच बैलेंस को रिस्टोर करने और सूजन को ठीक करने की गारंटी देती हैं। यह क्रीम आपके बच्चे की सेंसिटिव और सौम्य त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। अपने बच्चे के लिए इनका इस्तेमाल करें और बेहतर रिजल्ट पाएं।

1. सेबामेड बेबी रैश क्रीम – Sebamed Baby Rash Cream

सेबामेड बेबी रैश क्रीम एक बेस्ट डायपर रैश क्रीम है क्योंकि यह क्रीम स्किन के पीएच को बैलेंस करके उसे 5.5 पीएच स्केल तक लाती है। यह त्वचा की सूजन को ठीक करती है और साथ ही उसे नरिश भी करती है।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • यह क्रीम ‘मैंटल’ को बढ़ाती है जो बच्चों की स्किन में एक प्रकार का प्रोटेक्टिव एसिड होता है।
  • इसमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड होता है जो बच्चों की स्किन को हानिकारक इरिटेंट से सुरक्षित रखता है।
  • यह एक बेस्ट फोर्मुलेशन है जिसमें लेसिथिन और स्क्वालेन भी होता है।
  • इस क्रीम में मौजूद पैंथेनॉल बच्चों की स्किन को नेचुरल तरीके से ठीक करता है।

2. हिमालया हर्बल डायपर रैश क्रीम – Himalaya Herbal Diaper Rash Cream

इस क्रीम का इस्तेमाल करके आप अपने बच्चे के डायपर रैश को टाटा-बाय-बाय कर सकते हैं क्योंकि इसमें हर्ब्स और जिंक ऑक्साइड का कॉम्बिनेशन है। हिमालया हर्बल डायपर रैश क्रीम एक बेस्ट ऑरगैनिक बेबी डायपर रैश क्रीम है।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • क्रीम में मौजूद जिंक ऑक्साइड मॉइस्चर को रोकता है और रैशेस को ठीक करता है।
  • हिमालया डायपर रैश क्रीम में निर्गुंदी और मजिष्ठा का कॉम्बिनेशन भी है जो दर्द, लालपन और डिस्कम्फर्ट से आराम दिलाता है।
  • इस ऑरगैनिक क्रीम में मौजूद एलोवेरा और आल्मंड तेल के गुण आपके बच्चे को सॉफ्ट और स्मूद स्किन प्रदान करता है।
  • यह फार्मूला पैराबेन्स, मिनरल ऑयल और सिंथेटिक कलर से मुक्त है। इसलिए इस डायपर रैश क्रीम से एलर्जी नहीं होती है और इससे त्वचा भी रूखी नहीं होती है।
  • इसका पहली बार उपयोग करने से ही अच्छे रिजल्ट दिखाई देने लगते हैं।

3. क्युरेशियो बी4 नैपी क्रीम – Curatio B4 Nappi Cream

क्युरेशियो बी4 नैपी क्रीम सबसे पसंदीदा डायपर रैश क्रीम इसलिए है क्योंकि यह बच्चों में डायपर रैशेस को बहुत प्रभावी तरीके से ठीक करता है। पर फिर भी आप खुद इसका उपयोग करें और रिजल्ट देखें। डॉक्टर की सलाह के बिना भी इस बेबी डायपर रैश क्रीम का उपयोग करने से बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • यह डायपर रैश क्रीम, बच्चे की त्वचा और डायपर के बीच एक पतली सी लेयर बनाती है जो बच्चों की सेंसिटिव स्किन को पॉटी के टॉक्सिक इफेक्ट्स से सुरक्षित रखती है।
  • लगातार उपयोग करने पर इसमें मौजूद जिंक ऑक्साइड बच्चे के रैशेस को पूरी तरह से ठीक कर सकता है।

4. सेटाफिल बेबी डायपर क्रीम – Cetaphil Baby Diaper Cream

सेटाफिल बेबी डायपर क्रीम एक डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड डायपर रैश क्रीम है और यहाँ तक कि हाइपोएलर्जेनिक भी है। यह बाजार उपलब्ध कुछ ऐसी डायपर रैश क्रीमों में से एक है जो पैराबेन-फ्री है। यदि आप एक बेहतरीन और सुखदायक डायपर रैश क्रीम की तलाश में हैं, तो इसे आजमा सकती हैं।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • डायपर रैश क्रीम बच्चों के लिए बहुत प्रभावशाली है और इसका इस्तेमाल करने से आपको इसके अच्छे रिजल्ट तुरंत नजर आने लगेंगे।
  • इमोलिएंट लेयर बनाने के लिए इसे लगाया जाता है जो त्वचा को गीलापन से बचाने का काम करती है।
  • इससे बच्चे के जन्म के समय से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

5. द मॉम्स को. नेचुरल डाइपर रैश क्रीम – The Moms Co Natural Diaper Rash Cream

यदि आपको कोई ऐसी बेबी डायपर रैश क्रीम चाहिए जो बहुत जल्दी रिजल्ट देती है तो द मॉम्स को. नेचुरल डायपर रैश क्रीम ही आपके लिए बेस्ट है। द मॉम्स को. नेचुरल डायपर रैश क्रीम क्लीनिंकली टेस्टेड होने के साथ-साथ आपके बच्चे की सेंसिटिव स्किन के लिए भी परफेक्ट है।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • द मॉम्स को. डायपर रैश क्रीम को कई नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है, जैसे कैलेंडुला ऑयल, आर्गेनिक कैमोमाइल ऑयल, हाइड्रोलाइज्ड ओट प्रोटीन, ऑर्गेनिक शिया बटर और ऑर्गेनिक जोजोबा ऑयल।
  • यह क्रीम स्किन को मॉइस्चराइज और सूजन को ठीक करती है।
  • द मॉम्स क्रीम मिनरल ऑयल, सलफेट, पैराबेन्स, डीइए, टीइए, फेनोक्सीएथेनोल, सिंथेटिक फ्रेग्नेंस, पीइजी और हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
  • यह क्रीम डर्माटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट की हुई है और वे इसका उपयोग करने की सलाह भी देते हैं।

6. मुस्तेला विटामिन बैरियर क्रीम 1 2 3 – Mustela Vitamin Barrier Cream 1 2 3

अपने बच्चे को यूनिक फार्मूलेशन के साथ नेचुरल एक्टिव इंग्रेडिएंट्स की ताकत का अनुभव करने दें।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • डायपर बदलने पर हर बार त्वचा में होने वाली समस्या को कम करता है
  • क्रीम में किसी प्रकार की खुशबू नहीं है और इसमें प्रिजर्वेटिव भी नहीं होते हैं
  • इसे आसानी से हटाया और लगया जा सकता है
  • पहले बार लगने के बाद से ही बच्चे इसके अच्छे प्रभाव नजर आने लगेंगे

7. मदर स्पर्स प्लांट पावर्ड डायपर रैश क्रीम – Mother Sparsh Plant Powered Diaper Rash Cream

मदर स्पर्स प्लांट पावर्ड डायपर रैश इसके नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और हर्ब के एक परफेक्ट के कारण बच्चों के लिए सुरक्षित मानी जाती है। यह त्वचा को शांत करती है और इसे जल्दी ठीक करने में मदद करती है, इसके अलावा यह डायपर रैशेस से भी प्रोटेक्ट करती है। इस नेचुरल फार्मूले से बच्चों को जीरो परसेंट एलर्जी होने के चांसेस होते हैं।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • इससे कोई भी जलन नहीं होती है और बच्चों को रैशेस से जल्दी आराम देता है
  • नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के कारण यह बच्चे की त्वचा पर एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करती है
  • पैराबेन्स, सिलिकॉन, डाइज और थैलेट से मुक्त होते होती है
  • डायपर रैश को खत्म करता है और इसे होने से रोकता है

8. पिजन डायपर रैश क्रीम – Pigeon Diaper Rash Cream

पिजन डायपर रैश क्रीम बच्चों के रैश को ठीक करने के लिए एक बेस्ट क्रीम है। यदि आप इसका लगातार उपयोग करती हैं तो आपका बच्चा बार-बार डायपर रैश से पीड़ित नहीं होगा।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • पिजन डायपर रैश क्रीम बच्चे के त्वचा में पीएच को बैलेंस रखती है और लंबे समय के लिए अच्छे रिजल्ट देती है।
  • यह क्रीम आपके बच्चे की स्किन को सॉफ्ट रखती है और साथ ही इरिटेशन व सूजन से भी सुरक्षित रखती है।
  • पिजन डायपर रैश क्रीम में नेचुरल प्लांट के एक्सट्रेक्ट मौजूद हैं।
  • यह क्रीम हाइपोएलर्जेनिक होने के साथ-साथ सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त भी है।

9. चिको डायपर रैश क्रीम – Chicco Diaper Rash Cream

चिको डायपर रैश क्रीम एक ऐसी क्रीम है, जो डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है जो त्वचा को पोषण प्रदान करती है  और उसे मॉइस्चराइज करती है। यह सबसे बेहतरीन डायपर रैश क्रीमों में से एक है जिसे शीया बटर, विटामिन ई और ग्लिसरीन जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किया गया है।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • यह त्वचा के छिद्रों को बंद नहीं करता है और त्वचा द्वारा जल्दी अब्सोर्ब भी हो जाता है
  • यह एलर्जेन-फ्री और सुगंध-मुक्त होती है
  • यह बच्चों के उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह अल्कोहल, पैराबेन्स, मिनरल ऑयल, डाइज, एसएलईएस, एसएलएस, रंग, आदि से मुक्त है।

10. सोफ्टेंस बेबी नेचुरल डायपर रैश क्रीम – Softsens Baby Natural Diaper Rash Cream

सोफ्टेंस बेबी नेचुरल डायपर रैश क्रीम बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सबसे अच्छी  डायपर रैश क्रीमों में से एक है। यह पैराबेन्स से मुक्त है और इसे 6 प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके तैयार किया गया है।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन

  • यह तुरंत दर्दनाक डायपर रैश, त्वचा की सूजन और लाली से तुरंत राहत प्रदान करती है
  • इसमें एलोवेरा, मीठे बादाम और नारियल तेल भी शामिल होता है, जो त्वचा को शांत करता है और पोषण देते हैं
  • आप इसे सुरक्षित रूप से रोजाना बच्चे जे जन्म के से इस्तेमाल कर सकती हैं
  • इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो संवेदनशील और प्रभावित त्वचा को ठीक करते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या आपके पास डायपर रैश क्रीम से संबंधित कुछ सवाल हैं और क्या आप जानना चाहते हैं कि इसका बेस्ट उपयोग कैसे किया जाए? चिंता न करें हम यहाँ हैं आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए, जानने के लिए आगे पढ़ें;

1. डायपर रैश क्रीम को कैसे लगाएं?

सबसे पहले आप अपने बच्चे का गंदा डायपर निकालें और फिर बच्चे के बॉटम को वेट वाइप्स से साफ करें। अब बच्चे को साफ डायपर पहनाने से पहले थोड़ी मात्रा में डायपर क्रीम लेकर अपने बच्चे के डायपर एरिया में लगाएं। फिर बच्चे को साफ डायपर पहना दें, अपने हाथ में लगी क्रीम को धो लें और बस हो गया।

2. क्या डायपर रैश क्रीम हर बार लगाना चाहिए जितनी बार उसका डायपर बदला जाता है?

इसका जवाब इस पर निर्भर करता है कि आपके बच्चे को कितनी जल्दी-जल्दी डायपर रैशेस होते हैं और उसकी स्किन कितनी सेंसिटिव है। कई माएं अपने बच्चे में इरिटेशन और रैशेस होने से बचाने के लिए लगातार डायपर रैश क्रीम का उपयोग करती हैं। बच्चे को क्रीम लगाने का सबसे बेस्ट समय रात का है जब वे लंबे समय तक सोते हैं जिसके कारण उसका उनके डायपर एरिया में नमी आती है और हानिकारक इरिटेंट्स के संपर्क में ज्यादा देर तक भी रहता है। यदि इस समय आपके बच्चे के दाँत निकल रहे हैं, उसे कोल्ड है या डायरिया हो रहा है तो बच्चे की सुरक्षा के लिए आप हर बार डायपर चेंज करते समय उसे यह क्रीम लगाएं।

3. क्या मैं न्यूबॉर्न बेबी को डायपर रैश क्रीम लगा सकती हूँ?

हाँ, आप यह क्रीम अपने न्यूबोर्न बेबी पर भी लगा सकती हैं पर तभी जब आपकी डायपर रैश क्रीम नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाई गई हो और उसमें हार्मफुल केमिकल मौजूद न हों। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप डर्मेटोलॉजिस्ट से बात कर सकती हैं।

4. एक डायपर रैश क्रीम खरीदते समय क्या ध्यान रखें?

एक बेस्ट डायपर रैश क्रीम में 4 इंग्रेडिएंट होते हैं – जिंक ऑक्साइड, कैलेंडुला ऑयल, लैनोलिन ऑयल और एलोवेरा। यह सभी इंग्रेडिएंट्स त्वचा को हाइड्रेट रखने और सूजन को ठीक करने के साथ-साथ आपके बच्चे को हानिकारक इरिटेंट्स से भी सुरक्षित रखती है। थिक डायपर रैश क्रीम, पेस्ट, और ओवर थेकाउंटर क्रीम लेना गंभीर रैश और इरिटेशन के लिए सही हैं लेकिन विशेषकर न्यू बॉर्न बेबी के लिए इसका उपयोग करने से पहले एक बार डर्माटोलॉजिस्ट से टेस्ट करवाना हमेशा सही रहता है।

डायपर रैश क्रीम का उपयोग करना अच्छा होता है और आप इसके लिए थैंकफुल भी रहेंगे। एक माँ के लिए अपने बच्चे को रैशेस के दर्द और डिस्कम्फर्ट में देखने से ज्यादा दुःख और कुछ नहीं है। पर अब दुःख के दिन गए क्योंकि अच्छी खबर यह है कि यह क्रीम और ओटीसी प्रोडक्ट जो आपको बताए गए हैं उनसे आपके बच्चे को बहुत आराम मिल सकता है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:

10 बेस्ट बेबी डायपर
10 बेस्ट बेबी वाइप्स

डायपर रैश क्रीम ऑफर और डील्स

बेबी डायपरिंग प्रोडक्ट
बेबी डायपरिंग ब्रांड
बेबी डायपरिंग ऑफर और डील्स
डायपरिंग प्रोडक्ट सेल

यह भी पढ़ें:

10 बेस्ट बेबी हेयर ऑयल
10 बेस्ट बेबी मसाज ऑयल
10 बेस्ट बेबी पाउडर

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

3 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

3 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

3 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

5 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

5 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

5 days ago