शिशु

10 से 12 महीने (1 साल) के शिशु के लिए खिलौने

बच्चे अक्सर सभी को पसंद होते हैं। पेरेंट्स हों या ग्रैंडपेरेंट्स – सभी लोग अपने बच्चे को खुश रखने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं और उसकी खुशी के लिए एक खिलौने से ज्यादा बेहतर क्या होगा। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे टॉयज हैं पर एक सही खिलौना चुनना बहुत जरूरी है। आप अपने 10 महीने के बढ़ते बच्चे को कौन सा खिलौना दे सकती हैं, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

फिजिकल डेवलपमेंट के लिए टॉयज

बढ़ते बच्चे का सही शारीरिक विकास होना बहुत जरूरी है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

बच्चे में फिजिकल डेवलपमेंट के लिए आप निम्नलिखित चीजें कर सकती हैं, आइए जानें;

  • बच्चे को एक्टिव रखना मुख्य काम है। बच्चे को ऊपर की ओर खींचें और उसके हाथ पकड़ कर पैरों के बल खड़े रहने के लिए प्रेरित करें। अब बच्चे को पास की चीजों पर इशारा करते हुए उसे जानने के लिए उत्साहित करें।
  • बच्चे के खेलने की जगह को साफ रखें और सभी बाधाओं को हटा दें ताकि वह टॉय को समझ कर उससे खेल सके।
  • आप अपनी भाषा में बच्चे को खिलौने के बारे में बताएं। इससे बच्चे को जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी जो उसके लिए फायदेमंद है।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • पप्पी वॉकर
  • द टाउन बस
  • बाउंस एंड स्पिन जेब्रा

एजुकेशनल टॉयज

जब बच्चा एक साल का होगा तो उसे एजुकेशनल टॉयज से परिचित करना जरूरी है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

बच्चे को निम्नलिखित टिप्स से एजुकेशनल टॉयज से खेलने के लिए प्रेरित करें, आइए जानें; 

  • एजुकेशनल टॉयज से बच्चे को सीखने के बेसिक कांसेप्ट के बारे में जानकारी मिलती है। ये खिलौने उसे अक्षर, नंबर, शेप्स और रंगों के बारे में बताते हैं। बच्चे के पास बैठें और बेहतर तरीके से समझने के लिए उसे पूरी जानकारी दें।
  • अपने बेबी को नंबर, रंग या अक्षर के गेम से खेलने के लिए प्रेरित करें। आप माँ और पापा शब्दों से शुरू कर सकती हैं क्योंकि बच्चा इन्हीं शब्दों से सीखना शुरू करता है।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • फ्रूट्स एंड फन लर्निंग मार्केट
  • वुडन पौंडिंग बेंच
  • द एबैकस
  • वॉकिंग बस टॉयज

फन सरप्राइज टॉयज

सरप्राइज किसे नहीं पसंद? सरप्राइज से बच्चों के लिए उत्सुकता और फन बढ़ता है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

बच्चे को मनोरंजन करने व खेलने के लिए निम्नलिखित टिप्स से प्रेरित करें, आइए जानें;

  • बच्चे के साथ बैठें और चेहरे के एक्सप्रेशन बनाकर उसे अपनी उत्सुकता दिखाएं। उसे सोचने दें कि आप इतनी उत्सुक क्यों हैं। इससे बच्चा दो बार सोचेगा कि कुछ भी सीखने से क्या होता है।
  • आप खिलौने और उसकी क्षमताओं के लिए शब्दों का उपयोग करें। इससे बच्चे को ट्रिक्स समझने में मदद मिलेगी।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • द एलीफैंट सेट
  • गिगल नेस्टिंग एग्स
  • आइऑनिक्स जैक्स केबिन ब्लॉक सेट

रोल प्ले टॉयज

बच्चे ऑब्जर्व की हुई चीजों को फॉलो करने का प्रयास करते हैं। उचित डेवलपमेंट के लिए बच्चे का नकल करना बहुत जरूरी है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

आप 10 महीने के बच्चे को रोले प्ले के लिए कैसे प्रेरित कर सकती हैं, आइए जानें;

  • यदि आपके पास खिलौने का वास्तविक काउंटर पार्ट है जिसका उपयोग जीवन में किया जाता है तो आप बच्चे से पहले इसका उपयोग करें। पहले बच्चा आपको ऑब्जर्व करेगा और फिर उसी खिलौने से आपकी तरह ही खेलेगा।
  • म्यूजिकल टॉयज के साथ आप भी गाएं ताकि बच्चा म्यूजिक को गुनगुना सके।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • डॉक्टर सेट
  • पॉवर टूल सेट
  • वेइंग मशीन टॉय
  • फ्रूट एंड वेजिटेबल सेट

पुश टॉयज

इन खिलौनों से बच्चे को क्रॉल करने व चलने में मदद मिलती है। बच्चे के लिए भारी पुश टॉय खरीदने की सलाह दी जाती है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

ये टॉयज एक साल के बच्चे के लिए हैं और आप निम्नलिखित टिप्स से बच्चे को प्रेरित कर सकती हैं; 

  • बच्चा जब भी पुश टॉयज का उपयोग करे तो आप हमेशा उसके पास रहें। हमेशा उसके साथ रहने से बच्चा विश्वास करेगा और उसे आप पर भरोसा बढ़ेगा।
  • बच्चे को 15 – 20 मिनट तक चलने दें। उसे कंफर्टेबल महसूस करने दें और खुद ही एन्जॉय करने दें। जब भी बच्चा रोए या इरिटेट हो जाए तो आप उसे बैठा दें।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • बेसिक कॉर्न पॉपर
  • बेबी वॉकर
  • पिडोको किड्स ब्लॉक
  • शॉपिंग कार्ट्स

सॉर्टिंग टॉयज

इस गेम से बच्चा प्रॉब्लम सॉल्वर बनना सीखता है। सॉर्टिंग टॉयज से बच्चे में सोचने की क्षमता बढ़ती है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

बच्चे में सोचने की क्षमता निम्नलिखित तरीके से बढ़ सकती है, आइए जानें; 

  • बच्चे को टॉय के बारे में समझने दें। यदि वो न समझ पाए तो आप उसे एक बार बताएं और दोबारा करने दें।
  • शिशु को किसी भी चीज के लिए जबरदस्ती न करें। उसे सीखने के लिए पूरा समय दें।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • सॉर्टिंग क्यूब
  • बार्नयार्ड सॉर्टिंग क्यूब
  • वुडन स्टैक गियर्स
  • शेप सॉर्टिंग टॉय

बॉल्स

यह बच्चे को फेंकना, किक करना सिखाता है जिससे उसमें मोटर स्किल्स का डेवलपमेंट होता है और उसके हाथों व आंखों का कोआर्डिनेशन बनता है। 

1. स्किल्स डेवलपमेंट

आप निम्नलिखित तरीके से बच्चे में यह स्किल्स डेवलप कर सकती हैं, आइए जानें;

  • बच्चे के लिए सॉफ्ट बॉल्स चुनें क्योंकि हार्ड बॉल से चोट लग सकती है।
  • इंडोर गेम्स ही चुनें क्योंकि 12 महीने के बच्चे के लिए ये ही सेफ हैं।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • स्पिन बॉल टॉय
  • पॉप एंड प्ले फेरेट बॉल पिट
  • बोइंग बॉल्स
  • बेबी टच हैंड बॉल

बटन और डायल टॉयज

बटन और डायल वाले खिलौनों से बच्चा स्मार्ट बनता है। इसके अलावा फोन पर बात करते समय उसे खुशी मिलती है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

बच्चे को फोन टॉय देने से उसे चीजों को जल्दी सीखने में मदद मिलती है। 

  • आप एक हाथ में अपना फोन पकड़ें और दूसरी तरफ से बच्चे से बात करें। इससे बच्चा प्रेरित होगा और आपको फॉलो करेगा।
  • हर समय बच्चे की मदद न करें और उसे सभी बटन दबाने दें व देखने दें कि कौन से बटन में क्या आवाज निकलती है।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • कार्टून फोन
  • टेलीफोनिक फायर इंजन
  • चैट एंड काउंट फोन

बिल्डिंग ब्लॉक्स

यदि आप बच्चे को खेलने के लिए ब्लॉक्स देती हैं तो इससे उसमें स्टैकिंग स्किल्स का विकास होता है। 

1. स्किल डेवलपमेंट

इस गेम से बच्चे में निम्नलिखित डेवलपमेंट होते हैं, आइए जानें;

  • बच्चा ब्लॉक से बनाता और बिगाड़ता है। इससे वह बहुत हँसता भी है।
  • आप इससे बच्चे को खेलने दें और उसे ऑब्जर्व करें।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • हाउस बिल्डिंग ब्लॉक्स
  • एजुकेशनल बिल्डिंग ब्लॉक्स
  • मार्बल रन टॉय

पेल और शॉवल

जब बच्चे को कोई चीज फेंकने और उसे दोबारा रखने में मजा आता है तो आप बाल्टी और फावड़ा खिलौने का उपयोग कर सकती हैं। 

1. स्किल डेवलपमेंट

बच्चे को इस खिलौने से खेलने के लिए आप क्या कर सकती हैं, आइए जानें;

  • बच्चे को पास के पार्क में या समुद्र के किनारे पर ले जाएं और उस पर नजर रखें।
  • बच्चे को गाढ़े रंग के कपड़े पहनाएं ताकि गंदे होने पर भी वे ठीक लगें।

2. रेकमेंडेड टॉयज

  • हेप बीच बेसिक्स
  • स्टैंड टॉयज सेट
  • फ्लोवरी पेल एंड शॉवल

खिलौनों में लगे उम्र के लेबल का क्या मतलब है

टॉयज में लगे उम्र के लेबल का मतलब कुछ इस प्रकार है;

  • बच्चे की मानसिक व शारीरिक क्षमता
  • बच्चे की पसंद
  • टॉय बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है
  • बच्चे का डेवलपमेंट चरण
  • खिलौने की हिस्ट्री

छोटे बच्चों के लिए सेफ्टी टिप्स

खिलौना खरीदते समय निम्नलिखित सेफ्टी टिप्स फॉलो करें;

  • एक मजबूत खिलौना चुनें।
  • उसके किनारे सॉफ्ट होने चाहिए।
  • खिलौने में टॉक्सिक पेंट नहीं लगा होना चाहिए।

खेलते समय सीखने में बेबी की कैसे मदद करें

आप बच्चे को इस प्रकार सिखा सकती हैं;

  • बच्चे को खुद से खेलने दें।
  • जब भी संभव हो आप स्पष्ट शब्दों का उपयोग करें।
  • बच्चे के लिए मनोरंजक और लर्निंग टॉयज ही खरीदें।

छोटे बच्चे के लिए बेस्ट टॉयज कैसे चुनें

छोटे बच्चे के लिए सही टॉयज चुनने से पहले निम्नलिखित टिप्स फॉलो करें, आइए जानें;

  • चेक करें कि आप बच्चे के लिए टॉय क्यों खरीदना चाहती हैं।
  • ऐसा खिलौना चुनें जिसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • हमेशा प्रॉब्लम सॉल्विंग टॉयज ही चुनें।

अब आप 10 महीने से एक साल तक के बच्चे के टॉयज के बारे में सब जान चुकी हैं। बस इस बात का भी खयाल रखें कि आप बच्चे के साथ हर समय रहें। शिशु को यह समझ में आना चाहिए कि उनके बढ़ने व सीखने के दौरान आप हमेशा उनके साथ हैं। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों के पहले साल के लिए खिलौनों की लिस्ट
बेबी एक्टिविटीज – बच्चों के लिए मनोरंजक खेल
छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित खिलौने कैसे खरीदें – 15 महत्वपूर्ण टिप्स

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

1 day ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

1 day ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

1 day ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

1 day ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

1 day ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

2 days ago