In this Article
गर्भावस्था के 15वें सप्ताह में जुड़वां या इससे अधिक बच्चों के साथ गर्भवती महिलाएं जीवन के एक अलग ही मोड़ पर होती हैं। एक तरफ तो वे अपने गर्भ में पल रहे बच्चों के सुरक्षित होने पर खुश होंगी और अपने आने वाले महीनों को इसी तरह बिताने के लिए तैयार होंगी। तो दूसरी ओर अपने बच्चों के विकास और वृद्धि को लेकर तनाव व चिंता से ग्रसित होंगी। शुक्र है! प्रेगनेंसी के 15वें सप्ताह में मतली और उल्टी होना कम हो जाती है जिससे अक्सर छुटकारा पाना मुश्किल होता है। अपने इस समय को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास करें क्योंकि प्रेगनेंसी के आने वाले चरणों में अधिक समस्याएं हो सकती हैं।
पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते में भी आपके गर्भ में पल रहे बच्चों का विकास और तेजी से होगा व उनका वजन और लंबाई भी बढ़ेगी।
इस महीने में अब बच्चों के कान व आँखें आ जाती हैं जो शुरुआती समय में गर्दन और चहरे के किनारों पर आते हैं और 15वें सप्ताह तक पहुँचकर अपने सही जगह पर चले जाते हैं।
आप जब एक्सरसाइज करती हैं तो सिर्फ खुद को फिट रखने के लिए नहीं करती हैं, इससे गर्भ के अंदर बच्चे को भी आवश्यक गतिविधि मिलती है। इस समय तक बच्चों के अंग और कुछ मांसपेशियां भी आवश्यकता के अनुसार हिलना-डुलना शुरू कर देती हैं क्योंकि उनकी शारीरिक ताकत विकसित होती है और उनका मस्तिष्क कई तरीकों से इसके अलग-अलग संकेत देता है।
प्रेगनेंसी के 15वें सप्ताह में बच्चों पर ध्यान देने वाली एक दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान उनकी आँखें अपने आस-पास की रोशनी को समझ सकती हैं। यह सही है कि उनकी आँखें पूरी तरह से बंद होती हैं और गर्भ में किसी भी प्रकार की रोशनी नहीं होती है किंतु इसे समझने की क्षमता जरूर होती है। अब गर्भस्थ बच्चों ने सांस लेना भी शुरू कर दिया है और यह सैक में मौजूद एमनियोटिक द्रव नाक के माध्यम से उनके शरीर में जाता है। यह द्रव सांस लेने के लिए बच्चों के फेफड़ों को विकसित करने में मदद करता है।
गर्भ में पल रहे एक अकेले बच्चे की तुलना में जुड़वां या इससे अधिक बच्चे थोड़े छोटे होते हैं। गर्भावस्था के 15वें सप्ताह में बच्चे का वजन 40-50 ग्राम होता है और उनकी लंबाई लगभग 9-10 सेंटीमीटर होती है। एकाधिक बच्चों में यह संख्या कम हो जाती है। हालांकि इस सप्ताह में बच्चों का आकार एक बड़े संतरे के बराबर होता है।
यदि आपको लगता है कि आप अन्य महिलाओं की तरह ही प्रेग्नेंट नहीं दिख रही हैं तो चिंता न करें। गर्भावस्था के 15वें में आपका पेट इतना बड़ा हो जाता है कि ज्यादातर लोगों की नजर में आने लगता है।
गर्भ में एक या इससे अधिक बच्चे संभालना आपके शरीर के लिए सरल नहीं है। यद्यपि आप 15वें सप्ताह में इसके लक्षणों का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में हो सकती हैं जिसमें से कुछ निम्नलिखित लक्षण काफी प्रभावी हो सकते हैं, आइए जानें;
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है, यह एक ऐसी समस्या है जो लगभग 20% जुड़वां गर्भावस्था में देखी जा चुकी है। यह जुड़वां, तीन या इससे भी अधिक बच्चों के मामलों में हो सकता है। इस सिंड्रोम के अनुसार गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जुड़वां बच्चे दिखाई देते हैं, किन्तु बाद में यह अचानक गायब हो जाता है और यह अक्सर 15वां सप्ताह में होता है। लेकिन घरबराइए मत! इससे आपको या आपके दूसरे बच्चों पर कोई भी प्रभाव पड़ता है और आपकी गर्भावस्था नॉर्मल चलती रहती है, हाँ इससे आपको निराशा जरूर हो सकती है।
पेट का आकार महिलाओं में अलग-अलग हो सकता है, तीन बच्चों के साथ गर्भवती महिला का पेट, जुड़वां गर्भावस्था की तुलना में थोड़ा बड़ा हो सकता है। फिर भी यह बच्चों के स्वास्थ्य की तुलना का कोई कारण नहीं है। ज्यादातर महिलाओं के पेट की गोलाई बढ़ती है किंतु कमर शायद उतनी नहीं बढ़ती है।
15 हफ्तों के बाद पेट तेजी से बढ़ना शुरू होता है और इसके बदलाव साफ देखे जा सकते हैं। आपके पेट पर बनती हुई लकीर अधिक गाढ़े रंग की हो सकती है।
15वें सप्ताह में किए जाने वाले अल्ट्रासाउंड के साथ कुछ ऐसे विकारों का पता लगाने के लिए अन्य परीक्षण भी किए जा सकते हैं जो आने वाले सप्ताह में आपको या आपके बच्चों को प्रभावित करते हैं। जेनेटिक विकारों की जांच भी लगभग इसी समय पर की जा सकती है किन्तु इसके अलावा आप अपने गर्भ में बच्चों की गतिविधियां एन्जॉय कर सकती हैं।
आपकी गर्भावस्था के 15वें सप्ताह में भी न्यूट्रिशन का महत्व होता है। आपके आहार में फल, हरी सब्जियां, अंडे, सीरियल और डेयरी उत्पाद शामिल करना जरूरी है। ऐसे खाद्य पदार्थों को चुनें जिनमें विटामिन ‘ई’ की मात्रा होती है क्योंकि यह पोषक तत्व प्लेसेंटा को ताकत देता है। विभिन्न प्रकार के नट्स और बीज या सप्लीमेंट सही मात्रा में लिए जा सकते हैं।
खुद की देखभाल करना उतना भी मुश्किल नहीं है। यहाँ कुछ ऐसे टिप्स दिए हुए हैं जिनकी मदद से आप अपनी पर्याप्त देखभाल कर सकती हैं, आइए जानते हैं;
इस दौरान अपने लिए एक मैटरनिटी गाउन खरीदें जो मौसम के हिसाब से आपके लिए सही हो, यह आपकी शॉपिंग थेरेपी के लिए बेहतर होगा। आर्गेनिक फल खरीदने के लिए सुपर मार्किट तक घूमने जाएं, यह आपको स्वस्थ रखने में भी मदद कर सकता है।
एकाधिक गर्भावस्था के 15वें सप्ताह में सही देखभाल करने से आपका यह समय अच्छा चल सकता है और यह आवश्यक भी है। इस समय आप सिर्फ अपने आप को शांत रखें और भरोसा रखें। इस बात को हमेशा याद रखें कि आप अकेली नहीं हैं, आपके बच्चे भी आप पर निर्भर हैं।
यह भी पढ़ें:
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…