शिशु

200 इस्लामिक या मुस्लिम बच्चियों के नाम उनके अर्थ के साथ

भारतीय मुस्लिम बच्चियों के नाम रखने की जब बात आती है, तो हो सकता है कि आपका चुनाव पारंपरिक नामों से अलग हो, या फिर हो सकता है कि आप ऐसे आधुनिक नामों की तलाश में हो जो पारंपरिक तो हो और उनका अर्थ भी अच्छा हो लेकिन वो नाम बहुत आम भी न हो । क्योंकि नाम अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण होता है, खासकर यह इस्लाम में बहुत अहम माना जाता है क्योंकि कुरान के मुताबिक क़यामत के दिन सभी को उनके नाम से ही बुलाया जाएगा। इसलिए, ऐसा नाम जो सभी को पसंद भी आए और उनके मायने भी अच्छे हो आप ऐसे ही नामों को पहली प्राथमिकता देना चाहेंगे ।

बच्चियों के लिए अनोखे इस्लामिक नामों की सूची

जहाँ तक मुस्लिम बच्चियों के लिए नाम रखने की बात है तो यहाँ अद्वितीय नामों का एक बड़ा संग्रह है, जो काफी आकर्षक हैं।

नाम अर्थ
आदाब एक ट्रेंडी नाम जो स्थायी उम्मीद को दर्शाता है
आइदह हदीस की एक कथाकार का नाम
आलिया हाल के दिनों में लोकप्रिय और एक उच्च सामाजिक कद का प्रतिनिधित्व करने वाली
अब्ला एक महिला जो पूरी तरह से गठित है, एक जंगली गुलाब (स्वाहिली मूल)
आदाब आशा से भरी हुई व्यक्ति
अदीवा स्त्री के स्पर्श की सुखद सौम्यता
अहद एक महिला जो हमेशा अपना वादा निभाती है
अलमास हीरे की तरह चमकने वाली लड़की
अमीरा राजकुमारी, अमीर महिला, नेता
अनिशा किसी का रहस्यमय होना या बहुत अच्छा दोस्त
बादिया एक बहुत ही अनोखी लड़की का अनोखा नाम
बदाई आश्चर्य, अनोखा
बद्र पूर्ण चंद्र
बारीका एक खिलने वाले फूल की सुंदरता
बेनज़ीर एक बेहतरीन नेता, यह एक राजकुमारी का दूसरा नाम भी है
नूर अल्लाह की रोशनी
कारिया प्रिय
दारिया एक ऐसी नदी, जो कभी अपने प्रवाह को कम नहीं करती
दाएमा अपने जीवन भर मौजूद रहने वाली
दलीला नाजुक, कोमल
दामिरा दुनिया में अमर रहने वाली
ईला शाहबलूत का पेड़, पृथ्वी
ईरा बर्फ
फ़लक अपनी रोशनी से जगमगाता खूबसूरत आकाश
फ़ारा लड़की के लिए एक लोकप्रिय नाम, जो अपने साथ खुशी लाती है
फौज़िया एक महिला जो हमेशा अपने जीवन में सफलता पाती है
फैरोज़ फिरोज़ी रंग से प्रेरित
घुसून एक पेड़ की कोमल शाखाएं
हानिया हमारे जीवन में खुशी का उपहार
हुदा एक प्रचलित नाम जो जीवन जीने का सही तरीका दर्शाता है
इल्हाम एक ऐसी लड़की, जो अपने आस-पास हर किसी के लिए एक प्रेरणा है
इनबिहाज एक हंसमुख युवा महिला
जहाँआरा एक मजबूत महिला जो दुनिया पर राज करने के लिए पैदा हुई हो
जन्नत एक और लोकप्रिय मुस्लिम नाम जो स्वर्ग का उल्लेख करता है
कारिमा एक लड़की जो बेहद उदार है
लाकिया कोई जो किसी खजाने से कम कीमती नहीं है
मायसा एक महिला, जिसकी चाल आत्मविश्वास से भरी है
महा एक दुर्लभ मणि या शुद्ध पानी की अंतहीन आपूर्ति का संदर्भ देने वाली
मलाला मलाला युसुफज़ई को जानने के बाद यह नाम प्रचलित हुआ, यह विपत्ति से मज़बूत होने के संदर्भ में है
नायला मिस्र की राजकुमारी का एक नाम
नबीला वो जो रईस हो
नदीमा साथी
नौशीन सरल और प्यारी युवा लड़की
नाज़िया एक बेटी जो अपने परिवार के लिए गौरव लेकर आती है
पेगाह एक नई सुबह का उद्भव
रादवा लंबा और शक्तिशाली जैसे मदीना में स्थित पहाड़
राया जीवन भर के लिए एक दोस्त
रीमा घने जंगल का प्रतिनिधित्व करती हुई , कई संस्कृतियों के बीच एक बहुत लोकप्रिय नाम
सलीमा वह महिला, जो पूरी तरह से दोषरहित हो
सारा अभी भी व्यापक रूप से इस नाम का उपयोग किया जाता है, एक राजकुमारी के संदर्भ में जाना जाने वाला नाम
शाहीन चील के जैसा शाही
शाकुफ़ा एक फूल जो खूबसूरती से उभर रहा हो
सोफ़िया एक बुद्धिमान और तेज महिला
तबाना तेज चाँदनी रात
ताबिन्दा रोशनी, चमकीला
ताहीरा सुंदर अनोखा नाम, एक पवित्र महिला के लिए
तलीहा समस्त ज्ञान की साधक
उम्मीद शाश्वत आशा
वीया धन
वाबिसा कुछ चमकदार
यमीना एक महिला, जिसका सही तरीके से पालन-पोषण किया गया हो
यासमीन चमेली के फूल से मिलती जुलती, यह मुस्लिम लड़की के लिए एक लोकप्रिय नाम है
ज़ाहरा रेगिस्तान की तरह व्यापक और विशाल
ज़ैना एक सुंदर महिला के लिए एक सरल नाम
ज़ारा एक फूल की शानदार प्रकृति

मुस्लिम बच्चियों के आधुनिक नामों की सूची

जब लड़की के लिए आधुनिक स्वर वाले अप्रचलित नामों को देखते है तो कई बार दूसरा नाम पहले की अपेक्षा बेहतर प्रतीत होता है, जिससे असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यहाँ कुछ बेहतरीन नामों की सूची दी गई हैं, जिनसे आप नाम चुन सकते हैं।

नाम अर्थ
अबीदा ईश्वर की वफादार उपासक
अदारा एक कुवारी और पवित्र लड़की
अफ़ाफ़ एक साधारण और पवित्र बेटी
अहलम एक तेज-तर्रार और बुद्धिमान महिला
एयदाह जो लौट रही है
आइशाह जीवन, समृद्ध रहने वाली
अमाल दुनिया में उम्मीद लाने वाली
अमतुलाह ईश्वर की पसंदीदा सेविका
अशीता बहुतों की चाहत
आस्मा हिंदी में इसका मतलब आकाश होता है, लेकिन यह शब्द गुणवत्ता की उत्कृष्टता को दर्शाता है
आएशा पैगंबर की एक पत्नी, जो समृद्ध भी थीं
बाशिमा मुस्कान, मुस्कुराहट
बद्राई चंद्रमा की पूर्णता, बारिश जो सर्दियों से पहले होती है
बद्रीया पूर्णिमा की चमक जैसी दिखने वाली महिला
बदया सराहनीय, ज्ञानवान व्यक्ति
बिल्किस रानी साहेबा का एक वैकल्पिक नाम
चेल्लम जिसे लाड़ प्यार मिला हो
चुदरोली प्रतिभाशाली
दानिया भगवान मेरे न्यायाधीश है
दाएशा जीवित रहने का सार
दीमाह वर्षा के पानी की सुंदरता
एलिज़ा सुंदर, मीठी, आकर्षक
फ़देला अति उत्कृष्ट
फ़हम समझदार, बुद्धिमान
फ़रीदा सबसे अनमोल बेटी
फ़ातिमा एक आधुनिक और सामान्य नाम, जो पैगंबर की बेटी का भी नाम है
फैज़ा एक महिला, जो हमेशा जीत हासिल करती है
फ़िरोज़ा फ़िरोज़ी रंग की सुखदायक प्रकृति
हादिया प्रभु द्वारा दी गई न्याय परायणी का उपहार
हीना मेहंदी का एक और लोकप्रिय नाम
इमान विश्वास रखने का गुण
इंतिसार इसका मतलब है जीत
जालीला एक लड़की जो अपने जीवन में शानदार काम करती है
जैस्मिन चमेली के फूल की सुगंध
कादिरा एक महिला जो कुछ भी हासिल करने में सक्षम है
ख़तीजा जो आँख बंद करके भरोसा कर सकती है
लीना दयालु, कोमल महिला
महला कोमल स्त्री
मल्लिका सभी मानव जाति की शाही रानी
मेहर कोई जो स्वभाव से उदार हो
नादिया नयापन लाने वाली महिला
नाज़वा जोशीली और गोपनीय तरीक़े से कानाफूसी करने वाली
नबीला ख़ुशी
नीमा एक लड़की जो भगवान का आशीर्वाद है
नूर ईश्वर की ओर से भेजा गया प्रकाश
ओनिमा विश्लेषण
ख़ादिरा सक्षम
ख़ामारा चाँद
रिदा अल्लाह की कट्टर भक्त
रेहमा एक दयालु और सहानुभूतिशील व्यक्ति
सबीन सुबह की हवा
सदाका धर्मार्थ होने की दया
सईदा वह महिला जो सौभाग्य लेकर आती है
समीरा एक अद्भुत नाम जो एक दोस्त के साथ बिताई एक शांत शाम की याद दिलाता है
शदान कोई जो हमेशा हँस मुख रहती है
शकीरा हमारे समय की एक लोकप्रिय गाइका, एक ऐसा नाम जो अनुग्रह को दर्शाता है
सिद्दीक़ा एक लड़की जो हमेशा अपना वादा निभाती है
सुमाया वह जो अंतहीन आनंद और गर्व लाती है
ताइमा गड़गड़ाहट की सुखद ध्वनि
तहज़ीब एक हसीन, सुंदर युवती
विदा जीवन में स्पष्टता का गुण
यारा तितली की तरह सुंदर और कोमल
ज़ायरा एक गुलाब की शानदार प्रकृति
ज़ाहिरा वह जो रात में चमकती है
ज़िआह वह जो अंधेरे समय में रोशनी देती है

इस्लामिक बच्चियों के नवीनतम नाम

अपनी बेटी के लिए नाम चुनते समय आप उनमें से चुनेंगे जो समसामयिक होंगे और साथ ही प्रचलित हो सकते हैं। उनमें से कुछ ऐसे है जो आपको एक ट्रेंड शुरू करने में मदद कर सकते हैं।

नाम अर्थ
आफ़रा जीवन का रंग और धरती माँ
अबीर एक नशीली खुशबू
अदीला वह जो सभी के बराबर है
एइदा घर वापस आने का इनाम
अलीमा एक उच्च शिक्षित और बुद्धिमान महिला
अमीना एक भरोसेमंद लड़की
अनान धूप के समय बादल की छाया
अज़ीज़ा साहसी लड़की
बहामीन उभरता हुआ वसंत, जो जीवन के लिए पानी लेकर आता है
बातुल एक महिला जो शांत, मौन और पवित्र है
बुकैरा पुरानी परंपराओं के संदर्भ में यह एक लोकप्रिय कथावाचक थी
दानिन एक प्यारी युवा राजकुमारी
दुनिया दुनिया में जीवन लाने की महिला शक्ति
फ़ादिला वह जो उदारता के गुण से पैदा हुई हो
फ़किहा एक पारम्परिक नाम जो खुशी को संदर्भित करता है
फ़रीया वह मुस्कान जो एक महिला के चेहरे को सुंदर बनाती है
फ़तीन मनोरम आँखों वाली लड़की
फ़ुरात पानी का मीठा स्वाद
घालिया सुगंधित
घादिआ सुबह, बादल
गौहर गहना, हीरा
गुल जान फूलों भरा जीवन
हामेदा जो अल्लाह की तारीफ करती है
हाजना एहसान, अनुग्रह
हामिदा सराहनीय
हनान एक दयालु और न्यायप्रिय महिला
हिदाया सभी निर्देशों का पालन करने वाली एक आज्ञाकारी बेटी
इब्तिहाल प्रार्थना, आह्वान
ईदाइ जागृति, प्रेम
इकरिमा एक मादा कबूतर
इनाया जो सभी की भलाई चाहती हो
जादवा अल्लाह द्वारा दी गई लड़की
जाहिदा संयमी, सहायक
जमीला पूर्ण स्त्रीत्व वाली महिला
जोही चमेली
कहीशा कवयित्री
कैशोरी देवी पार्वती
कलीला सबसे प्रिय
लायला रात का नशीला सौंदर्य
लख्ता कान की बाली
लामिया चमक
लेयला रात
लुलु एक दुर्लभ मोती
लायना सूर्य, भगवान का उत्तर
माइन पानी की धारा, फ़व्वारा
महब्बत प्यार, स्नेह
माहिरा सजीवता से भरपूर लड़की
मरयम मदर मेरी और उनकी पवित्रता का संदर्भ में
नाशीता वह जो सभी के जीवन का मूल हो
नाया अपने आस पास के लोगो को सुखद महसूस कराने वाली लड़की का गुण
नायमा अंतहीन शांति लाने वाली महिला
नीसा स्त्री का परम सार
ओमायरा लाल रंग की शोख़ी और बहादुरी
राबिया हवा के झोंके की तरह कोमल औरत
राज़िया उम्मीद देने वाली
रिहाना बेहद सफल गाइका, जिसका नाम तुलसी की पवित्रता को भी दर्शाता है
सादिया सौभाग्यशाली लड़की
सलीना चंद्रमा की सुंदरता के साथ पैदा हुई एक बेटी
सनाह पहाड़ की चोटी से उभरती हुई शानदार धूप
शादीन जंगल में अकेले रहने वाले हिरण का एक अनूठा नाम
शमीना एक लड़की की सादगी भरीसुंदरता
सोहिला रात के आकाश में एक चमकता सितारा
ताबा एक और दुर्लभ नाम जो एक लड़की की मिठास का सूचक है
तालीबा जो हर जगह ज्ञान की तलाश करती हो
थना एक उत्सवी अवसर
यमामा जंगल में पंडुक की चंचल प्रकृति का जिक्र
यासमिन जैसमिन यानी चमेली के फूल का एक रुप
ज़ाकिया यह नाम इतिहास की किसी लोकप्रिय शख्सियत का है
जैनब पैगंबर की पत्नी से संबंधित
ज़ोया जो वास्तव में जीवित हो

अपनी बच्ची के लिए एक सार्थक इस्लामिक नाम चुनने के लिए कुछ सुझाव

इस्लामिक नाम कई प्रकार के विकल्प प्रदान करते हैं, जिनसे आप अपनी बच्ची के लिए एक शानदार नाम चुन सकते हैं। आपके द्वारा चुना गया कोई भी नाम आपकी बेटी के पूरे जीवन में उपयोग किया जाएगा। इसलिए, उन नामों को न रखें जो बोलने में बहुत मश्किल हो या जिनमें बहुत शब्दांश हैं। यदि आप इसके बावजूद ऐसा नाम चुनते हैं, तो सुनिश्चित करें कि इस नाम से एक उपनाम बन सके। लड़कियाँ ऐसे नाम रखना पसंद करती हैं, जिनके साथ एक सुंदर अर्थ जुड़ा हो, और जब कोई उन्हें इस नाम से बुलाता हैतो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। इसलिए अपनी बच्ची के लिए एक अच्छे नाम का चयन करें।

चूंकि, हमनें नामों का चुनाव दुनिया भर के विभिन्न स्रोतों से किया है , ऐसे में लोकप्रिय मुस्लिम बच्चियों के नाम का चयन करना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा । पहले की तुलना में आज एक महिला का नाम काफी महत्व रखता है, और यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि वो बड़ी होकर क्या बनेगी। कभी-कभी, नाम भी अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों में गुण पैदा करने में मदद करते हैं।

समर नक़वी

Recent Posts

मिट्टी के खिलौने की कहानी | Clay Toys Story In Hindi

इस कहानी में एक कुम्हार के बारे में बताया गया है, जो गांव में मिट्टी…

3 days ago

अकबर-बीरबल की कहानी: हरा घोड़ा | Akbar And Birbal Story: The Green Horse Story In Hindi

हमेशा की तरह बादशाह अकबर और बीरबल की यह कहानी भी मनोरंजन से भरी हुई…

3 days ago

ब्यूटी और बीस्ट की कहानी l The Story Of Beauty And The Beast In Hindi

ब्यूटी और बीस्ट एक फ्रेंच परी कथा है जो 18वीं शताब्दी में गैब्रिएल-सुजैन बारबोट डी…

3 days ago

गौरैया और घमंडी हाथी की कहानी | The Story Of Sparrow And Proud Elephant In Hindi

यह कहानी एक गौरैया चिड़िया और उसके पति की है, जो शांति से अपना जीवन…

2 weeks ago

गर्मी के मौसम पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। बच्चों को ये मौसम बेहद…

2 weeks ago

दो लालची बिल्ली और बंदर की कहानी | The Two Cats And A Monkey Story In Hindi

दो लालची बिल्ली और एक बंदर की कहानी इस बारे में है कि दो लोगों…

2 weeks ago