In this Article
जुड़वां या इससे अधिक शिशुओं को गर्भ में रखते हुए आप अपनी गर्भावस्था के 21वें सप्ताह में आ गई हैं और इसके साथ ही खुद को आश्वासन दें कि आप आने वालों पड़ावों को भी ऐसे ही पार करते हुए अपने बच्चों को इस दुनिया में लाएंगी। खुद को यह बताएं कि जल्दी ही आप अपने अलगे चरण में कदम रखने वाली हैं, जहाँ आपको बच्चों के विकास के साथ अपने शरीर में बहुत सारे बदलावों का अनुभव होगा। इसके साथ आप कुछ दिनों के बाद अपनी डिलीवरी के बारे में विचार करने लगेंगी। हालांकि आपके शरीर में हो रहे लगातार बदलावों के चलते आप पहले की अपेक्षा में ज्यादा थका हुआ और कमजोर महसूस करेंगी, लेकिन ये सभी बदलाव आवश्यक हैं जो अगले कुछ महीनों के दौरान होने वाली चीजों के लिए आपके शरीर को तैयार कर रहे हैं।खुद की अच्छी तरह से देखभाल करके और बच्चों के विकास पर नजर रखते हुए आप खुद को हमेशा एक कदम आगे रखें ।
अब जबकि आपने गर्भावस्था की आधी दूरी तय कर ली है, तो अब शिशुओं को भी यह अहसास होने लगा है कि उन्हें अपनी वृद्धि दर को बढ़ाने और बाहरी दुनिया में जीवित रहने के लिए खुद को तैयार करने की आवश्यकता है। अब उनका ज्यादातर विकास इस बात पर केंद्रित होता कि शरीर की विभिन्न कार्य प्रणालियां अच्छे तरीके से अपना काम करती रहें।
जीवित रहने के लिए भोजन बेहद जरूरी होता है और इस सप्ताह के दौरान यह शिशुओं की वृद्धि के लिए उनकी सबसे बड़ी आवश्यकताओं में से एक है। अब तक बच्चों का पाचन तंत्र बन चुका होता है और अपना कार्य करना शुरू कर देता है । यही वह समय है जब शिशुओं के भीतर काले रंग का मेकोनियम निर्मित होता है और तब तक रहता है जब तक वे अपना पहला मल नहीं त्याग देते हैं। बच्चों में होने वाली पाचन की शुरूआती प्रक्रियाएं एंजाइम और एसिड भी उत्पन्न करती हैं ताकि इसकी कार्यप्रणाली ठीक से अपना काम करे।
पाचन प्रक्रिया में विकास होने के कारण बच्चों को भोजन करने में आसानी होती है। चूसने और निगलने की क्रियाएं भी तेजी से विकसित हो रही हैं, अब आपके बच्चे एमनियोटिक द्रव निगलते हैं और अधिकांशतः अंगूठे चूसने में व्यस्त रहते हैं। ये समस्त गतिविधियां बच्चों के बाहरी दुनिया में जीवित रहने की संभावना को बढ़ाती हैं।
भोजन और पाचन पर केंद्रित ये सभी प्रक्रियाएं इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि भोजन को सिंथेसाइज कर मल त्याग करने की प्रक्रिया भी अच्छे से कार्य शुरू कर सके । किडनी और यूरीनरी ऑर्गन, बच्चों द्वारा ग्रहण किए गए एमनियोटिक द्रव को सिंथेसाइज करके उसे फिर से बाहर निकाल देते हैं। यह एक प्रकार का चक्र है जो शरीर की कार्यप्रणाली को सही तरीके से संचालित करने में मदद करता है।
इन सब के अलावा, अंतःस्रावी तंत्र (एंडोक्राइन सिस्टम) और तिल्ली (स्प्लीन) भी अपना काम करना शुरू कर देते हैं और साथ ही बच्चों की मांसपेशियां और बोन स्ट्रक्चर भी तेजी से विकसित होने लगता है।
गर्भावस्था के 21वें सप्ताह तक डॉक्टर बच्चों का सिर से पैर तक माप लेते हैं, क्योंकि अब वे अपने शरीर को अच्छी तरह खोलने और फैलाने लगे होते हैं। इस समय शिशुओं की लंबाई लगभग 25 सेंटीमीटर के आसपास होती है और वजन भी 250-300 ग्राम के करीब होता, हालांकि दो से अधिक शिशुओं के मामले में ये थोड़ा कम हो सकता है। आपके गर्भ में बच्चों का आकार अब लगभग एक गाजर के समान हो जाता है।
गर्भावस्था का 21वां सप्ताह विकास के बेहद महत्वपूर्ण चरणों में से एक है क्योंकि यह शिशुओं के साथ-साथ मां को भी प्रसव से पहले आने वाले परिवर्तनों के लिए एडजस्ट होने के लिए एक मजबूत संकेत प्रदान करता है।
जहाँ एक तरफ आप प्रारंभिक दौर के लक्षणों को अलविदा कह रही होंगी, वहीं 21वें सप्ताह के दैरान आपको अंतिम तिमाही के लक्षण भी नजर आने लगेंगे, जो कुछ इस प्रकार हो सकते हैं।
आने वाले सप्ताह में आपका पेट दिखाई देने लगेगा ठीक वैसे जैसे आपने किसी गर्भवती महिला को इंटरनेट या विज्ञापनों में देखा होगा। जैसे जैसे बच्चों का विकास होता जाएगा आपका पेट बढ़ता जाएगा। एक से अधिक शिशुओं के मामले में जब आपका पेट बड़ा होगा तो इसके साथ-साथ आपकी त्वचा में भी खिंचाव पैदा होगा जिससे आप कभी-कभी बच्चों की हलचल को महसूस कर सकती हैं ।
पिछले सप्ताह में जितने भी अल्ट्रासाउंड स्कैन छूट गए थे, इस समय उन सभी परीक्षण और जांच को पूरा किया जाएगा। अब आपके बच्चे बिल्कुल स्पष्ट दिखाई देंगे और कभी-कभार आप उन्हें अपना अंगूठा चूसते हुए और घूमते हुए भी देख सकती हैं।
गर्भावस्था के 21वें सप्ताह में सही तरह से आहार लेना बहुत महत्वपूर्ण है। शिशुओं में स्वाद-ग्रंथियां (टेस्ट बड्स) विकसित हो चुकी होती हैं और वो उन सभी चीजों का स्वाद लेते हैं जो आप खाती हैं । यह उनके आने वाले जीवन में उनके खानपान संबंधी आदतों का आधार हो सकता है। यही कारण है कि आपको केवल पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहना चाहिए जिसकी गंध या स्वाद, बहुत तेज हो।
गर्भावस्था के 21वें सप्ताह में होने वाले अधिकांश बदलावों को आप अपने शरीर की अच्छी तरह से देखभाल करके और आने वाले महीनों के लिए एक नियमित दिनचर्या बनाकर इसे संतुलित कर सकती हैं।
गर्भावस्था के दौरान आपको अपनी और बच्चों की जरूरत का ख्याल रखते हुए नीचे बताई गई चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे:
21 सप्ताह की में जुड़वां शिशुओं का विकास एक नई दिशा ले लेता है और तेज गति से आगे बढ़ता है। खुद को आश्वस्त करें कि आप बच्चों के आगमन पर पूरी तरह से तैयार होंगी और नियत समय आने पर खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखेंगी।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी के दौरान एंटासिड का सेवन
प्रेगनेंसी के बाद बेली फैट कैसे कम करें
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…