In this Article
22वें सप्ताह तक पहुँचने पर हो सकता है कि आपको ऐसा महसूस होने लगे कि जुड़वां या उससे ज्यादा बच्चों की गर्भावस्था थोड़ी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है । यद्यपि आप अभी अपनी गर्भावस्था के गोल्डन फेज में हैं और यह समय आपके लिए काफी सुखद होता है। अपने बच्चों की हलचल को महसूस करते हुए, यह जानने की कोशिश करें कि किस बच्चे ने किस समय लात मारी और उनकी अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान रखें। यह आपके मूड को अच्छा रखता है और बच्चों की ये गतिविधियां आपको उनके साथ खूबसूरत रिश्ता कायम करने में मदद करती हैं । चूंकि आपके बच्चे बहुत तेजी से विकास कर रहे हैं और उनके वजन को संभालना मुश्किल होता जा रहा है जिससे आपको चलने फिरने में भी परेशानी होती है। इसलिए इस समय उतना ही काम करें जितना आप आसानी से कर सकती हों, खुद को किसी तकलीफ में डालकर कोई काम न करें ।
गर्भावस्था की पूरी अवधि के दौरान बच्चों का वजन लगातार बढ़ता रहता है और यह प्रक्रिया वो माँ से मिलने वाले पोषण को प्राप्त करके ही जारी रखते हैं ।
अगर पिछले सप्ताह की बात करें तो बच्चों का विकास मुख्यतः एनर्जी हासिल करने पर केंद्रित था, उसके मुकाबले इस सप्ताह बच्चे अपना ध्यान उनके आसपास के वातावरण को समझने में लगाएंगे। इस समय बच्चों की इन्द्रियों का विकास और बेहतर होगा, क्योंकि उनकी आँखों की रोशनी में सुधार होने लगता है और साथ ही अब उनमें विभिन्न ध्वनियों को सुनने और समझने की क्षमता विकसित होने लगती है। ऐसा लगता है कि कई आवरणों और सुरक्षा कवच के भीतर रहने वाला गर्भ बाहरी दुनिया की तुलना में शांत वातावरण में होता है। हालांकि, ऐसा होता नहीं है और बच्चे आपके शरीर के अंदर की बहुत सी आवाजें सुन सकते हैं, जैसे दिल की धड़कन, रक्त का तेज प्रवाह, आपकी आवाज व अलग-अलग अंगों की आवाजें। इसके अलावा कुछ बाहर की आवाजें भी होती हैं, जिन्हे वो सुन सकते हैं। यदि आप पहले से ही अपने बच्चों से बातें करती रही हैं, तो अब और ज्यादा करें, क्योंकि इस सप्ताह से वे आपकी आवाज के लिए लगाव विकसित करने लगेंगे।
उस पल को याद करें जब आपके माता-पिता बताते हैं कि कैसे आपने उनकी अंगुली को पहली बार कसकर पकड़ लिया था । सोचिए, जल्दी ही आपके बच्चे भी ऐसा ही करेंगे और इस अहसास के अनुभव की नींव इसी सप्ताह में पड़ने वाली है। इस सप्ताह से मस्तिष्क बच्चों की मांसपेशियों की ताकत और उसकी क्षमताओं को परखना शुरू कर देता है, जिससे बच्चे अपनी मुट्ठी बंद करने लगते हैं और इस दौरान उनके हाथ में जो भी आए उसे पकड़ने लगते हैं। यहाँ तक कि वे गर्भनाल और गर्भाशय को भी पकड़ सकते हैं, जो एक नेचुरल प्रक्रिया है।
अधिकांश बच्चे अभी भी बहुत कमजोर और दुबले लगते हैं, क्योंकि उनकी त्वचा पतली होती है और थोड़ी ट्रांसपेरेंट होती है लेकिन आने वाले कुछ महीनों में जब उनके शरीर पर फैट जमा होने लगेगा तो उनकी त्वचा खुद ही ठीक से फैलने लगेगी और उन्हें बेहद प्यारा रूप दे देगी।
22वें सप्ताह में बच्चों का आकार एक नारियल जितना हो जाता है। अधिकांश बच्चों की लंबाई इस सप्ताह तक लगभग 9-11 इंच तक हो जाती है और उनका वजन 400 ग्राम तक पहुँच जाता है। जुड़वां या उससे ज्यादा बच्चे तुलनात्मक रूप से थोड़े छोटे होंगे, लेकिन जब तक डॉक्टर के अनुसार कोई समस्या नहीं है तब तक आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है ।
22वें सप्ताह में जुड़वां या उससे अधिक बच्चे आपके गर्भ में कई तरह से विकास करते हैं जो अपने आप में अद्भुत है, बच्चों के विकास के चलते आपके शरीर में भी कई परिवर्तन होते हैं।
इस समय आप जिन लक्षणों का अनुभव करेंगी, वो आपके द्वारा पहले अनुभव किए गए लक्षणों से खास अलग नहीं होंगे। कुछ लक्षण ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं, जबकि अन्य लक्षणों की पहले के मुकाबले तीव्रता कम हो जाएगी।
22 सप्ताह में जुड़वां या उससे ज्यादा बच्चों के गर्भ में लगातार हो रहे रहे विकास के चलते आपका पेट काफी बड़ा दिखने लगेगा। इसकी वजह से आपको असुविधा महसूस होगी और पीठ में दर्द और सामान्य रूप से चलने में परेशानी होने की संभावना भी होगी।
मिड-प्रेगनेंसी में होने वाले अल्ट्रासाउंड इस सप्ताह में किए जाएंगे। अल्ट्रासाउंड के जरिए कुछ माओं को अपने बच्चों की हलचलों को देखने का मौका मिलता है, वहीं कुछ माएं इस स्कैन में अपने बच्चों को सोता हुआ पाएंगी । चिंता न करें क्योंकि बच्चे अपना ज्यादातर समय सोने में बिताते हैं, आप बच्चों के सोते समय उनके दिल की तेज धड़कन को सुन सकती हैं।
उन खाद्य पदार्थों पर ध्यान दें जिनमें बहुत अधिक सेल्युलोज, कैल्शियम हो और साथ ही विभिन्न डेयरी उत्पादों का भी इस्तेमाल करें। कब्ज से बचने के लिए जितना हो सके फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों और फलों को शामिल करें। अपने आहार को और बेहतर करने के लिए आयरन सप्लीमेंट के साथ विटामिन कॉम्प्लेक्स कैप्सूल लेना अच्छा रहेगा।
गर्भावस्था के 22वें सप्ताह में अपनी देखभाल करने के लिए आपको सामान्य से अधिक कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है।
आपका और बच्चे का विकास एक-दूसरे के साथ चलता है और इसके लिए आपको दोनों के लिए कुछ न कुछ खरीदने की जरूरत होती है:
22वें सप्ताह के दौरान आपके जुड़वां बच्चों का विकास तेजी से होता है, जिससे आप काफी थकावट महसूस करती हैं। चूंकि यह पूरी तरह से एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, आप उचित समय पर और सही तरीके से अपने बच्चों की देखभाल करना सीख जाएंगी।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…