In this Article
जब आप एक से अधिक बच्चों के साथ गर्भवती होती हैं तो 24 सप्ताह तक का सफर एक संतुष्टि का अहसास देता है। आपकी गर्भावस्था की दूसरी तिमाही खत्म होने की ओर है। यह समय भी विकासक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपके शिशुओं को उनके विकास के अंतिम चरण की ओर ले जाता है। अब बच्चों के विकास की गति अपेक्षाकृत धीमी होने लगेगी लेकिन उनका वजन निरंतर बढ़ता रहेगा। जैसे-जैसे बच्चों का आकार बढ़ेगा आपका पेट भी बढ़ता जाएगा, जो कि एक अच्छा संकेत है। हालांकि इससे आपको काफी असुविधा हो सकती है ।
इस सप्ताह होने वाले विकास में जो बात सबसे ज्यादा गौर करने वाली है, वह है आपके बच्चों के वजन में बढ़ोतरी की शुरुआत होना। इसके साथ-साथ उनकी हड्डियों में मजबूती आने लगेगी, मांसपेशियों में सुधार होगा और अब फैट बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
यदि स्कैन करवाया जाए तो अब आप गर्भ के अंदर शांति से रहने वाले अपने बच्चों का चेहरा देख सकेंगी। कई बच्चों के सिर, भौंहों और पलकों पर छोटे सफेद बाल स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगते हैं। बाद के चरण में पिगमेंटेशन के कारण इन बालों का रंग काला हो जाएगा।
इस समय बच्चे अपनी श्वसन प्रक्रिया को बेहतर कर रहे होते हैं। यद्यपि अभी उनके फेफड़े अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुए होते हैं, किंतु उनका आकार पहले की तुलना में थोड़ा बड़ा होता है, जिसके परिणामस्वरूप एक प्रकार की शाखायुक्त संरचना होती है, जो हवा लेने के दौरान ली गई ऑक्सीजन को अवशोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसका पर्याप्त रूप से विकसित होना बहुत आवश्यक होता है ताकि बच्चे अपनी पहली सांस से अच्छी तरह ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। तब तक के लिए सभी शिशु एमनियोटिक द्रव में ही सांस लेते हैं।
पिछले महीनों की तुलना में शिशुओं की गतिशीलता अब बहुत बढ़ जाएगी। हो सकता आपको यह सुनकर हैरानी हो लेकिन कुछ बच्चे माँ के गर्भ में अपनी आँखें खोल देते हैं । इस समय तक बच्चों के आँखों की रोशनी काफी विकसित हो जाती है, हालांकि वे अभी तक चीजों में अंतर नहीं कर सकते हैं । वो सिर्फ अभी अंधेरे और प्रकाश के बीच में अंतर कर पाते हैं और उसके अनुसार अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
यदि आप अभी तक अपने जुड़वां शिशुओं की वृद्धि को लेकर चिंतित रही हैं, तो अब 24वें सप्ताह में उनकी वृद्धि देखकर आपको बहुत आनंद होगा। न केवल उनकी लंबाई लगभग 30 सेंटीमीटर तक हो जाएगी बल्कि वजन भी 550-600 ग्राम के आसपास पहुँच जाएगा। यूं समझ लीजिए की अब आपके बच्चे एक छोटे खरबूजे जितने लगने लगेंगे।
24 सप्ताह में एक से अधिक बच्चों की गर्भावस्था वाली महिलाएं सामान्य रूप से जिन परिवर्तनों का सामना करती हैं, उनमें शिशुओं की गतिविधियों के प्रति संवेदनशीलता का बढ़ना शामिल है।
आपके शरीर में बच्चों के विकास के अनुसार परिवर्तन होते हैं, जुड़वां या उससे अधिक बच्चों की गर्भावस्था के 24वें सप्ताह में लक्षण कुछ इस प्रकार हैं:
जुड़वां या उससे ज्यादा शिशुओं का गर्भ में पलना आपको इस चिंता में डाल सकता है कि अगर आपकी डिलीवरी समय से पहले हो जाती है तो बच्चों के जीवित रहने की संभावना कितनी होती है। अधिकांश माएं, जिनके गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे पल रहे होते हैं वो अपनी गर्भावस्था की पूर्ण अवधि तक पहुँचने से पहले ही बच्चों को जन्म दे देती हैं। हालांकि गर्भावस्था के 24वें सप्ताह में बच्चों को जन्मदेने का अर्थ बहुत अधिक प्रीमैच्योर डिलीवरी है, लेकिन इस समय तक बच्चों का ठीकठाक विकास हो चुका होता है जिसके आधार पर वो जीवित रह सकते हैं, लेकिन उन्हें मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ेगी। इन शिशुओं को लगभग तीन महीने तक एक इंटेंसिव केयर यूनिट में रखने की आवश्यकता होगी, जब तक कि वे अपने बल पर जीवित रहने के लिए स्वस्थ न हो जाएं। इसके अलावा, 24वें सप्ताह के बाद, आने वाले प्रत्येक सप्ताह में शिशुओं के जन्म लेने पर उनके जीवित रहने की संभावना बढ़ती जाती है।
गर्भाशय के बढ़ने से आपका पेट काफी बड़ा दिखने लगेगा और सप्ताह दर सप्ताह यह बढ़ता ही जाएगा। इस हफ्ते पेट का आकार एक बास्केटबॉल जितना होगा। जो महिलाएं दुबली हैं, उन्हें बढ़े हुए पेट को सहारा देने के लिए मैटरनिटी बेल्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ सकती है ।
ज्यादातर डॉक्टर 24वां सप्ताह पूरा होने से पहले एक अल्ट्रासाउंड टेस्ट करते हैं, जो अगर इससे पहले सप्ताह में नहीं किया गया होता है तो इस समय किया जाता है। इस दौरान गर्भ में शिशु की वृद्धि और विकास की जांच के साथ-साथ प्लेसेंटा की स्थिति की भी निगरानी की जाती है।
अपना वजन की जांच करें और उसके अनुसार अपने आहार को बनाए रखना ही आगे बढ़ने का बेहतर तरीका है। आपको आहार में क्या शामिल करना चाहिए और किन चीजों को खाने से बचना चाहिए इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात कर सकती हैं। इस समय कब्ज की काफी परेशानी हो जाती है, इसे दूर करने के लिए फाइबर युक्त आहार का सेवन करें जो आपको साथ में पोषण भी प्रदान करे।
आपको अपनी और बच्चों की अच्छी तरह देखभाल करने के लिए यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं:
इस समय आपके स्तनों का बढ़ता आकार और उनसे होने वाला रिसाव, कुछ वस्तुओं को खरीदने के लिए एक संकेत हो सकता है जैसे:
24 सप्ताह का सफर पूरा करते हुए आपने अब तक विकास के कई पड़ावों को पार किया है। ये विकासक्रम एक बड़ा संकेत है कि आपके बच्चे जल्द ही इस दुनिया में कदम रखने वाले हैं। आपको डिलीवरी के बारे में सोचकर घबराहट महसूस हो सकती है, ऐसे में खुद को शांत रखने के लिए आप डॉक्टर की सलाह लेकर हल्के व्यायाम कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी के दौरान कब्ज
प्रेगनेंसी के दौरान उल्टी और मतली
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…