In this Article
इस समय तक आपका शिशु अपने आसपास के परिवेश से अच्छी तरह परिचित हो जाएगा । जब वे किसी ध्वनि को सुनते हैं, तो उत्तेजित होकर अपने हिसाब से प्रतिक्रिया देने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, अब वह चीजों के प्रति अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं। क्या बच्चे का इस प्रकार से व्यवहार करना सामान्य है? इस लेख में आपके 29 सप्ताह के बच्चे से जुड़ी सभी बातों का उल्लेख किया गया है, जो बच्चे की अच्छे तरीके से देखभाल करने में आपके काफी काम आ सकता है।
आप 29 सप्ताह के बच्चे में कई अलग-अलग प्रकार के विकास को होते हुए देख सकती हैं जो उनमें बहुत तेजी से हो रहे हैं। इस समय जो बच्चे में सबसे प्रमुख विकास देखने को मिलता है वह है उनके ‘दूध के दाँत निकलना’ । इस समय तक उनको दो से तीन दाँत आ जाते हैं। यदि आपको लगता है कि उनके थोड़े टेढ़े-मेढ़े दाँत निकल रहे हैं तो इस बात को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह समय के साथ ये खुद ही ठीक हो जाते हैं। आप उनके हाथ और आँख के बीच बेहतर समन्वय देख सकेंगी। इसके अतिरिक्त, घुटनों के बल चलने के कारण उनके पैरों की मांसपेशियां पहले से अधिक मजबूत हो गई हैं।
लेकिन इस समय केवल उनके शरीर का ही विकास नहीं हो रहा, बल्कि साथ ही साथ उनके मस्तिष्क का विकास भी उतनी ही तेजी से हो रहा है। अब बच्चा आपकी बातों का अर्थ समझने लगेगा। हो सकता है कि वह आपकी बातों पर मौखिक रूप से प्रतिक्रिया देने की कोशिश भी करें, यह देख कर हैरान न हों। इस समय कभी वह बहुत खुश हो सकते हैं तो कभी दुखी होने का भाव प्रकट कर सकते हैं। अब बच्चा अपने आसपास के परिवेश को समझने में सक्षम है, उसे अब समझ में आएगा कि उसके आसपास क्या हो रहा है।
बच्चे से जुड़े कुछ अहम पड़ाव जिन्हें अपने 29 सप्ताह के बच्चे द्वारा पूरा किए जाने की उम्मीद कर सकती हैं, उनमें शामिल हैं:
29 सप्ताह में बच्चे काफी बड़े हो जाते हैं और इस समय तक स्तनपान भी लगभग समाप्त हो जाता है या होने वाला होता है। अब बच्चे ठोस आहार लेना शुरू कर चुके होते हैं। हालांकि, अब आपको उन्हें खुद से खाने देना चाहिए । अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें खुद खाने दें । आप बच्चे की पसंद जानने के लिए उनके सामने कुछ खाद्य पदार्थों को रख सकती हैं, फिर उन्हें यह खुद तय करने दें कि कौन सा खाद्य पदार्थ उनके स्वाद उसके अनुरूप है। इसके अलावा आपको एक बात याद रखनी चाहिए कि इस उम्र में अभी भी बच्चों में गैग रिफ्लेक्स मजबूत होता है। इससे बच्चे गले में खाना फंस जाने संभावना होती है, जो बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है। इसलिए बच्चे को खाना खिलाते समय सावधानी बरतें।
29 सप्ताह तक बच्चा कई घंटे तक लगातार सो सकता है, लेकिन कुछ मामलों में बच्चे की नींद में बाधा भी पड़ सकती है। इसके कुछ कारण हैं:
इस समय के दौरान आवश्यक रुप से बच्चे को दिए जाने वाले कुछ जरूरी टीकाकरणों में शामिल हैं:
यदि आपके परिवार में किसी को टी.बी. तो बच्चे का परीक्षण जरूर करा लें।
क्या आप जानती हैं कि शिशुओं को तैरना पसंद है? वे मात्र 6 सप्ताह की उम्र से तैरना शुरू कर सकते हैं और बहुत अच्छी तरह से तैर सकते हैं। यह गतिविधि मांसपेशियों के समग्र विकास में सुधार करने में मदद करता है। हालांकि, हो सकता है कि ज्यादातर माता-पिता ऐसा करने में हिचकिचाएं जो कहीं न कहीं सही भी है। कुछ चीजें हैं जिसे आपको इस गतिविधि को करते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आप अपने बच्चे को केवल गर्मियों के दिनों में तैराकी के लिए ले जाएं। पानी का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं होना चाहिए । उन्हें शुरुआत में केवल 10 मिनट तक के लिए ही पानी में छोड़े, जिसे आप बाद में 30 मिनट तक बढ़ा सकती हैं। जिस क्षण आप उन्हें कंपकंपाते हुए देखें, उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाल लें और एक तौलिए का इस्तेमाल करते हुए उनका शरीर सुखा लें। आप हल्का गर्म दूध बोतल में डालकर बच्चे को दें, इससे बच्चे के शरीर में गर्मी पहुँचेगी।
यह एक सरल खेल है, जिसे आप घर के अंदर बच्चे के साथ खेल सकती है। इससे उनकी चीजों को पहचानने की क्षमता बेहतर होगी । आप बच्चे के लिए एक अच्छी सी गेंद लें और इसे आसपास कहीं छिपा दें। छिपाने की जगह आसान होनी चाहिए ताकि बच्चा गेंद को जल्दी ढूंढ सके। इस प्रकार की गतिविधि में बच्चे बहुत रूचि दिखाते हैं ।
तो, ये कुछ मूल बातें हैं, जिन्हें आपको 29 सप्ताह के बच्चे के सर्वोत्तम विकास के बारे में जानना चाहिए।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…