In this Article
यदि आप जुड़वां बच्चों के साथ अपनी गर्भावस्था के 32वें सप्ताह में हैं तो आपको इस बात का उत्सव मनाना चाहिए। हालांकि गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए यह सेलेब्रेशन थोड़ा हल्का जरूर होना चाहिए। यदि तुलना की जाए तो एक बच्चे के साथ गर्भवती महिला का 40वां सप्ताह, जुड़वां बच्चों के साथ गर्भवती महिला के 32वें सप्ताह के बराबर होता है। अब तक गर्भ में पल रहे बच्चों के समान विकास के साथ आपका पेट और गर्भाशय का आकार भी समान हो जाता है। हालांकि अब से बहुत सी चीजें बदल जाएंगी, आपके गर्भाशय में बच्चों के लिए जगह कम होने लगेगी और बच्चे गर्भ से बाहर आने के लिए ज्यादा उत्सुक होंगे।
गर्भ में पल रहे आपके एकाधिक बच्चों का विकास हो रहा है और यह अगले कुछ और दिनों तक चलेगा। गर्भ में पल रहे एक बच्चे के विकास की तुलना में एकाधिक बच्चों का विकास थोड़ा धीमा होता है पर अभी भी विकास की अनेक प्रक्रियाएं होनी बाकी हैं।
मुख्य रूप से बच्चों के शरीर में फैट और हर तरफ से आकार बढ़ने की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान गर्भ में पल रहे बच्चों के पैरों और शरीर की हड्डियों में त्वचा आने लगती है और उनका विकास एक नवजात शिशु के समान ही होता है। यह तुलना बच्चों के सिर बड़ा होने के कारण की जाती है।
यदि आप अपने गर्भ में बच्चों की हलचल को महसूस करती हैं तो कभी-कभी आप उनके लात मारने की गति व उनकी सामान्य गतिविधियों से चिंतित हो सकती हैं क्योंकि बच्चों की प्रतिक्रियाएं वैसी नहीं होंगी जैसी पहले हुआ करती थी। यह पूरी तरह से सामान्य है और इस दौरान ज्यादातर जुड़वां व इससे अधिक बच्चे नियत तारिख पास आने के साथ अपनी गतिविधियां कम कर देते हैं। यह इसलिए होता है क्योंकि गर्भ में एक से अधिक बच्चे होने के कारण गर्भाशय में जगह कम होती है जिससे उनका हिलना-डुलना कम हो जाता है। हालांकि बच्चों द्वारा गर्भ में गोल घूमने पर आपको हल्की लगातार हलचल महसूस होती रहेगी।
इस सप्ताह में बच्चों के आंतरिक मुख्य अंगों का विकास तेजी से होना शुरू हो जाएगा। गर्भ में पल रहे बच्चों का मूत्राशय उनके शरीर में मौजूद पानी जैसे तरल पदार्थ को पेशाब के रूप में बाहर निकालना शुरू कर देता है। शरीर के बाहर और अंदर, दोनों जगह से मिलने वाले संकेत गर्भस्थ बच्चों के दिमाग को प्रेरित करते हैं जिसके कारण उन्हें गर्भ में ही सपने आना शुरू हो जाते हैं। गर्भ में पल रहे एकाधिक बच्चों की सांसें चलने लगती हैं तो यह सभी संकेत बच्चे के शरीर में सही विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस सप्ताह के आने से पहले ही कई बच्चों के शरीर में हल्के बाल आना शुरू हो जाते हैं। बिलकुल इसी प्रकार से आपके बच्चों के सिर में अच्छे व घने बाल आ सकते हैं और कई बच्चों में बहुत थोड़े से बाल भी आते हैं। बच्चों में बालों का विकास अनुवांशिक भी हो सकता है। बालों के साथ-साथ इस समय तक बच्चों के सिर का विकास भी हो ही जाता है पर वह अभी यह पूरी तरह से सख्त नहीं होता है। अब तक बच्चों के सिर की हड्डियां एक दूसरे से पूरी जुड़ी नहीं हैं, यह कुछ समय तक लचीली ही रहती हैं जो बच्चे को बर्थ कैनाल से निकलने में मदद करती हैं। यदि गर्भ में पल रहे बच्चों के अन्य हड्डियों की बात की जाए तो वह धीरे-धीरे विकसित और मजबूत होती हैं।
महसूस करें आपने अपने हाथ में एक बड़ा सा शलजम या शकरकंद पकड़ा हुआ है। बस आपके गर्भाशय में एकाधिक बच्चे इतने ही बड़े होते हैं। गर्भावस्था के 32वें सप्ताह तक पहुँचने पर बच्चों का रूप व विकास बिलकुल वैसा ही दिखने लगता है जैसा जन्म के समय होता है। यदि पंजों तक मापा जाए तो हर बच्चे की लंबाई लगभग 1.4 – 1.5 सेंटीमीटर तक हो सकती है और यदि आपके गर्भ में पल रहे बच्चे आपको अभी से भारी लगते हैं तो बता देना चाहेंगे कि जन्म के समय तक आपके बच्चों का वजन ½ किलो तक और बढ़ सकता है।
आपके शरीर में बदलाव चाहे वह अंदर हों या बाहर सभी एक संकेत हैं जो यह दर्शाते हैं कि आपका शरीर डिलीवरी और उसके बाद भी बच्चों की देखभाल करने के लिए तैयार है। इस अवधि में होने वाले कुछ शारीरिक परिवर्तन निम्नलिखित हैं;
जुड़वां गर्भावस्था के 32वें सप्ताह के लक्षण भी पहले के समान ही होते हैं, आइए जानें;
आपके गर्भाशय में अब तक एमनियोटिक द्रव की मात्रा पहले से कम होने लगती है। यह बच्चों के हिलने-डुलने पर उन्हें सहारा देना कम कर देता है जिससे आपको बच्चों की गतिविधियां पहले से अधिक स्पष्ट महसूस होने लगेंगी।
बच्चों के पोजीशन बदलने के कारण आपका पेट नीचे की ओर दबाव डाल सकता है।
ज्यादातर डॉक्टर हर दूसरे सप्ताह में अल्ट्रासाउंड स्कैन करवाने की सलाह देते हैं। गर्भावस्था के 32वें सप्ताह में जुड़वां बच्चों की पोजीशन उल्टी होने की संभावना होती है जिसका पहले से ही पता लगाना आवश्यक होता है। यदि आपकी डिलीवरी की तारीख करीब है और अल्ट्रासाउंड स्कैन गर्भ में पल रहे बच्चों की स्थिति विपरीत दर्शाता है तो डॉक्टर इसके लिए सही उपायों को आजमा सकते हैं। यदि इन उपायों का उपयोग करने के बाद भी बच्चों की पोजीशन बदलकर फिर से वैसी ही हो जाती है तो इसे दोहराया जा सकता है।
इस समय तक अक्सर गर्भवती महिलाओं का वजन अधिक बढ़ जाता है। इसका मतलब यह नहीं कि आप वजन कम करने के लिए भोजन करना ही कम कर दें। इससे आप में न्यूट्रिशन व प्रोटीन की कमी हो सकती है। यदि आपका वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है तो डॉक्टर कुछ परहेज बता सकते हैं पर विशेषकर इस समय आहार में मीट शामिल करना आपके लिए बेहतर होगा।
अपनी जुड़वां गर्भावस्था के 32वें सप्ताह में निम्नलिखित टिप्स पर जरूर ध्यान दें, आइए जानते हैं;
ऐसे भी कई मामले हैं जिसमें गर्भवती महिलाओं ने प्रीमैच्योर बच्चों को जन्म दिया है। शुक्र है कि 32वें सप्ताह के दौरान जन्में बच्चे अक्सर सुरक्षित रहते हैं और साथ ही यह भी सत्य है कि अब तक आपकी गर्भावस्था के सिर्फ 8 महीने ही पूरे हुए हैं। इसमें आगे की समस्याएं बढ़ सकती हैं इसलिए ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए नियो-नेटल यूनिट की सलाह दी जाती है। इस सप्ताह में यदि आपको लेबर पेन होने लगता है और अभी आपका बच्चा सही स्थिति में नहीं है तो डॉक्टर सिजेरियन डिलीवरी करवाने की सलाह देते हैं।
बहुत जल्द आपकी गर्भावस्था सफलतापूर्वक पूरी होने ही वाली, तो अपने इन दिनों को यादगार जरूर बनाएं;
जुड़वां गर्भावस्था के 32वें सप्ताह में लेबर पेन सामान्य है। चूंकि डॉक्टर इसके लिए पहले से तैयारी कर लेते हैं इसलिए इस समय आपको सिर्फ अपने बच्चों की भलाई के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें:
जुड़वां लड़कों के लिए अर्थ सहित 120 आकर्षक नाम
जुड़वां लड़कियों के लिए 120 आकर्षक नाम
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…