In this Article
जुड़वां गर्भावस्था का 34वां सप्ताह, यानी आप अपनी डिलीवरी के बहुत करीब पहुँच चुकी हैं। क्या आप इस बात से खुश नहीं हैं? डिलीवरी के बाद अपने जुड़वां बच्चों को पहली बार देखने, उन्हें छूकर महसूस करने का विचार भी आपको बहुत ज्यादा उत्साहित कर सकता है। लेकिन जरा ठहरें, एक लंबी सांस लें और शांत हो जाएं। गर्भावस्था की अपनी इस अवधि के समय के अनुसार समाप्त होने का पूरा आनंद लें। डॉक्टर खुद ही आपको नियमित जांच के लिए बुलाएंगे। यदि आप किसी इन्फेक्शन से ग्रसित हैं तो ये जांच इस इन्फेक्शन का पता लगाने और इलाज में डॉक्टर की मदद कर सकती है ताकि आपके बच्चे सुरक्षित रहें। हालांकि कुछ जांच आपके जुड़वां बच्चों में किसी विकार का पता लगाने के लिए भी की जा सकती हैं ताकि ऐसी किसी भी संभावना को पहले ही पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके।
अल्ट्रासाउंड की मदद से डॉक्टर आपके जुड़वां या एकाधिक बच्चों के विकास की जांच कर सकते हैं। इस जांच के माध्यम से डॉक्टर पता कर सकते हैं कि आपके जुड़वां बच्चों का सही विकास हो रहा है या नहीं। गर्भावस्था के 34वें सप्ताह में समय से पहले डिलीवरी होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चों के सही वजन का पता लगाना और साथ ही लगातार जांच करवाना आवश्यक है।
इसके अलावा डॉक्टर जांच से बच्चों की पोजीशन का भी पता लगा सकते हैं। गर्भ में बच्चों की सही पोजीशन यह बताती है कि आपकी नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है। हालांकि यदि बच्चे सही पोजीशन में नहीं हैं तो डॉक्टर आपको सिजेरियन करवाने की सलाह दे सकते हैं।
समय के अनुसार आपके बच्चों की शारीरिक वृद्धि के साथ उनका मानसिक विकास भी लगातार हो रहा है। आने वाले महीनों में बच्चे गर्भ से ही बाहरी बातों को सुन सकते हैं । इस दौरान यदि आपकी आवाज गुस्से में रही तो खयाल रहे बच्चे आपकी सारी बातें सुन रहे हैं और आपकी इन्हीं बातों के अनुसार जन्म के बाद उनका व्यवहार भी विकसित होगा । इसलिए अब से आप अपने बच्चों से अच्छी-अच्छी बातें करें। यदि आप उनके लिए गाना गाती हैं तो वे जवाब में कोई प्रतिक्रिया, जैसे हिलना-डुलना, लात मारना कर सकते हैं। यदि आप शांत कर देने वाले गाने सुनती हैं या यही धुन गुनगुनाती हैं तो यह आपके बच्चों के दिमाग को शांत व प्रभावित कर सकता है जिससे जन्म के बाद भी समान धुन या गाना आपके बच्चे को शांति प्रदान कर सकता है।
इस समय में बच्चों का पैर चलाना जारी रहेगा। कभी-कभी बच्चे जुड़वां या अधिक होने पर गर्भावस्था के 34वें सप्ताह में उनके शारीरिक विकास के कारण गर्भाशय में जगह कम होती जाती है और उनका हिलना-डुलना या लात मारना भी कम हो सकता है। इस अवधि में बच्चों का लात मारना कम हो सकता है लेकिन बिलकुल बंद नहीं होगा। आप चाहें तो अपने पेट पर हल्का-हल्का हाथ फेर कर उन्हें हिलने-डुलने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।
34वें सप्ताह के दौरान गर्भ में बच्चों का आकार एक पके हुए नाशपाती के बराबर होता है। बच्चों के शरीर में फैट में बढ़ोतरी होती रहती है जिससे उनका वजन भी बढ़ता रहता है । इस सप्ताह में ज्यादातर जुड़वां बच्चों का वजन 2 किलो होता है जिस वजह से आपका चलना फिरना मुश्किल हो सकता है। 34वें सप्ताह में गर्भस्थ जुड़वां या उससे अधिक बच्चों की लंबाई लगभग 43-45 सेंटीमीटर होती है इसलिए उन्हें गर्भाशय में ज्यादा जगह नहीं मिलती है।
34वें सप्ताह के दौरान गर्भ में पल रहे एक से अधिक बच्चों के विकास व वृद्धि के कारण आपके शरीर में विभिन्न बदलाव आ सकते हैं जिससे आपको अत्यधिक समस्या और असुविधाएं हो सकती हैं।
पिछले कुछ महीनों में अपनी गर्भावस्था के दौरान आपने जो कुछ भी अनुभव किया है वह सब आप 34वें सप्ताह में दोबारा से महसूस कर सकती हैं इसमें सबसे ज्यादा आपकी जीवनशैली में बदलाव के परिणाम होते हैं जिनका सामना आपको ही करना होता है। गर्भावस्था के 34वें सप्ताह के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं;
34वें सप्ताह की एकाधिक गर्भावस्था में बच्चों का वजन अधिक स्पष्ट होता है जिससे आपके पेट की नाभि से थोड़ा नीचे का हिस्सा अधिक गोल और फैला हुआ दिखता है। इस अवधि में बच्चों द्वारा गर्भ में लात मारने से एसिडिटी की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि इस समय बच्चे आमाशय के पास ही अधिक हलचल करते हैं।
जुड़वां गर्भावस्था के 34वें सप्ताह में किया जानेवाला अल्ट्रासाउंड भी महत्वपूर्ण है। इसकी मदद से डॉक्टर शरीर के अंदर उन सभी क्षेत्रों की जांच करते हैं जिससे डिलीवरी में कोई भी समस्याएं न आएं। इस अवधि में आपकी डिलीवरी की प्रक्रिया और एपिडुरल (एनेस्थीसिया का एक प्रकार) चुनने से लेकर अन्य योजनाओं तक सबका एक अंतिम निर्णय लिया जाता है। गर्भ में पल रहे बच्चों की नजदीक से जांच करने के लिए डॉक्टर एडवांस अल्ट्रासाउंड के साथ अन्य जांच करवाने की सलाह दे सकते हैं।
आपकी आहार योजना फाइबर-युक्त व अच्छे खाद्य पदार्थों के साथ बिलकुल वैसी ही होनी चाहिए जैसा भोजन आप करती आ रही हैं। यदि इस दौरान आपका वजन आवश्यकता से अधिक बढ़ रहा है तो डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट आहार में कुछ बदलाव करके वजन को नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
निम्नलिखित कुछ सुझाव एकाधिक गर्भावस्था के अंतिम चरण को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं, आइए जानते हैं;
वैसे तो अपनी आवश्यकतानुसार आपने ज्यादातर सामान पहले ही खरीद लिया होगा पर फिर भी इस दौरान आपको और भी चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है, जैसे;
एकाधिक गर्भावस्था के 34वें सप्ताह में डॉक्टर आपके गर्भ में पल रहे बच्चों का पूरा खयाल रखते हैं। इस दौरान यदि सभी चीजें सही हैं तो बिना किसी समस्या के आपकी डिलीवरी हो सकती है।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…