In this Article
आपका बच्चा 45 सप्ताह अर्थात 11 महीने और 2 हफ्ते का हो चुका है। अब वह अपने आसपास के लोगों की प्रतिक्रियाओं की नकल करने की कोशिश कर सकता है जैसे वह चिड़चिड़ा होने पर अपने सिप्पी कप को पटक सकता है या फिर आपके किसी चीज के लिए मना करने पर अपने बालों को खींचते हुए रो सकता है। ये सब देखकर आप हैरान रह जाएंगी! बच्चे का रोना, आपसे चिपके रहना और चिड़चिड़ाना, उसकी इस आयु में नजर रखने की अन्य चीजें हैं परंतु इस दौरान आपके बच्चे में स्वतंत्र होकर जमीन में रेंगते हुए चलने, खड़े होने के लिए और शायद अपने पैरों पर चलने के लिए भी पर्याप्त आत्मविश्वास है। आपके 45 सप्ताह के बच्चे ने अब तक ताली बजाना और फ्लाइंग किस करना सीख लिया होगा। वह आपको चुंबन देने के लिए अपने मुंह को आपके गाल के पास ला सकता है, लेकिन सावधान रहें क्योंकि ऐसे में वह आपको काट भी सकता है! 45 सप्ताह की आयु में आपका बच्चा मनमौजी हो सकता है।
45 सप्ताह की आयु में बच्चा अक्सर अपनी दो जरूरतों के बीच उलझ सकता है – पहली, माँ से दूर होने की चिंता के कारण आप पर नजर रखना और दूसरी, चारों ओर घूमने व अपने वातावरण का पता लगाने की उसकी दृढ़ इच्छा। इस अवधि में वह आपका सहारा लेना कम कर सकता है। वह हर जगह घूमकर यह जांचने के लिए वापस आ जाएगा कि आप अभी भी वहाँ हैं या नहीं, लेकिन जब वह आपको उस जगह नहीं पाएगा जहाँ छोड़ गया था तो वह भयभीत हो सकता है। इस आयु में बच्चा आपके साथ रंगीन किताबें पढ़ना पसंद कर सकता है और पुस्तक में चीजों को इंगित करना भी शुरू कर सकता है और यदि आप उसे पढ़ा रही हैं, तो अक्सर वह किताब में बनी चीजों के नामों को बोलने का प्रयास करेगा। इस उम्र के अधिकांश बच्चों में विशेष गोल-मटोल हाथ-पैर और तोंद हो सकती है, लेकिन ये अगले कुछ महीनों में दुबले होने लगेंगे।
45 सप्ताह के बच्चे के कुछ विकासात्मक पड़ाव निम्नलिखित हैं जो अक्सर आपकी नजर में आएंगे और आप अपने बच्चे में इसकी उम्मीद भी कर सकती हैं।
45 सप्ताह का बच्चा बस कुछ ही दिनों में 1 वर्ष का हो जाएगा इसलिए अब आप उसका स्तनपान छुड़ाने पर विचार करें। यदि आपको बच्चे का स्तनपान छुड़ाने की कोई जल्दी नहीं है तो आप जब तक चाहें तब तक जारी रख सकती हैं। स्तनपान के माध्यम से शिशु के इम्यून सिस्टम में वृद्धि होती है और साथ ही उसे अत्यधिक पोषण भी प्राप्त होता है। लेकिन अगर आप बच्चे की एक वर्षीय आयु में स्तनपान बंद करना चाहती हैं तो इन बदलावों के लिए अपने स्तन और शरीर को समय दें। बच्चे का स्तनपान धीरे-धीरे कम करवाएं, शुरुआत में प्रति सप्ताह एक बार कम करना एक सही विचार होगा। यहाँ आपके बच्चे को स्तनपान कराने की एक योजना बताई गई है, आइए जानते हैं;
जब आप बच्चे का स्तनपान बंद करती हैं, तो आप इसे उसके अन्य भोजन व सुविधा अनुसार बदल सकती हैं। अपने स्तनों को समायोजित करने का समय देने के लिए, भोजन और स्तनपान में सामंजस्य बनाएं। उदाहरण के लिए, आप एक सप्ताह दोपहर का और दूसरे सप्ताह रात का स्तनपान छोड़ सकती हैं। बदले में, बच्चे को प्लेट में भोजन और कप में पानी देना शुरू करें। इसके अलावा, आप बच्चे को स्तनपान करवाने के बजाय फार्म्युला दूध पिलाना शुरू कर सकती हैं। अगर आप यह बदलाव अच्छी तरह से कर पाती हैं, तो आप सोने के समय कराए जाने वाले स्तनपान को बंद कर सकती हैं।
45 सप्ताह की आयु में अक्सर बच्चों की नींद खराब हो सकती है।बच्चा रात में कई बार उठ सकता है, थोड़ी-थोड़ी देर में दूध पीने के लिए रो भी सकता है। इसका तात्पर्य यह है कि वह पूरी रात दूध पीते-पीते आपकी छाती से चिपक कर सो जाएगा और रात को बीच-बीच में उठकर दूध पी भी सकता है, इसे ‘ब्रेस्ट स्लीपिंग’ कहते हैं। यह मांओं के लिए चुनौतीपूर्ण और सकारात्मक, दोनों हो सकता है। परंतु कभी-कभी बच्चा जब तक दोबारा से सो न जाए तब तक उसे लेकर बैठे रहना ही ठीक है। यदि आप भी इसी स्थिति में हैं तो सुनिश्चित करें कि आप खुद को सहारा दें और एक ही मुद्रा में बैठने से बचें ताकि आपको किसी भी प्रकार की ऐंठन न हो। रात के मध्य में कभी-कभी सोते समय शारीरिक मुद्रा को ठीक करने के लिए आप बच्चे को दूसरी ओर घुमा सकती हैं। यद्यपि यह समय थोड़ा कठिन है किंतु जल्द ही बीत जाएगा। इस विकासात्मक चरण के बाद, आप बच्चे को दोबारा से पलंग में अपने साथ सुलाना शुरू कर सकती हैं।
45 सप्ताह के बच्चे की देखभाल करने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं, आइए जानें;
डॉक्टर आमतौर पर 10-11 महीने के आसपास आपके बच्चे की जिन चिकित्सीय जांच की सलाह देते हैं, वह इस प्रकार है;
यदि आपके बच्चे में खून की कमी के लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर उसके रक्त में हीमोग्लोबिन, आयरन और सीसा की जांच के लिए रक्त परीक्षण कराने को कह सकते हैं। डॉक्टर आपके बच्चे का विकास समझने के लिए उसकी लंबाई और वजन को भी मापेंगे।
6-18 महीनों के बीच, आपके बच्चे को हेपेटाइटिस-बी के टीके की अंतिम खुराक और आई.पी.वी. (पोलियो) के टीके की तीसरी खुराक की आवश्यकता होती है। डॉक्टर परिस्थिति और बच्चे के स्वास्थ्य के आधार पर उसे ‘इंफ्लुएंजा’ के टीके लगवाने की सलाह दे सकते हैं।
नीचे कुछ खेल और गतिविधियां दी गई हैं, जिन्हें आप अपने बच्चे के साथ खेल सकती हैं:
45 सप्ताह के बच्चे के विकास के दौरान निम्नलिखित कारणों के लिए डॉक्टर से संपर्क करें;
45 सप्ताह की आयु के बच्चे की नींद खराब होने व झुंझलाहट के कारण उन्हें संभालना मुश्किल होता है। जब तक वह इस विकासात्मक अवस्था को पूरा नहीं कर लेता तब तक आप अपने बच्चे को संभालने के लिए उपरोक्त सुझावों का पालन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
शिशु के विकासात्मक उपलब्धियों की तालिका
शिशुओं के दाँत आने के 9 आम लक्षण
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…