शिशु

150 ‘अ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

घर में नए मेहमान के आने की खबर सुनते ही घर का हर सदस्य बच्चे के स्वागत की तैयारियों में लग जाता है। इन सब तैयारियों के बीच बच्चे का नाम क्या रखा जाए, यह एक बड़ा मुद्दा होता है, हर कोई चाहता है कि उन्होंने जो नाम बच्चे को दिया है सब उसी नाम से बच्चे को पुकारे। लेकिन जैसा कि हमेशा कहा जाता है कि नाम का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे के व्यक्तित्व पर असर पड़ता है, आपको नाम, उसका अर्थ यहाँ तक कि अक्षर को भी ध्यान में रखते हुए अपने बच्चे को कोई प्यारा सा नाम देना चाहिए। बदलते जमाने के साथ हर माता-पिता चाहते हैं कि बच्चे का नाम स्टाइलिश हो और साथ ही उसका अर्थ भी अच्छा हो, ऐसे में आप विचार में पड़ जाती हैं कि ऐसे स्टाइलिश और यूनिक नाम कैसे ढूंढें जिसका अर्थ भी अच्छा हो और नाम भी। अगर आपके बच्चे का नाम ‘अ’ अक्षर से निकला है, तो अब आपकी खोज खत्म हुई, इस लेख में आपको ‘अ’ अक्षर से लड़कों के यूनिक और स्टाइलिश नाम दिए गए हैं। तो अब और न सोचें और जल्दी से इन ढेर सारे नामों की लिस्ट में से कोई एक अच्छा सा नाम अपने बेटे के लिए चुने!  

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

आइए, एक नजर ‘अ’ अक्षर से लड़कों के यूनिक और स्टाइलिश नामों की लिस्ट पर डालते हैं: 

‘अ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
अनिय भगवान हनुमान, पूर्णता, संतृप्ति हिन्दू
अभिभव जोरदार, शक्तिशाली, विजयी हिन्दू
अनमोल अमूल्य, कीमती हिन्दू
अभिमन्यु अर्जुन और सुभद्रा का बेटा हिन्दू
अनूप अतुलनीय, सर्वश्रेष्ठ हिन्दू
अगेंद्रा पहाड़ों के राजा हिन्दू
अंकुर कोंपल, कली हिन्दू
अंशल मजबूत, ताकतवर, जिसके कंधे मजबूत हों हिन्दू
अभिनिवेश मनोयोग, मन लगाकर काम करना हिन्दू
आर्य सम्मानित, महान हिन्दू
अंकुश नियंत्रण, हाथी को वश में करने वाला हिन्दू
अधीश राजा, मालिक हिन्दू
अन्त्य कामयाब, निपुण, सुशिक्षित हिन्दू
अभिजीत महान, समझदार, विजय हिन्दू
अक्षय अविनाशी, अनंत, अमर हिन्दू
अभिराम सुंदर, सुखदायक हिन्दू
अगिर सूरज, आग हिन्दू
अशुनत हाजिर जवाब, चतुर, समझदार, तर्कशील हिन्दू
अक्सा आत्मा, ज्ञान, जो ज्ञानी हो हिन्दू
अग्नि आग, ज्वाला हिन्दू
अटल अचल, अडिग हिन्दू
अरुल देवताओं का आशीर्वाद, भाग्यशाली हिन्दू
अर्जित प्राप्त करना, संगृहीत हिन्दू
अर्नब सागर, अम्बुधि, महासागर हिन्दू
अभिलाष इच्छा, तमन्ना हिन्दू
अभिनव बिल्कुल नया, नवीन हिन्दू
अर्पित समर्पित, दान करने वाला हिन्दू
अभिराज तेज, निडर राजा हिन्दू
अभिनंदन स्वागत, ईश्वर का वरदान हिन्दू
अधिप शासक, राजा हिन्दू
अभिक प्रिय, प्यारा, पसंदीदा हिन्दू
अमूर बुद्धिमान, चतुर हिन्दू
अदित शिखर, सूर्य भगवान , प्रथम हिन्दू
अंगत रंगीन, रंगों से भरा, रंग-बिरंगा हिन्दू
अधिरज राजा, शासक, मालिक हिन्दू
अधित शुरुआत से, प्रथम हिन्दू
अधिनाथ पहले प्रभु, भगवान विष्णु हिन्दू
अचिंत नि:शुल्क, देखभाल, निस्वार्थ सेवा हिन्दू
अबिनिश आशा, उम्मीद हिन्दू
अविजित अजय, जीता हुआ हिन्दू
अभ्यंक परमेश्वर के नाम हिन्दू
अब्बीर गुलाल, होली का रंग हिन्दू
अवी सूरज और हवा हिन्दू
अभिसार साथी, हमसफर हिन्दू
असीम अनंत, जिसकी कोई सीमा न हो हिन्दू
अराव शांतिपूर्ण, सुकून हिन्दू
अतीक्ष समझदार, बुद्धिमान, तेज हिन्दू
अभिमंड हर्षक, आनंदित, खुश, मनोहर हिन्दू
अनव महासागर, सिंधु, सागर हिन्दू
अभिलाष इच्छा, अनुकूलता हिन्दू
अस्लुनित मजबूत, बहादुर, जांबाज हिन्दू
अपूर्व शांत, संतुष्ट करनेवाला हिन्दू
अरूत हवा, पवन, समीर हिन्दू
अभहास मुस्कान के लिए इच्छुक हिन्दू
अरिंजय बुराई पर विजय पाने वाला, बुराई को खतम करना हिन्दू
अब्धि सागर, महासागर, समुंदर हिन्दू
अरुण सूर्य, आवेशपूर्ण हिन्दू
अयंश ईश्वर का उपहार, माता पिता का एक हिस्सा हिन्दू
अनुराज समर्पित, शानदार हिन्दू
अवनेश पूरी दुनिया के भगवान, शासक हिन्दू
अविराट निरंतर, लगातार, बिना रुके हिन्दू
अंशुल शानदार, उज्जवल हिन्दू
अविकृत शुद्ध, साफ, स्वच्छ हिन्दू
अनिक भगवान गणेश हिन्दू
अरूप अत्यंत सुंदर, खूबसूरत हिन्दू
अमरेश इंद्रादेव का नाम, आकाश का राजा हिन्दू
अकुल भगवान शिव का एक नाम हिन्दू
अक्षित स्थायी, सुरक्षित, महफूज हिन्दू
अजिश भगवान हनुमान, जो अजय है हिन्दू
अखंड अभंग, जिसे बंटा न जा सके हिन्दू
अक्षुण एक महत्वपूर्ण कण हिन्दू
अजीत सफल, जिसे हराया न जा सके हिन्दू
अर्पण शुभ, भक्ति हिन्दू
अभिनय अनुकरण, प्रतिरूप, एक जैसा हिन्दू
अधिनव बुद्धिमान, तेज बुद्धि, चतुर हिन्दू
अभयदेव निर्भय, डर से मुक्त, जिसे किसी चीज का भय न हो हिन्दू
अचल लगातार, बिना रुके, निरंतर हिन्दू
अभायी भरोसेमंद, विश्वास , यकीन हिन्दू
अभिमानी गौरवपूर्ण, प्रतिष्ठित हिन्दू
अद्विक अनोखा, जो किसी के जैसा न हो, अलग हिन्दू
अमय जिसमें कोई कमी न हो, निपुण, संपूर्ण हिन्दू
आन सूर्य, आदित्य, शूर हिन्दू
आर्ष चमकीला, पूजनीय हिन्दू
अभित हर जगह, सब जगह रहने वाला हिन्दू
अभिनेश अभिनेता, अदाकार हिन्दू
अभिदी किरणे फैलाने वाला, प्रकाश, उज्ज्वल हिन्दू
अभिजन परिवार की शान, नोबल हिन्दू
अमोल जिसका कोई मोल न हो हिन्दू
अभिवीरा कमांडर, हीरो से घिरा व्यक्ति हिन्दू
अखिल सम्पूर्ण, जो खुद में पूरा हो हिन्दू
अब्रिक भगवान के जितना कीमती, मूल्यवान, महंगा हिन्दू
अतुल अत्यधिक, बहुत ज्यादा हिन्दू
अचिंत्य आश्चर्यजनक, असाधारण, उत्तम विचार हिन्दू
अर्चक पूजा करने वाला, अर्चना हिन्दू
अक्षत समूचा, बिना टूटा हुआ हिन्दू
अनंत जिसका कोई अंत न हो, पृथ्वी, विष्णु, शिवा हिन्दू
अवनेश पूरी दुनिया के भगवान हिन्दू
अदेन्य प्रथम, पहला, सर्वश्रेष्ठ,  प्रतिष्ठित हिन्दू
अतर साफ, स्वच्छ हिन्दू
अश्करण प्रसिद्धी, मशहूर हिन्दू
अली बुलंद, उच्च, महान मुस्लिम
अदब सम्मान, आशा और जरूरत मुस्लिम
अबरीक शानदार तलवार मुस्लिम
अबयाज़ सफेद, शुद्ध मुस्लिम
अजहर फूल, चमकदार, उदय मुस्लिम
अटताफ़ दया करने वाला, दयावान, रहम मुस्लिम
अमान रक्षा करना,  शरण में लेना मुस्लिम
अज़मीर बुद्धिमान, चालाक मुस्लिम
अज़ीम प्रसिद्ध, महान, बहुत बड़ा, विशाल मुस्लिम
अकबर बड़ा, शक्तिशाली, ताकतवर मुस्लिम
असीर मनोरम, आकर्षक, भक्त मुस्लिम
अल्ताफ रहम करने वाला, रहीम, दयालु मुस्लिम
अनीस करीबी दोस्त, साथी मुस्लिम
अहब बलवान, बहादुर,  ताकतवर मुस्लिम
असहमत सही रास्ते पर चलने वाला, सही पथ, सीधा रस्ता मुस्लिम
अदनान शेर, बहादुर मुस्लिम
अवद इनाम, पुरस्कार मुस्लिम
अकील समझदारी, बुद्धिमान मुस्लिम
अतीक प्राचीन, मौलिक मुस्लिम
अलिम ज्ञानी, जो इल्म की रौशनी में लोगों को सही राह दिखाए मुस्लिम
अंजाम नतीजा, निष्कर्ष, अंतिम फैसला मुस्लिम
अलिफ़ दोस्ताना, मिलनसार मुस्लिम
अरसलान शेर, बहादुर मुस्लिम
अस्करी सैनिक, योद्धा मुस्लिम
अकरूर मेहरबान, मेहरबानी करने वाला मुस्लिम
अनाहिद निर्मल, पवित्र, साफ मुस्लिम
अमीन ईमानदार, भरोसेमंद मुस्लिम
अव्वाब अल्लाह को वापस करना मुस्लिम
असगर छोटा, युवा मुस्लिम
अरहम ज्ञानी, होशियार मुस्लिम
अचिंत चिंता मुक्त, जिसे कोई चिंता न हो सिख
अशरीत आश्रय देने वाला, संरक्षण, शरण सिख
अनीलदीप धार्मिक, मौलिक प्रकाश सिख
अरिंदरजीत सज्जन, भला मानस, कुलीन व्यक्ति सिख
अगमजोत गहरा, ईश्वर का दूरगामी प्रकाश सिख
अमरलीन भगवान में लीन रहने वाला, भक्त सिख
अकलबीर भगवान का अमर योद्धा, बहादुर योद्धा सिख
अर्शबीर आसमान की ऊंचाई छूने वाला सिख
अमनरूप शांति का अवतार, अमन, सुकून सिख
अदजोत ईश्वर का दिव्य प्रकाश, रौशनी सिख
अनीशकौर भगवान के साथ संबंधित सिख
अभिरूप आकर्षक, खूबसूरत सिख
अर्शप्रीत आकाश के लिए प्यार, जिसे आसमान पसंद हो सिख
असनीर अमृत, पवित्र पानी सिख
अमरप्रीत भगवान के लिए अमर प्यार, अत्यधिक प्रेम करने वाला सिख
अनोख असाधारण, अलग, अनोखा सिख
अमनदीप दीपक, ज्योत सिख
अमरूप हमेशा के लिए सौंदर्य, सदैव खूबसूरत सिख
अमितपाल असीम रक्षक, रक्षा करने वाला सिख
अत्तमजित आध्यात्मिक के भगवान सिख

उम्मीद है अब आपको अपने बच्चे का नाम रखने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल गए होंगे, ध्यान रहे बच्चे का नाम उसकी पहचान में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए नाम रखने से पहले सोच विचार कर लें, ताकि बच्चे के व्यक्तित्व में उसके नाम की झलक दिखाई दें, माता पिता होने के नाते आपका यह फर्ज है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें। 

समर नक़वी

Recent Posts

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

11 hours ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

11 hours ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

11 hours ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

12 hours ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

12 hours ago

मिशिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mishika Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश नाम रखना पसंद करते हैं।…

12 hours ago