अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से पहले ही कई माता पिता बच्चे के लिए एक बेहतर नाम की तलाश शुरू कर देते हैं। नाम का महत्व क्या है यह हम माता पिता के आँखों में साफ देख सकते हैं, आखिर बच्चे का नाम उनसे भी जुड़ा हुआ होता है, फिर यही नाम आगे चल कर सारी उम्र उनकी पहचान का एक बड़ा हिस्सा बनने वाला है, इसलिए एक अच्छे नाम की तलाश के लिए हम और आप ढेरों नामों के विकल्प ढूंढने में लग जाते हैं, जो हमें और भी ज्यादा सोच में डाल देता है। लेकिन हम यहां आपकी खोज और आपके काम को कुछ हद तक आसान कर देते हैं। सही नाम बच्चे की जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है। इसलिए इस लेख में आपको हम आपके बेटे के लिए अभय नाम रखने का सुझाव देते हैं, यह नाम क्यों? जानने के लिए लेख अंत तक पढ़ें।

अभय नाम का मतलब और राशि

आजकल अभय नाम बहुत चर्चित और पसंदीदा नामों में से एक है। इस नाम को सुनते ही एक ऐसा व्यक्तित्व सामने आता है जो निडर, साहसी और आत्मविश्वासी होता है। माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐसे नाम चुनना चाहते हैं जो उनके भविष्य को उज्जवल और सफल बना सके और अभय नाम भी इन्हीं नामों में शुमार है। इस नाम का मतलब निडर और बहादुर होता है, जो इस नाम वाले लोगों के स्वभाव में भी दिखता है। यह नाम ‘अ’ अक्षर से शुरू होता है और मेष राशि के अंतर्गत आता है।

नाम अभय
अर्थ निडर, बहादुर
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 1
धर्म हिन्दू
राशि मेष
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ऊ, ए, इ)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग पीला, लाल और सफेद
शुभ रत्न मूंगा

अभय नाम का अर्थ क्या है?

अभय नाम का अर्थ निडर, बहादुर होता है और ये गुण आपको इस नाम वाले बच्चे में आसानी से दिखेंगे। ऐसे लोग अपने व्यक्तित्व से दूसरों को प्रभावित करते हैं और अक्सर उनका आकर्षक और आत्मविश्वासी स्वभाव सबका ध्यान खींचता है। इस नाम वाले लड़के जिज्ञासु तो होते हैं, लेकिन वे धैर्य और समझदारी से दूसरों की बातों को सुनते हैं। उनमें ऊर्जा की कोई कमी नहीं होती, जिसकी वजह से वे किसी भी मुश्किल या चुनौती का सामना हिम्मत से और बिना थके कर पाते हैं। साथ ही, ये व्यक्ति अपने काम और आर्थिक मामलों में बहुत सतर्क रहते हैं और किसी पर भी भरोसा करने से पहले अच्छी तरह सोचते हैं।

अभय नाम का राशिफल

अभय नाम की राशि मेष होती है। मेष राशि के लोग साहस, ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं, जो उन्हें अपने उद्देश्य की ओर दृढ़ता से बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इनका स्वभाव शांत और मिलनसार होता है, लेकिन कभी-कभी वे छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा या गुस्सा भी हो सकते हैं। ऐसे समय में लोग उनका लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं। मेष राशि के लोग निडर, सच्चे और ईमानदार होते हैं, और अपने निर्णय पर कायम रहते हैं।

अभय नाम का नक्षत्र क्या है?

अभय नाम का नक्षत्र ‘कृतिका’ है और ज्योतिष के अनुसार कृतिका नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – अ, आ, इ, ई, उ, ए।

अभय जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

अभय नाम ‘अ’ अक्षर से शुरू होता है और इसी वजह से यह मेष राशि में आता है। अगर आप मेष राशि में आने वाले अक्षरों अ, च और ल से लड़कों के नाम देखना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन नाम चुने हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
अतिक्ष (Atiksh) अश्मित (Ashmit)
अवलोक (Avlok) अक्षत (Akshat)
आरव (Aarav) अंजनेय (Anjaney)
आर्यमन (Aaryman) चंदन (Chandan)
चेतन (Chetan) लक्षित (Lakshit)
लेख (Lekh) लव (Luv)
लक्ष्य (Lakshya) लोकेश (Lokesh)

अभय नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अभय एक लोकप्रिय और प्रभावशाली नाम है जो लोगों को आसानी से आकर्षित करता है। लेकिन अगर आप इससे मिलता-जुलता कोई और नाम चाहते हैं, तो कुछ अच्छे नामों के विकल्प नीचे दिए गए हैं।

नाम नाम
निर्भय (Nirbhay) आभव (Aabhav)
उदय (Uday) अनय (Anay)
अनुनय (Anunay) अभिनय (Abhinay)
अभिज्ञ (Abhigya) अभिराम (Abhiram)
अभयांश (Abhayansh) अभयदेव (Abhayadev)
आशय (Aashay) अमय (Amay)

अभय नाम के प्रसिद्ध लोग

अभय नाम के कई जाने-माने व्यक्ति हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में खास मुकाम हासिल किया है। आज हम आपको अभय नाम के कुछ प्रसिद्ध लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नाम पेशा
अभय फिरोदिया उद्यमी
अभय देओल अभिनेता
अभय जोधपुरकर गायक
अभय वर्मा अभिनेता
अभय शर्मा पूर्व क्रिकेटर और कोच
अभय सिंह चौटाला राजनीतिज्ञ
अभय कुमार दुबे पत्रकार व लेखक
अभय करंदीकर वैज्ञानिक और इंजीनियर
अभय कुलकर्णी अभिनेता
अभय कोरान्ने पटकथा लेखक

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

अगर आप ‘अ’ अक्षर से अपने बेटे के लिए कुछ खास और अलग नाम ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको कुछ प्यारे नामों की सूची दी गई है। ये नाम छोटे, अर्थपूर्ण भी हैं और यूनिक भी हैं।

नाम अर्थ
अव्यान (Avyan) उत्तम, भाग्यशाली
अमूल्य (Amulya) कीमती
अधीश (Adhish राजा
अक्षय (Akshay) अविनाशी, अनंत, अमर
अंबर (Ambar) आसमान
अद्वय (Advay) अनोखा
अर्णव (Arnav) सूर्य, वायु, सागर
अमोघ (Amogh) भगवान विष्णु का नाम
अरुल (Arul) देवताओं की कृपा, देवताओं का अतुलर्वाद
अहान (Ahan) सूर्योदय

इस लेख की शुरुआत में हमने अभय नाम की खासियतों और इसके अर्थ के बारे में बात की थी। अब अंत में यह साफ हो जाता है कि अभय नाम न केवल सुनने में अच्छा है, बल्कि इसका अर्थ और इससे जुड़ी खूबियां भी इसे खास बनाती हैं। इस नाम वाले बच्चे निडर, ईमानदार और आत्मविश्वासी होते हैं, जो जीवन में आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अपने बेटे के लिए यह प्रभावशाली नाम चुनने में मददगार साबित होगी। अगर लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

अ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित
अक्षय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Akshay Name Meaning in Hindi
अभिषेक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Abhishek Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘स’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे के जन्म के बाद पेरेंट्स के सबसे पहले और महत्वपूर्ण कामों में से एक…

1 day ago

150 ‘स’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

किसी विशेष अक्षर से एक अच्छा और यूनिक नाम खोजना कठिन हो सकता है। पर…

2 days ago

बच्चों के लिए जन्मदिन की सबसे अच्छी शुभकामनाएं l Happy birthday Wishes For Kids In Hindi

बच्चों के लिए उनका जन्मदिन बहुत ही ज्यादा खास दिन होता है और जाहिर है…

2 days ago

100+ सगाई की विशेस, मैसेज और कोट्स l Engagement Wishes, Messages & Quotes In Hindi

सगाई किसी भी कपल की जिंदगी का बड़ा ही खूबसूरत पल होता है। एक नए…

2 days ago

पत्नी के लिए 100 रोमांटिक मैसेज और कोट्स l Romantic Message And Love Quotes For Wife In Hindi

पति और पत्नी के बीच का रिश्ता एक दूसरे को समझने और प्यार की नींव…

4 days ago

बहन के लिए प्यारे, मजेदार और अनोखे घर के नाम l Nicknames For Sister In Hindi –

अगर आपकी कोई बहन है, तो आप जानते होंगे कि वो आपके लिए कितनी खास…

4 days ago