अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल खुशियों से भर जाता है। माँ की देखभाल से लेकर बच्चे के जन्म और नामकरण तक का सफर बहुत खास होता है। इस सफर का सबसे प्यारा पल होता है, बच्चे के लिए नाम चुनना। नाम के जरिए माता-पिता बच्चे के प्रति अपना प्यार और आशीर्वाद जताते हैं। लेकिन एक अच्छा नाम चुनना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो ‘अमृता’ एक बहुत ही सुंदर और प्यारा नाम हो सकता है। इस लेख में हमने ‘अमृता’ नाम का मतलब, राशि और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी आसान भाषा में बताई है। इसे जरूर पढ़ें, हो सकता है आपको अपनी बेटी का नाम यहीं से मिल जाए।

अमृता नाम का मतलब और राशि

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी का नाम कुछ खास और यूनिक हो। कई नाम ऐसे भी होते हैं जो काफी समय से लोकप्रिय हैं, फिर भी अपनी खूबसूरती और बेहतर अर्थ की वजह से खास माने जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है ‘अमृता’। इस नाम का अर्थ अमूल्य, अमरता होता है। इस नाम की लड़कियों में इस नाम के अर्थ के अनुसार शांति, गहराई और सकारात्मकता देखने को मिलती है। इस नाम की राशि मेष मानी जाती है और इस राशि के कई गुण जैसे आत्मविश्वास, नेतृत्व और ऊर्जा इनमें भी देखने को मिलते हैं। अगर आप इस नाम से जुड़ी और जानकारी जानना चाहते हैं, तो लेख को आगे जरूर पढ़ें।

नाम  अमृता
अर्थ  अमूल्य, अमरता
लिंग  लड़की
अंक ज्योतिष  8
धर्म  हिन्दू
राशि  मेष
नक्षत्र  कृतिका (अ, ई, ऊ, ए, इ)
शुभ दिन  मंगलवार
शुभ रंग  पीला, लाल और सफेद
शुभ रत्न  मूंगा

अमृता नाम का अर्थ क्या है?

कुछ नाम ऐसे होते हैं जिन्हें सुनते ही मन प्रसन्न हो जाता है, और अमृता भी उन्हीं खास नामों में से एक है। इस नाम का अर्थ अमूल्य, अमरता होता है। इस नाम की लड़कियां स्वभाव से सरल, आकर्षक और आत्मविश्वासी होती हैं। ये दिल से हंसमुख होती हैं और अपनी बातों से दूसरों का दिल जीत लेती हैं। इनमें अपने लक्ष्यों को पाने का जबरदस्त जुनून होता है और ये हर काम पूरी ईमानदारी के साथ करती हैं। अमृता नाम की लड़कियां निडर होती हैं और अपने आसपास के माहौल को हमेशा खुशनुमा बनाए रखती हैं।

अमृता नाम का राशिफल

अमृता नाम की लड़कियों की राशि मेष होती है। ये लड़कियां स्वभाव से साहसी, आत्मविश्वासी और लीडरशिप वाली होती हैं। ये हर काम पूरे जोश और मेहनत से करती हैं और मुश्किल हालात में भी मुस्कुराना नहीं छोड़तीं। दूसरों के साथ मिलकर चलने में विश्वास रखने वाली ये लड़कियां कभी-कभी अपने साहस की वजह से जोखिम में भी पड़ जाती हैं।

अमृता नाम का नक्षत्र क्या है?

अमृता नाम का नक्षत्र ‘कृतिका’ है और ज्योतिष के अनुसार कृतिका नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – अ, ई, ऊ, ए।

अमृता जैसे मेष राशि के हिसाब से अन्य नाम

अमृता नाम मेष राशि के अक्षर ‘अ’ से शुरू होता है, जो इस राशि में आने वाला प्रमुख अक्षर है। ऐसे में अगर आप इस राशि के अक्षरों अ, ल और च से शुरू होने वाले अन्य खूबसूरत और प्रभावशाली नाम ढूंढ रहे हैं, तो आगे दी गई नामों की सूची जरूर देखें।

नाम नाम
अंजना (Anjana) अंशिका (Anshika)
अंशु (Anshu) आलिया (Aaliya)
आशिका (Aashika) आयरा (Aayra)
आर्या (Aarya) आयशा (Ayesha)
अनिका (Anika) लोपा (Lopa)
लतिका (Latika) लिज़ा (Liza)
चैत्राली (Chaitrali) चित्रा (Chitra)

अमृता नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अमृता एक प्यारा और सदा से पसंद किया जाने वाला नाम है। अगर आप इससे मिलते-जुलते नामों की तलाश में हैं, तो आगे दी गई लिस्ट जरूर देखें।

नाम नाम
अर्पिता (Arpita) अमिता (Amita)
अनीता (Anita) शमिता (Shamita)
रंजीता (Ranjeeta) अंकिता (Ankita)
इशिता (Ishita) अक्षिता (Akshita)
मिशिता (Mishita) अजीता (Ajita)

अमृता नाम के प्रसिद्ध लोग

किसी नाम को चुनते समय उसकी लोकप्रियता जानना भी माता-पिता के लिए जरूरी होता है। इसलिए हम ‘अमृता’ नाम से जुड़ी कुछ जानी-मानी हस्तियों की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

नाम  पेशा 
अमृता प्रीतम लेखिका
अमृता शेरगिल पेंटर
अमृता राव अभिनेत्री
अमृता सिंह अभिनेत्री
अमृता चौधरी पत्रकार
अमृता खानविलकर अभिनेत्री
अमृता धवन राजनीतिज्ञ
अमृता त्रिपाठी पत्रकार व लेखिका
अमृता रायचंद अभिनेत्री और शेफ
अमृता कौर गायिका

‘अ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आपका नाम ‘अ’ अक्षर से शुरू होता है और इस वजह से आप बेटी का नाम भी इसी अक्षर से रखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए यूनिक नामों की लिस्ट जरूर देखें।

नाम अर्थ
अनुषा (Anusha) अच्छी सुबह, सितारा
अन्वेषा (Anvesha) उत्सुक
अनघा (Angha) शुद्ध, उत्तम, निष्पाप
अवनि (Avni) पृथ्वी
अनुष्का (Anushka) प्रेम, दया
अन्वी (Anvi) वन की देवी
अप्सरा (Apsara) बहुत सुंदर स्त्री
अकीरा (Akira) सुंदर शक्ति
अनुलेखा (Anulekha) जो भाग्य की अनुयायी है
अपरा (Apra) बुद्धि, असीम

इस लेख में हमने अमृता नाम की खूबसूरती और इससे जुड़ी अहम जानकारियों को सरल तरीके से आपके सामने रखा है। उम्मीद है कि यह नाम आपको पसंद आया होगा और इससे जुड़ी जानकारी ने आपके फैसले को आसान बनाया होगा। हम आशा करते हैं कि इस लेख की मदद से आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा और बेहतर अर्थ वाला नाम चुन पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

अ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
अंकिता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ankita Name Meaning in Hindi
अनुष्का नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Anushka Name Meaning in Hindi