70 ‘अं’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

जब आपके घर में बेटे का जन्म होता है तो आप अपने राजा बेटे के लिए हर छोटी सी छोटी चीज का खयाल रखते हैं, तो जाहिर है जब बात बच्चे को एक अच्छा नाम देने की आती है तो आप कैसे इस फर्ज से पीछे हट सकते हैं, हर माता-पिता कि यह तमन्ना होती है कि उनके बेटे का नाम ऐसा हो जो सारे जग में रौशन हो और साथ ही जब लोग बच्चे का नाम सुने तो पहली बार में ही नाम उनके मन को भा जाए। लेकिन अच्छे नामों की तलाश इतनी भी आसान नहीं होती जितना कि हम समझते हैं, ढ़ेरों राय और बहुत सारी खोज के बाद यह काम और भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि आप कंफ्यूज हो जाते हैं, इसलिए आपको अच्छे नाम की खोज के लिए इधर-उधर परेशान न होना पड़े, इस लेख में हमने आपकी इस मुश्किल को आसान करने का प्रयास किया है, कई बार माता-पिता केवल यूनिक नाम की ही खोज नहीं करते बल्कि ऐसे अक्षर वाले नामों की तलाश भी करते हैं जिनका उपयोग कम होता है, ऐसे अक्षर वाले नाम और भी ज्यादा अलग लगते हैं और लोग ऐसे नामों की ओर और भी ज्यादा आकर्षित होते हैं। इस लेख में आपको ‘अं’ अक्षर से लड़कों के शानदार नाम दिए गए हैं अगर आप अपने लाडले का भी नाम ‘अं’ अक्षर से रखना चाहते हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें। 

‘अं’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपनी बेटी के लिए कोई भी एक प्यारा सा नाम चुन सकती हैं:  

‘अं’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
अंजस सरल, अकुटिल हिन्दू
अंचित जिसकी आराधना की गई हो, पूजित हिन्दू
अंजसा सिद्ध मित्र, करीबी, प्रिय हिन्दू
अंजिस्ता सूरज का एक और नाम,  शानदार, रौशन हिन्दू
अंजुल जीवन, जीवन का एक अहम हिस्सा हिन्दू
अंतर्ध्यान भगवान और ध्यान हिन्दू
अंतांग एक पूर्ण व्यक्ति, निर्दोष हिन्दू
अंतिमन जो सूरज की तरह चमकता हो, उज्जवल हिन्दू
अंतोष अमूल्य, कीमती, हमसफर हिन्दू
अंग्लीन निडर, साहसी, स्पष्टवादी हिन्दू
अंशुल शानदार, उज्जवल हिन्दू
अंतरंग दिलों के करीब, जीवनसाथी हिन्दू
अंटम निकटतम, करीबी दोस्त, प्रिय हिन्दू
अंसिल समझदार, होशियार हिन्दू
अंशुमत शानदार, चमकदार हिन्दू
अंशुमन सूर्य, भगवान सूर्य, चमकदार हिन्दू
अंशुम उज्जवल, रौशनी, चमकता हुआ हिन्दू
अंशरित भगवान विष्णु का एक और नाम, भगवान हिन्दू
अंजसा सरल, ईमानदार हिन्दू
अंकुर नवजात,लोचन, कोंपल हिन्दू
अंतरिक्शा आकाश, अंतरिक्ष हिन्दू
अंराहत शांतिपूर्ण, योग्य, बिना हिंसा के हिन्दू
अंबुज कमल, ब्रह्मा हिन्दू
अंकुज योद्धा, बहादुर हिन्दू
अंकेश राजा,शासक, महाराजा हिन्दू
अंक्षित स्थायी,दृढ़ विश्वासी, अचल हिन्दू
अंग जो उत्साहित हो, उल्लास, हर्षित हिन्दू
अंगगण तेज आँखें, वो जिसकी आँखें तेज हों हिन्दू
अंगठन भगवान हुनमान, भगवान अंगतदेव हिन्दू
अंगतदेव मूल, असली, सेवा में हिन्दू
अंगदान बाली और सुग्रीव के भाई हिन्दू
अंगलीन संज्ञा, पदवी हिन्दू
अंगशुद्धार उज्जवल सूरज, तेजस्वी हिन्दू
अंग्शुमन तेजस्वी, जो सुर्य के सामान हो हिन्दू
अंगशुल शानदार, उज्जवल, अनंत हिन्दू
अंगारक मंगल ग्रह, देवता हिन्दू
अंगिरस ऋषि, पौराणिक हिन्दू
अंगारा स्वामी विष्णु,  राजकुमार हिन्दू
अंगोसिन एक छिपे सत्य की खोज में हिन्दू
अंचित माननीय, सम्मानित, पूज्य हिन्दू
अंजक अभिषेक, सजाया हुआ हिन्दू
अंजनेया भगवान हुनमान, अंजना के पुत्र हिन्दू
अंजनेयान वफादार, धार्मिक हिन्दू
अंजय विजय, जीत हुआ, जिसे हराया न जा सके हिन्दू
अंजल स्वर्गीय दूत, संदेशवाहक हिन्दू
अंजिश सुखद, अच्छा, प्यारा हिन्दू
अंजेश भगवान हनुमान के कई नामों में से एक, प्यारा हिन्दू
अंटोनी प्रशंसा के योग्य, हुनारबाज़ हिन्दू
अंगत रंगीन, रंगों से भरा हिन्दू
अंगद बालि का पुत्र, बाँह का गहना हिन्दू
अंकुश शक्ति, नियंत्रण, जूनून हिन्दू
अंतर भीतर, प्रसिद्ध योद्धा, सुरक्षा हिन्दू
अंकित चिह्नित, लिखा हुआ, जिसने विजय प्राप्त की हो हिन्दू
अंबर आकाश, वस्त्र हिन्दू
अंश भाग, हिस्सा हिन्दू
अंजस ईमानदार, नैतिक मुस्लिम
अंबज़हगन खूबसूरत दिल वाला मुस्लिम
अंजोर हँसमुख, हर्षित मुस्लिम
अंजिसनु जो हमेशा चमकता हो, रौशन मुस्लिम
अंजुमन सभा, समाज, सभा का स्थान मुस्लिम
अंजुम जगमगाता सितारा, रौशन मुस्लिम
अंज़िल निर्णय करने वाला, इंसाफ करने वाला मुस्लिम
अंदरो बहादुर, पौरुष सिख
अंबरीस जो आकाश के स्वामी हो सिख
अंगददेव वास्तविक, असली सिख
अंगत वीर बहादुर भाई, वीर, निडर सिख
अंबरीश धीरज से राज करने वाला,भगवान शिव, आकाश का राजा सिख
अंदलीब जिसकी आवाज मधुर हो, बुलबुल सिख
अंदीप दीपक, आत्मा, शर्मीला सिख
अंदाज उद्देश्य, अनुमान, इरादा सिख

भले ही आपको बच्चे का एक अच्छा नाम खोजने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ें, लेकिन कोशिश करें कि आप बच्चे को एक अच्छे अर्थ वाला ही नाम दें, इसके अलावा यह माता-पिता की ओर से बच्चे के लिए सबसे कीमती तोहफा होता है। अपने बेटे के लिए ऊपर दिए गए अं अक्षर से नामों की सूची में से कोई प्यारा सा नाम चुने ! 

समर नक़वी

Recent Posts

गौरैया और घमंडी हाथी की कहानी | The Story Of Sparrow And Proud Elephant In Hindi

यह कहानी एक गौरैया चिड़िया और उसके पति की है, जो शांति से अपना जीवन…

1 week ago

गर्मी के मौसम पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। बच्चों को ये मौसम बेहद…

1 week ago

दो लालची बिल्ली और बंदर की कहानी | The Two Cats And A Monkey Story In Hindi

दो लालची बिल्ली और एक बंदर की कहानी इस बारे में है कि दो लोगों…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: क्या सीता मंदोदरी की बेटी थी? Ramayan Story: Was Sita Mandodari’s Daughter In Hindi

रामायण की अनेक कथाओं में से एक सीता जी के जन्म से जुड़ी हुई भी…

2 weeks ago

बदसूरत बत्तख की कहानी | Ugly Duckling Story In Hindi

यह कहानी एक ऐसे बत्तख के बारे में हैं, जिसकी बदसूरती की वजह से कोई…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य | Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads

यह प्रसिद्द कहानी लंका के राजा रावण की है, जो राक्षस वंश का था लेकिन…

2 weeks ago