Categories: अन्य

‘और हम दो से हुए तीन’ – अनुष्का और विराट ने अपने फैन्स को साल 2021 के लिए दी एक गुड न्यूज

‘दो से भले तीन’ जी हाँ, यह कहना गलत नहीं है। जहाँ एक तरफ बॉलीवुड में अफरा-तफरी है वहीं दूसरी तरफ खुशियों की बहार आई हुई है। करीना कपूर खान व सैफ अली खान के बाद अब अनुष्का शर्मा व विराट कोहली ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं। कुछ ही दिन पहले अनुष्का और विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यह घोषणा की है कि बहुत जल्द वे भी पेरेंट्स बनने वाले हैं। 

उन्होंने यह बेहतरीन खुश खबरी अपने फैन्स को इंस्टाग्राम में एक बेहतरीन कैप्शन के साथ दी है कि “And then, we were three! Arriving Jan 2021.” यानि अब जनवरी, 2021 अनुष्का के घर भी मीठी किलकारियां गूंजेंगी। 

ADVERTISEMENTS

अनुष्का शर्मा एक पोल्का डॉट्स वाली खूबसूरत काली ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई बहुत ही क्यूट लग रही हैं और इस फोटो में उनके पति भी हैं जिनकी खुशी साफ झलक रही है। अनुष्का के साथ-साथ विराट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इस फोटो को पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है और बहुत सारी बधाइयां बटोरी हैं। 

दोनों के फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, जैसे आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा और इत्यादि ने भी उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर बधाइयां भेजकर उनकी खुशी में शरीक होने का प्रयास किया है। 

ADVERTISEMENTS

विराट और अनुष्का साल 2013 में शैम्पू के कमर्शियल ऐड की शूटिंग के दौरान मिले थे और फिर इसके बाद से कभी फिल्म की शूटिंग और कभी क्रिकेट टूर में उनके मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। उनका यह मिलना-मिलाना प्यार में बदल गया और जल्द ही साल 2017 में उन्होंने शादी करके अपने फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया था। 

इस प्यारे से कपल की यहाँ कुछ बेहतरीन फोटोज दी हुई हैं, आइए देखते हैं;

ADVERTISEMENTS

जैसा कि हमने शुरूआत में भी कहा है कि इस लॉकडाउन में बी-टाउन की यह दूसरी खबर है जिसमें एक सेलिब्रिटी कपल ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशी को शेयर किया है। इससे पहले 12 अगस्त 2020 को #सैफीना ने परिवार में एक नए मेहमान के आगमन की खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी। 

इस समय हम सभी #विरूष्का की अगली खुश खबरी सुनने के लिए बेहद उत्सुक हैं! इस खूबसूरत और प्यारे कपल का बेबी भी बहुत प्यारा और आकर्षक होगा। 

ADVERTISEMENTS

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

4 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

4 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

4 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

1 month ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

1 month ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

1 month ago