चाहे भाई-बहन सगे हों या कजिन, राखी उनके बीच की बॉन्डिंग और प्यार को दर्शाने वाला एक बेहद खास फेस्टिवल होता है, और हम भारतीय किसी भी फेस्टिवल को बॉलीवुड सॉन्ग्स के बिना अधूरा मानते हैं, है न? फिर ऐसा हो सकता है क्या कि भाई और बहन के बीच के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इससे अछूता रहे।
चाहे वो आपस में कितना भी लड़ें, ये गाने इस लड़ाई के पीछे छुपे उनके रिश्ते का प्यार दिखाने के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं। तो फिर क्यों न इस बार की राखी को खास बनाया जाए, इन गानों के साथ!
म्यूजिक किसी भी मौके को खास बना देता है। इसीलिए हमने आपके लिए राखी के 17 स्पेशल गानों का कलेक्शन किया है, और साथ ही उनकी यूट्यूब लिंक भी दी है। यदि ऑफिस में छुट्टी न मिल पाने के कारण या किसी और वजह से रक्षाबंधन के दिन आप अपने भाई या बहन से नहीं मिल पा रहे हैं तो भी उदास न हों। सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करके दूर रहकर भी राखी मनाई जा सकती है और अगर आप साथ ही हैं तो फिर कहना ही क्या! बैकग्राउंड में अपना फेवरेट राखी सॉन्ग बजाइए और इस बार के रक्षाबंधन को यादगार बना दीजिए!
तो फिर बताइए, जिससे आप हमेशा चिढ़ते हैं, लेकिन जिसके बिना रह नहीं सकते, ऐसे अपने शैतान लेकिन क्यूट से भाई या बहन को इस राखी पर कौन सा गाना डेडिकेट कर रहे हैं? कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा कि बेहद खास रिश्ते वाला यह त्योहार आपने इस साल कैसे मनाया!
यह भी पढ़ें:
बच्चों के लिए बेहतरीन रक्षाबंधन के गिफ्ट आइडियाज
रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं – बच्चों के लिए राखी से जुड़ी कहानियां
लज़ीज़ पकवान जो रक्षाबंधन को बना सकते हैं और भी खास
आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…
लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…
एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…
माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…
यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…
माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…