शिशु

एक पिता कैसे बनाएं अपने शिशु के साथ अच्छी बॉन्ड – जानें तरीके

एक माँ अपने बच्चे को 9 महीनों तक गर्भ में रखती है जिसकी वजह से उसका बच्चे के साथ एक स्पेशल बॉन्ड होता है। पर पिता बच्चे के जीवन व माँ की गर्भावस्था के सफर का एक अभिन्न भाग होते हैं। इसलिए पिता के लिए भी बच्चे के साथ उसके जन्म से ही एक अच्छा संबंध बनाने का प्रयास करते रहना बहुत जरूरी है। 

एक पिता अपने बच्चे के साथ एक अच्छा बॉन्ड बनाने के लिए क्या करें

यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जिससे एक पिता अपने नन्हे बच्चे के साथ एक अच्छा बॉन्ड बना सकता है, आइए जानें:

1. बच्चों को सूद करें

बच्चों को हमेशा विशेषकर जब वे रोते हैं तब प्यार और अटेंशन की जरूरत होती है। बच्चा जब भी आपके साथ हो तो आप उसके सिर और माथे पर हाथ सहराएं। प्यार से बच्चे के माथे पर किस करें। एक जरूरी बात यह है कि जब भी बच्चा आपकी गोदी में रोने लगे तो उसे धीमे-धीमे झूला झुलाकर शांत करने की कोशिश करें और उसे माँ को देने के बजाय खुद कडल करके चुप कराएं। इससे बच्चे को बहुत स्पेशल और कंफर्टेबल महसूस होगा। 

2. वीकेंड या छुट्टी के दिन बच्चे को नहलाएं

बच्चे को नहलाते समय उसके साथ फन करने से भी पिता और बेटे का संबंध बेहतर होता है। बच्चा अभी तक काफी नाजुक है इसलिए आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि बच्चे को नहलाने के तरीके सीखने से यह काम भी बहुत आसान हो जाएगा। 

3. बच्चे के साथ क्वालिटी समय बिताएं

यदि आप बच्चे के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो उसके साथ क्वालिटी समय बिताएं। बच्चे के साथ रोजाना समय बिताने, बाते करने, खेलने और फीडिंग के दौरान उसके साथ रहने से एक स्ट्रॉन्ग और बेहतर बॉन्ड बनाने में मदद मिलती है। 

4. बच्चे के लिए गाएं और किताब पढ़ें

सोने से पहले बच्चे के लिए गाना, लोरी गाने और किताब पढ़ने से भी संबंधों में मिठास आती है। बच्चा आपकी आवाज, गाने के तरीके और रात में आपकी मौजूदगी से जुड़ा हुआ महसूस करेगा। यदि आपके पास वही पुराने गाने या लोरियां हैं तो आप कुछ नए और कूल गाने या लोरी चेक कर सकते हैं। 

5. बच्चे को वॉक पर ले जाएं

मानते हैं कि कुछ पिता वर्किंग डेज में रात को देर तक काम करते हैं और उनके लिए बच्चे के साथ टहलने जाना या बात करना भी चैलेंजिंग हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि बच्चे के साथ बाहर समय बिताना बहुत जरूरी है। इसलिए आप बच्चे के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान जरूर बनाएं, जैसे वीकेंड पर उसे गार्डन में टहलाने ले जाएं। इससे बच्चे की मेमोरीज अच्छी होंगी और उसके साथ आपका बॉन्ड मजबूत होगा। 

6. बच्चे को प्यार से गोद में लें

बच्चे के साथ एक अच्छा बॉन्ड बनाने के लिए शारीरिक स्पर्श बहुत जरूरी है। हर बार आप अपने बच्चे को गोदी में लें और अपने पास ही रखें। बच्चे को आपकी त्वचा व मौजूदगी महसूस करने दें। यदि आप बच्चे को बोतल से दूध पिलाते हैं तो उसे सीने के करीब रख कर पिलाएं। इससे बच्चे की मानसिकता पर सकारात्मक प्रभाव पाएगा और मजबूत बॉन्ड बनने में मदद मिलेगी। 

बच्चे के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आप ऊपर बताए हुए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। जाहिर है बच्चे के साथ एक अच्छा और मजबूत संबंध बनाने के लिए आप क्रिएटिव और फनी चीजें भी करते होंगे। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों को हँसाने के 15 मजेदार तरीके
छोटे बच्चे से बात करने के 10 बेस्ट तरीके
पेरेंट्स और बच्चे के बीच जुड़ाव – शिशु से बॉन्डिंग बनाने के तरीके

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

200+ ईसाई लड़कों के नाम अर्थ के साथ

नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…

3 days ago

लड़कियों के लिए 200+ सबसे नए और यूनिक हिन्दू नाम, अर्थ के साथ

मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…

3 days ago

मुस्लिम लड़कियों के 250+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

भारतीय मुस्लिम बच्चियों के नाम रखने की जब बात आती है, तो हो सकता है…

3 days ago

मुस्लिम लड़कों के लिए 200+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी…

3 days ago

लड़कों के लिए 200+ अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…

4 days ago

200+ ईसाई लड़कियों के नाम अर्थ के साथ

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…

4 days ago